शनिवार, 29 सितंबर 2018

सोना अस्पताल में नियमो की अनदेखी, उपकरणो की ऑपरेटिंग के संबंध में कर्मचारियों की योग्यता पर सवालिया निशान!

स्वास्थ्य संबन्धित मामलो में नियमो की अनदेखी कोई नई बात नहीं, समय समय पर निजी अस्पतालो की मनमानी और दादागिरी के कई किस्से सामने आते रहे है, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वह अब तक सामने आए मामलो से भी अधिक चिंता जनक दिखाई पड़ता है।

मामला है अस्पतालो में मौजूद उपकरणो की ऑपरेटिंग के संबंध में तथा उपकरण एवं सयंत्र चलाने वाले कर्मचारियों की योग्यता तथा पात्रता के संबंध में। जोधपुर के बनाड क्षेत्र में स्थित सोना मेडीहब अस्पताल के बारे में कुछ ऐसी ही चोकाने वाली जानकारी, क्रांति भास्कर की टीम के हाथ लगी, जिसके बाद मिली जानकारी की सत्यता पर पड़ताल क्रांति भास्कर टीम द्वारा की गई। पड़ताल में पता चला की सोना अस्पताल खुले आम नियमों को धतता बता रहा है तथा जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बड़े चौकाने वाली बात है कि उक्त अस्पताल में मौजूद उपकरण ऐसे कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे है जिनके पास उपकरण चलाने हेतु ना कोई योग्य डिग्री है ना उपकरणो की पूरी जानकारी। अस्पताल प्रबंधन बीमार मरीज़ को जांच के लिए ऐसे कर्मचारियो को सोप रहा है जिनहे जांच की ए-बी-सी तक नहीं आती, उपकरण तथा सयंत्र चलाने वाले कर्मचारी की योग्यता के अभाव के चलते, यदि मरीज़ के साथ कोई अनहोनी हो जाए तो उस अनहोनी का कारण अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है यह भी उस मरीज़ को पता नहीं चल पाएगा क्यो की मरीज़ डाक्टर से डिग्री नहीं मांगता, वह तो इसी विश्वास के साथ चिकित्सालय पहुंचता है की उक्त चिकित्सालय को यदि प्रशासन ने चिकित्सालय चलाने की अनुमति दी है तो कुछ सोच समझकर ही दी होगी, अब सोना अस्पताल का यह मामला अस्पतालो को दी गई प्रशासनिक अनुमति प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करने का काम कर रही है।

Jodhpur Sona Hospital

Jodhpur Sona Hospital

जोधपुर के निजी अस्पतालो में मरीज़ो के लिए लगाए गए उपकरणो की ऑपरेटिंग में योग्यता और पात्रता की धांधनी का यह मामला, जहां एक तरफ मरीज़ो की जान से खिलवाड़ दिखाई देता है वही दूसरी और जोधपुर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है।

एक्स-रे करने वाले व्यक्ति से अवश्य करे यह सवाल
क्या आपका एक्स-रे करने वाले व्यक्ति के पास, एक्स-रे करने के संबंध में लिए गए तकनीकी प्रशिक्षण एवं योग्यता का सर्टिफिकेट है? यदि नहीं तो गलत एक्स-रे आने पर उसका भुगतान कोन करेगा?

वैसे मरीज़ो की जान से इस प्रकार का खिलवाड़ करने पर, अब ऐसे अस्पतालो पर सरकार को क्या कार्यवाही करनी चाहिए यह तो सरकार सवय ही तय करे, लेकिन जो मामला सामने आया है उसे देखकर लगता है की अस्पतालो में जांच के लिए जाते समय अधिकारियों को अपने साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी अतिरिक्त बल ले जाना पड़ेगा, क्यो की बताया जाता है स्वस्थ्य सेवा देने का दावा करने वाले अस्पताल प्रबंधन ने अपनी करतूतों पर पर्दा डालने तथा अपने अस्पताल को बे-नकाब होने से बचाने के लिए ऐसे कर्मियों को भी अस्पताल में रखा है जो प्रबंधन के इशारे पर गुंडई पर भी उतर आए, हालांकि मामला स्वास्थ्य एवं सेहत का है तो बेहतर यही होगा की प्रशासन इस एक मामले से सबक लेकर अब उन तमाम अस्पतालो पर निगरानी रखना शुरू कर दे जो इस प्रकार की अनियमितताओं एवं धांधली में शामिल है और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। शेष फिर।



शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

राजस्थान से विदा हुआ मानसून

जोधपुर। प्रदेश मेें मानसून की विदाई हो गई है। अपने आखिरी चरण में अब चक्र वात पर निर्भरता के आधार पर बारिश की उम्मीद की जा सकती है। पिछले एक पखवाड़े में प्रदेश में कहीं अच्छी बारिश नहीं हुई है। मारवाड़ तो पूरा सूखा ही निकल गया। मानसून की विदाई के साथ ही भाद्रपक्ष में पड़ रही गर्मी ने हलकान करन शुरू कर दिया है। सूर्यदेव भी तमतमा रहे है। पांच दिन से गर्मी का असर तेज देखने को मिल रहा है। पारा भी उछाल की तरफ है।

गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप और गर्माहट ने जमकर सताया। पिछले पांच दिन में ही अधिकतम तापमान उछलता हुआ 37.5 डिग्री पर पहुंच गया है जबकि सुबह का न्यूनतम तापमान 27.4 रहा। आने वाले दिनों में इसके और आगे बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। सुबह धूप निकलने के साथ मौसम में गर्माहट हो गई। हवा में घुली गर्माहट महसूस हुई। धूप और गर्मी से पसीना भी आने लगा है। हालांकि छितराए बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मगर पर्याप्त उमस के अभाव में उनसे भी बारिश की उम्मीद नहीं की जा सकती। खेतों में फसलों का निदान चल रहा है। बारिश हो भी जाती है तो यह कटी फसलों के लिए नुकसानदेह साबित होगा। बाबा की दशमी तक बारिश की उम्मीद मारवाड़ के लोगों को रहती है लेकिन वह भी बुधवार को निकल गई।

पानी की आएगी समस्या

इस साल मानसून की राजस्थान पर मेहर कम बनी रही। बारिश कम होने से जलाशयों में पानी की आवक नहीं होने से पेयजल संकट गहरा सकता है। जोधपुर के कायलाना व तख्त सागर में भी पानी की मात्रा कम रह गई है। कई शटडाउन लेकर पानी को बचाने का जतन किया जा चुका है। आने वाले दिनों में मारवाड़ में पानी का संकट गहराने का संदेह बना हुआ है।



रामप्रसाद महाराज के जन्मदिवस पर हुए कई कार्यक्रम

जोधपुर। सूरसागर बड़ा रामद्वारा के महंत रामप्रसाद महाराज का 47वां जन्मदिन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रामद्वारा सहित कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें जहां श्री ओमदत्त गहलोत चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विशेष गुरु पूजन आयोजन किया गया वहीं गांधी मैदान में रक्तदान शिविर भी लगाया गया।
श्री ओम दत्त चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजयसिंह गहलोत ने बताया कि सवेरे से ही बड़ा रामद्वारा परिसर में बड़ी संख्या में रामप्रसाद महाराज के भक्त पहुंचने शुरू हो गए। उन्होंने अपने गुरु का आशीर्वचन लिया और गुरु के लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर सभी भक्तों को गौ सेवा और जन कल्याण से जुड़े कार्य में बढ़-चढक़र भागीदारी निभाने का संकल्प भी दिलाया गया। इस मौके पर जोधपुर के बड़ा रामद्वारा और माणकलाव स्थित गौशाला में गायों के आचार्य पानी का विशेष प्रबंध किया गया। साथ ही जरूरतमंदों को फल वितरित किए गए। इस मौके पर बालकृष्ण महाराज, भूरसिंह टाक, सेठी सैन, राजबेलिम, राधे राजस्थानी ने संत रामप्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी एवं उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके प्रसादी का आयोजन भी किया गया।
वहीं लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के तत्वावधान में गांधी मैदान में चल रहे भक्तिरस महोत्सव के समापन समारोह में रामप्रसाद महाराज के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़ व सुमेरराम कच्छावाहा ने बताया कि गांधी मैदान में शिविर में रामप्रसाद महाराज के जन्मदिवस की खुशी में कई भक्तों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संत महात्मा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।



रोडवेज चक्काजाम के कारण आमजन बे-बस

जोधपुर। रोडवेज बसों का चक्काजाम गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। रोडवेज बसों के पहिये थमे होने से आमजन बे-बस हो गया है। पिछले चार दिनों से राइका बाग स्थित केंद्रीय बस स्टैंड पर किसी प्रकार की रौनक नहीं देखी जा रही है। हड़ताल के कारण यहां लगी दुकानें भी बंद पड़ी है।

जोधपुर में हड़ताल के कारण रोडवेज बस स्टैंड पर बसों के शोर और यात्रियों की आवाजाही थम गई है। पूरे बस स्टैंड पर वीरानी छाई हुई है। यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए मजबूरन निजी बसों और ट्रेनों का रुख करना पड़ रहा है। निजी बस ऑपरेटर्स भी मौके का जमकर फायदा उठा रहे है। यात्रियों से लोक परिवहन सेवा बसों के साथ निजी बसों में मनमाना किराया वसूला जा रहा है। उधर आज भी रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर केन्द्रीय बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस हड़ताल से हजारों यात्री आज भी परेशान रहे। हड़ताल के कारण यात्री बेबस नजर आ रहा है। रोडवेज कर्मचारी धरना देकर प्रदर्शन भी कर रहे है। डिपो से बसों का परिचालन बंद होने से यात्री अधिक किराया देकर निजी गाडिय़ों में यात्रा करने के लिए मजबूर है।इस हड़ताल के कारण रोडवेज को रोजाना करीब 15 लाख रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है। रोडवेज बसों के पहिये थमने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।



मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जोधपुर। गंगाणा रोड स्थित आयुषी विहार के पार्क में मंदिर के नवनिर्माण के दौरान पुलिस द्वारा महिलाआें के साथ की गई मारपीट व तोडफ़ोड़ के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने गुरुवार को पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि गंगाणा रोड स्थित आयुषी विहार में कॉलोनीवासी चार साल पुराने मंदिर में कुछ दिनों से पुनर्निर्माण करवा रहे थे। मंगलवार को किसी ने इसे अवैध कब्जा बताते हुए पुलिस से मौखिक शिकायत कर दी। इस सूचना पर बोरानाडा थाने से पुलिस पहुंची और कॉलोनीवासियों से निर्माण कार्य रूकवाया दिया। बुधवार को एक बार फिर पुलिस अधिकारी यहां आए और तोडफ़ोड़ कर महिलाआें के साथ मारपीट की। इसके साथ जीर्णोद्धार के काम को पुलिस ने जबरदस्ती रुकवा दिया। पुलिस एक बुजुर्ग सहित चार लोगों को पकडक़र थाने ले गई तो मूर्तियां घेर कर बैठी महिलाओं को हटाने में ऐसी जबरदस्ती दिखाई कि एक महिला विमलादेवी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया तो दूसरी महिला कुसुम देवी जख्मी हो गई।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस, जेडीए या जिला प्रशासन किसी के पास कोई लिखित शिकायत नहीं पहुंची थी। तीनों ही विभागों ने लिखित शिकायत मिलने से अनभिज्ञता जताई है। इसके बाद भी यहां अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की गई। ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।



पानी की मांग को लेकर रास्ता रोका

जोधपुर। महानगर में कटला बाजार क्षेत्र में लोगों ने गुरुवार सुबह पानी की मांग को लेकर रास्ता रोक प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां खाली मटकियां फोड़ी और अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी की
कटला बाजार क्षेत्र के कुछ इलाकों के लोगों ने गुरुवार सुबह क्षेत्र में रास्ताजाम कर दिया। महिलाओं ने बड़ी संख्या में मटकियां फोड़ अपना आक्रोश जताया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग ने व्यवस्था में सुधार करने के नाम पर नई पाइप लाइन बिछाई। इस पाइप लाइन के काम को अधूरा छोड़ दिया गया। नई पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़ा नहीं गया और पुरानी का कनेक्शन काट दिया। इस कारण जलापूर्ति पंद्रह दिन से ठप पड़ी है। विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद व्यवस्था ने कोई सुधार नहीं हुआ। इस कारण मजबूरी में आज सडक़ पर उतरना पड़ा। लोगों ने रास्ताजाम कर मांग की कि विभागीय अधिकारी यहां आकर स्वयं देखें की किस तरह से काम किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। तब तक शहर के व्यस्त कटला बाजार क्षेत्र में रास्ता बंद कर देने से लम्बा जाम लग गया। इससे शहर के अन्य संकरे रास्तों पर यातायात दबाव बढ़ गया। इस कारण वहां पर भी लम्बे जाम में लोग फंसे हुए खड़े रहे। बता दे कि लम्बे अरसे से शहर की पुरानी पाइप लाइनों को बदलने का काम चल रहा है। ठेकेदार ने कई स्थान पर नई लाइन बिछा दी लेकिन उससे अभी तक कनेक्शन नहीं जोड़ा। वहीं कई स्थान पर सडक़ खोद कर चले गए। अधूरे पड़े कार्य को पूरा नहीं करने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



जोधपुर में 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन शुरू

जोधपुर। मुख्यमंत्री की डिजिटल राजस्थान योजना के तहत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर द्वारा आधुनिकतम तकनीक से अवगत कराने के लिए विभिन्न जिलों में आमजन के लिए ‘7 डी सिनेमा‘ का प्रदर्शन किया जा रहा है। जोधपुर जिले के कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा गुरुवार से 25 सितम्बर तक तथा राजकीय पॅालिटेक्निक कॅालेज जोधपुर में आयोजित रोजगार मेले में 27 सितंबर तक ‘7 डी सिनेमा‘ का प्रदर्शन ‘7 डी मोटर वाहन‘ के माध्यम से किया जायेगा।
इस 7 डी सिनेमा का शुभारंभ गुरूवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त मानाराम पटेल, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर कि संयुक्त निदेशक महेश कुमार गुप्ता एवं उप निदेशक महेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे। प्रदर्शन का समय प्रात: 10.30 बजे से सायं 5.30 तक रहेगा जिसमें दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए है। बारह वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए माता या पिता का साथ होना आवश्यक है। आगन्तुकों को प्रदर्शन में आने के लिए एक परिचय पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। आगन्तुकों को टोकन सिस्टम के तहत प्रवेश दिया जाएगा।



जेडीए अध्यक्ष ने 1216 आवासगृहों के लिए रखी आधारशिला

जोधपुर। जेडीए अध्यक्ष प्रो. डॉ. महेन्द्र राठौड़ द्वारा गुरुवार को अरणा-झरणा योजना के समीप बड़ली के खसरा नं. 88 में मुख्यमंत्री जनआवास योजना के अन्तर्गत बनने वाले 1216 आवासगृहों के लिए भूमि पूजन करते हुए आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव अरूण कुमार पुरोहित, अभियन्ता राजेश बोड़ा, विष्णुदत्त व्यास सहित प्राधिकरण के अधिकारी व विकासकर्ता फर्म नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी भी मौजूद थे। आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्पआय वर्ग के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत जेडीए द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगभग 25 हजार आवासगृहों का निर्माण करवाया जा रहा है।
जेडीए अध्यक्ष प्रो. राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का सपना साकार करते हुए मुख्यमंत्री जनआवास योजना के अन्तर्गत जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर स्थित इस आवासीय योजना में आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्प आयवर्ग को बहुत कम लागत में आवासगृह उपलब्ध करवाए जा रहे है। इस योजना से बड़ली, चौखा, आगोलाई सहित आस-पास में रहने वाले परिवारों को प्राधिकरण की सुव्यवस्थित योजना का लाभ मिल सकेगा।
प्राधिकरण सचिव अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर व अल्प आय वर्ग को 3.90 लाख तथा 6 लाख में आवास उपलब्ध करवाये जा रहे है तथा इन आवासों के सफल आवेदकों को आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.50 लाख का अनुदान तथा अल्प आय वर्ग के लिए 6 लाख तक का ऋण 6.50 प्रतिशत वार्षिक रिहायती दर पर दिया जायेगा।
प्रो. राठौड़ ने विकासकर्ता एजेंसी को समयबद्धता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की यह मंशा रही है कि हर कमजोर वर्ग को सभी सुविधाओं से सम्पन्न आवास उपलब्ध हो। विकासकर्ता द्वारा बताया गया कि कुल क्षेत्रफल का लगभग 48 प्रतिशत हिस्सा रोड़, पार्किंग एवं अन्य सुविधाओं हेतु खुला रखा गया है। विकासकर्ता ने प्राधिकरण अध्यक्ष प्रो. राठौड़ को अवगत कराया कि योजना में पर्याप्त पार्किंग सहित विविध सुविधाओं का समावेश किया जाकर निर्धारित समय में आवासगृहों का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।



युवक की गोली मारकर हत्या

जोधपुर। जिले के बाप थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक मकान में युवक का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच कस्बे में हालात तनावपूर्ण हो गए। आरएसी की टुकड़ी घटनास्थल और आसपास तैनात की गई है। बताया गया है कि युवक की हत्या गोली मार कर की गई है।
बाप थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि कस्बे में आए एक मकान में बुधवार सुबह साढे़े सात बजे एक युवक का शव मकान में रक्त रंजित हालत में पड़ा होने की जानकारी मिली। इस पर वे स्वयं, पुलिस उपधीक्षक हरफूल मीणा आदि वहां पहुंचे। घटनास्थल पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगा है। संदेह जताया गया है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक कस्बे में रहने वाला साबिर (35) पुत्र मोइनुद्दीन है। उसके सिर से खून रिस रहा था। आसपास भी काफी रक्त बिखरा पड़ा मिला।
हत्या के चलते गांव के लोग एकत्र हो गए और विरोध जताने लगे। इससे वहां पर तनावपूर्ण हालात बन गए। पुलिस अधिकारियों ने दोपहर तक समझाइश कर शव को घटनास्थल से हटवा कर मोर्चरी में भिजवाया। हत्या किन लोगों ने इस बारे में फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है। एफएसएल टीम ने रक्त के नमूने लिए है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया।



तारों में उलझकर हिरण की मौत, जानवरों ने नोंच खाया

जोधपुर। निकटवर्ती लूणी तहसील के कांकाणी गांव में बुधवार सुबह एक खेत में हिरण मृतावस्था में मिला। वह संभवत: खेत की तारबंदी में उलझ कर मरा है। हिरण का शव दो तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शरीर का आधा हिस्सा जानवरों द्वारा नोंचा गया है। खेत का मालिक फूसाराम बताया गया है।
जानकारी के अनुसार कांकाणाी गांव की सरहद में बुधवार सुबह एक हिरण मृत हालत में मिला। उसका आधा शरीर जानवरों या पक्षियों द्वारा नोंच लिया जाना सामने आ रहा है। मृत हिरण भी दो तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई। वह एक खेत की तारबंदी में संभवत: उलझ कर मरा है।



दूसरे दिन हटाया गिरी हुई टै्रफिक घुमटी को

जोधपुर। नई सडक़ चौराहे पर मंगलवार देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से जमीन से उखडक़र नीचे गिरी ट्रैफिक घुमटी बुधवार को दोपहर बाद मौके से हटा लिया। हादसे के बाद कई घंटों तक यह नीचे ही पड़ी रही जिससे यहां यातायात बाधित हुआ।
दरअसल सोजती गेट की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली देर रात नई सडक़ की तरफ जा रही थी। नई सडक़ चौराहे के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर ने मोपेड सवार को चपेट में ले लिया। यह देख ट्रैक्टर चालक घबरा गया। उसने ट्रैक्टर रोकने की बजाय चलते ट्रैक्टर से कूदकर छलांग लगा ली। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पास ही यातायात पुलिस की घुमटी में जा घुसा। ट्रैक्टर ट्रॉली की रफ्तार इतनी तेज थी कि घुमटी उखड़ कर सडक़ पर जा गिरी। इतना ही नहीं ट्रैक्टर उस घुमटी पर चढक़र रूका। गनीमत रही कि देर रात से चौराहे पर यातायात की आवाजाही कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मोपेड चालक के मामूली चोट आई। हादसे का पता लगने पर उदयमंदिर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को हटवाया लेकिन यह घुमटी एेसे ही पड़ी रही। बुधवार को दोपहर बाद इस घुमटी को यहां से हटा लिया गया।



मारवाड़ में दशमी पर धार्मिक मेलों की त्रिवेणी

जोधपुर। मारवाड़ में दशमी पर बुधवार को धार्मिक मेलों की त्रिवेणी रही। यहां तीन बड़े मेले भरे गए। बाबा की दशमी पर मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ रही। वहीं खेजड़ली में शहीदों की याद में और खरनाल में वीर तेजाजी जयंती का मेला भरा गया। इस दौरान आज पूरा शहर धर्ममय नजर आया। मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुआें ने भाग लिया।

लोक देवता बाबा रामदेव की दशमी पर बुधवार को सवेरे से ही मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में जातरूओं का तांता लगा रहा। देश के विभिन्न भागों में आए जातरूओं ने बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि के दर्शन किए। मसूरिया पहाड़ी स्थित बाबा रामदेव मंदिर में उनके गुरु बालीनाथ की समाधि पर 51 ज्योत से महाआरती की गई। दोपहर में महाअभिषेक किया गया।

मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में गुरु बालीनाथ की समाधि स्थल पर आज सवेरे ही जातरूओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। जातरूओं की सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए थे। हालांकि शहर में जातरूओं की आवक कम हो गई है इसके बावजूद राम रसोड़े, नि:शुल्क चिकित्सा केन्द्र अभी भी जातरूओं की सेवा में लगे हुए है। मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि बाबा की दशमी पर आज सुबह 5.15 बजे श्रंृगार के बाद 51 ज्योत से मंगला आरती की गई। समाधि स्थल पर सुबह ही पंचामृत से बाबा का अभिषेक किया गया। मन्दिर पर आज फूल मण्डली भी सजाई गई। शाम साढे़ सात बजे महाआरती की गईद्ध शाम को मन्दिर के प्रवेश द्वार पर बैण्ड वादन का कार्यक्रम हुआ। मन्दिर दर्शन करने आने वाले भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। मेले के दौरान समूचे मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनी की गई है। बता दे कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में 52 सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। दशनार्थियों की सुविधा के लिए स्वयंसेवक तैनात किए गए है। खेजड़ली के शहीदों को दी श्रद्धांजलि पेड़ों की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले 363 लोगों की याद में बुधवार को खेजड़ली में मेला भरा गया। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा एवं खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुए शहीदी मेले में मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद आचार्य, स्वामी भागीरथ दास आचार्य, स्वामी शिव दास रुडक़ली, स्वामी शंकर दास खेजड़ली आदि संतों व धर्मगुरुओं के सान्निध्य में सुबह हवन के बाद ध्वजारोहण कर मेले की शुरुआत की गई। पर्यावरण संस्थान के महेन्द्र विश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर शहीद स्मारक परिसर में अधिवेशन हुआ जिसमें देश भर के पर्यावरण प्रेमी 363 शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। विश्नोई टाइगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि खेजड़ली मेला परिसर में संस्था के सदस्यों की ओर से रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी गई। इस बलिदान दिवस पर रक्तदान सहित अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मेले में दूर-दूर से पर्यावरणविद् सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शहीदों के स्मारक पर सामूहिक पर्यावरण यज्ञ में आहुति देकर श्रद्धांजलि दी। सुबह ध्वजारोहण के साथ मेला शुरू हुआ। हवन पाहळ के बाद अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा द्वारा धर्मसभा भी हुई। मेले में युवाआें ने रक्तदान किया। बता दे कि खेजड़ली में हर साल भादवा सुदी दशम को पेड़ बचाने को शहीद हुए 363 लोगों की याद में मेला भरता है। विश्नोई समाज ने यहां पर शहीद स्मारक भी बनवा रखा है। इस बार यह मेला बुधवार को भरा गया।

खरनाल में भरा मेला, जोधपुर से भी गए

जाट समाज के आराध्य वीर तेजा की दशम पर गूजरी की गायों को डाकुओं से छुड़ाने वाले वीर तेजाजी का मेला आज खरनाल में भरा गया। पीडि़त लोगों के मसीहा और समाज को नई दिशा देने वाले वीर तेजा का मारवाड़ में बड़ा नाम है। यहां प्रतिवर्ष मेला भरता है। तेजाजी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक सांप को जलने से बचाया था। इस सांप का मोक्ष होने वाला था, इसलिए नाराज होकर सांप ने तेजाजी को डस लिया। तेजाजी ने हंसते-हंसते सांप द्वारा डसना स्वीकार किया। पशु प्रेम की मूर्ति तेजाजी जयंती पर हर साल खरनाल में मेला भरता है। आज भी यहां हजारों की संख्या में लोगों ने मेले में हिस्सा लिया। जोधपुर से सैंकड़ों लोग मेले में भाग लेने के लिए खरनाल गए।



बुधवार, 19 सितंबर 2018

दमण पुलिस थाने में हाजिर होने के बजाए हुआ था रफूचक्कर, दमण पुलिस ने किया केतन को मुंबई में गिरफ्तार।

संध प्रदेश दमण-दीव कांग्रेस अध्यक्ष केतन पटेल को मुंबई में गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है की पिछले कई दिनों से दमण पुलिस केतन पटेल की तलाश कर रही थी। पिछले दिनों केतन पटेल से दो मामलो में पूछताछ के लिए दमण पुलिस द्वारा केतन पटेल के कई ठिकानो पर नोटिस भी चिपकाए गए थे। लेकिन पुलिस द्वारा नोटिस चिपकाने के बाद, केतन पटेल दमण पुलिस थाने में हाजिर होने के बजाए रफ़फ़ूचककर हो गए थे। तब से दमण पुलिस केतन पटेल को खोज रही थी, आज दमण पुलिस की यह खोज खत्म हुई और केतन पटेल को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रो के अनुसार बताया जाता है की दमण पुलिस को केतन पटेल के खिलाफ हफ्ता वसूली की शिकायते मिली है। वैसे दमण में हफ्ता वसूली कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी केतन पटेल तथा केतन पटेल के भाई जिग्नेश पटेल उर्फ जिगगु का नाम हफ्ता वसूली में लिया जाता रहा है इतना ही नहीं केतन और जिगगु के कई चेले चमचे भी हफ्ता वसूली में केतन तथा केतन के भाई जिग्नेश उर्फ जिगगु के साथ शामिल है ऐसी चर्चाए भी होती रही है तथा कई चेले चमचो का नाम भी सामने आता रहा है।

Ketan Patel Daman

अब जब दमण पुलिस के पास मामला आया है तो दमण पुलिस को चाहिए कि वह मामले की तह तक जाए और केतन पटेल के साथ साथ जिग्नेश पटेल उर्फ जिगगु तथा उन तमाम चेले चमचो की भी बारीकी से जांच करे जो अब तक केतन और जिगगु के लिए इकाइयो तथा ठेकदारों से हफ्ता वसूली करते रहे।

वैसे हफ्ता वसूली जैसे मामलो में क्रांति भास्कर इससे पहले भी कई खबरे प्रमुक्ता से प्रकाशित कर चुकी है यदि दमण पुलिस को और सुराखो की आवश्यकता हो तो एक बार उन तमाम खबरों पर भी अवश्य नज़र डाले, ताकि दमण से हफ्ता वसूली करने वालो का पूरी तरह सफाया हो सके।

  • यह भी अवश्य पढे।


दानह समाहर्ता की नाक के नीचे, सिलवसा नगर पालिका का यह अजब घोटाला!

संध प्रदेश दादरा नगर हवेली की प्रशासन द्वारा विकास कार्यों तथा विकास कार्यो को लेकर पढ़ाया गया ईमानदार का पाठ शायद सिलवासा नगर पालिका के अधिकारियों के पल्ले नहीं पड़ रहा है या फिर सिलवसा नगर पालिका के अधिकारियों को यह लगने लगा है की प्रशासक प्रफुल पटेल के नेतृत्व में काम करने वाले अधिकारियों पर सवाल खड़े करने की हिम्मत अब किसी में नहीं, शायद यही कारण है जिनके चलते दानह नगर पालिका के अधिकारी अपनी मनमानी कर, निविदाओं के संबंध में गठित नियमों की अनदेखी कर रहे है।

सिलवासा नगर पालिका द्वारा लगभग 120 होल्डिंग के स्पेस हेतु एक निविदा अगस्त माह में जारी की गई उक्त निविदा में बताया गया की उक्त ठेका जिस किसी कंपनी को मिलेगा केवल वही सिलवसा नगर पालिका क्षेत्र में होल्डिंग लगा पाएगा, इतना ही नहीं उक्त निविदा में ऐसी कई शेर्ते देखने को मिली जिसे देखकर लगता है की सिलवसा नगर पालिका को पहले से पता हो की उक्त ठेका किसे मिलेगा और उसे कितना फाइदा पहुंचाना है! सबसे पहली शर्त तो यह रखी गई की निविदा में भाग लेने वाले का टर्नओवर 50 लाख से अधिक होना चाहिए। इसके बाद यह बताया गया की 120 होल्डिंग मे से केवल 40 होल्डिंग का किराया ही ठेका प्राप्त करने वाली कंपनी को देना पड़ेगा, बाकी के 80 होल्डिंग का किराया तब तक नहीं देना होगा जब तक उक्त होल्डिंग ठेका लेने वाली कंपनी आगे किसी और को किराए पर नहीं दे देती, इस शर्त को देखते हुए लगता है की सिलवसा नगर पालिका के अधिकारियों ने इस निविदा के जरिए बड़ा भ्रष्टाचार करने की योजना बनाई है, इतना ही नहीं निविदा में कोई अनुमानित रकम का आंकड़ा भी नहीं देखने को मिला। वैसे इस निविदा के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए जब डीएनच टेण्डर वेबसाइट पर देखा तो पता चला की सिलवसा नगर पालिका डीएनच टेण्डर वेबसाइट पर निविदाओं के रिजल्ट उपलोड ही नहीं करती, जिससे पता ही नहीं चलता की कोनसी निविदा किसको मिली है, डीएनच टेण्डर वेबसाइट पर जानकारी नहीं मिलने पर सिलवसा नगर पालिका के कार्यालय में फोन किया गया तो फोन पर जिससे बात हुई उसने सिलवसा नगर पालिका के मुख्य अधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता संपर्क नम्बर बताने से ही मना कर दिया, इसके बाद पता चला की कार्यपालक अभियंता तो वही है जिन पर पहले से सिविसी की जांच चल रही है, यह सब देखकर यह विश्वास करना तो मुश्किल है की इस निविदा के अलावे अन्य निविदाओं में भी गड़बड़िया नहीं हुई होगी!

वैसे बाजार में लगभग एक होल्डिंग का किराया प्रतिमाह 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये प्रतिमाह तक बताया जाता है, यदि 120 होल्डिंग के न्यूनतम किराए का हिसाब प्रतिमाह 3000 रुपये से भी लगाया जाए तो वार्षिक किराया ही 40 लाख के पार होता है और यह तो पांच सालो की मोनोपोली का मामला है।

इससे पहले भी बस स्टॉप तथा इलेक्टिक पोल के होल्डिंग की निविदाए जारी की जा चुकी है तो क्या उनमे भी यही शर्ते थी की जब तक ठेका लेने वाली कंपनी को होल्डिंग का किराएदार नहीं मिलता तब तक होल्डिंग का किराया सरकार नहीं लेगी? यदि पूर्व में जारी निविदाओं में इस प्रकार की शर्ते नहीं थी तो अब इस प्रकार की शर्ते इजात करने की तकनीक सिलवसा नगर पालिका ने अधिकारियों ने कहा से हासिल की इस मामले की जांच दादरा नगर हवेली के ईमानदार समाहर्ता को करनी चाहिए क्यो की ईमानदारी के चर्चे से कोई ईमानदार नहीं बनता कभी कभी अपनी ईमानदारी भी साबित करनी पड़ती है! शेष फिर।



अगले माह फिर झेलनी पड़ सकती है नेटबंदी

जोधपुर। कांस्टेबल भर्ती, आरएएस प्रारंभिक और कनिष्ठ लिपिक भर्ती की तरह प्रदेश को एक बार फिर नेटबंदी की गिरफ्त में रहना पड़ेगा। आगामी सात अक्टूबर को राजस्थान लोक सेवा आयोग पुलिस उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके चलते जोधपुर सहित विभिन्न जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती है।
प्रदेश में बीती 14 और 15 जुलाई को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई थी। दो दिन तक लगातार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई। पूरे प्रदेश ने नेटबंदी को झेला। इस दौरान ऑनलाइन खरीद-फरोख्त, बैंकिंग और अन्य सेवाएं बाधित हुई। प्रदेश को लाखों रुपए का राजस्व घाटा हुआ। इसके बाद 5 अगस्त को आरएएस प्री. परीक्षा-2018 का आयोजन हुआ। इसमें भी प्रदेश के लोगों को नेटबंदी झेलनी पड़ी। अब 7 अक्टूबर पर सबकी निगाहें है।
आरपीएससी 7 अक्टूबर को पुलिस उपनिरीक्षक-प्लाटून कमांडर भर्ती-2016 का आयोजन करेगा। प्रदेश में करीब 4.90 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवदेन किए है। इसके चलते कई जिलों में इन्टनेट सेवाएं बाधित की जा सकती है। विभिन्न जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक अपने-अपने स्तर पर इंटरनेट बंद रखने का फैसला करेंगे। जोधपुर में इसका फैसला संभागीय आयुक्त और कलक्टर करेंगे।
बता दे कि गत दिनों आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान गोपनीयता, पारदर्शिता एवं लोक सुरक्षा के मद्देनजर अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोंक सहित सभी जिलों में इंटरनेट सेवाएं सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक अस्थाई रूप से बाधित रही थी। संचार मंत्रालय की प्रदत्त शक्तियों के तहत यह सेवाएं निलंबित की गई।



मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी विभाग को मिला एनएबीएल प्रमाण पत्र

जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग से जुड़े तीनों अस्पतालों मथुरादास माथुर, उम्मेद और महात्मा गांधी अस्पताल की पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं को एनएबीएल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित मानको आईएसओ 15189-2012 के अन्तर्गत प्रमाणिकता प्रदान की है। यह जानकारी आज मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़, पैथोलॉजी विभाग के वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आंनदराज कल्ला ने संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रमाणिकता प्राप्त करने के लिए पिछले दो वर्षों से विभाग एवं प्रयोगशाला के चिकित्सक और लेबोरेट्री स्टाफ सम्मलित रूप से प्रयासरत थे और उनके प्रयासों से राजस्थान मंस पहली बाहर मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों को यह गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिया गया है जो 11 सितम्बर 2018 से 10 सितम्बर 2010 तक मान्य रहेगा। इस दौरान हर दस माह में एनएबीएल के प्रतिनिधि इसकी जांच और निरीक्षण करने के बाद आगे निरंतर बढ़ाते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी राजकीय चिकित्सालयों एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर का पैथोलॉजी विभाग एेसा पहला विभाग है जिसको एनएबीएल की प्रमाणिकता प्राप्त हुई है। इस प्रमाणिकता प्राप्त होने से अस्पताल में तैनात चिकित्सकों, इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रयोगशाला जांचों की गुणवत्ता पर विश्वास बढेग़ा एवं लोग सरकारी अस्पताल की प्रयोगशाला सेवाओं का भरपूर लाभ ले पाएंगे।
एनएबीएल प्रमाणिकता प्राप्त करने के लिए प्रयोगशाला को विभिन्न परीक्षाओं के दौर से गुजरना पड़ता है जिसमें सफलता प्राप्त करके यह प्रमाण पत्र हासिल किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया में पूर्व एवं वर्तमान प्रधानाचार्य एवं नियंत्रकों का भी भरपूर सहयोग रहा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रक डॉ. एसएस राठौड़ ने बताया कि अन्य लेबों के लिए भी गुणवता प्रमाण पत्र प्राप्त की प्रक्रिया चल रही है और समय आने पर उनको भी यह प्रमाणपत्र मिल जाएगा।
उन्होंने बताया कि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई एवं ेएमडीएमएच के डॉ. एनके आसेरी का विशेष सहयोग रहा तथा विभागीय स्तर पर डॉ. किशोर खत्री, डॉ. ओमवीरसिंह चौहान, डॉ. तरूण शर्मा, डॉ. अर्पिता सिंघवी एवं डॉ. अपूर्वी दूबे ने भी काफी प्रयास इस मुकाम को पाने में किए।



रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान

जोधपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के चौथे दिन स्वच्छ स्टेशन अभियान में जोधपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों द्वारा ए-1 व ए क्लास रेलवे स्टेशनों पर सार संभाल करते हुए सफाई कार्यों की मशीन व उपकरणों की उपलब्धता तथा कार्य क्षमताओं को देखते हुए स्वच्छता अभियान चलाया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि रेलवे विभाग ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में चौथे दिन स्वच्छ स्टेशन अभियान में प्रमुख रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। मंडल रेल प्रबन्धक गौतम अरोरा के निर्देशन में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने जोधपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सफाई की कमान संभालते बाहरी परिसर में सुविधाओं व सुन्दरता बढ़ाने के लिए प्रयास किया। जोधपुर के अलावा बाड़मेर जैसलमेर, पाली, मारवाड़,नागौर स्टेशनों पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारी स्वयं उपस्थित रहे तथा उनके निर्देशन में सफाई अभियान चलाया गया। सभी स्टेशनों पर डस्टबिन की उपलब्धता तथा अलग-अलग प्रकार के कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिये हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्लोगन व पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई। कैरिज कारखाना जोधपुर में श्रमदान द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
प्रमुख रेलवे स्टेशनों की गहन सफाई के दौरान स्टेशनों पर उपलब्ध सफाई के संसाधनों, मशीनों की उपलब्धता, कार्यप्रणाली व सफाई की गुणवत्ता की जॉच करते हुए अभियान चलाकर सफाई सुनिश्चित की गई ।



आकस्मिक जांच के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

जोधपुर। किसानों से समर्थन मूल्य पर लहसुन खरीदने के लिए खोले गए खरीद केन्द्रों पर करोड़ों रुपए के लहसुन खरीद के घोटाले की जांच जोधपुर कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड तक पहुंच गई है। घोटाले की जांच कर रहे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को सोसायटी के पावटा चौराहे के पास स्थित प्रधान कार्यालय में आकस्मिक जांच कर लहसुन खरीद से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी ने बताया कि बाहरी जिले और दूसरे प्रदेश से लहसुन खरीद का घोटाला उजागर होने के बाद एसीबी द्वारा इसकी जांच आरंभ की गई है। गत गुरुवार को एसीबी टीम ने लहसुन खरीद केंद्रों पर जाकर दस्तावेजों को खंगाला था। मंगलवार को कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के प्रधान कार्यालय में जांच की गई। लहसुन खरीद से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए है। इसके साथ ही लहसुन खरीद के संबंध में अपनाई गई प्रक्रिया के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई है। अब तक जांच में एसीबी को लहसुन खरीद के मामले में बड़े घोटाले की बू आ रही है।

यह है मामला

मथानिया के श्यामलाल गहलोत ने गत दिनों एसीबी में परिवाद दायर कर शिकायत की थी। इसमें बताया गया कि जोधपुर व मथानिया मंडी में स्थानीय कृषकों के लहसुन खरीद के समर्थन मूल्यों की अनदेखी कर बाहरी जिले कोटा व मध्यप्रदेश से लहसुन की खरीद की गई है। इसमें व्यापारियों से लेकर अन्य लोगों का हाथ हो सकता है। परिवाद के अनुसार किसानों की खातेदारी और गिरदावरी के सहमति पत्र प्राप्त कर यह लहसुन लिया गया है। इसमें मिलीभगत की आशंका जताई गई है। यह खरीद फरोख्त 30 जून तक की बताई गई है। यह लहसुन भी किसानों से नहीं खरीदा जाकर कोटा व मध्यप्रदेश के व्यापारियों से खरीद होना माना जा रहा है। दर्ज परिवाद के आधार पर एसीबी टीम ने अलग अलग खरीद केंद्रों पर जाकर इसकी पड़ताल कर दस्तावेजों को खंगाला था। गौरतलब है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर लहसुन खरीद करने के लिए 30 मई से 30 जून तक जोधपुर व मथानिया में खरीद केन्द्र खोले गए थे, लेकिन किसानों की बजाय व्यापारियों ने गड़बड़ी कर करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए थे। उन्होंने कोटा व मध्यप्रदेश के किसानों से सस्ते दामों पर लहसुन खरीदा था और इन खरीद केन्द्रों पर बेच दिया था।



सैन समाज के लोगों ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

जोधपुर। जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के बिराणी गांव निवासी एक व्यक्ति की फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऋण की बकाया किश्तें चुकाने को लेकर बार-बार धमकाए जाने के बाद रक्तचाप बढऩे से हुई कथित मौत के मामले में सैन समाज के लोगों ने रैली निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की।

सैन समाज भोपालगढ़ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक नैनाराम सैन ने बताया कि बिराणी गांव निवासी रामरतन पुत्र स्व. पुखराज सैन की फाइनेंस कम्पनी के मकान लोन की शेष किश्त की राशि समय पर नहीं भरने पर कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा धमकियां देने तथा उसके घर पर ताला लगाने पर सदमे से मौत हो गई थी। इसके बाद कम्पनी व उनके कर्मचारियों के विरूद्ध भोपालगढ़ पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं पीडि़त परिवार को भी अभी तक किसी प्रकार की आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं हुई है। पीडि़त परिवार में कमाने वाला मृतक अकेला ही था। उसके पीछे परिवार में दादी, माता, पत्नी तथा तीन छोटी बच्चियां है। ज्ञापन में पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने और मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इससे पहले सभी लोग महावीर उद्यान एकत्रित हुए और रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे।



अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा मोहर्रम

जोधपुर। मोहर्रम अकीदत व एहतराम के साथ 21 सितंबर को मनाया जायेगा। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ताजिया बनाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है।
जंगे कर्बला में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत के ग़म में मनाये जाने वाले मोहर्रम में बस चंद दिन और बचे है। जोधपुर में ताजियों का जुलूस नहीं निकलता। यहां ताजिये एक ही स्थान पर खड़े रहते है और फिर उन्हें करबला में दफना दिया जाता है।
मोहर्रम के अवसर पर करबला के शहीदों को याद किया जाएगा और उनके लिए दुआ की जाएगी। इस दौरान अखाड़ों के उत्साही युवा क्रूर शासक यजीद को सांकेतिक रूप से ललकारते हुए ताजियों के समक्ष करतब दिखाएंगे। वहीं करबला के प्यासे शहीदों को याद करते हुए जगह-जगह लोगों को छबील पिलाई जाएगी साथ ही हलीम पर फातेहा लगाकर अकीदतमंदों नें तकसीम किया जाएगा। मोहर्रम का चांद दिखने के साथ ही घरों में इबादत का सिलसिला शुरू हो गया। घरों में भी शरबत व हलीम बना कर बांटा जा रहा है। यह सिलसिला पूरे मोहर्रम के महीने तक चलेगा।

इमाम हुसैन की शहादत

इस्लामिक नए साल की दस तारीख को नवासा-ए-रसूल इमाम हुसैन अपने 72 साथियों और परिवार के साथ मजहब-ए-इस्लाम को बचाने, हक और इंसाफ को जिंदा रखने के लिए शहीद हो गए थे। लिहाजा, मोहर्रम पर पैगंबर-ए-इस्लाम के नवासे (नाती) हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद ताजा हो जाती है। करबला की जंग में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हर धर्म के लोगों के लिए मिसाल है। यह जंग बताती है कि जुल्म के आगे कभी नहीं झुकना चाहिए, चाहे इसके लिए सिर ही क्यों न कट जाए, लेकिन सच्चाई के लिए बड़े से बड़े जालिम शासक के सामने भी खड़ा हो जाना चाहिए।



रोडवेज में चक्काजाम हड़ताल जारी

जोधपुर। रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में रोडवेज कर्मचारियों की चक्काजाम हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस हड़ताल के कारण रोडवेज को दूसरे दिन भी लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं आमजन भी इससे काफी प्रभावित हुआ।

राजस्थान स्टेट रोडवेज एंप्लाइज यूनियन एटक के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यातायात मंत्री युनूस खान के साथ मोर्चे के पदाधिकारियों की वेतनमान व अन्य मांगों को लेकर गत 27 जुलाई को समझौता वार्ता हुई थी लेकिन वार्ता के दौरान लिखित समझौतों को निर्धारित समयावधि में लागू नहीं करने के कारण हड़ताल की जा रही है। रोडवेज कर्मचारी लंबे समय से राज्य सरकार से सातवां वेतन आयोग लागू करने, पदोन्नति करने, नई बसों की खरीद करने, रोडवेज में विभिन्न पदों पर नई भर्ती करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। रविवार रात बारह बजे शुरू हुआ बसों का चक्काजाम मंगलवार को भी जारी रहा। राइबाग स्थित रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी के नारे लगाए। प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। बता दे कि गत जुलाई माह में रोडवेजकर्मियों ने तीन दिन की हड़ताल की थी। इस पर सरकार ने यातायात मंत्री युनूस खान की अध्यक्षता में मोर्चा के पदाधिकारियों से समझौता करने के लिए समिति गठित की थी, जो बेनतीजा रही।

आमजन हुआ परेशान

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के कारण आमजन सबसे अधिक परेशान हुआ। विशेषकर महिलाओं व बच्चों को बहुत परेशानी हुई। हड़ताल से जोधपुर डिपो में दो दिन में करीब तीस लाख रुपए का राजस्व घाटा हुआ। इसके अलावा ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्री भी यात्रा से अटक गए। जोधपुर डिपो में तकरीबन 111 बसें और जोधपुर संभाग में 600 से ज्यादा रोडवेज बसों के पहिए थमे रहे। रामदेवरा मेले के लिए चल रह बसों को रामदेवरा से जोधपुर आने की अनुमति दी गई थी लेकिन उनको वापस नहीं जाने दिया।



स्वर्ण पदक जीतकर जोधपुर लौटी मुक्केबाज अर्शी खानम का जोरदार स्वागत

जोधपुर। अन्तरराष्ट्रीय मुक्केबाज अर्शी खानम के स्वर्ण पदक जीतकर जोधपुर लौटने पर मंगलवार शाम को रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। उसने पोलैंड (यूरोप) में आयोजित 13वी सिलेशियन अन्तरराष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग में 57 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि अर्शी खानम कोच विनोद आचार्य की नियमित प्रशिक्षु है। अर्शी खानम ने इसी वर्ष जनवरी मे सर्बिया में आयोजित सातवें नेशन्स कप में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवांवित किया था। अर्शी जोधपुर की एकमात्र मुक्केबाज है जिसने लगातार दूसरी बार अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर मेडल प्राप्त किया है। स्वर्ण पदक जीतने के बाद अर्शी खानम मंगलवार शाम को रेल मार्ग से जोधपुर पहुंची। यहां रेलवे स्टेशन पर उसका खेल प्रेमियों और परिजनों व परिचितों ने जोरदार स्वागत किया। लोगों ने उसे फूलमालाआें से लाद दिया। खेल प्रेमी उसे नाचते-कूदते जुलूस के रूप में साथ लेकर गए। उसे रेलवे स्टेशन से वाहन रैली के रूप में टाउन हॉल ले जाया गया जहां उसका नागरिक अभिनंदन किया गया।



मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

जोधपुर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले प्रदेशव्यापी आह्वान पर मंगलवार को जोधपुर में कई विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया। साथ ही अपनी मांगों के संबंध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
मंत्रालयिक समन्वय समिति के सदस्य कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पिछले चार वर्षो में प्रमुख मंत्रालयिक संगठनों द्वारा अलग-अलग संघर्ष कर मंत्रीमण्डलीय उप समिति एवं सोलंकी कमेटी से वार्ताएं की लेकिन सभी संगठनों को केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। राज्य सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की एकता में बिखराव को देखते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से एकजुट होकर संघर्ष करने का एलान कर दिया है। समय रहते हुए सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों पार आदेश जारी नहीं किए तो कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन को ओर तेज करेंगे।
उन्होंने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों को 3600 ग्रेड पे देने, सचिवालय के समान वेतन भत्ते व पदोन्नति देने व 15 हजार तोड़े गए पदों को बहाल करने, 1998 में सरकार से हुए समझौते को लागू करने, कटौती के आदेश निरस्त कराने इत्यादि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया गया।



एसएलबीएस के विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना

जोधपुर। डांगियावास स्थित एसएलबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल, इलेक्ट्रीकल व पेट्रोलियम अभियांत्रिकी विभाग के 60 विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश व मसूरी के लिए जोधपुर से रवाना हुआ। इस दल को ओएनजीसी, भेल, टेहरीडेम, क्रोम्पटन तथा हेवल्स की कार्यप्रणाली के व्यावहारिक ज्ञान से अवगत करवाया जायेगा।
एसएलबीएस ग्रुप के अध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने विद्यार्थियों के दल को शुभााशीष देकर शैक्षणिक भ्रमण की महता को बताते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के द्वारा विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को विकसित कर उनको जीवन के हर पहलू से रूबरू करवाना ही हमारा अहम उद्देश्य है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र बोहरा ने विद्यार्थियों के दल को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ समय-समय पर उनके व्यावहारिक ज्ञान को भी बढ़ाया जाना आवश्यक है। इस औद्योगिक भ्रमण पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु कालेज के सिविल, इलेक्ट्रीकल व पेट्रोलियम इंजिनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रो. निहारीका मिश्रा, असिस्टेंट प्रो. जगदीश गहलोत, असिस्टेंट प्रो. मनीष बिश्नोई तथा व असिस्टेंट प्रो. जीशान खान साथ रहेंगे।



भाजपा के बाद कांग्रेस ने किया युवा सम्मेलन

जोधपुर। युवक शहर और देहात कांग्रेस का संयुक्त युवा शक्ति युवा बेरोजगार सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनापेयोगी भवन में किया गया। बता दे कि दो दिन पूर्व अमित शाह की जोधपुर यात्रा के दौरान भी भाजपा की ओर से युवा व शक्ति सम्मेलनों का आयोजन पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में हुआ था।
शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश जोशी और देहात युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमसिंह इंदा ने बताया कि मंगलवार को शहर युवा कांग्रेस और देहात युवा कांग्रेस का संयुक्त महासम्मेलन का आयोजन रखा गया। इसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवासन, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चांदणा, डॉ. पलक वर्मा, नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता राजेंद्रसिंह सोलंकी, माली समाज के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार बतौर अतिथि उपस्तिथ थे। सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही युवक कांग्रेस के ब्रोशर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर संभागीय प्रवक्ता अजय त्रिवेदी ने युवाओं को रोजगार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आंकड़ों के मायाजाल में फंसा रही है। यदि बेरोजगार एकीकृत हो गए तो सरकार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।



राष्ट्र के नैतिक उत्थान के लिए अणुव्रत आज भी प्रासंगिक

जोधपुर। राष्ट्र के भौतिक विकास का होना एक अलग बात है लेकिन मूल विकास उस राष्ट्र के नैतिक उत्थान पर निर्भर करता है और वर्तमान संदर्भ में अणुव्रत एेसा सशक्त माध्यम है जिससे आमजन के माध्यम से भी सशक्त राष्ट्र निर्माण हो सकता है। ये कहना है कि प्रख्यात लेखक, विचारक ओर चिंतक प्रोफेसर सूर्यप्रसाद दीक्षित का। वे यहां जोधपुर में वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य एवं अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य तुलसी विषयक परिसंवाद में अणुव्रत सत्याग्रही कानराज सालेचा के अभिनंदन ग्रंथ के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे।
जोधपुर के शब्द संस्कृति संस्थान की ओर से आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य के संदर्भ में अणुव्रत सिद्धान्तों के साथ मानवीय मूल्यों से जुड़े विविध पहुलओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के कुलपति पदमश्री अख्तरुल वासे ने कहा कि चारित्रिक विकास, साम्प्रदायिक एकता, सांस्कृतिक समन्वय के साथ साथ जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा के लिए अणुव्रत वर्तमान में सबसे प्रासंगिक बताया। इस मौके पर अणुव्रती सत्याग्रही कानराज सालेचा के अभिनंदन ग्रंथ का लोकार्पण भी मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। शब्द संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक प्रो नंदलाल कल्ला ने इस मौके पर कानराज सालेचा के अणुव्रत संबधी किये कार्यों को पटल पर रखा। कल्ला ने परिसंवाद को संबोधित करते हुए वर्तमान परिस्थियों में राष्ट्र की समस्याओं के समाधान के लिए अणुव्रत आंदोलन को एक सकारात्मक कदम बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अणुव्रत महासमिति नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र कर्णावत ने कहा कि स्वाधीनता की प्राप्ति के बाद राष्ट्र के नैतिक उत्थान, चारीत्रिक विकास और मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा के लिए अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य तुलसी ने 1949 में अणुव्रत आंदोलन का श्री गणेश किया। वे ये मानते थे कि व्यक्ति के अणु संकल्प ही उसे महान बनाते है जिससे कि समाज का निर्माण करता है। कार्यकम में समाजशास्त्री कैलाशनाथ व्यास, जैन विश्व भारती लाडनू के दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी के साथ अणुव्रत विश्व भारती राजसमंद से विशेष रूप से आमंत्रित संचय जैन ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर कानराज सालेचा अभिनंदन ग्रंथ समिति के संपादक मंडल प्रोफेसर नंदलाल कल्ला, साध्वी प्राग्भा विराट, डॉ. रणजीत सिंह और डॉ. आरडी सागर को वर्ष 2018 के आचार्य तुलसी सम्मान से सम्मनित भी किया गया। कार्यक्रम संचालन डॉ. नरेंद्र मिश्र ने किया तथा डॉ. शैलेन्द्र स्वामी ने शब्द संस्कृति संस्थान की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।



मंगलवार, 18 सितंबर 2018

एमपी से डोडा-पोस्त सप्लाई करने आए चार तस्कर सहित पांच गिरफ्तार

जोधपुर। मध्यप्रदेश से जोधपुर में अवैध डोडा-पोस्त की सप्लाई करने आए चार तस्करों सहित पांच जनों को महानगर की करवड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक सफारी गाड़ी जब्त की गई है जिसमें 75 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने गाड़ी और डोडा-पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि पुलिस को सफेद रंग की सफारी गाड़ी में अवैध डोडा-पोस्त परिवहन की पुख्ता सूचना मिली थी। यह अवैध डोडा-पोस्त विनायकपुरा निवासी हीराराम पुत्र इंदा उर्फ बंशीलाल विश्नोई के यहां सप्लाई होना था। इस पर करवड़ थानाधिकारी राजूराम ने मय जाब्ता हीराराम के घर पर दबिश दी तो वहां कुछ लोगा सफारी गाड़ी से अवैध डोडा-पोस्त उतारते मिल गए। पुलिस ने वहां से अवैध डोडा-पोस्त लेकर आए झालावाड़ जिले के गाटोली थानान्तर्गत खेजडा निवासी मोतीलाल पुत्र धूलीलाल मीणा व कल्याण पुत्र भेरू, चालक मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भोजपुर थानान्तर्गत डोगडा निवासी सज्जनसिह पुत्र गंगाराम और राजगढ़ जिले के भोजपुर थानान्तर्गत दौलतपुरा निवासी बंशीलाल पुत्र रायसिंह को पकड़ा। इसके साथ ही हीराराम पुत्र इंदा उर्फ बंशीलाल विश्नोई को भी गिरफ्तार किया। वहां से बरामद अवैध डोडा-पोस्त वजन करने पर 75 किलो निकला। उसके साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना करवड़ में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच मथानिया थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह को सौंपी गई है। बता दे कि करवड़ पुलिस की एक सप्ताह के भीतर मादक पदार्थ पकडऩे की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले अफीम का दूध सहित दो आरोपियों को करवड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।



केंद्रीय राज्यमंत्री और महापौर ने थामी झाडू, कचरा उठाया

जोधपुर। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के तहत भाजपा का श्रमदान पखवाड़ा सोमवार से शुरू हुआ जो आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के तहत सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और महापौर घनश्याम आेझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताआें ने मथुरादास माथुर अस्पताल में श्रमदान कर साफ-सफाई की।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और महापौर घनश्याम आेझा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सोमवार से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के तहत श्रमदान पखवाड़ा शुरू किया गया है। इसके तहत प्रतिदिन भाजपा कार्यकर्ता शहर के महत्वपूर्ण चयनित स्थलों पर साफ-सफाई के लिए अपना समय देगा। सोमवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में साफ सफाई की गई।

साफ सफाई के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और महापौर घनश्याम आेझा ने स्वयं हाथों में झाडू थामकर सफाई की और कचरा उठाया। उनसे प्रेरित होकर भाजपा के कई कार्यकर्ता श्रमदान में जुट गए। अस्पताल में सुबह करीब दो घंटे तक चले इस सफाई अभियान के दौरान वहां आने वाले मरीज व उनके परिजनों से भी साफ-सफाई रखने की अपील की गई। यहां कई टै्रक्टर ट्रॉलियां कचरा उठाया गया।



24 सितंबर से शुरू होगा पितृ पक्ष श्राद्ध

जोधपुर। पितृ पक्ष श्राद्ध का आरंभ 24 सितंबर से होगा। पंद्रह दिन तक चलने वाले इस पक्ष में लोग अपने पितरों की शांति के लिए श्रद्धानुसार दान दक्षिणा देकर ब्राह्मण भोज करते है।
हर वर्ष आश्विन माह के आरंभ से ही श्राद्ध आरंभ हो जाता है वैसे भाद्रपद माह की पूर्णिमा से ही श्राद्ध आरंभ हो जाता है। जिन पितरों की मृत्यु तिथि पूर्णिमा है तो उनका श्राद्ध भी पूर्णिमा को ही मनाया जाता है। इसके बाद आश्विन माह की अमावस्या को श्राद्ध समाप्त हो जाते है और पितर अपने पितृलोक में लौट जाते है।
माना जाता है कि श्राद्ध का आरंभ होते ही पितर अपने-अपने हिस्से का ग्रास लेने के लिए पृथ्वी लोक पर आते है इसलिए जिस दिन उनकी तिथि होती है उससे एक दिन पहले संध्या समय में दरवाजे के दोनों ओर जल दिया जाता है जिसका अर्थ है कि आप अपने पितर को निमंत्रण दे रहे हैं और अगले दिन जब ब्राह्मण को उनके नाम का भोजन कराया जाता है तो उसका सूक्ष्म रुप पितरों तक भी पहुंचता है। बदले में पितर आशीर्वाद देते है और अंत में पितर लोक को लौट जाते है।
यदि किसी व्यक्ति को अपने पितरों की तिथि नहीं पता है तो वह अमावस्या के दिन श्राद्ध कर सकता है और अपनी सामथ्र्यानुसार एक या एक से अधिक ब्राह्मणों को भोजन करा सकता है। कई विद्वानों का यह भी मत है कि जिनकी अकाल मृत्यु हुई है या विष से अथवा दुर्घटना के कारण मृत्यु हुई है उनका श्राद्ध चतुर्दशी के दिन करना चाहिए।
महालय अमावस्या :-पितृ पक्ष के सबसे आखिरी दिन को महालय अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इसे सर्वपितृ अमावस्या भी कहते है क्योंकि इस दिन उन सभी मृत पूर्वजों का तर्पण करवाते हैं, जिनका किसी न किसी रूप में हमारे जीवन में योगदान रहा है। इस दिन उनके प्रति आभार पकट करते हैं और उनसे अपनी गलतियों की माफी मांगते है। इस दिन किसी भी मृत व्यक्ति का श्राद्ध किया जा सकता है। खासतौर से वह लोग जो अपने मृत पूर्वजों की तिथि नहीं जानते, वह इस दिन तर्पण करा सकते है।



वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का स्वागत

जोधपुर। कांग्रेस विधि विभाग, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ एवं एससी विभाग द्वारा चलाए जा रहे सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत जोधपुर शहर जिला कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता पिंकी सरदार, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी, विधि विभाग के अध्यक्ष अनिल गौड़, एससी विभागअध्यक्ष डॉ. धनपत गुज्जर, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सूरसागर ब्लॉक महामन्त्री विशाल शर्मा,जगदीश दाधीच, लवजीत पारीक आदि पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा के शास्त्रीनगर स्थित घर पहुंचे और उनका माला-साफा पहना कर स्वागत किया।



वकीलों ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

जोधपुर।राजस्थान हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन व राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने सोमवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। यह बहिष्कार बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रस्ताव व आह्वान पर किया गया।

हाल ही में वकीलों की हड़ताल के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था। इसे लेकर वकीलों में आक्रोश है। इस फैसले को लेकर वकीलों ने सोमवार को हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों में हाजिरी नहीं दी। एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव धनराज वैष्णव ने बताया कि न्यायिक बहिष्कार को लेकर दोनों एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को विरोध दिवस सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ मनाया गया जिसमें दो न्यायाधीश की पीठ ने वकीलों के हड़ताल किए जाने के संवैधानिक अधिकारों पर रोक लगाने के आदेश दिए जबकि सीजेआई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने पहले आवश्यक होने पर वकीलों को अपने संवैधिनिक अधिकारों के तहत हड़ताल करने को जायज ठहराया था। उन्होंने कहा कि सोमवार को विरोध दिवस मनाकर किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य नहीं किया गया। इससे हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में न्यायिक कार्य ठप रहे। वहीं दोपहर में वकीलों के शिष्टमंडल ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।

इससे पहले दोनों एसेासिएशन के पदाधिकरी एवं अधिवक्ता रैली के रूप में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय विधि एवं न्यायमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन सौंपे गए। इस दौरान दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी व सुनिल जोशी, महासचिव धनराज वैष्णव, लॉयर्स एसोसिएशन के महासचिव मृगराजसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष कपिल बोहरा, लॉयर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, सहसचिव दिलिप शर्मा, कोषाध्यक्ष पुखराज गोदारा सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।



एएसआई सिल्वर मेडलिस्ट मनोहरसिंह का जोधपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

जोधपुर। एशिया पेसिफिक मास्टर्स गेम्स की वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले एएसआई मनोहर सिंह का सोमवार को जोधपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मनोहर सिंह ने मलेशिया के पेनांग में आयोजित इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।
मलेशिया के पेनांग में सम्पन्न एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स 2018 में वेट लिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाले जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एएसआई मनोहर सिंह सांखला सोमवार सुबह जोधपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उनके प्रशंसकों व शहरवासियों ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया। बाद में रैली निकालकर मगरा पूंजला स्थित घर पहुंचाया गया। पुलिस परामर्श केन्द्र में पदस्थापित एएसआई मनोहरसिंह सांखला ने गत नौ सितम्बर को पेनांग में आयोजित वेट लिफ्टिंग में 225 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता था। एक लिफ्ट में असफल रहने की वजह से वो स्वर्ण जीतने से चूक गए थे। मात्र पांच किलो अधिक वजन उठाने वाले ईरान के वेट लिफ्टर को स्वर्ण पदक मिला था। एएसआई मनोहर सिंह सांखला मलेशिया से रविवार को दिल्ली पहुंचे, जहां से मण्डोर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर सोमवार सुबह जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से स्वागत किया गया। बाद में रैली के रूप में सोजती गेट, पावटा, महामंदिर, भदवासिया, लालसागर स्थित हर्षिल जिम होकर घर पहुंचे। बता दे कि मनोहर सिंह इंटरनेशनल लेवल पर पहले भी पदक जीत चुके है। मनोहर सिंह जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव और पुलिस विभाग में कार्यरत है।



फिर थमे रोडवेज बसों के पहिये

जोधपुर। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के तत्वावधान में एक बार फिर से रोडवेज बसों के पहिये थम गए। विभिन्न लंबित मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को चक्काजाम कर दिया है। इससे रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वे दूसरे साधनों से गंतव्य स्थानों तक पहुंचे।

राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्प्लॉयज यूनियन एटक के प्रदेश सचिव लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि करीब एक हजार नई बसों, 8 हजार कर्मचारियों की भर्ती सहित विभिन्न लंबित मांगों को लेकर रविवार रात बारह बजे बसों का चक्काजाम शुरू हो गया था। उन्होंने बताया कि यातायात मंत्री युनूस खान की अध्यक्षता में संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित पदाधिकारियों के साथ 7वें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने के लिए वार्ता बेनतीजा रही। इसके बाद रोडवेजकर्मी रविवार मध्यरात्रि 12 बजे चक्काजाम हड़ताल पर चले गए। सोमवार को हड़ताल का असर देखने को मिला। रविवार देर रात रोडवेज की ओर से पहिये थाम देने के बाद सोमवार सुबह से ही यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सप्ताह की शुरुआत के दिन रोडवेज कर्मियों के धरने पर बैठने के चलते दूर-दराज के क्षेत्रों में आवागमन करने वाले यात्रियों के पसीने छूट गए। खासकर स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिक्कतें हुई। साथ ही प्राइवेट बसों की ओर से मनमाना किराया वसूला जाने लगा।

कई दिनों से चल रहा आंदोलन

रोडवेज के संयुक्त मोर्चे और भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध रोडवेज के श्रमिकों का संगठन फेडरेशन की ओर से पिछले कई दिनों से मांगों को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। इसमें संगठन फेडरेशन के कर्मचारी पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे है। संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित धरने पर सोमवार को बुद्धाराम डूडी, रामपाल जाट, जसवंत सिंह, गिरधारीसिंह भाटी, बाबूलाल सेन सहित 40 कर्मचारी बैठे। उन्होंने कहा कि मांगें नहीं माने जाने तक मोर्चा के तत्वावधान में चक्काजाम हड़ताल जारी रहेगी। इधर पिछले डेढ़ महीने में रोडवेज की यह दूसरी हड़ताल है। इससे पहले 25 से 27 जुलाई को चक्काजाम किया गया था। 27 जुलाई को सरकार और कर्मचारियों के बीच समझौता वार्ता की गई। संयुक्त मोर्चे का आरोप है कि समय पूरा होने के बाद भी समझौते का पालना नहीं की गई।

यह थी प्रमुख चार मांग

-सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देय सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान
-रोडवेज के लिए नवीन बसों का क्रय
-रोडवेज कर्मचारियों को राज्य सरकार के अनुरूप सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन और पेंशन भत्ते देना
– रोडवेज के रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति

इन मांगों पर सहमति बनी

– सरकार अगस्त माह तक रोडवेज को 150 करोड़ रुपए देगी
-रोडवेज की नकारा बसों को रिप्लेसमेंट के आधार पर चरणबद्ध तरीके से बदला जाएगा
– अनुभवी रिटायर्ड आईएएस की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी, जिसमें कर्मचारी नेता और अधिकारी भी शामिल होंगे। यह कमेटी सातवें वेतनमान और नई भर्ती की मांग के संबंध में 31 अगस्त तक रिपोर्ट देगी।



धूमधाम से मनाई महर्षि दधीचि जयंती

जोधपुर। महर्षि दधीचि की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर यज्ञ, रक्तदान व वाहन रैली सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दाधीच समाज सेवा समिति के अध्यक्ष पवन आसोपा ने बताया कि हर वर्ष महर्षि दधीचि जयंती पर शहर के भीतरी क्षेत्र से होकर शोभायात्रा निकाली जाती है, जिससे घंटों यातायात बाधित रहता है। शोभायात्रा में 21 झांकियां निकाली जाती रही है। एेसे में मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों में यातायात बाधित हो जाता है और लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। शहरवासियों को परेशानी से बचाने के लिए इस बार शोभायात्रा की बजाय वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली दोपहर में पावटा चौराहे से प्रारंभ हुई जो पावटा बी रोड, लक्ष्मी नगर, शक्ति नगर गली नंबर पांच से होकर महामंदिर बाबू लक्ष्मणसिंह चौराहे से भदवासिया होते हुए माता का थान रिद्धि सिद्धि नगर स्थित दधीचि आश्रम पहुंची।
इससे पहले सुबह पावटा चौराहा के पास स्थित महर्षि दधीचि उद्यान में हवन का आयोजन किया गया गया। यहां महर्षि दधीचि की प्रतिमा पर फूलमंडली कर उनकी पूजा अर्चना की। इसके बाद पावटा सैटेलाइट अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां कई कार्यकर्ताआें ने रक्तदान किया।



भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जोधपुर। पूरे देश में स्पेशल कम्पोनेट प्लान लागू करने की मांग को लेकर भीम आर्मी और समता दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
भीम आर्मी ने ज्ञापन में बताया कि पिछले 41 दिनों से राज्यभर में अनशन चल रहा है जिसमें 35 महिला व 56 पुरूष बैठे है। वे सभी पूरे देश में स्पेशल कम्पोनेट प्लान लागू करने की मांग कर रहे है। स्पेशल कम्पोनेट प्लान के तहत एससी-एसटी, आेबीसी व अल्पसंख्यकों को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है, केन्द्र व राज्य सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है जिसके चलते 41 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है। इससे आहत होकर 25 लोगों ने 23 सितम्बर को दोपहर 3 बजे डीडवाना में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। यदि एेसा हुआ तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने से पहले कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया।



सोमवार, 17 सितंबर 2018

इनाम वितरण के साथ हुआ हिन्दी पखवाड़ा का समापन

दानह राजभाषा विभाग एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा हिन्दी पखवाडा के समापन पर इनाम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित मेहमानों के हाथों दीप प्रज्जवलित करके किया गया. बाद में बालभवन की टीम द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर सांसद नटू पटेल ने कहा कि पूरे देश में हिन्दी भाषा का उपयोग होता है और यहां के कार्यालयों में भी हिन्दी में काम काज होना चाहिए. समापन समारोह में पिछले 15 दिनों में आयोजित स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद नटू पटेल, राजभाषा उपसचिव करणजीत वडोदरिया, एसपी शरद दराडे, पालिका अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, पब्लिसिटी ऑफिसर राकेश कुमार सहित राजभाषा विभाग के अधिकारी सहित मौजूद रहे और पुरस्कारों का वितरण किया.



किले की साफ सफाई का काम शुरु

दमण में पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहे मोटी दमण के किले परिसर की साफ सफाई का काम शुरु किया गया है। आने वाले पर्यटकों को भी किले में फैली झाडि़यां व गंदगी परेशान करती थी। जानकारी के अनुसार गत दिनों प्रशासक प्रफुल पटेल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मोटी दमण किले का दौरा किया था। फैली अव्यव्स्था से खिन्न प्रशासक ने साफ-सफाई का निरीक्षण किया जिससे वे असतुंष्ट दिखे। प्रशासक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से यहां सफाई का काम शुरु कर दिया गया है। मजदूरों द्वारा यहां-वहां पडी मिट्टी एवं पत्थर समेत की गैर-जरूरी वस्तुओं को हटाया जा रहा है। किले को साफ करने की कवायद शुरू हो गई है।



हाजियों का पहला जत्था जोधपुर लौटा

जोधपुर। प्रदेश में राजस्थान राज्य हज कमेटी की तरफ से हज पर गए हाजियों का पहला जत्था जोधपुर लौट आया। इस अवसर पर मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी और जोधपुर की अलग-अलग समितियों, तंजीमों व हाजियों के परिवारजनों व परिचितों की ओर से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया गया। हज यात्रियों ने यहां पर देश में अमन-चैन के लिए दुआ की।

सोसायटी के डायरेक्टर हाजी इकरामुद्दीन काजी व सचिव हाजी अब्दुल जब्बार ने बताया कि हाजियों के पहले जत्थे के जोधपुर सकुशल लौटने पर हाजी सलीम चौहान, हाजी अल्लाबक्स, हाजी अब्दुल सलाम, इकबाल खान, मोहम्मद उमर लोहार, शकील अहमद, शोयब खान, शौकत अली लोहिया द्वारा फूलमालाओं से गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया। ईदगाह मस्जिद के पेश मौलाना मोहम्मद याकुब कादरी ने खुदा की बारगाह मक्का मुर्करमा व अल्लाह के नबी ए करीम हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम के रोजे मुबारक मदीना मुनव्वरा की जियारत कर लौटे हाजियों के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद परिवारजनों व परिचितों के साथ जायज तमन्नाओं को पूरा करने, हिन्दुस्तान में अमनों-चैन, भाईचारगी, मिलजुलकर रहने के साथ देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं की।



अंतिम चरण में हुई एस से जेड तक के नाम वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा

जोधपुर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित एलडीसी भर्ती परीक्षा का चौथा और अंतिम चरण संपन्न हो गया। अंतिम चरण में अंग्रेजी वर्णमाला के एस से जेड तक के नाम वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अन्य चरणों की अपेक्षा इस चरण में रविवार को हुई परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही। परीक्षा देने के लिए शहर के विभिन्न सेंटर्स पर अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से रविवार को 11 हजार 255 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा पूरी तरह से संपन्न हो गई। बोर्ड ने चार चरणों में एलडीसी परीक्षा का आयोजन करवाया जो अगस्त महीने से शुरू हुई थी। चारों दिन अल्फाबेट क्रम से परीक्षार्थियों को परीक्षा में बुलाया था। रविवार को परीक्षा का चौथा और अंतिम चरण था। इस बार की परीक्षा में अंग्रेजी वर्णमाला में एस से जेड तक के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके साथ ही एेसे अभ्यर्थी जिन्होंने विशेष योग्यजन श्रेणी में आवेदन किया और जिनकी परीक्षा 12 अगस्त को होनी थी, लेकिन वे परीक्षा में शामिल नहीं हुए वे अभ्यर्थी भी अंतिम चरण की परीक्षा में शामिल हुए। इस भर्ती प्रक्रिया में लिपिक ग्रेड 2 के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई। इस परीक्षा को देने के लिए शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों की चैकिंग कर अंदर जाने की अनुमति दी गई।

दो पारी में हुई परीक्षा

परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। पहली पारी में सुबह 8 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित विषय का एक ही पेपर हुआ। वहीं दोपहर दो से शाम पांच बजे की दूसरी पारी में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी का पेपर हुआ। दोनों पेपर सौ-सौ अंकों के थे। नकल रोकने के लिए केंद्रों पर प्रवेश से पहले सख्ती से जांच की गई। परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस जाब्ते की ओर से परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। इन परीक्षा केंद्रों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखा गया। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल, हाथ घड़ी या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने पर पाबंदी थी।

चार चरणों में हुई परीक्षा

यह परीक्षा चार चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण में गत बारह अगस्त को अंग्रेजी की वर्णमाला के अनुसार ए से जी, दूसरे चरण में 18 अगस्त को एच से एम, तीसरे चरण में एन से आर और चौथे व अंतिम चरण में एस से जेड़ तक के नाम वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई। यह परीक्षा 11 हजार 255 पदों के लिए हुई। इसमें जूनियर असिस्टेंट के 10 हजार 917, सचिवालय के 329 और आरपीएससी के 9 पद शामिल है।



अमित शाह ने दिया भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का मंत्र

जोधपुर। भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को जोधपुर संभाग के पाली और जोधपुर जिले में एक दिवसीय तूफानी दौरे पर रहे। उन्होंने पाली में दो और जोधपुर शहर में तीन प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ मसूरिया स्थित बाबा रामदेव रामदेव मंदिर में गुरु बालीनाथ की समाधि के दर्शन किए और पूजा अर्चना भी की।

शाह ने पाली शहर में करीब तीन घंटे तक दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और इसके बाद जोधपुर शहर में करीब 5 घंटे के प्रवास पर रहे। इन पांच घंटों में उन्होंने तीन कार्यक्रमों को संबोधित किया और भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मजबूती से डटने का मूलमंत्र दिया। शाह का जोधपुर दौरा पूर्ण रूप से कार्यकर्ताओं पर केन्द्रित था। इससे पहले आज सुबह शाह दिल्ली से विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे अमित शाह सीधे पाली के लिए प्रस्थान कर गए। पाली में उन्होंने शक्ति केन्द्र को सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही संभाग स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित किया और उसके बाद पुन: जोधपुर आए। यहां से रैली के रूप में पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित शक्ति केन्द्र संयोजक व इसके ऊपर के कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में ही संभाग स्तर के युवाओं से युवा सम्मेलन में चर्चा भी की। जहां युवा भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश देखकर प्रसन्नचित भी नजर आए। शक्ति केन्द्र सम्मेलन में पांच बूथों पर एक शक्ति केन्द्र बनाया गया था। इस सम्मेलन में शक्ति केन्द्र संयोजक व इससे वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए, ताकि बूथ मजबूत हो सके। यहां सूची में नाम होने पर ही प्रवेश दिया गया। इसमें बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं पर फोकस किया गया। इसमें 10 हजार युवाओं से एक साथ अमित शाह मुखातिब हुए। इसमें पूरे संभाग के भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए ताकि युवाओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सके। इसके बाद अमित शाह ने मेडिकल कॉलेज सभागार स्थित प्रबुद्धजन सम्मेलन और काव्यांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। यहां भी प्रबुद्ध जनों की संख्या देखकर शाह खासे प्रभावित भी हुए और उन्होंने प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद भी किया। प्रबुद्धजन सम्मेलन में करीब 1 हजार प्रबुद्धजन शामिल हुए। इस आयोजन से पूरे जोधपुर शहर पर फोकस किया गया। जोधपुर के गणमान्य नागरिकों से शाह ने सीधा सवांद किया, इसके पीछे मकसद प्रबुद्ध लोगों तक सरकार का विजन पहुंचाना रहा। इसके बाद मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन करने के साथ पूजा अर्चना भी की।

शाह ने चखा कचौरी-लड्डू का स्वाद

राजस्थान के चुनाव अभियान को मजबूती देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को मारवाड़ के दौरे के लिए दोपहर करीब बारह बजे विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर शाह का केन्द्रीय राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, महापौर घनश्याम ओझा समेत पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। शाह यहां से पाली के लिए रवाना हुए। विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अमित शाह ने जोधपुर के भाजपा नेताओं के साथ चर्चा की और उनके साथ नाश्ता भी किया। नाश्ते में अमित शाह ने घी की कचौरी और शहर के प्रसिद्ध लड्डू खाए। शाह एयरपोर्ट से ही सीधे हेलीकॉप्टर के माध्यम से पाली के लिए रवाना हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में अमित शाह का यह पहला चुनावी दौरा था।

पुलिस ने नहीं करने दिया पुतला दहन

नगर निगम में सफाई कर्मचारी भर्ती धांधली को लेकर वाल्मीकि समाज के लोग रविवार को कलेक्ट्रेट के बाहर अमित शाह का पुतला दहन करने वाले थे। उस वक्त पुलिस ने वाल्मीकि समाज के प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले नरेश कंडारा को गिरफ्तार कर लिया और बाकी लोगों को कैमरा बंदी करके कलेक्ट्रेट के पास ही बैठा दिया। अमित शाह का पुतला पुलिस ने जब्त कर एकांत में भेज दिया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर भी रोक लगाई जा रही है। इससे लोगों में रोष और बढऩे लगा है।

51 किलो की माला पहनाकर स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का वाहन रैली निकालकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। तेज ध्वनि वाले डीजे के साथ शाह के आयोजन स्थल तक रैली निकली गई। इसके साथ ही शक्ति केंद्र सम्मेलन स्थल पर 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मेलन में भाजपा की ओर से मीडिया को कवरेज करने से रोक दिया गया। सम्मेलन में शाह ने सबसे पहले विजय का संकल्प करवाते हुए भारत माता का उद्घोष करवाया। फिर मंच पर उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, केंद्रीय राज्यमंत्री गजेंद्रसिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद ओम माथुर आदि को संबोधित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भाषण दिया। एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली के साथ अमित शाह को लेकेर पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे थे। वाहन रैली के दौरान पुलिस का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।



रेल यात्रियों को दिया स्वच्छता का संदेश

जोधपुर। रेलवे की ओर से 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में दूसरे दिन स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गौतम अरोरा के निर्देशन में जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से संवाद व संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता विषय पर पोस्टर व पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, डेगाना, मेड़तारोड़ सहित विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रेलयात्रियों से संवाद करते हुए उन्हें स्वच्छता के संबंध जानकारी देते हुए बताया गया कि हमें स्वच्छता को आदत में शामिल करना होगा। सफाई होने के बाद उसको बनाए रखने के लिए जनता, यात्री सभी का सहयोग अतिआवश्यक है। गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान होने संबंधी जानकारी दी गई तथा कचरा कम करने की आदत को अपनाने की आवश्यकता बताई गई।
श्रमदान कर की सफाई
रामदेवरा, मेड़ता रोड़ व जैसलमेर रेलवे स्टेशनों तथा आसपास की रेलवे कॉलोनियों में सहायक वाण्जिय प्रबंधक राजेश सिंह व अन्य रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करके साफ-सफाई की गई तथा विभिन्न रेल यात्रियों से फीडबैक लिया गया। ज्ञानोदय इंगलीश मीडियम स्कूल जोधपुर तथा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर नई पीढी को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए स्वच्छता की आवश्यकता बताई गई। स्वच्छता विषय पर ड्रांइग व पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त आज भी कई स्टेशन पर कर्मचारियों व यात्रियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई तथा जोधपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता को सुनिश्चित किया गया।



युवक की कैंची घोंपकर हत्या

जोधपुर। जिले के लोहावट कस्बे के रूपाणा जैताणा गांव के एक युवक की रविवार को दिनदहाड़े कैंची घोंप कर हत्या कर दी गई। मामला दो दिन पहले ही शुरू हुआ था जिसमें आरोपी ने देख लेने की धमकी दी थी। इस घटना से गांव में सनसनी फेल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शव का फलोदी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया गया। हत्या के आरोपी को पुलिस ने दस्तयाब किया है जिससे पूछताछ चल रही है।

फलोदी वृताधिकारी हरफूल मीणा ने बताया कि रूपाणा जैताणा के झूमरराम (25) पुत्र आसूराम जाट की दो दिन पहले गांव के ही अशोक नाम के शख्स के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस बात लेकर उसने दो दिन पहले धमकी भरे लहजे में बात की थी। इसके बाद रविवार को दोपहर में झूमरराम अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था। तब उसका अशोक व अन्य से आमना सामना हुआ। इस पर झूमरराम पर कैंची से हमला कर दिया गया। कैंची के गहरे घाव उसके पेट व अन्य स्थान पर लगने से वह वहीं पर ढेर हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

घटना की जानकारी पर लोहावट थानाधिकारी हरिसिंह, पुलिस उपाधीक्षक हरफूल मीणा आदि वहां पहुंचे। गंभीर रूप से घायल लगने पर झूमर राम को तत्काल फलोदी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत बता दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी अशोक को दस्तयाब कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। शव का फलोदी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंपा गया। अनुसंधान जारी है। हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।



कांग्रेस का हमारा गर्व हमारा अपना फ्लैग लॉन्च

जोधपुर। शहर जिला महिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हमारा गर्व हमारा अपना फ्लैग का लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष अंजुला रोपिया ने बताया कि राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव और प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज़ के निर्देशानुसार हमारा गर्व हमारा अपना फ्लैग को लॉन्च कार्यक्रम शहर जिलाध्यक्ष सईद अंसारी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। अंसारी ने इस अवसर पर कहा कि आज महिला कांग्रेस के फ्लैग लांचिंग के क्रम से पूरी महिला कांग्रेस को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक नई पहचान दी है और जिससे महिला कांग्रेस एक नई ऊर्जा और ताकत के साथ आगे बढे और उनकी राजनीतिक भागीदारी का विस्तार हो सके।

पूर्व महापौर डॉ. ओमकुमारी गहलोत ने अपने संबोधन में इन्दिरा गांधी को याद करते हुए महिलाओं की शक्ति और दृढसंकल्पता के बारे में बात की। जोधपुर शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने कहा कि आज हम सभी राहुल गांधी और राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित करतें हें कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायत और स्थानीय निकाय में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था कर उनके लिए राजनीति के द्वार खोले आज इसी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस नये झंडे के माध्यम से महिला कांग्रेस को एक नई पहचान दी है। कार्यक्रम में संदीप मेहता ने संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण की बात कही। बैठक में जिलाध्यक्ष सईद अंसारी, डॉ. ओमकुमारी गहलोत, मनीषा पंवार, कीर्ति सिंह, संदीप मेहता, रेखा लोहिया, सुरेंद्र कंवर, विजयलक्ष्मी पटेल, फरजाना चौहान, अंजुला रोपिया, नीलम सिमरिया, सरला व्यास, पारो बानो, अलिजा खान, गीता गहलोत पंवार, आशा मेहता, दिव्या गहलोत, अमीना बानौ, सुमन माथुर, बबीता शर्मा, रूबिना खान, रूकमणी, शबनम बानो, लीला निकुंब, कुसुम दैय्या, संतोष जयपालसहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।



प्रभात फेरी में उमड़ा सिन्धी समाज

जोधपुर। सिंधी समाज की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में चालिहा महोत्सव के दौरान शुक्रवार को कमला नेहरु नगर से सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी ज्वाला विहार झूलेलाल मार्ग, पांचवी पुलिया होते हुए पुन: झूलेलाल मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
चालिहा महोत्सव संयोजक पूनम मोतियानी व राम तोलानी ने बताया कि इस प्रभात फेरी का सिंधी समाज की ओर से पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को उत्सव का समापन होगा। सूरज नगर से शाम 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। समापन समारोह में झूलेलाल के 26वे वंशज साईं मनीषलाल महाराज मुख्य अतिथि होंगे।



विधि संकाय के छात्रों ने किया चौधरी का स्वागत

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों ने सर्किट हाउस में नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर छात्रनेता नेमाराम बिंजारिया और कक्षा प्रतिनिधि श्रवण भाम्भू ने अध्यक्ष को विधि संकाय की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान हनुमान, अरविंद चौधरी, सत्यप्रकाश भंवरिया, सांगाराम, श्रवण बावरली, राहुल विश्नोई, रमेश आदि छात्र मौजूद थे।



इंजीनियर्स डे आज, ब्रोशर का विमोचन

जोधपुर। 51वां इंजीनियर्स डे का आयोजन 15 सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (आईईएल) के कार्यक्रम के ब्रोशर का विमोचन शुक्रवार को किया गया।

द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया जोधपुर लोकल सेन्टर एवं द सतीश कुन्ती गोयल फांउडेशन तथा नेशनल हाईवेज ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 51वां इंजीनियर्स डे का आयोजन 15 सितंबर कोआईईएल में शाम 6 बजे किया जाएगा। चेयरमैन प्रो. एसके परिहार ने बताया कि एनएचएआई के जनरल मैनेजर इंजीनियर एसके मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा पिलानी सीइइ आरआई के डॉ. शांतनु चौधरी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर प्रो. एससी गोयल ममोरियल चेम्बर ऑन थीम डिजीटल ट्रासफॉरमेशन, न्यू इंडस्ट्रीयल रिवोल्यूशन विषचय पर प्रो. एससी गोयल का व्याख्यान होगा। समारोह में डीआरएम गौतम अरोड़ा, पीडब्ल्यूडी के सुप्रिन्टेडेट इंजीनियर जसवंत खत्री तथा जीत के डाईरेक्टर जनरल नवजीत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।



शिवसेना नेता संपत पूनिया को जेल भेजा

जोधपुर। बोरानाडा थाना क्षेत्र के बुझावड़ इलाके में संचालित मारवाड़ आदर्श मुस्लिम गोशाला में गत दिनों कथित रूप से गोमांस पकाए जाने की सूचना के बाद वहां हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार शिव सेना नेता संपत पूनिया को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
एसीपी बोरानाडा सिमरथाराम ने बताया कि गत दिनों बुझावड़ स्थित गोशाला में रहने वाले बांग्लादेशी मजदूर द्वारा गोमांस पकाए जाने की सूचना मिली थी। इसी आरोपों को लेकर संपत पूनिया और उसके साथियों ने गोशाला में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। हालांकि बाद में मांस बेचने वाले दुकानदार से पुष्टि कर ली गई थी कि वो मुर्गी का मांस था। इस संबंध में गोशाला संचालित करने वाली संस्था मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी की ओर से दर्ज कराए गए प्रकरण में संपत पूनिया को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए। गौरतलब है कि 5 अगस्त की रात को हुए इस घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से बोरानाडा पुलिस को रिपोर्ट दी गई थी।



जोधपुर आई टिवंकल खन्ना

जोधपुर। सिनेस्टार अक्षय कुमार की पत्नी व अभिनेत्री टविंकल खन्ना बेटी नितारा के साथ गुरुवार को जेट एयरवेज मुंबई विमान से सूर्यनगरी पहुंची। एयरपोर्ट पर करीब 15 मिनट रुकने के बाद वे चार्टर विमान से जैसलमेर के लिए रवाना हो गई। उधर, रितिक रोशन अभिनीत फिल्म मोहनजोदड़ों से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी चार्टर विमान से जैसलमेर पहुंची।
निर्माणाधीन फिल्म हाउसफुल-4 की शूटिंग के चलते पति अक्षय कुमार से मिलने के लिए टविंकल खन्ना अपनी बेटी नितारा के साथ शेडयूल विमान में जोधपुर पहुंची। एयरपोर्ट चैकिंग रुम से वेटिंग हॉल में आते ही युवाओं ने अभिनेत्री टविंकल खन्ना के साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया। यहां प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाने के बाद वे चार्टर विमान में बैठने के लिए रवाना हो गई। करीब 15 मिनट चार्टर विमान में बैठने के बाद करीब 2 बजे वह जैसलमेर के लिए उड़ान भर गया। गौरतलब है कि फिल्म हाउसफुल-4 में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देसमुख, रंजीत, कृति सेनन, कृति खरबंदा, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, नाना पाटेकर सहित कई सितारे अभिनय कर रहे है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जैसलमेर के हेरिटेज होटल में चल रही है।



जातरूओं को बांटे 10 हजार से ज्यादा वस्त्र

जोधपुर। सीता दुर्गा नॉलेज फाउंडेशन, अभय चेम्बर्स कल्याण समिति, जोधपुर आइकॉन्स एवं लॉयंस क्लब जोधपुर मात्रशक्ति द्वारा एक नेकी की दीवार बाबा के जातरुओं हेतु प्रारंभ की गई जिसके उद्घाटन पर विनोद सिंघवी, भागीरथ वैशनव, श्रीमती कुसुमलता पंवार, गौरीशंकर बजाज, विनोद बोहरा आदि उपस्थित रहे। यहां 51 दीपकों से बाबा की आरती के बाद नेकी की दीवार का उद्घाटन किया गया।

नेकी के दीवार के मुख्य प्रवर्तक मुकेश बंसल ने बताया कि बाबा के जातरूओं के हितार्थ चार दिवसीय नेकी की दीवार का आयोजन किया गया जिसमें जन सहयोग, जोधपुर आइकॉन्स, लॉयंस क्लब मातृशक्ति के सहयोग से जन हितार्थ कपड़े, चप्पल, वस्त्र, खिलौने, निशुल्क बांटें गए। इन चार दिनों में एक नए रिकॉर्ड के साथ कुल 10 हजार से भी ज्यादा वस्त्र आदि सामग्री निशुल्क बांटी गई जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। साथ ही निशुल्क चार दिवसीय भंडारे का आयोजन भी अभय चैम्बर कल्याण समिति द्वारा किया गया। कुसुमलता ने बताया कि नेकी की दीवार पर उमड़े जन समूह ने अपनी अपनी पसंद के वस्त्र पाकर हर्ष प्रकट किया। कार्यकर्ता मनीष मोरदिया एवं आभा डागा, मौली व निकिता ने पूरा सहयोग दिया व जातरुओं को उनकी पसंद के वस्त्र उपलब्ध करवाए।



किसानों को दी नवीनतम कृषि पद्धतियों की जानकारी

जोधपुर। केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेला गुरुवार को काजरी खेल मैदान में शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत थे। उनके साथ विधायक जोगाराम पटेल, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह, सम्भागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक आरके थानवी, केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर के निदेशक डॉ. पीएल सरोज भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काजरी निदेशक डॉ. ओपी यादव ने की।
किसान मेला संयोजिका डॉ. प्रतिभा तिवारी ने बताया कि कृषकों को संस्थान में शोध क्षेत्रों में भ्रमण करवाया गया तथा जीवन्त फसल प्रदर्शन द्वारा फसलो, क्रोप केफेटेरिया, बागवानी, सोलर फार्मिंग, जैविक खेती, कृषि पद्धतियों आदि के बारे में जानकारी दी गई। जिन किसानों ने संस्थान की तकनीकियों को अपनाया तथा अन्य लोगों को भी अपनाने के लिए प्रोत्साहित एवं लाभान्वित कियाए उन्हें काजरी किसान मित्र सम्मान से नवाजा गया। किसानों के लिए कृषि फसल एवं उत्पाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही विजय कृषकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों की समस्याओं व शंकाओं का समाधान किया गया।
मेले में नाबार्ड, कृषि विभाग, आत्मा परियोजना, पशुपालन विभाग, आईसीएआर के 30 संस्थानों, इसरो, आफरी, कृषि विश्वविद्यालय, सरस डेयरी, जोधपुर विश्वविद्यालय आदि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनियां लगाकर किसानों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही निजी कृषि से संबंधी फर्मों द्वारा भी प्रदर्शनियां लगाई गई।



शनिवार, 15 सितंबर 2018

प्रदेश में कॉमर्शियल कोर्ट को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस संगीतराज लोढ़ा व जस्टिस दिनेश मेहता की खंडपीठ ने प्रदेश में कॉमर्शियल कोर्ट के संचालन को लेकर सरकार को कड़ी फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से पैरवी कर रहे अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार को उक्त अदालतों के संचालन संबंधित निर्देश दिए है।
एएजी पंवार ने खंडपीठ से उक्त मामले में गजट नोटिफिकेशन करने की बात कही लेकिन कोर्ट ने सरकार को खरी-खरी सुनाई। हाईकोर्ट ने उक्त मामले में राज्य सरकार को इन अदालतों के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की बात कही। इसके साथ ही कोर्ट ने हाईकोर्ट प्रशासन को निर्देश दिए है कि कॉमर्शियल कोर्ट के लिए कहां-कहां कितनी जमीन चाहिए, इसका प्रपोजल बनाकर सरकार को प्रस्तुत किए जाए। वहीं राज्य सरकार को त्वरित रूप से उक्त अदालतों के संचालन के लिए कोर्ट बनाने व इसमें समय लगने की स्थिति में किराये पर भवन लेकर इन अदालतों का संचालन करने के निर्देश दिए है।
ज्ञात रहे कि पूर्व में राज्य सरकार ने कॉमर्शियल कोर्ट को लेकर समस्त जिलों से उक्त अदालतें हटाते हुए एकाएक सर्किट बैंच का गठन जयपुर में कर दिया गया था जिसकों लेकर अधिवक्ताओं ने उक्त मामले में याचिका दायर की थी। अब इस मामले में आगामी सुनवाई अगले सप्ताह होगी।



नौ वोट से हारे मूलसिंह ने लगाया धांधली का आरोप

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशी सुनील चौधरी से सिर्फ नौ वोटों से हारे एबीवीपी के प्रत्याशी मूलसिंह ने मतगणना व मतपेटियों में गड़बड़ी व धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में खारिज वोटों की वापस जांच की मांग की है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने 14 सितंबर को विवि बंद का आह्वान करते हुए बेमियादी धरना व भूख हड़ताल करने की घोषणा की है।

मूलसिंह ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मतगणना के दौरान धांधली की गई है। इसको लेकर वे शुक्रवार से बेमियादी धरना देंगे। उन्होंने खारिज वोटों की वापस जांच करने, सभी वोटों की पूरी रिकाउंटिंग करने, मतगणना स्थल के सारे सीसी टीवी कैमरों की जांच करने, खारिज मतों पर अंगुठे से स्याही द्वारा की गई छेड़छाड़ की जांच करने, प्रत्याशियों के अलावा जो भी अंदर आया उस पर कार्रवाई करने, किसकी अनुमति से अंदर आया उसका भी पता लगाने, जब तक कोर्ट की प्रक्रिया पूरी ना हो तब तक मत पेटियां पुलिस प्रशासन की नजर में रखने, चुनाव गिनती के समय जो भी अधिकारी अंदर मौजूद थे सभी की कॉल डिटेल निकालने आदि की मांग की है।



जेल में बंद हार्डकोर अपराधी के पास मिला मोबाइल

जोधपुर। देश की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंदियों के पास अवैध सामग्री का मिलना जारी है। गत दिनों हार्डकोर राकेश मांजू के पास में मोबाइल मिला था। इसके बाद अब पुलिस ने वासुदेव हत्याकांड में शामिल रहे हार्डकोर हरेंद्र उर्फ हीरा से भी मोबाइल जब्त किया है। वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का गुर्गा है।पुलिस ने इस संबंध में जेल अधीक्षक की तरफ से मिली रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। जांच एसआई बुधाराम की तरफ से की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि केंद्रीय कारागाह में पिछले काफी समय से जेल व स्थानीय जिला प्रशासन की तरफ से आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाया जाता रहा है। हर बार चैकिंग में निषिद्ध सामग्री पाई जाती है। हाल ही में गत दिनों हार्ड कोर राकेश मांजू ने अपना बर्थडे मनाए जाने का वीडियो व फोटो वायरल की थी जिस पर मामला दर्ज किया गया। गत तीन माह के समय में जेल से अब तक पचास से ज्यादा मोबाइल व सिमें आदि बरामद हो गए है। एक बार फिर जेल प्रशासन ने 21 जुलाई से अभियान चला रखा है। इस बार हार्डकोर अपराधी और वासुदेव हत्याकांड में शामिल रहे शूटर हरेंद्र उर्फ हीरा जाट के पास से मोबाइल व सिम जब्त की है। हरेंद्र शेरगढ़ के दासानिया गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ जेल प्रशासन की तरफ से रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई।



दो निजी अस्पतालों के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप

जोधपुर। शहर के दो निजी अस्पतालों के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। बासनी पुलिस थाना में मेडीपल्स अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है जिसमें उपचार के दौरान एक महिला की मौत होने का आरोप लगाया गया है। महिला को हर्निया के ऑपरेशन के लिए भर्ती करवाया गया था। महिला के पति ने अब अस्पताल के डॉक्टर व अन्य के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अदालत के मार्फत इस्तगासा लगाकर बासनी थाने में रिपोर्ट दी है। वहीं बनाड़ पुलिस थाना में एक नवजात की चिकित्सकीय लापरवाही के कारण मौत होने पर श्रीराम अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। नवजात के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि डांगियावास थानान्तर्गत सीता पत्नी परसाराम ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री पीपाड़ में विश्नोइयों की ढाणी खोखरिया निवासी किरण पत्नी दीपक को प्रसव पीड़ा होने पर बनाड़ स्थित राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां से उन्हें श्रीराम अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इस पर परिजन किरण को लेकर श्रीराम अस्पताल लेकर वहां पहुंचे और रुपए जमा करवाकर भर्ती करवाया दिया। परिजनों का आरोप है कि किरण को भर्ती करवाने के कई घंटों बाद भी चिकित्सक नहीं आए। रात को डॉ. श्रद्धा और शिशु चिकित्सक आए तब किरण की सिजेरियन की गई। इसके बाद उन्होंने बताया कि किरण ने मृत बच्चे को जन्म दिया है। उसके बाद उन्हें उम्मेद अस्पताल ले जाने के लिए कहा। परिजनों का आरोप है कि श्रीराम अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही उसके परिजन की तरफ से दी गई रिपोर्ट पर श्रीराम अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही का मामला दर्ज किया।

.. इधर एनेस्थीसिया की ओवर डोज देने से महिला की मौत का आरोप

नागौर जिले के करणी कॉलोनी में रहने वाले महिपाल सांदू पुत्र शंकरदान ने इस्तगासा के जरिये बासनी पुलिस थाना में एक रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वे सरकारी नौकरी करते है। उनकी पत्नी को पेट में तकलीफ की शिकायत होने पर 22 अगस्त को जोधपुर के बासनी स्थित मेडीपल्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी पत्नी को हर्निया की शिकायत थी। 23 अगस्त को उनकी पत्नी का ऑपरेशन किया गया लेकिन 27 अगस्त को वह चल बसी।

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि अस्पताल के डॉक्टर के . कांत ने इलाज में चिकित्सकीय लापरवाही बरती है जिससे उनकी पत्नी की मौत हुई है। उनकी पत्नी की पुरानी डॉक्टरी जांच रिपोर्ट दिखाए जाने के बावजूद वे साधारण ट्रीटमेंट देते रहे। एनेस्थीसिया की ओवर डोज भी दे दी जो उनकी पत्नी की मौत का कारण बनी। इसके अलावा अन्य कारणों की भी डॉक्टर के . क ांत ने परवाह नहीं की जिससे उनकी पत्नी की मौत हुई है। बासनी पुलिस ने बताया कि इस संबंध में महिपाल सांदू की रिपोर्ट पर इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान किया जा रहा है। डॉक्टरी रिपोर्ट की पड़ताल के साथ बयान लिए जाने है।



वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ…

जोधपुर। विघ्नहर्ता गणपति महाराज का जन्मोत्सव यानि की गणेश चतुर्थी पर्व प्रदेश की धार्मिक नगरी सूर्यनगरी में गुरुवार को धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनया गया। इस अवसर पर मंदिरों के साथ घरों में भी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में स्थापित गजानन को विभिन्न तरह की रत्नजडि़त पोशाक और सोने-चांदी के मुकुट धारण करवाए गए। गणेश मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। गणेश मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुआें की दर्शनों के लिए भीड़ लगी रही।
पूरे शहर में गुरुवार को भगवान गणेश का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्रमुख गणेश मंदिर रातानाडा स्थित गणेश टेकरी, सोजती गेट स्थित गणेश मंदिर, इश्किया गजानंदजी मंदिर के साथ ही शहर के सभी गणेश मंदिरों पर गुरुवार को गणेश चतुर्थी पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। शिवसेना की ओर से गणेश महोत्सव के तहत जालोरी गेट चौराहे पर मुख्य गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके साथ ही विभिन्न कॉलोनियों, मौहल्लों और व्यापारिक क्षेत्रों में शुभ मुहूत्र्त में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई जिनका अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन होगा। उत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह आकर्षक पांडाल सजाए गए है।

51 हजार लड्डुओं का भोग

रातानाडा टेकरी स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश को गुरुवार को 51 हजार लड्डुओं का भोग लगया गया। इससे पहले सुबह सवा पांच बजे विनायक की आरती हुई। मंदिर के पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रगट गजानंद महाराज मंदिर में गणेश चतुर्थी पर गुरुवार सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लग गई। यहां भगवान गणेश और रिद्धि-सिद्धि का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनी की गई। सुबह सवा पांच बजे मंदिर में आरती हुई। हरिराम शास्त्री महाराज सहित अन्य संतों के सान्निध्य में आरती हुई। इसके बाद शुभ मुहूत्र्त में महापौर घनश्याम ओझा और जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेंद्रसिंह राठौड़ ने मंदिर पर ध्वजारोहण किया। मंदिर परिसर में भक्तों को दिनभर प्रसादी का वितरण किया गया।

यहां भी लगी रही भीड़

सोजती गेट गढ़ लंबोदर गणेश मंदिर व जूनी धान मंडी स्थित गुरु गणपति मंदिर में भी विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। प्रतापनगर गणेश चौराहा स्थित गणपति मंदिर में गणपति महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। इसके अलावा भीतरी शहर में जूनी मंडी स्थित इश्किया गजानंद मंदिर, सिद्धि विनायक मंदिर, चांदपोल के बाहर मिनका नाड़ी पर चिंतामणि महागणपति का तंत्रोक्त व शास्त्रोक्त विधि से विशेष पूजन हुआ। किला रोड स्थित महादेव अमरनाथ मंदिर में उच्छिष्ट गणपति मंदिर सहित विभिन्न गणपति मंदिरों में दिनभर आयोजन चले। गणपति महोत्सव समिति की ओर से जूनाखेड़ापति हनुमान मंदिर में दोपहर में गणपति प्रतिमा की स्थापना की गई। कार्यक्रम संयोजक प्रकाश सिंह भाटी ने बताया जल प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखकर इस बार मिट्टी से बनी प्रतिमा की स्थापना की गई है।

जोधपुर में बढ़ रहा क्रेज

इधर महाराष्ट्र की तर्ज पर जोधपुर में भी गणेश पूजा का दिन ब दिन क्रेज बढ़ता जा रहा है। शहरवासी अब घरों में मूर्ति स्थापित कर दस दिनों तक गणपति का जन्मोत्सव मनाने लगे है। इसके साथ ही शहर भर में लोगों ने जलाशयों को प्रदूषण से बचाने के लिए मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करने में रूचि दिखाई है। गणेश चतुर्थी को लेकर मंदिरों में दर्शनार्थियों को दर्शन आसानी से हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए है। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए पर्याप्त जाब्ता तैनात किया है।



बुलेट पर सवार भगवान श्रीगणेश ने दिया हेलमेट पहनने का संदेश

जोधपुर। जोधपुर शहर में अब लोगों को बाइक व अन्य दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए भगवान गजानंद स्वयं इसकी अपील कर रहे है। जी हां.. जोधपुर में इस बार गणेश महोत्सव के तहत एक अनोखी मूर्ति बनाई गई है जिसमें भगवान गणेश मोटर साइकिल पर सवार होकर खुद हेलमेट पहनने का संदेश दे रहे है। इस प्रतिमा को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के ग्यारह सेक्टर में स्थापित किया गया है। यह मूर्ति कोलकाता से आए कलाकार अरबिंदो शाह ने अपनी कला से बनाई है।
दरअसल बुलेट मोटर साइकिल पर सवार गणेशजी की यह मूर्ति अपने आप में कई संदेश दे रही है। जोधपुर में आए दिन होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में सिर की चोट के कारण होने वाली मौतों को रोकने के लिए संगोष्ठी, सेमिनार, कार्यशाला और जागरूकता के कार्यक्रम होते रहते है लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश खुद हेलमेट से बचाव का संदेश देते नजर आए। उन्होंने बुलेट पर सवार होकर हेलमेट पहनकर सडक़ सुरक्षा के नियम बताए।
कोलकाता से जोधपुर में नेहरू पार्क क्षेत्र में स्थित दुर्गा बाड़ी में पिछले कई दिनों से भगवान गणेश की इस मूर्ति को तैयार किया जा रहा था। इस मूर्ति में भगवान श्रीगणेश ने हेलमेट लगा रखा है। घास फूस से तैयार की गई यह मूर्ति इको फे्रंडली है। लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से बनी इस मूर्ति को आसानी से पानी से धोया भी जा सकता है। कोलकाता के कलाकार अरबिंदो का कहना है कि दो माह से लगातार मेहनत कर इस मूर्ति को अंतिम रूप दिया गया है। गुरुवार को सुबह क्रेन की मदद से इस प्रतिमा का ट्रैक्टर में रखा श्री हॉस्पिटल के पीछे स्थित बनाए गए पांडाल में ले जाया गया। वहां विधिवत मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा स्थापित की गई।



गलतियों के लिए मांगी क्षमा, कहा- मिच्छामि दुक्कड़म्

जोधपुर। पर्युषण पर्व के अंतिम दिन गुरुवार को क्षमापना का संवत्सरी पर्व मनाया गया। इस दौरान जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगी गई और भगवान की भक्ति गई। इस दौरान जैन धार्मिक स्थलों और स्थानकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

क्षमापना के संवत्सरी पर्व पर गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने एक दूसरे व अन्य लोगों से जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए मिच्छामि दुक्कड़म् कहकर क्षमा मांगी। पर्युषण पर्व के अंतिम दिन आज भी कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। खैरादियों का बास स्थित श्री राजेंद्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर त्रिस्तुति पौषधशाला में बारासा सूत्र की अष्ट मंगलकारी पूजा, प्रभु आरती, बारह सौ श्लोक का वाचन साध्वी दर्शनकला द्वारा किया गया। इसी तरह श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन मंदिर गुरों का तालाब में क्षमापना पर्व मनाया गया। सुबह नौ बजे बारासा सूत्र का वाचन किया गया।

इसके साथ ही खापटा आराधना भवन लखारा बाजार जैन उपाश्रय आदि स्थानों पर तप त्याग क्षमा का परिचायक क्षमापना पर्व मनाया गया। इस दौरान पन्यास प्रवर विरागरत्न विजय, प्रवचनकार देवर्षिरत्न विजय आदि साधु साध्वी के सान्निध्य में बारासा सूत्र का वाचन, लाभार्र्थियों परिवार द्वारा सूत्र का दर्शन, पांच ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकारी गुरु पूजन तथा दोपहर को क्रिया भवन में सांवत्सरिक प्रतिक्रमण किया गया। पन्यास प्रवर विरागरत्नविजय ने कहा कि क्षमा शांति का महामंत्र है। देवर्षि रत्न विजय ने अहिंसा संयम धर्म के तीन स्वरूप बताएं व कहा कि तप देव गुरु धर्म की कृपा से होता है।

शासन साध्वी कमलप्रभा ने पर्युषण महापर्व की आराधना करते कहा कि ध्यान जीवन का सार है। साध्वी ने माहावीर भगवान के भवों के बारे में बताया। साध्वी मंजुला ने कहा कि एकाग्रता के साथ ध्यान करने से हमें स्वर्ग की अनुभूति होती है। उन्होंने ध्यान के चारों प्रकार की महत्वता को बताई। साध्वी योगप्रभा व साध्वी स्मृद्धिप्रभा ने एक गीतिका से तपस्वियों की तप की अनुमोदना की। हनुमन्तराज मेहता, महिलामंडल की मंत्री मोनिका चोरडिय़ा ने भी तपस्वियों की तप की अनुमोदना की।



नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंचारिया का स्वागत

जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर महानगर ने जयनारायण विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विजयी हुए निर्दलीय प्रत्याशाी दिनेश पंचारिया को रिकॉर्ड मतों से जीतने पर ख़ुशी जाहिर की और उनका सम्मान किया।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के भामाशाह विरेन्द्र शर्मा, नरेश जाजड़ा, प्रकाश राणेजा, डॉ. रवि शर्मा, भरत जाजड़ा, भरत डिगाड़ी, नरेश पारीक, सुभाष शर्मा, महेन्द्र टाइगर के प्रयास से पंचारिया को यह जीत हासिल हुई। महर्षि गौतम स्कूल मे ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल पारीक, वीरेन्द्र शर्मा व नरेश जाजड़ा व युवा अध्यक्ष प्रकाश राणेजा के नेतृत्व में दिनेश पंचारियां का स्वागत किया गया जिसमें छात्रों ने दिनेश को फूल मालाओं से लाद दिया।



प्रेमी युगलों को आपस में मिलाते है इश्किया गजानंद

जोधपुर। देश के कई मंदिर अपनी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। मनोकामनाएं पूरी करने के लिए लोग बड़ी श्रद्धा के साथ इन मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते है। जोधपुर में भी एक ऐसा ही मंदिर है इश्किया गजानंद मंदिर। जूनी मंडी स्थित इस मंदिर में युवा अपने रिश्ते की मनोकामना लिए गजानंद भगवान के दर्शन करने पहुंचते है। इस मंदिर में प्रेमी युगल भी बड़ी संख्या में पहुंचते है। मान्यता है कि यहां मन्नत मांगने पर रिश्ता बहुत जल्दी तय हो जाता है।

यह है मान्यता

संचार के क्षेत्र में आई क्रांति के कारण अब प्रेमी युगलों के लिए आपस में संवाद करना बहुत आसान हो गया है, लेकिन पहले उनके लिए शहर में मिलना बहुत मुश्किल होता था। ऐसे में बरसों पहले सगाई के बाद प्रेमी युगलों की आपसी मुलाकात के लिए यह मंदिर सबसे उचित माध्यम बना। यह ऐसे स्थान पर बना हुआ है कि इसके आगे खड़े लोग दूर से किसी को आसानी से नजर नहीं आते। इस कारण यहां प्रत्येक बुधवार को प्रेमी युगलों का जमावड़ा लगा रहता। प्रेमी युगलों के मिलन स्थल बनने के कारण इस मंदिर का नाम इश्किया गजानंद मंदिर पड़ गया। धीरे-धीरे संचार के माध्यम सर्व सुलभ हो गए, लेकिन मंदिर की प्रतिष्ठा कम नहीं हुई। आज भी युवा अपना रिश्ता जल्दी तय होने की मनोकामना लिए बड़ी संख्या में इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचते है। इस मंदिर के पुजारी बताते है कि उनके परिवार के सदस्यों को खुदाई में एक गणपति प्रतिमा मिली थी। इस प्रतिमा को पहले एक पीपल के नीचे प्रतिष्ठित कर दिया गया। बाद में यहां पर एक मंदिर में इसे स्थापित किया गया। बरसों से लोगों की मान्यता इस मंदिर के प्रति बढ़ती जा रही है।