गुरुवार, 30 जनवरी 2020

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के उपचार हेतु वलसाड वार्ड तैयार।

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के उपचार हेतु वलसाड वार्ड तैयार।

वापी। जानलेवा कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए देशभर के अस्पतालों में सुविधा तैयार की जा रही है। जिसके तहत वलसाड सिविल अस्पताल में भी इस वायरस से पीडि़त के उपचार के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार चीन में पढ़ाई और काम के सिलसिले में गए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देने के साथ ही यहां आने पर जांच की जाएगी। पूरे राज्य में सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन के अनुसार जिले के डॉक्टरों को जरुरी निर्देश जारी किया है। मंगलवार को सभी जिले के डॉक्टरों की कान्फ्रेन्स भी की गई। इसमें कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से बताया गया। सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन, एक्स रे मशीन, सोनोग्राफी समेत डॉक्टरों की टीम के साथ आइसोलेशन वार्ड तैयार है। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना वायरस का असर होने पर सर्दी, कफ और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। उसके बाद इन्फेक्शन शुरू हो जाता है। इसके लिए तुरंत डॉक्टरों के पास जाने की सलाह दी गई है।



source https://krantibhaskar.com/valsad-ward-ready-for-treatment-of-people-affected-by-corona-virus/

गुजरात बार काउंसिल ने CAA पर किया लोगों को जागरुक

गुजरात बार काउंसिल ने CAA पर किया लोगों को जागरुक

दमण। गुजरात बार काउंसिल द्वारा सीएए पर लोगों को जागरुकता फैलाने के लिए दमण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें इस कानून से जुड़ी जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि  सीएए का उद्देश्य पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश  में प्रताड़ित  6 अल्पसंख्यक समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देना है। परंतु कुछ लोग जनता में भ्रम फैला रहे है कि उनकी नागरिकता छीनने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने स्वयं कहा है कि  सीएए केवल शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाया गया। सीएए का उद्देश्य नागरिकता देना है  छीनना नहीं सीएए बिल से किसी का नुकसान नहीं है।  गुजरात बार काउंसिल के   वकीलों ने दमण आकर सीएए पर जानकारी दी।

गुजरात बार काउंसिल के चेयरमैन सी. के. पटेल, बार काउंसिल ऑफ गुजरात के उपाध्यक्ष जीतू गोलवाला, एक्जीक्यूटिव चेयरमैन आर. एन. पटेल,  फाइनेंस  चेयरमैन हितेषभाई पटेल, दमण बार एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन बकुलभाई देसाई, बार सूरत जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख राजेश काकरिया  उपस्थित रहे। इसके अलावा  शौकत मिठाणी, अस्पी दमणिया, खुशमन ढीम्मर, नवीन पटेल, दमण मुस्लिम एसोसिएशन के प्रमुख खुर्शीद मांजरा समेत स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे। दमण मुस्लिम एसोसिएश के प्रमुख खुर्शीद मांजरा ने  कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि गुजरात बार काउंसिल ने सीएए पर दमण में जागरूकता सेमिनार किया। इसी तरह अन्य जगह जहां सीएए का उग्र विरोध हो रहा है वहां भी इसी तरह की जागरूकता सेमिनार की जरूरत है। पीएम मोदी एवं गृहमंत्री शाह को जनता से रूबरू होकर सीएए बिल की सही बात को सामने रखना चाहिए। क्योंकि हो ये रहा है कि सीएए बिल पर अलग-अलग बयानबाजी हो रही है। जिससे जनता भ्रमित हो गई है।



source https://krantibhaskar.com/gujarat-bar-council-makes-people-aware-of-caa/

वापी नगर पालिका की सामान्य सभा में वर्ष 2020-21 का बजट पास

वापी नगर पालिका की सामान्य सभा में वर्ष 2020-21 का बजट पास
वापी। वापी नपा की सामान्य सभा में बुधवार को 166 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट को मंजूरी दी गई है।   मात्र दस मिनट में ही सामान्य सभा पूरी होने की घोषणा भी कर दी गई। सामान्य सभा में   2020-21 के दौरान 84 करोड़ 38 लाख 53 हजार रुपए नपा में बैलेन्स, नपा की विभिन्न मदों से 81 करोड़ 77 लाख रुपए की अनुमानित आय बताई गई है। वर्ष 2020-21 के दौरान अनुमानित खर्च 127 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया गया है। नगर पालिका द्वारा आगामी वर्ष में रिंग रोड़ का काम पूरा करने,  आधुनिक सुविधा युक्त ऑडिटोरियम का भूमिपूजन, विभिन्न विस्तारों ने नए और पेवर ब्लॉक वाले रोड, जल आपूर्ति सुविधा तथा रास्तों को चौड़ा करने समेत कई कार्यों को प्राथमिकता स्तर पर पूरा करने की जानकारी दी गई। सभी सदस्यों ने बजट को सर्वसम्मति प्रदान की। इसके अलावा सभा में नपा की सभी समितियों एवं सरकार द्वारा दिए गए सुझावों व निर्देशों के प्रस्ताव समेत अध्यक्ष स्थान से प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस दौरान किसी भी सदस्यों ने किसी बात का विरोध नहीं किया। हालांकि सभा की शुरूआत में विपक्षी पार्षद खंडू पटेल ने विभिन्न विस्तारों में स्ट्रीट लाइट की समस्या को उठाते हुए लंबे समय से यह समस्या दूर न होने पर नाराजगी दिखाई। जानकारी के अनुसार इस सभा से पहले सत्तापक्ष भाजपा के ही पार्षदों द्वारा अपनी शिकायतों को अधिकारियों द्वारा गंभीरता से न लेने पर सामान्य सभा में हंगामे का आसार व्यक्त किया जा रहा था। लेकिन किसी भी पार्षद ने सभा में नाराजगी नहीं दिखाई। सभा के बाद इसकी भी खूब चर्चा रही।


source https://krantibhaskar.com/budget-pass-for-the-year-2020-21-in-general-assembly-of-vapi-municipality/

CAA के खिलाफ जिले में कई जगहों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद, मामलतदार को ज्ञापन

CAA के खिलाफ जिले में कई जगहों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद, मामलतदार को ज्ञापन

वापी। सीएए और एनसीआर के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा का असर वलसाड जिले में मिला जुला रहा। धरमपुर में बंद का असर ज्यादा रहा। जबकि वलसाड, वापी, उमरगाम तहसील के अन्य हिस्सों में बंद का खास असर नहीं देखा गया। जानकारी के अनुसार धरमपुर में सब्जी मंडी समेत कई विस्तार में दुकानों को बंद रखा गया था। आदिवासी व मुस्लिम संगठनों ने बंद को समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए सीएए और एनसीआर  का विरोध किया। दूसरी तरफ वलसाड और वापी में बंद का कोई खास असर नहीं देखा गया। कहीं कहीं पर दुकान व अन्य कार्यालय बंद रखे गए थे। कई जगहों पर सीएए और एनसीआर के विरोध वाले पोस्टर चिपकाकर अपनी दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान को लोगों ने बंद किया था। लेकिन ज्यादातर दुकाने व मार्केट रोजाना की तरह ही खुले रहे। लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी तरह के विवाद और अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बंदोबस्त किया गया था और पेट्रोलिंग भी जारी रही। वापी में आदिवासी, मुस्लिम और दलित संगठनों ने मामलतदार को ज्ञापन भी दिया। जिसमें सीएए और एनसीआर कानून से करोड़ो लोगों को परेशानी होने की आशंका जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई है।



source https://krantibhaskar.com/business-establishments-remain-closed-in-many-places-in-the-district-against-caa/

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

सिलवासा के परेड ग्राउन्ड में कलेक्टर संदीप कुमार सिंह ने किया ध्वजवंदन

सिलवासा के परेड ग्राउन्ड में कलेक्टर संदीप कुमार सिंह ने किया ध्वजवंदन
सिलवासा। देश के 71 वें गणतंत्र दिवस के साथ ही दादरा नगर एवं हवेली व दमण दीव एकीकरण दिवस पर भी उत्साह के साथ मनाया गया। रविवार को सुबह में स्टेडियम ग्राउन्ड में कलेक्टर संदीप कुमार सिंह तिरंगा फहराया और सलामी दी।  इस समारोह में एसपी, जिला पंचायत, नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी, समेत कई अग्रणी और स्कूली बच्चे   बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद पुलिस ने मार्चपास्ट किया। अपने संबोधन में कलेक्टर ने कहा कि  मुक्ति के बाद दानह में जमकर विकास कार्य हुए हैं।
आज से दोनों संघ प्रदेशों के एकीकरण से नया इतिहास बन गया है। उन्होंने कन्या बीमा,  महिला समृद्धि एवं पोषण, स्वच्छता अभियान,  सबके लिए घर, जन-धन योजना, बीमा, मुद्रा बैंक, उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, आदर्श ग्राम योजना, कृषि सिंचाई, सुकन्या समृद्ध जैसी योजनाओं का का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। अंत में सरकारी विभागों ने उपलब्धियों पर झांकी प्रदर्शन किया।   कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।


source https://krantibhaskar.com/collector-sandeep-kumar-singh-flagged-off-at-parade-ground-in-silvassa/

दमण में मेडिकल एसोसिएशन ने किया मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन

दमण में मेडिकल एसोसिएशन ने किया मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन
दमण।  दमण दीव एवं दादरा नगर हवेली के एकीकरण के ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर  दमण मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया गया था।  यह श्री माछी महाजन स्कूल में रखा गया । जिसमें सभी डॉक्टरों ने  भाग लिया।  केम्प मे मैडिकल चेक अप , डेंटल चेक अप, ब्लड सुगर, इ सी जी की जांच के अलावा दवाईया भी मुफ्त दी ग।
इस कार्यक्रम में  दमण मेडिकल एसो. के अध्यक्ष डॉ एस.एस.वैश्य ,  दमण मेडिकल एसो. के उपाध्यक्ष डॉ बिजल कापड़िया, सदस्य डॉ सुधीर सोलंकी, डॉ जयश्री कापड़िया एवं अन्य डॉक्टरों ने सेवा दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमण -दीव के सांसद लालूभाई पटेल , एवं उनके साथी दानह एवं दमण -दीव के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल , दमण जिल्ला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अस्पी दमणिया , बीजेपी पूर्व अध्यक्ष बी.एम.माछी , बीजेपी प्रवक्ता मजीद लधानी ,तरुणाबेन पटेल ,बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा सोनलबेन पटेल  और विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति पवन अग्रवाल और आर. के. शुक्ला की उपस्थिति रही


source https://krantibhaskar.com/medical-association-organized-medical-checkup-camp-in-daman/

प्रशासक प्रफुल पटेल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

प्रशासक प्रफुल पटेल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

दमण । नानी दमण स्थित स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस मौके पर दमण-दीव एवं दानह के एकीकरण के बाद प्रथम   प्रशासक   प्रफुल पटेल  ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर दानह सांसद मोहन डेलकर एवं दमण-दीव सांसद लालू पटेल भी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, राजनैतिक अग्रणी, स्कूली बच्चे, शिक्षक समेत की मौजूदगी रही।  प्रशासक  प्रफुल पटेल ने कहा कि आज संवैधानिक रूप से दमण-दीव एवं दानह एक संघ प्रदेश बन गये है। इससे प्रदेश में विकास बढेगा। इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यो का ब्यौरा दिया। साथ ही फरवरी तक देश के महामहिम राष्ट्रपति के संघप्रदेश दौरे की जानकारी भी दी।  परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शांति एवं एकता के प्रतीक गुब्बारों को आसमान में छोडा गया। इस अवसर पर  सभी विभागों की झांकियां निकली। तालियों की गड़गडाहट के बीच कार्यक्रम शानदार रुप से संपन्न हुआ। इस दौरान कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।



source https://krantibhaskar.com/administrator-praful-patel-hoisted-the-flag-and-saluted-the-tricolor/

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और उद्योगपति गफूर भाई बिलखिया को पद्मश्री की घोषणा  

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और उद्योगपति गफूर भाई बिलखिया को पद्मश्री की घोषणा  

वापी। प्रसिद्ध उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता गफूरभाई बिलखिया को पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा से क्षेत्र में खुशी व्याप्त हो गई है। गफूरभाई बिलखिया सामाजिक और शैक्षणिक सेवा कार्यो से जुड़े हैं। पूर्व में खादी बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। गत वर्ष ही उन्होंने सावरकुंडला में बनाई स्कूल को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की उपस्थिति में उन्होंने स्वामीनारायण संस्था के सुपुर्द किया था। गफूरभाई बिलखिया मूल रुप से सांवरकुंडला के वंडा गांव के हैं। उनका जन्म 1935 में हुआ था। शुरु से ही वे सामाजिक सेवा के कार्य से जुड़े रहे हैं। उन्हें व्यापार और उद्योग के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
फोटो



source https://krantibhaskar.com/vapi-industrialist-gafur-bhai-bilkhiya-announced-padma-shri/

युवक का बाइक पर अपहरण कर 16 लाख रुपए की लूट से सनसनी

युवक का बाइक पर अपहरण कर 16 लाख रुपए की लूट से सनसनी

वापी। वापी में पुलिस को बदमाश लगातार चुनौती दे रहे हैं।  सोमवार को  बदमाशों ने एक कंपनी के कर्मचारी से 16 लाख रुपए लूट कर सनसनी मचा दी। जानकारी के अनुसार फ्लीपकार्ट के कलेक्शन का 16 लाख रुपए दो दिन छुट्टी होने के कारण बैंक में जमा नहीं हुआ था। सोमवार को कंपनी में एजेन्सी में काम करने वाले कोचरवा का यतिन पटेल रुपए लेकर बैंक में सुबह करीब साढ़े दस बजे जमा करवाने निकला था। लेकिन मोरारजी सर्कल के पास बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और उससे कहा कि वह उसकी बहन की छेडखानी करता है। इसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगे। पिटाई करते हुए दोनों बदमाशों ने यतिन पटेल को अपनी बाइक पर बिठा लिया और दमण गंगा नदी की ओर ले गए। वहां पुल के पास उसे छोड़कर उससे रुपए भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस ने नाकेबंदी करवाई। घटना स्थल पर भी पहुंची । लेकिन शाम तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया था। इस मामले में पुलिस यतिन पटेल की कहानी पर भी शंका व्यक्त कर रही है। देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही चल रही थी।



source https://krantibhaskar.com/young-man-kidnapped-on-bike-robbed-of-rs-16-lakhs-sensation/

पारडी में मनाया गया वलसाड  71 वां गणतंत्र -दिवस का मुख्य समारोह

पारडी में मनाया गया वलसाड  71 वां गणतंत्र -दिवस का मुख्य समारोह

पारडी। वलसाड जिला में जिला स्तरीय गणतंत्रता दिवस देशभक्ति और जोश भरे माहौल में पारडी में मनाया गया। वन और आदिजाति राज्यमंत्री रमण लाल पाटकर ने 71 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर लोगों को इस पर्व की शुभकामना दी। उन्होंने आजादी के शहीदों को नमन किया। प्रजा को दिए अपने संदेश में मंत्री पाटकर ने कहा कि महात्मा गांधी ने 1947 में पाकिस्तान की रचना के बाद वहां निराश्रित बने हिन्दू, सीख, जैन, बौद्ध, पारसी धर्म के लोगों को आश्रय, रोजगारी और सम्मान की भावना व्यक्त की थी। आजादी के इतने साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी इस इच्छा को पूरा किया। ऐसे में इस कानून का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस कानून का विरोध करने वालों की निंदा और अलोकतांत्रिक बताया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सभी लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों की ब्यौरा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अमृतम और मां वात्सल्य योजा केत हत 1373 करोड़ के खर्च से 3.70 करोड़ लाख लोगों को लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में पियत योजना, नहर सुधार योजना तथा कृषि मेला आयोजित कर किसानों का विकास हुआ।जिससे कृषि क्षेत्र में राज्य ने क्रंाति की। इस अवसर पर उन्होंने कलक्टर सीआर खरसाण, पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी के साथ पुलिस परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रेलवे पुलिस फोर्स, जिला पुलिस की महिला और पुरुष फोर्स, होमगार्ड के पुलिस बैन्ड के साथ परेड निकाली गई। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया।

अन्य जगहों पर भी गणतंत्र  दिवस की धूम

71 वां गणतंत्र दिवस वापी समेत अन्य जगहों पर भी धूमधाम से मनाया गया। वापी मामलतदार कार्यालय, तालुका पंचायत कार्यालय, कोर्ट परिसर और नगर पालिका में उल्लास के साथ ध्वजवंदन किया गया। इस अवसर पर पुलिस थानों में भी पुलिस जवानों की उपस्थिति में थाना इंचार्ज ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। नगर पालिका की ओर से हर साल की तरह इस बार भी दो जगहों पर झंडा फहराया गया। सुबह में पहले झंडा चौक पर नगर पालिका प्रमुख विट्ठल भाई पटेल ने और बाद में नगर पालिका कार्यालय पर उपाध्यक्ष मुकुंदाबेन तिरंगा फहराया। वापी की सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी 26 जनवरी मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों के अलावा उनके अभिभावक व अन्य लोग भी शामिल हुए थे। छात्रों की मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए पूरे माहौल को देशभक्ति मय बना दिया था।

 



source https://krantibhaskar.com/valsad-celebrated-in-pardi-71st-republic-days-main-ceremony/

सोमवार, 27 जनवरी 2020

अजब गज़ब घोटाला, “अंधेर नागरी चोपट राजा” DMC की वेबसाइट पर DMC प्रमुख का नाम ही बदल डाला!

अजब गज़ब घोटाला, “अंधेर नागरी चोपट राजा” DMC की वेबसाइट पर DMC प्रमुख का नाम ही बदल डाला!

दमण। दमण नगर निगम कि वेबसाइट http://dmcdaman.in/councillor.php पर List of Councillor  उपलब्ध काउंसिलरो कि सूची में दमण नगर निगम के अध्यक्ष मुकेश पटेल को वार्ड संख्या-11 का काउंसिलर बताया गया है साथ ही मुकेश पटेल के फ़ोटो के नीचे श्री पटेल शिलुभाई ढेढाभाई (Shri Patel Shilubhai Dhedabhai) नाम लिखा है यानि मुकेश पटेल का नाम श्री पटेल शिलुभाई ढेढाभाई (Shri Patel Shilubhai Dhedabhai) बताया गया है। वही उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसिलरो कि सूची में वार्ड संख्या-13 का काउंसिलर भी श्री पटेल शिलुभाई ढेढाभाई (Shri Patel Shilubhai Dhedabhai) को बताया गया है। इतना ही नहीं उक्त पूरी वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसिलरो कि सूची में कही भी मुकेश पटेल का नाम नहीं है। जबकि मुकेश पटेल काउंसिलर भी है और दमण नगर निगम के अध्यक्ष भी है।

दमण नगर निगम के अध्यक्ष मुकेश पटेल का नाम अब भी मुकेश पटेल है या उन्होने नाम बदलने के लिए किसी अखबार में विज्ञापन देकर अपना नाम बदल दिया है?

सोचने वाली बात यह है कि क्या दमण नगर निगम के काउंसिलरों ने, अधिकारियों ने, कर्मचारियों ने एक बार भी उक्त वेबसाइट कि विजिट नहीं की? सवाल यह भी है कि उक्त बेवसाइट किसने बनाई और किसके आदेश से बनाई? क्या उक्त वेबसाइट सरकार द्वारा बनाई गई है या वेबसाइट बनाने के लिए किसी कंपनी को ठेका दिया गया गया है, यदि किसी कंपनी को ठेका दिया गया तो कितनी रकम में दिया गया, ठेका देने के लिए किसने स्वीकृति दी? यह सावल इस लिए क्यो कि वेबसाइट के डोमिन एड्रस में कही भी .gov या .nic नहीं है जबकि सरकार द्वारा बनाई गई वेबसाइट के अंत में .gov या .nic  होता है। इससे तो यही लगता है कि उक्त वेबसाइट सरकार द्वारा नहीं बनाई गई है। वैसे जब क्रांति भास्कर कि टिम द्वारा तहक़ीक़ात कि गई तो पता चला कि इस वेबसाइट का असली मालिक Orangebitsindia PVT. LTD. है और http://dmcdaman.in नाम कि बेवसाइट का डोमिन Orangebitsindia PVT. LTD.ने खरीदा गया है।

अब सवाल यह उठता है कि यह वेबसाइट को कौन चला रहा है तथा किसकी अनुमति से चला रहा है? यह सवाल इस लिए क्यो कि इस वेबसाइट पर नगर निगम द्वारा तथा प्रशासन द्वारा जो भी जानकारी उपलब्ध कारवाई जा रही है तथा जनता से जो भी जानकारी हंसिल कि जा रही है उसका पूरा एक्सेस Orangebitsindia PVT. LTD के पास होगा क्यो कि इस वेबसाइट के डोमिन का मालिक Orangebitsindia PVT. LTD. है। इस पूरे मामले को देखने के बाद एक सवाल और भी है और वह यह है कि क्या सिर्फ नगर निगम कि इस वेबसाइट का ही यह हाल है या बाकी विभागों कि वेबसाइट भी इसी तरह चलाई जा रही है? दमण एन-आई-सी के अधिकारी मेहता इस मामले में प्रशासन का और प्रशासक का मार्गदर्शन कर सकते है क्यो कि उन्हे इस विभाग में एक दशक से अधिक का समय हो चुका है इतना ही नहीं डिजिटल इण्डिया अब तक दमण में कितना सफल हुआ इसका जवाब मेहता जी के अलावे कोई नहीं दे सकता। क्यो कि मेहता जी एनआईसी के मुख्य अधिकारी और उनके जिम्मे यह सारा कामकाज आता है। वैसे दमण प्रशासन कि वेबसाइट पर दी गई जमीन रिकॉर्ड कि वेबसाइट Rural Land Records’ http://112.133.243.84/lrc/ Urban Land Records’ http://112.133.243.84/urban1/  Online N.A. Application’ http://112.133.243.84/webna/ जैसी कई वेबसाइट और सर्वर भी लंबे समय से बंद पड़े है और उनकी देखरेख का जिम्मा भी एनआईसी विभाग के अधिकारी मेहता जी का बताया जाता है, लेकिन एक बड़ी पुरानी कहावत है कि काहे करू श्रंगार जब पिया ही अंधा। खेर प्रशासन के आला अधिकारियों को यह मामला कितना महत्वपूर्ण लगता है यह तो आने वाले समय में उक्त मामले में प्रशासन द्वारा लिए गए संज्ञान से ही पता चलेगा।

वैसे इस पूरे मामले के सामने आने के बाद अब प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करती है यह तो समय आने पर पता चलेगा, लेकिन इस वेबसाइट का मालिक Orangebitsindia PVT. LTD. होने से यह अवश्य कह सकते है कि इस वेबसाइट पर ना सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जानकारियाँ सुरक्षित है ना जनता द्वारा सरकार को वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ। इस लिए दमण नगर निगम के चीफ़ ओफिसर को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने कि जरूरत है, साथ ही साथ प्रशासन को बाकी विभागों कि वेबसाइटों का भी हाल चाल पता करने के लिए एक बार सभी विभागों कि वेबसाइटों कि विजिट करने कि जरूरत है ताकि पता चल सके कि और कितने विभागों कि वेबसाइटों का हाल दमण नगर निगम कि वेबसाइट कि तरह प्रशासन को शर्मशार करने कम कर रही है।



source https://krantibhaskar.com/dmc-president-name-changed-on-dmc-website/

जीएसटी विभाग ने करोड़ों कि टैक्स चोरी का किया पर्दाफास।

जीएसटी विभाग ने करोड़ों कि टैक्स चोरी का किया पर्दाफास।

वापी। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस ने अंकलेश्वरपारडी और वापी इंडस्ट्रियल एस्टेट में तीन अलग-अलग फर्म पर छापा मार कर बड़ी रकम की टैक्स चोरी का पर्दाफाश किया।
सूत्रों के अनुसार अंकलेश्वर में हेरेक इंजीनियरिंग पर सर्च की कार्रवाई में खुलासा हुआ कि वर्कर्स कॉन्ट्रेक्ट का काम करने वाली यह कंपनी अपने ग्राहकों से जीएसटी वसूला जाता थालेकिन अप्रेल 2019 के बाद कंपनी ने रिटर्न फाइल करना छोड़ दिया। बताया जाता है कि जांच के दौरान 8.92 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई। इसी तरह पारडी में भी लेबर सप्लाई करने वाली ध्रुवपति देवी मोतीलाल शर्मा नाम की कंपनी में जांच की गई। खुलासा हुआ कि इस कंपनी ने 55 लाख रुपए का जीएसटी नहीं चुकाया था। जीएसटी चोरी में वापी की तनु मोटर्स पर भी सर्च किया गया सर्च के दौरान कई महीनों के दस्तावेजों की जांच की गई जिसके बाद 90 लाख रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। इन कंपनियों कि टैक्स चोरी सामने आने से यह तो साफ दिखाई देता है कि जीएसटी के बाद भी टैक्स चोरी का दौर जारी है। टैक्स चोरी करने वाले को जीएसटी और ऑनलाइन भी सीधी राह पर नहीं ला पाया। वैसे इस टैक्स चोरी के सामने आने के बाद सवाल यह भी है कि ऐसी और कितनी कंपनियाँ है जो सरकार कि आँखों में धूल झोंक कर टैक्स चोरी कर रही है? यह सवाल इस लिए क्यो कि वापी, दमण तथा दानह के आस पास के क्षेत्रों में हजारों कि तादात में छोटे और बड़े उद्धोग है लेकिन उक्त उधोगों के सामने अधिकारियों कि संख्या काफी कम है ऐसे में सभी उधोगों पर नज़र रखने के लिए सरकार को चाहिए कि वह टैक्स चोरी रोकने के लिए ऐसे उपाय करें जिससे पूरी तरह टैक्स चोरी पर अंकुश लग सके।  



source https://krantibhaskar.com/gst-department-exposed-tax-evasion-of-crores/

रविवार, 26 जनवरी 2020

भटेड़ा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में पधारे अतिथियों का किया गया स्वागत

भटेड़ा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में पधारे अतिथियों का किया गया स्वागत
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा) बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भटेड़ा गांव में पुलिस जवान  कैलाश चंद बलाई की स्मृति में केएम मेमोरियल कप के तत्वाधान में  क्रिकेट प्रतियोगिता  के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता में पधारे अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली लक्ष्मी लाल सोनी जयराज सिंह हरिओम पुरुषोत्तम सिंह प्रभुलाल खोईवाल किशनलाल का स्थानीय सरपंच प्रत्याशी भंवर सिंह राठौड़ मुकेश खटीक दुदाराम गुर्जर व  गांव के पूर्व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक पन्नालाल कटवाल आयोजन कमेटी के घनश्याम तेली व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार सुवालका ने अतिथियों को साफा बंधा कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कालियास व खारी का लांबा टीम के खिलाड़ी व गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


source https://krantibhaskar.com/welcome-guests-attended-the-ongoing-cricket-competition-in-bhatera/

71 वें गणतंत्र दिवस पर छात्र छात्राओं ने दी कार्यक्रम की प्रस्तुति

71 वें गणतंत्र दिवस पर छात्र छात्राओं ने दी कार्यक्रम की प्रस्तुति
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा) बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के डाबला बल्दरखा कुणिया खुर्द व भटेड़ा गांव में  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेड़ा में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष महोदय  व विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अध्यापक कन्हैयालाल तोतला व सरपंच प्रत्याशी भवर सिंह राठौड़ दुदाराम गुर्जर  व कार्यवाहक प्रधानाध्यापक विजेंद्र मेहरा ने मार्च पास्ट की सलामी ली। स्कूली बच्चों ने पीटी की तथा शारीरिक व्यायाम के साथ सूर्य नमस्कार भी किया ।  छात्र छात्राओं ने अनेक प्रकार के देशभक्ति गीतों का वाचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्राओं द्वारा पिरामिड की प्रस्तुति भी दी गई।  तथा गांव के भामाशाह द्वारा पारितोषिक दिया गया। व कई प्रकार की घोषणा की गई।  कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की उपलब्धियां व कुछ समस्या से गांव के नागरिकों को अवगत कराया। इस दौरान गांव के गणमान्य नागरिक युवा एवं महिलाएं  मौजूद रहे।


source https://krantibhaskar.com/students-presented-the-program-on-the-71st-republic-day/

शनिवार, 25 जनवरी 2020

एक्साइज विभाग छापेमारी करोड़ों की अवैध शराब जब्त, माइकल के साथ माइकल का बेटा भी रिफ़्तार।

एक्साइज विभाग छापेमारी करोड़ों की अवैध शराब जब्त, माइकल के साथ माइकल का बेटा भी रिफ़्तार।

दमण। आबकारी आयुक्त डॉ. राकेश मिन्हास की अगुवाई में 22 जनवरी की देर शाम आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस, मामलतदार और बीडीओ के साथ मिलकर भीमपोर में रमेश माइकल के गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी दौरान टीम को स्थल से भारी मात्रा में शराब के साथ परिवहन को कब्जे में लिया।  इस दौरान 8000 बॉक्स शराब के और लगभग 27 कार और टेम्पो जप्त किए।  छापेमारी होते ही गोदाम का संचालन करने वाले व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद  मौके से 12 लोगों को पकड़ने में प्रशासन कामियाब रही। बताया जाता है उक्त 12 लोगो में रमेश माइकल का बेटा  हर्षल रमेश पटेल भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए लोगों में चंद्रेश कुमार मिश्रा, विशाल पार्श्वनाथ, शंकरभाई रतवा, सुरेशभाई उत्तमभाई हलपति, गामित जीतूभाई, वैभव हलपति, अश्विन कुमार जे. पटेल, सुरेश पटेल, पीयूष पटेल, मुकेश पटेल एवं अजय दर्जी शामिल है।

बड़े ताज्जुब की बात है की एक और तो रमेश माइकल का भाई शुरेश पटेल उर्फ सूखा लंबे समय से फ़रार चल रहा है वही दूसरी और माइकल अभी भी शराब तस्करी में लिप्त है। गोदाम से करोडों रूपए की अवैध शराब के साथ कार एवं टेम्पो जप्त किए गए। शराब की कीमत के साथ 27 कार और टेम्पो मिलाकर 2.8 करोड़ रूपए का मुद्दा-माल आबकारी विभाग की टीम ने जप्त किया है। अब सवाल यह उठता है कि इतनी शराब माइकल कहा से लाया? किस कंपनी और वाइन-शॉप से खरीदी?

वैसे इसके अलावा रात में दो अन्य गोदामों  भी छापेमारी कर वहां से  600 बॉक्स शराब और 10 वाहनों को जब्त किया गया। इन दोनों गोदामों से करीब 17 लाख रुपये की शराब और 11 वाहन जब्त किए गए। पूरे ऑपरेशन का जब्त माल लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए है। इस कार्रवाई को आबकारी आयुक्त राकेश मिन्हास और आबकारी के उपायुक्त चार्मी पारेख, एसडीपीओ रजनीकांत अवधिया समेत की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने 2017 में  रमेश उर्फ माइकल के लाइसेंस को रद्द कर दिया था, लेकिन उक्त मामला तो कुछ और ही बयान कर रहा है। रमेश माइकल के नाम पर शराब तस्करी के कितने मामले दर्ज है इसकी जानकारी तो प्रशासन के होगी, लेकिन रमेश माइकल के अवैध कारोबार कि वजह से दमण के कितने युवाओं ने शराब तस्करी का रास्ता अपनाया और जेल गए इसकी जानकारी प्रशासन को जुटाने कि जरूरत है। क्यो कि यदि रमेश माइकल जैसे शराब तस्कर यदि ऐसे ही शराब कि तस्करी करते रहे तो यह दमण के उन नागरिकों को गलत राह पर धकेलने का काम होगा जिनका भविष्य माइकल जैसे शराब तस्कर उजाड़ चुके है। आबकारी आयुक्त को चाहिए कि छत से मकड़ी के जाले हटाने के बजाए कुछ ऐसे इंतजामत करें कि छत पर मकड़ी बैठ ही ना पाए।



source https://krantibhaskar.com/millions-of-illicit-liquor-seized-michaels-son-also-arrested-along-with-michael/

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य निकाली गई रैली

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य निकाली गई रैली

दमण। शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूलों से लेकर सरकारी महकमों में विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों में अभ्यास कर रही छात्राओं द्वारा  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया था। दमण -दीव चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाइटी सोशल वेलफेयर विभाग द्वारा आयोजित इस रैली में दमण की कई  स्कूलों की सैकड़ों छात्राएं  इस रैली में शामिल हुई थी। इस रैली में उन्होंने मधर टेरेसा , झाँसी की रानी , कल्पना चावला एवं अन्य नामी महिलाओ की वेशभूषा में ,विविध बैनरो और नारो के साथ गाँव- गाँव जाकर बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ संदेश फैलाया।   उप समाहर्ता चार्मी पारेख ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।  इस रैली में  विद्यार्थीओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। रैली को सफल बनाने में विविध सरकारी स्कूलो में से आये शिक्षकगणो ने   महत्वपूर्ण योगदान दिया।



source https://krantibhaskar.com/rally-organized-to-celebrate-national-girls-day/

उत्साह से  मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

उत्साह से  मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

सिलवासा। दादरा नगर हवेली प्रशासन द्वारा रखोली स्कूल परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उत्सव बेटी है वरदान, उसका करो सम्मान के सूत्र के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में रखोली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन कलेक्टर और छोटी बच्चियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद प्रदेश की विविध स्कूलों की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ वक्तव्य दिया गया। उसके बाद आदिवासी समाज में से भी कई महिलाओं ने अपनी जीवन गाथा का वर्णन किया और पढ़ लिखकर डॉक्टर सहित उच्च ओहदे पर पहुंचने के अनुभव साझा किे गए। स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर डॉ वीके दास ने अनुपात एक्ट 1994 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में भी 2017-18 में यह एक्ट लागू किया गया। जिसके लिए सभी अस्पतालों और सोनोग्राफी सेन्टर को रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है। उन्हें सख्त कानून का अमल करना जरुरी है। जिसमें अल्ट्रासाउन्ड, सोनोग्राफी या अन्य किसी भी रिपोर्ट में डॉक्टर बेटा या बेटी का परीक्षण नहीं कर सकते। जो भई इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। दानह कलेक्टर और महिला तथा बाल विकास के सचिव संदीप कुमार सिंह ने कहा कि पहले के समय में समाज में कई बुराइयों के कारण कन्याओं को योग्य अवसर नहीं दिया जाता था। जिसके कारण राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। जिससे बालिकाएं समाज में आगे आ रही हैं। अब के समय में बालकों के साथ बच्चियों को भी योग्य सम्मान दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई बड़े पदों पर महिलाओं का योगदान रहा है। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी लंबे समय तक देश की प्रधानमंत्री रही और देश की सेवा की। आगे उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में भी दूधनी जैसे गांव की महिला डॉक्टर बनकर गांव के लोगों की सेवा कर रही है। समाज में किसी भी सुार को लाना हो तब महिलाओं को याद किया जाता है। लेकिन परिवार की बात आने पर बेटी से ज्यादा बेटे से अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में आत्मविश्वास ज्यादा देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंत में नवजात बालिकाओं को किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संदीपकुमार सिंह, खानवेल आरडीसी राजीव रंजन, स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर डॉ वीके दास, महिला और बाल विकास अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, आशा वर्कर, एएनएम, स्कूल के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।



source https://krantibhaskar.com/national-girls-day-was-celebrated-with-enthusiasm/

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को पुलिस ने रोक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को पुलिस ने रोक

धरमपुर। तहसील में शुक्रवार को आरोग्य विभाग की ओर से निकाली गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को पुलिस ने रोक दिया। जानकारी के अनुसार नेशनल गल्र्स चाइल्ड डे के अंतर्गत आरोग्य विभाग ने जिले की सभी तहसीलो में रैली आयोजित की थी। जिसके तहत धरमपुर में भी विभाग की पहल पर रैली निकाली गई। लेकिन शहर में निकली रैली को बीच में ही पुलिस ने रोक दिया। इस संबंध में बताया गया है कि रैली के लिए विभाग ने कोई अनुमति नहीं ली थी। इस बात को बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी माना कि उन्होंने पुलिस अनुमति नहीं ली थी। इस रैली में जिला आरोग्य अधिकारी भी मौजूद थे।



source https://krantibhaskar.com/save-daughter-police-stop-rally/

जीआईडीसी में वेस्ट एसिड के निकाल का पर्दाफाश, जीपीसीबी ने फटकारी नोटीस

जीआईडीसी में वेस्ट एसिड के निकाल का पर्दाफाश, जीपीसीबी ने फटकारी नोटीस

वापी। जीआईडीसी के थर्ड फेज विस्तार में अवैध रुप से केमिकल का निकाल करने का पर्दाफाश जीपीसीबी ने किया है। जीपीसीबी ने कंपनी मालिक को नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार थर्ड फेज स्थित  सोडियम क्लोराइड बनाने वाली बंद कंपनी के मालिक ने जीपीसीबी में शिकायत करते हुए कहा था कि उसकी कंपनी जिस कंपाउन्ड में है उसके मालिक और  केमिकल प्रोडक्ट का ट्रेडिंग करने वाले हसमुख पटेल द्वारा कंपनी की खुली जमीन में गड्ढा खोदकर एसिड वेस्ट का निकाल किया जा रहा है। इस शिकायत के बाद गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वहां पहुंचकर जांच की और शिकायत सही पाई गई। इसके बाद नोटिस ऑफ कंट्री देते हुए एसिड वेस्ट कहां से लाया गया और कितने समय से यह चल रहा था इसकी जांच शुरू की है।



source https://krantibhaskar.com/west-acid-expose-at-gidc-gpcb-explodes-notice/

होटल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 1000 करोड़ के काले धन का खुलासा

होटल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 1000 करोड़ के काले धन का खुलासा

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह एक मशहूर होटल ग्रुप पर लगातार छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग का दावा है कि उसे 1000 करोड रुपए के काले धन का पता चला है।

इसके अलावा आयकर विभाग को यह भी पता चला है कि इस ग्रुप ने 35 करोड़ रुपये की आयकर चोरी भी की है। आयकर विभाग कि लगातार हुई छापेमारी को देखकर लगता है यह एक बड़ा मामला साबित होगा। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान इस ग्रुप के से 23 करोड़ रुपये की ज्वेलरी, 71 लाख रुपए नकदी और लगभग सवा करोड़ रुपए की महंगी घड़ियां बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इस ग्रुप में लंदन दुबई और अन्य स्थानों पर जमीनें खरीदी हैं। आयकर विभाग का दावा है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा इस ग्रुप के पास पूरे देश में होटलों की एक लंबी चेन है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप के खिलाफ ब्लैक मनी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है।



source https://krantibhaskar.com/income-tax-department-raids-hotel-group-locations-reveals-black-money-of-1000-crores/

घूसखोर कोटा जिला प्रमुख गिरफ्तार, सुरेंद्र गोचर को कोर्ट ने भेजा जेल

घूसखोर कोटा जिला प्रमुख गिरफ्तार, सुरेंद्र गोचर को कोर्ट ने भेजा जेल

हिमांशु मित्तल, कोटा: घूसखोर जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर को बुधवार को एसीबी की टीम ने उसके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया. गिराफ्तारी के बाद सुरेंद्र गोचर को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे कोर्ट ने 4 फरवरी तक जेल भेज दिया है. कोटा एसीबी की इस कार्यवाही के बाद अब जिला परिषद में हड़कंप मचा हुआ है.

मामले की जांच कर रहे बारां एसीबी सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि काल्याखेड़ी के सरपंच ने कोटा एसीबी को शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि निर्माण कार्यों की वित्तीय स्वीक्रति जारी करने की एवज में जिला प्रमुख के पीए चंद्रप्रकाश और बाबु कमलकान्त द्वारा 25 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है. जो कि जिला प्रमुख के लिए दलाली करते हैं, जिस पर कोटा एसीबी की टीम ने जाल बिछाते हुए पीए चंद्रप्रकाश को जिला परिषद कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

दो दिनों के बाद आरोपी बाबु कमलकान्त वैष्णव को भी कोटा एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों से जब पूछताछ की गई तो इन्होंने जिला प्रमुख गोचर के लिए ये रिश्वत लेना बताया था. साथ ही एसीबी के पास कुछ महत्वपूर्ण प्रमाण मौजूद हैं जिनमें जिला प्रमुख गोचर की भूमिका पूरी तरह से स्पष्ट है.



source https://krantibhaskar.com/bribery-kota-district-chief-arrested-court-sent-surendra-gochar-to-jail/

बुधवार, 22 जनवरी 2020

असंतुलित आर्थिक संरचना पर मंथन जरूरी

असंतुलित आर्थिक संरचना पर मंथन जरूरी

विचार / विमर्श । ( ललित गर्ग ) दावोस में चल रहे वल्र्ड इकनॉमिक फोरम में ऑक्सफैम ने अपनी रिपोर्ट ‘टाइम टू केयर’ में समृद्धि के नाम पर पनप रहे नये नजरिया, विसंगतिपूर्ण आर्थिक संरचना एवं अमीरी गरीबी के बीच बढ़ते फासले की तथ्यपरक प्रभावी प्रस्तुति देते हुए इसे घातक बताया है। आज दुनिया की समृद्धि कुछ लोगों तक केन्द्रित हो गयी है, हमारे देश में भी ऐसी तस्वीर दुनिया की तुलना में अधिक तीव्रता से देखने को मिल रही है। देश में मानवीय मूल्यों और आर्थिक समानता को हाशिये पर डाल दिया गया है और येन-केन-प्रकारेण धन कमाना ही सबसे बड़ा लक्ष्य बनता जा रहा है। आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्या इस प्रवृत्ति के बीज हमारी परंपराओं में रहे हैं या यह बाजार के दबाव का नतीजा है? इस तरह की मानसिकता राष्ट्र को कहां ले जाएगी? ये कुछ प्रश्न ऑक्सफैम रिपोर्ट एवं प्रस्तुत होने वाले आम बजट के सन्दर्भ महत्त्वपूर्ण हैं, जिनपर मंथन जरूरी है।
ऑक्सफैम रिपोर्ट के कुछ चैंकाने वाले तथ्य है, जैसे देश के एक फीसदी अमीरों के पास 70 फीसदी आबादी के मुकाबले चार गुणा ज्यादा धन है। देश को चलाने के लिए जारी होने वाले बजट 2020 से ज्यादा धन देश के 63 अरबपतियों के पास है। भले ही 2019 में वैश्विक स्तर पर अरबपतियों की कुल संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन पिछले एक दशक में अरबपतियों की संख्या में तेजी आई है। इस रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि पूरे विश्व में आर्थिक असमानता बहुत तेजी से फैल रही है। अमीर बहुत तेजी से ज्यादा अमीर हो रहे हैं। साम्राज्यवाद की पीठ पर सवार पूंजीवाद ने जहां एक ओर अमीरी को बढ़ाया है तो वहीं दूसरी ओर गरीबी भी बढ़ती गई है। यह अमीरी और गरीबी का फासला कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है जिसके परिणामों के रूप में हम आतंकवाद को, नक्सलवाद को, सांप्रदायिकता को, प्रांतीयता को देख सकते हैं, जिनकी निष्पत्तियां समाज में हिंसा, नफरत, द्वेष, लोभ, गलाकाट प्रतिस्पर्धा, रिश्ते में दरारें आदि के रूप में देख सकते हैं। सर्वाधिक प्रभाव पर्यावरणीय असंतुलन एवं प्रदूषण के रूप में उभरा है। चंद हाथों में सिमटी समृद्धि की वजह से बड़े और तथाकथित संपन्न लोग ही नहीं बल्कि देश का एक बड़ा तबका मानवीयता से शून्य अपसंस्कृति का शिकार हो गया है। ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर ने कहा कि अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई तब तक नहीं कम होगी, जब तक सरकार की तरफ से इसको लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि असमानता दूर करने के लिए सरकार को गरीबों के लिए विशेष नीतियां अमल में लानी होगी।

हमारे देश में जरूरत यह नहीं है कि चंद लोगों के हाथों में ही बहुत सारी पूंजी इकट्ठी हो जाये, पूंजी का वितरण ऐसा होना चाहिए कि विशाल देश के लाखों गांवों को आसानी से उपलब्ध हो सके। लेकिन क्या कारण है कि महात्मा गांधी को पूजने वाले सत्ताशीर्ष का नेतृत्व उनके ट्रस्टीशीप के सिद्धान्त को बड़ी चतुराई से किनारे कर रखा है। यही कारण है कि एक ओर अमीरों की ऊंची अट्टालिकाएं हैं तो दूसरी ओर फुटपाथों पर रेंगती गरीबी। एक ओर वैभव ने व्यक्ति को विलासिता दी और विलासिता ने व्यक्ति के भीतर क्रूरता जगाई, तो दूसरी ओर गरीबी तथा अभावों की त्रासदी ने उसके भीतर विद्रोह की आग जला दी। वह प्रतिशोध में तपने लगा, अनेक बुराइयां बिन बुलाए घर आ गईं। इसी से आतंकवाद जनमा। आदमी-आदमी से असुरक्षित हो गया। हिंसा, झूठ, चोरी, बलात्कार, संग्रह जैसे निषेधात्मक संस्कारों ने मनुष्य को पकड़ लिया। चेहरे ही नहीं चरित्र तक अपनी पहचान खोने लगे। नीति और निष्ठा के केंद्र बदलने लगे। आस्था की नींव कमजोर पड़ने लगे।
अर्थ की अंधी दौड़ ने व्यक्ति को संग्रह, सुविधा, सुख, विलास और स्वार्थ से जोड़ दिया। समस्या सामने आई-पदार्थ कम, उपभोक्ता ज्यादा। व्यक्तिवादी मनोवृत्ति जागी। स्वार्थों के संघर्ष में अन्याय और शोषण होने लगा। हर व्यक्ति अकेला पड़ गया। जीवन आदर्श थम से गए। नई आर्थिक प्रक्रिया को आजादी के बाद दो अर्थों में और बल मिला। एक तो हमारे राष्ट्र का लक्ष्य समग्र मानवीय विकास के स्थान पर आर्थिक विकास रह गया। दूसरा सारे देश में उपभोग का एक ऊंचा स्तर प्राप्त करने की दौड़ शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में सारा समाज ही अर्थ प्रधान हो गया है।

इस प्रक्रिया में सारी सामाजिक मान्यताओं, मानवीय मूल्यों, मर्यादाओं को ताक पर रखकर कैसे भी धन एकत्र कर लेने को सफलता का मानक माने जाने लगा है जिससे राजनीति, साहित्य, कला, धर्म सभी को पैसे की तराजू पर तोला जाने लगा है। इस प्रवृत्ति के बड़े खतरनाक नतीजे सामने आ रहे हैं। अब तक के देश की आर्थिक नीतियां और विकास का लक्ष्य चंद लोगों की समृद्धि में चार चांद लगाना हो गया है। चंद लोगों के हाथों में समृद्धि को केन्द्रित कर भारत को महाशक्ति बनाने का सपना भी देखा जा रहा है। संभवतः यह महाशक्ति बनाने की बजाय हमें कमजोर राष्ट्र के रूप में आगे धकेलने की तथाकथित कोशिश है।

समृद्धि हर युग का सपना रहा है और जीवन की अनिवार्यता में इसे शामिल भी किया जाता रहा है। सापेक्ष दृष्टि से सोचे तो समृद्धि बुरी नहीं है लेकिन बुरी है वह मानसिकता जिसमें अधिसंख्य लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को लील कर कुछ लोगों को उनके शोषण से अर्जित वैभव पर प्रतिष्ठित किया जाता है। बुरा है समृद्धि का वह वैभव प्रदर्शन जिसमें अपराधों को पनपने का खुला अवसर मिलता है। अपनों के बीच संबंधों में कड़वाहट आती है, ऊंच-नीच की भेद-रेखा खींचती है। आवश्यकता से ज्यादा संग्रह की प्रतिस्पर्धा होती है। अनियंत्रित मांग और इंद्रिय असंयम व्यक्ति को स्वच्छन्द बना देता है। हिंसा और परिग्रह के संस्कार जागते हैं। मनुष्य के सुख-दुख, आशाएं-आकांक्षाएं, आचार-विचार वैयक्तिक होते हुए भी समाज के साथ संपृक्त है। जंगल के निरंकुश जीवन से निकलकर जबसे मनुष्य ने दूसरों से हिल-मिलकर जीना सीखा है, तबसे यही स्थिति चली आती है, यही सामाजिक सभ्यता की पहली शर्त भी है। पड़ोस से कराह उठकर आती हो तो कोई हृदयहीन व्यक्ति ही चैन की नींद सो सकता है। पड़ोस में कोई भूख से बेहाल हो रहा हो तो भोजन से भरी थाली का स्वाद फीका पड़ जाता है। लेकिन यह बात कोई अंबानी, अडानी के समझ से परे है।

समृद्धि को हम भले ही जीवन विकास का एक माध्यम माने लेकिन समृद्धि के बदलते मायने तभी कल्याणकारी बन सकते हैं जब समृद्धि के साथ चरित्र निष्ठा और नैतिकता भी कायम रहे। शुद्ध साध्य के लिए शुद्ध साधन अपनाने की बात इसीलिए जरूरी है कि समृद्धि के रूप में प्राप्त साधनों का सही दिशा में सही लक्ष्य के साथ उपयोग हो। संग्रह के साथ विसर्जन की चेतना जागे। किसी व्यक्ति विशेष या व्यापारिक-व्यावसायिक समूह को समृद्ध के अमाप्य शिखर देने की बजाय संतुलित आर्थिक समाज की संरचना को विकसित करना होगा।

समृद्धि की बदलती फिजाएं एवं आर्थिक संरचनाएं अमीरी-गरीबी की खाई को पाटे। आज कहां सुरक्षित रह पाया है-ईमान के साथ इंसान तक पहुंचने वाली समृद्धि का आदर्श? कौन करता है अपनी सुविधाओं का संयमन? कौन करता है ममत्व का विसर्जन? कौन दे पाता है अपने स्वार्थों को संयम की लगाम? और कौन अपनी समृद्धि के साथ समाज को समृद्धि की ओर अग्रसर कर पाता है? भारतीय मनीषा ने ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः’’ का मूल-मंत्र दिया था-अर्थात् सब सुखी हों, सब निरोग हों, सब समृद्ध हो। गांधीजी ने इसी बात को अपने शब्दों में इस प्रकार कहा था, ‘‘जब तक एक भी आंख में आंसू है, मेरे संघर्ष का अंत नहीं हो सकता।’’ व्यक्ति को अपने जीवन में क्या करना चाहिए, जिससे वह स्वयं सुखी रहे, दूसरे भी सुखी रहें। इसके कई उपाय हो सकते हैं, क्योंकि मानव-जीवन के कई पहलू हैं, लेकिन गोस्वामी तुलसीदास ने मनुष्य के सबसे बड़े धर्म की व्याख्या करते हुए लिखा है- ‘‘परहित सरिस धर्म नहीं भाई।’’ भले हमारे पास कार, कोठी और कुर्सी न हो लेकिन चारित्रिक गुणों की काबिलियत अवश्य हो क्योंकि इसी काबिलियत के बल पर हम अपने आपको महाशक्तिशाली बना सकेगे अन्यथा हमारे देश के शासक जिस रास्ते पर हमें ले जा रहे हैं वह आगे चलकर अंधी खाई की ओर मुड़ने वाली हैं।



source https://krantibhaskar.com/necessary-brainstorming-on-unbalanced-economic-structure/

ग्राम पंचायत घरटा में सरपंच के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में

ग्राम पंचायत घरटा में सरपंच के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में
राजस्थान/ जोधपुर। (दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा) बनेड़ा क्षेत्र की घरटा ग्राम पंचायत में  सरपंच पद के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं पंचायत के 11 वार्ड में से 9 वार्ड के निर्विरोध वार्ड पंच  निर्वाचित कर लिए गए हैं। तथा पंचायत के वार्ड नंबर 2व5 में प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी 394- अमरचंद धाकड़ ने बताया कि सोमवार को नामांकन के दिन सरपंच पद हेतु 19 फार्म जमा किए थे। वहीं 11 वार्ड पंच के लिए 21 फॉर्म जमा किए गए थे। मंगलवार को फार्म जांचने के दिन  सरपंच के 19 प्रत्याशियों में से 9 फॉर्म वापस उठा लिए गए। रिटर्निंग अधिकारी अमरचंद धाकड़ ने निर्विरोध निर्वाचित 9 वार्ड पंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । पद पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले वार्ड पंच में 4 महिला 5 पुरुष  निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पंच थे।


source https://krantibhaskar.com/10-candidates-in-the-field-for-sarpanch-in-gram-panchayat-gharata/

रविवार, 19 जनवरी 2020

शिक्षित नारी सामाजिक उत्थान में समर्थ होगी- डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी

शिक्षित नारी सामाजिक उत्थान में समर्थ होगी- डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी
संत कबीर नगर(नवनीत मिश्र)। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने राष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 10000 प्रतिनिधियों के मध्य नारी शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, युवा कल्याण,उत्तर प्रदेश श्रीमती डिंपल वर्मा ने सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि नारी शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विगत 25 वर्षों से शोध एवं शिक्षा से जुड़े डाॅ० प्रमोद त्रिपाठी संत कबीर नगर जनपद ही नही आस-पास जनपदो में युवा प्रेरणा श्रोत माने जाते हैं। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में प्रवक्ता के रूप में अपनी शैक्षिक यात्रा शुरू करने वाले डॉ० त्रिपाठी इसके पूर्व भी क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा 1993 में सम्मानित किए जा चुके हैं। इतिहास अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए संस्कृति शोध संस्थान,वाराणसी द्वारा 1999 में पुरस्कृत किया गया है। प्राचीन भारतीय संस्कृति में नारी तत्व विषयक शोध कार्य के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2004 में भी डॉ० त्रिपाठी सम्मानित हो चुके हैं।
विगत वर्ष 2019 में डॉ० प्रमोद त्रिपाठी जी को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए एक विशेष समारोह में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। युवा आदर्श के रुप में अवार्ड प्राप्त करने पर एक विशेष भेंट में डाॅ० प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि योग,व्यायाम एवं खेल को बढ़ावा देने के साथ ही हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेष्ट रहना चाहिए। जिससे ‘फिट यूथ – फिट इण्डिया’ का राष्ट्रीय युवा महोत्सव का मोटो सार्थक हो सके। वहीं बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं का नारा केवल नारा न रहे वरन कार्य रूप में परिणत हो सके।
डाॅ० त्रिपाठी के आवार्ड प्राप्त करने पर डाॅ०डी०एन० पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य, ही०रा०पी०जी० कालेज, डाॅ०विजय राय, डॉ०पूर्णेश नारायन सिंह, डॉoके०एम०त्रिपाठी, ओंकार नाथ मिश्र, डाॅ० विजय कृष्ण ओझा सहित हजारों बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों ने डॉo प्रमोद कुमार त्रिपाठी को बधाई व शुभकामनांए दी। एक अन्य समाचार के अनुसार पुरस्कार प्राप्त कर वापस आने प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में छात्रो एवं प्राध्यापकों ने समारोह पूर्वक डाॅ० प्रमोद कुमार त्रिपाठी स्वागत करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उज्ज्वल जीवन की कामना की।
– NAVNEET MISHRA


source https://krantibhaskar.com/educated-woman-will-be-capable-of-social-uplift-dr-tripathi/

खामोर में पल्स पोलियों अभियान के तहत दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई।

खामोर में पल्स पोलियों अभियान के तहत दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई।

राजस्थान / खामोर। ग्राम पंचायत में पल्स पोलियों अभियान के तहत पोलियो जैसे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति भीलवाड़ा द्वारा जिले में कहीं ग्राम पंचायतों में पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है जिसको लेकर खामोर ग्राम पंचायत में भी पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। कड़ाके की ठंड एवं कोहरे में भी जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को महिलाएं घरों से बाहर लेकर आ रही है और पोलियो से बचाव के लिए पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। आशा सहयोगिनी गायत्री शर्मा ने बताया कि बूथ नंबर A40 पर पोलियो अभियान के तहत पोलियो खुराख पिलाई जा रही है।पोलियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्‍यतः छोटे बच्‍चों में होता है। यह बीमारी बच्‍चें के किसी भी अंग को जिन्‍दगी भर के लिये कमजोर कर देती है। पोलियो लाईलाज है क्‍योंकि इससे लकवापन ठीक नहीं हो सकता है। बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है।पोलियो एक विषाणु से होता है और इस विषाणु को विज्ञान की भाषा में पाँलीवाइरस के नाम से जाना जाता है। यह एक इस लाइलाज और संक्रामक बीमारी जनक है।आशा सहयोगिनी गायत्री शर्मा ने पोलियो फैलने के कारण एवं तरीके बताते हुए कहा कि मल पदार्थ में पोलियो का वायरस पाया जाता है। ज्‍यादातर वायरस युक्‍त भोजन के सेवन करने से यह रोग होता है। यह वायरस श्‍वास तंत्र से भी शरीर में प्रवेश कर रोग फैलता है।पोलियो बूथ कों बुब्बरो से सुसज्जित किया हुआ है। जिससे बच्चे खुशी से इस दवाई का सेवन करने आ सके।बूथ पर आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी गायत्री शर्मा, कार्यकर्ता छोट्या बानू, एकता जोशी एवं विमला शर्मा पल्स पोलियों की खूराख पीला रहे हैं।



source https://krantibhaskar.com/in-khamor-two-drops-of-life-pulse-poli-campaign/

शनिवार, 18 जनवरी 2020

सरकार बाबा साहब संविधान नहीं RSS का एजंडा देश पर थोप रही है: नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बोले तारिक़ अनवर

सरकार बाबा साहब संविधान नहीं RSS का एजंडा देश पर थोप रही है: नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बोले तारिक़ अनवर

देश। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 और NRC को संघीय ढांचे पर हमला बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और आल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तारिक अनवर ने आज कहा है कि इस क़ानून से देश की स्थिति चिंताजनक हो गयी है और देश के सामने एक संवैधानिक समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि असम में एनआरसी होने के बाद देश के सामने इस की सच्चाई आ चुकी है जिस तरह से इसमें 16 सौ करोड रुपए का खर्च हुआ लगभग 10 साल का समय लगा. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में यह काम हुआ, उसके बाद भी सरकार के लोग इस से संतुष्ट नहीं हैं और वह दोबारा से एनआरसी की मांग कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार देश को किस दिशा धकेलना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री एक बच्चे की तरह ज़िद कर रहे हैं और वह बिगड़े हालात से सबक लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम सर्वोच्च न्यायालय में 50 से ज़्यादा एप्लीकेशन पेंडिंग है, जिसमें कहा गया है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम संघीय ढांचे पर हमला है और हमें पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट इस कानून को निरस्त करेगा. तारिक़ अनवर ने आरोप लगाया कि सरकार बाबा साहब का संविधान नहीं आरएसएस का एजंडा थोपना चाहती है जिसे बाबा साहब के संविधान में विश्वाश रखने वाले लोग स्वीकार नहीं करेंगे.

मोदी सरकार के जरिए संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ लाए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बाद देश में जिस तरह का वातावरण उत्पन्न हुआ है वह चिंताजनक है. इस सरकार ने जिस तरह से एक के बाद एक संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं पर हमला किया है वह यह दर्शाता है कि यह सरकार देश और समाज दोनों के लिए ठीक नहीं है. यह बात दलित मुस्लिम अधिकार मंच और ऑल इंडिया कौमी तंजीम की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलित मुस्लिम अधिकार मंच के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और पूर्व लोकसभा सांसद और कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तारिक अनवर ने कही. उन्हों ने कहा कि हमारा यह मानना है कि यह सरकार देश में उन तमाम मुद्दों पर पूरी तरह से विफल हो गई है जिसका इसने 2014 के लोकसभा चुनाव और 2019 के जनरल इलेक्शन में नारा दिया था.

तारिक़ अनवर ने कहा कि जब सरकार बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विफल हो गई तो सरकार ने लोगों को धर्म की ओर धकेलने की कोशिश की उन्होंने कहा कि 30 करोड़ आबादी के पास आज अपनी जमीन नहीं है. बड़ी आबादी को सिग्नेचर तक करना नहीं आता. हमारे देश में कई राज्यों में फ्लड आता है. गांव के गांव बह जाते हैं. आबादी की आबादी बह जाती है. जब लोगों को खुद को बचाना मुश्किल है ऐसे में कागज को कहां से लाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार नोटबंदी की तरह एक बार फिर लोगों को लाइन में धकेलना चाहती है जो पूरा होने वाला नहीं है. तारिक अनवर ने कहा कि ऐसा कानून देश में करप्शन को भी बढ़ावा देगा.

उन्होंने कहा कि लोगों के मन में यह भी आशंका है कि एनपीआर के बहाने एक बड़ी तादाद को D वोटर किया जाएगा. हमारी सरकार से मांग है कि सरकार संसद के बजट सत्र में इस पर स्पष्टीकरण दे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से विनम्र विनती है कि सरकार पहले रोजगार विकास धार्मिक सौहार्द स्थापित करे क्योंकि जब तक देश में शांति नहीं होगी उस वक्त तक देश में निवेश नहीं होगा. जब तक निवेश नहीं होगा तब तक रोजगार उत्पन्न नहीं होगा. जब तक रोजगार उत्पन्न नहीं होगा तब तक लोगों की गरीबी दूर नहीं होगी. जब तक गरीबी दूर नहीं होगी तब तक देश में खुशहाली नहीं आएगी. जब तक देश में खुशहाली नहीं आएगी तब तक देश प्रगति नहीं करेगा. जब तक देश प्रगति नहीं करेगा तब तक देश विश्व गुरु नहीं बनेगा.

वही पीएल पुनिया ने नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून को निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि CAA और एनआरसी दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज जब बीजेपी के सहयोगी दल चाहे वह BJD हो चाहे जेडीयू लोजपा या फिर तेलंगाना की सरकार और अब अकाली दल को भी यह समझ में आने लगा है कि यह संघीय ढांचे पर हमला है और वह सीधे-सीधे एनआरसी को रिजेक्ट करने की बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अब एनआरसी की भी जरूरत नहीं होगी. सरकार एनपीआर से ही एनआरसी कर देगी. उन्होंने कहा कि 90000 से ज्यादा लोगों को यूपीए सरकार ने उनके देशों को भेजा था. 13,000 से ज़्यादा लोगों को यूपीए सरकार ने 1955 के अधिनियम के तहत नागरिकता दी थी, लेकिन यह सरकार बताए उसने कितने लोगों को उन के देश वापस भेजा. बांग्लादेश की ओर से कहा गया कि सरकार लिस्ट दे. वह अपने लोगों को वापस बुलाएगा. क्या सरकार ने इस संबंध में कोई सूची जारी की है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को गुमराह कर रही है और एनपीआर के जरिए से ही एनआरसी करना चाहती है.

इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली प्रदेश कौमी तंजीम के अध्यक्ष अब्दुल समी सलमानी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन अब्दुल वाहिद कुरेशी हाजी आरफीन मंसूरी चौधरी शरीफ अहमद, चौधरी शरीफ सदस्य दिल्ली वक्फ बोर्ड, ताहिर सिद्दीकी, चाँद खां अब्बासी, अशोक चौधरी, पन्ना लाल खैरवा, संजय जाटव, सय्यद क़मरुद्दीन, पप्पू प्रधान, बिलाल सैफी, डॉ मुजीबुर्रहमान, अब्दुल्लाह मदनी, फ़ुरक़ान सलमानी, कारी सलीम, धर्मवीर चौधरी, सूफियाना तरन्नुम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

– Mohammad Ahmad



source https://krantibhaskar.com/government-is-imposing-the-agenda-of-rss-not-baba-saheb-constitution-tariq-anwar/

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई रैली

सिलवासा। दानह  पुलिस   एवं जयकॉर्प  के सहयोग से 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत जागरुकता रैली रैली का आयोजन किया गया।जिसे पुलिस अधीक्षक    शरद दराडे, पुलिस उपाधीक्षक मनस्वी जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रस्थान किया। यह रैली शहर के  कई विस्तारों में घूमी और लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरुक किया। बताया गया है कि इस सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें नुक्कड-नाटक एवं रैली सहित अन्य कार्यक्रम द्वारा लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया जाएगा।  इस अवसर पर  जयकॉर्प लिमिटेड के डॉ. आर. बी. शिल्के, सीएसआर मैनेजर राहुल अहिरे, पुलिस टीम, परिवहन टीम, स्काउट गाइड टीम, स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।



source https://krantibhaskar.com/rally-organized-under-road-safety-week/

दीपेश टंडेल बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सर्वसम्मति से लिया गया है फ़ैसला : संबित पात्रा

दीपेश टंडेल बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सर्वसम्मति से लिया गया है फ़ैसला : संबित पात्रा

दमण। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के विलय कि घोषणा के बाद, आज दिनांक 18 जनवरी 2020 को दादरा नगर हवेली, दमण तथा दीव (BJP) भाजपा नेताओं कि उपस्थिती में केंद्रीय भाजपा प्रतिनिधियों तथा भाजपा प्रवक्ता संबित पत्रा द्वारा दीपेश टंडेल को संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव प्रदेश का भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया है। ( Deepesh Tandel ) दीपेश टंडेल दादरा नगर हवेली और दमण-दीव संघ प्रदेश के पहले प्रदेश अध्यक्ष बने है।

प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दीपेश टंडेल कि नियुक्ति से यह भी तय हो गया है कि प्रशासनिक मुख्यालय कि तरह अब भाजपा मुख्यालय भी दमण में होगा। दीपेश टंडेल कि इस नियुक्ति से पहले दमण-दीव और दादरा नगर हवेली में नटु पटेल, फतेसिंह चौहान, विशाल टंडेल, हसमुख भण्डारी, वासू पटेल जैसे कई भाजपा नेताओं के नाम कि चर्चा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए हो रही थी और उक्त चर्चाओं में सबसे आगे नटु पटेल का नाम था, लेकिन संबित पात्रा कि घोषणा ने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया। दीपेश टंडेल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर संबित पात्रा ने कहा कि यह फ़ैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।



source https://krantibhaskar.com/deepesh-tandel-becomes-bjp-state-president/

कानूनी सेवा सत्त मंडल की ओर से शिविर में दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी

कानूनी सेवा सत्त मंडल की ओर से शिविर में दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी

दमण। कानूनी सेवा सत्ता मंडल द्वारा सार्वजनिक स्कूल में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।  नानी दमण सार्वजनिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीजेएम एपी कोकाटे द्वारा किया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। जिसके तहत एडवोकेट जेसल राठोड ने 18 वर्ष पूरा करने पर ही वाहन चलाने की सलाह दी और ट्रैफिक रुल्स के पालन का नियम बताते हुए उसका पालन करने को कहा। इसके अलावा समीर मोडासिया ने वाहन दुर्घटना बीमा समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। न्यायाधीश कोकाटे ने इस दौरान कहा कि कानूनी सेवा सत्ता मंडल द्वारा समय समय पर कानूनी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय है। उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी के लिए आयोजित इस कार्यशाला को उपयोगी बताया। इस दौरान दमण बार एसोसिएशन के बकुल देसाई समेत कई वकील मौजूद थे।



source https://krantibhaskar.com/information-about-traffic-rules-given-by-the-legal-services-commission-in-the-camp/

सरीगाम के लक्ष्मी विद्यापीठ में कलक्टर की अध्यक्षता में चिंतन शिविर

सरीगाम के लक्ष्मी विद्यापीठ में कलक्टर की अध्यक्षता में चिंतन शिविर

वापी। जिला महसूल विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को ऑनलाइन एवं पेपरलेस व मजिस्ट्रेट कार्यवाही के साथ कानूनी जानकारी के लिए एक दिवसीय चिंतन शिविर सरीगाम के लक्ष्मी विद्यापीठ में कलक्टर सीआर खरसाण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। कलक्टर सीआर खरसाण ने इस दौरान बताया कि महसूली क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करें,  इसकी जानकारी के लिए चिंतन शिविर लगाया गया है। उन्होंने चिंतन शिविर में मिली जानकारी से आवेदनकर्ताओं के प्रश्नों का निराकरण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्य ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से होने के कारण इसकी जानकारी प्राप्त करना जरुरी है। उन्होंने विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को अपनी कार्यपद्धति में सरलता और सतर्कता लाते हुए लोगों के साथ सौम्य व्यवहार का निर्देश भी दिया। चिंतन शिविर में राजचंद्र आश्रम के आत्मार्पित राज ने जीवन जीने की कला और लोगों के साथ आत्मीय व्यवहार के बारे में बताया। सूरत की एटीबी आर्ट्स कॉलेज के प्रोफेसर रुद्रेश व्यास ने स्ट्रेट मैनेजमेन्ट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में तलाटी, सर्कल मामलतदार, नायब मामलतदार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।



source https://krantibhaskar.com/chintan-camp-headed-by-collector-at-laxmi-vidyapeeth-sarigam/

कच्छ एक्सप्रेस में कम किया कोच तो पास धारकों की बढ़ी परेशानी, स्टेशन पर हुआ हंगामा

वलसाड। कच्छ एक्सप्रेस में रोजाना यात्रा करने वाले पास धारक यात्रियों का आरक्षण डिब्बे में बैठे यात्रियों के साथ सोमवार को वलसाड स्टेशन पर विवाद हो गया। बाद में वहां पहुंची आरपीएफ ने किसी तरह समझाकर यात्रियों को शांत किया। कच्छ एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में पास धारक यात्रियों का अन्य यात्रियों से बार बार होने वाले विवाद को खत्म करने के लिए कुछ महीने पहले इस ट्रेन में एक कोच बढ़ाया गया था। लेकिन कुछ दिनों पूर्व एक कोच कम कर दिया गया। डिब्बे की कमी के कारण पास धारक यात्री आरक्षण कोच में यात्रा करते हैं। सोमवार को कच्छ एक्सप्रेस में आरक्षण कोच में चढऩे पर पास धारकों व अन्य यात्रियों के बीच विवाद होने लगा। इसका पता चलते ही आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए और किसी तरह से सभी को शांत कर उन्हें रवाना किया। इस बारे में एक पास धारक ने बताया कि ट्रेन में एक डिब्बा कम कर देने से परेशानी बढ़ गई है। इसी के चलते यह समस्या हुई है। काफी देर तक परेशान यात्रियों का हंगाम चलता रहा।



source https://krantibhaskar.com/coach-reduced-in-kutch-express-increased-problem-of-pass-holders-commotion-at-station/

हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया उत्तरायण पर्व

हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया उत्तरायण पर्व

वापी। वापी और आसपास के क्षेत्रों में उत्तरायण का पर्व लोगों ने पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह से ही लोगों दान पुण्य और भोजन कराने के लिए घरों से निकल गए थे। इस अवसर पर लोगों ने मंदिरों में पूजा पाठ की और बाहर निकलकर भिक्षुकों और गरीबों को कपड़े, अनाज, भोजन का दान किया। इसके अलावा कई जगहों पर गरीबों के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया था। पूजा पाठ और दान पुण्य के बाद लोगों ने पतंग उड़ाने का लुत्फ भी उठाया। बच्चों के साथ पूरा परिवार ही अपार्टमेन्टों व घरों की छत पर पहुंच गया था। जहां पतंग के पेंच लडाते हुए लोगों ने एक दूसरे की पतंगों को काटने में पूरा दिन बिताया। बच्चों में खूब उत्साह था। पतंगबाजी के साथ ही बहुत सी सोसायटियों में छतों पर ही ऊंधियु और जलेबी पार्टी का भी लोगों ने आनंद लिया। मकर संक्रान्ति पर गौपूजन के महात्म्य को समझते हुए हजारों लोगों ने वापी के राता पांजरापोल पहुंचकर गायों का पूजन किया और उन्हें चारा खिलाया।



source https://krantibhaskar.com/people-celebrated-uttarayan-festival-with-joy/

दिल्ली को एक अर्जुन चाहिए

दिल्ली को एक अर्जुन चाहिए

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और चुनावी सरगर्मियां गरमा रही है। इन चुनावों में भाजपा, कांग्रेस एवं आप के बीच संघर्ष होता हुआ दिखाई दे रहा है, दिल्ली के लोग वर्तमान नेतृत्व का विकल्प खोज रहे हंै जो सुशासन दे सके, विकास की अवरूद्ध स्थितियों के बीच कोई आश्वासन बने एवं जनता की बढ़ती परेशानियों पर नियंत्रण स्थापित करें। सभी पार्टियां सरकार बनाने का दावा पेश कर रही हैं और अपने को ही विकल्प बता रही हैं तथा मतदाता सोच रहा है कि दिल्ली में नेतृत्व का निर्णय मेरे मत से ही होगा। यह तय है कि मतदाता ही दिल्ली के नेतृत्व को निश्चित करेगा।
दिल्ली के चुनाव इस बार भाजपा के लिये बड़ी चुनौती है, संभवतः इन चुनावों के परिणाम भाजपा के लिये ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिये है कि उसने पिछले विधानसभा चुनावों में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं झारखण्ड जैसे महत्वपूर्ण प्रांत खो दिये हैं। दिल्ली के चुनाव परिणाम उसकी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। भाजपा की पिछली चुनावी रणनीति के केंद्र में राष्ट्रीय मुद्दे हमेशा छाए रहे हैं। कुछ चुनावों को छोड़ दें तो अब तक उसके नेता, जनता के बीच राम मंदिर, अनुच्छेद 370, पाकिस्तान और तीन तलाक जैसे संवेदनशील विषयों पर बोलते रहे हैं, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव इनमें अपवाद हो सकता है और उसे ऐसा करना ही होगा। रणनीति के तहत भाजपा दिल्ली में स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। पार्टी की एक उच्च स्तरीय मीटिंग में सभी नेताओं को इससे जुड़े निर्देश दिये भी गए हैं। प्रमुख मुद्दों की पहचान कर प्रदेश के विशेष नेताओं को उन मुद्दों पर काम करने की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। कांग्रेस ही स्थिति दिल्ली में भी मजबूत दिखाई नहीं दे रही है। आम आदमी पार्टी की स्थिति अवश्य मजबूत दिखाई दे रही है, वह भाजपा और कांग्रेस दोनों ही मुख्य पार्टियों के लिये गंभीर चुनौती बनी हुई है। अरविन्द केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में अन्तिम पांच-छह माह में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, जल, बिजली एवं अन्य स्थानीय समस्याओं पर सकारात्मक वातावरण बनाकर जनता के मन में जगह बना ली है।
आज दिल्ली को एक सफल एवं सक्षम नेतृत्व की अपेक्षा है, जो राष्ट्रहीत के साथ-साथ दिल्ली के विकास को सर्वोपरि माने। दिल्ली को एक अर्जुन चाहिए, जो मछली की आंख पर निशाने की भांति भ्रष्टाचार, राजनीतिक अपराध, महंगाई, बेरोजगारी, वायु प्रदूषण, पानी-बिजली, शिक्षा-स्वास्थ्य, सीलिंग व आर्थिक मंदी एवं पूर्ण राज्य का दर्जा आदि मुद्दे एवं समस्याओं पर ही अपनी आंख गडाए रखें। लेकिन दिल्ली के राजनीतिक परिवेश एवं तीनों राजनीतिक दलों की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए बड़ा दुखद अहसास होता है कि किसी भी राजनीतिक दल में कोई अर्जुन नजर नहीं आ रहा जो मछली की आंख पर निशाना लगा सके। कोई युधिष्ठिर नहीं जो धर्म का पालन करने वाला हो। ऐसा कोई नेता नजर नहीं आ रहा जो स्वयं को संस्कारों में ढाल, मजदूरों की तरह श्रम करने का प्रण ले सके। जो लोग किन्हीं आदर्शो एवं मूल्यों के साथ राजनीति में उतरे थे परन्तु राजनीति की चकाचैंध ने उन्हें ऐसा धृतराष्ट्र बना दिया कि मूल्यों की आंखों पर पट्टी बांध ये जनता का भाग्य बनाने की बजाय अपना राजनीतिक जीवन की भाग्यरेखा बनाते रहे।
दिल्ली में 1731 कच्ची कॉलोनी में मालिकाना हक का मुद्दा महत्वपूर्ण है। इस पर आप और कांग्रेस का कहना है कि केवल मालिकाना हक से कॉलोनियां नियमित नहीं हो जाती हैं। जबकि यही ऐसा मुद्दा है जिसे भाजपा दिल्ली में जीत का माध्यम बनाना चाहती है। सीएए दिल्ली के लिये भी महत्वपूर्ण मुद्दा है, लेकिन इस मुद्दे पर दिल्ली में कई जगह हिंसा हुई। ‘आप’ और कांग्रेस इसका विरोध कर रही हैं, जबकि भाजपा दोनों पार्टियों पर हिंसा एवं अराजकता भड़काने का आरोप लगा रही है। दिल्ली के लिये स्वास्थ्य एवं शिक्षा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, ‘आप’ मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं पर जोर दे रही है जबकि भाजपा ‘आप’ पर आरोप लगा रही है कि उसनेे आयुष्मान योजना लागू नहीं करने दिया। ‘आप’ के लिए शिक्षा का मुद्दा विशेष महत्व रखता है। पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को जनता के सामने जोर-शोर से रखेगी। शिक्षा के लिए बजट का भी विशेष आवंटन किया है। जबकि इस मुद्दे पर भाजपा की स्थिति प्रश्नों से घिरी है, क्योंकि दिल्ली में तीनों महानगर पालिकाओं पर भाजपा का कब्जा है और उनके द्वारा संचालित स्कूलों की स्थिति दयनीय है।
‘आप’ नई बसें और सड़कों में सुधार को लेकर जनता के बीच जा सकती है। लेकिन आप ने इस दिशा में दिल्ली की जनता को निराश ही किया है। भाजपा ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल वे को लेकर किए गए कार्य को केंद्र में रखेगी। केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा आगे भी जारी रहेगी। भाजपा पांच गुना और कांग्रेस 600 यूनिट तक सब्सिडी का वादा कर रही है। लेकिन प्रश्न है कि मुफ्त की यह संस्कृति लोकतंत्र में क्यों एवं कैसे जायज है? क्या जनता को रोजगार एवं निर्माण कार्यों की ओर अग्रसर करने की बजाय उसे अकर्मण्य नहीं बनाय जा रहा है? पानी की गुणवत्ता एवं वायु प्रदूषण जैसे मुद्दे भी इन चुनावों में उठेंगे। सीलिंग व आर्थिक मंदी एवं पूर्ण राज्य का दर्जा जैसे मुद्दों पर तीनों दलों की भावी रणनीति भी इन चुनावों में जीत का माध्यम बनेगी।
दिल्ली की राजनीति विसंगतियों एवं विषमताओं से ग्रस्त है। राजनीतिक दल ईमानदार और पढ़े-लिखे, योग्य लोगों को उम्मीदवार बनायेंगे, ऐसी उम्मीद नजर नहीं आती एवं राजनीति में सुधार की अवधारणा अभी संदिग्ध ही दिखाई दे रही है। फिर भी हम आशा करते है कि कोई मूल्यों की राजनीति के रास्ते पर चले और राजनीति को विकृतियों से छुटकारा दिलायेे। इसके लिये यह चुनाव एक क्रांति का माध्यम बनना चाहिए, दिल्ली को सम्पूर्ण क्रांति की नहीं, सतत क्रांति की आवश्यकता है। ऐसी क्रांति जो देश-सेवा के स्थान पर स्व-सेवा में ही एक सुख मानने वालों से निजात दिलाये। आधुनिक युग में नैतिकता जितनी जरूरी मूल्य हो गई है उसके चरितार्थ होने की सम्भावनाओं को उतना ही कठिन कर दिया गया है। ऐसा लगता है मानो ऐसे तत्व पूरी तरह छा गए हैं। खाओ, पीओ, मौज करो। सब कुछ हमारा है। हम ही सभी चीजों के मापदण्ड हंै। हमें लूटपाट करने का पूरा अधिकार है। हम समाज में, राष्ट्र में, संतुलन व संयम नहीं रहने देंगे। यही आधुनिक सभ्यता का घोषणा पत्र है, जिस पर लगता है कि हम सभी ने हस्ताक्षर किये हैं। भला इन स्थितियों के बीच वास्तविक जीत कैसे हासिल हो? आखिर जीत तो हमेशा सत्य की ही होती है और सत्य इन तथाकथित राजनीतिक दलों के पास नहीं है। इसके लिये जरूरी है कि मतदाता जागे। आज भी मतदाता विवेक से कम, सहज वृति से ज्यादा परिचालित हो रहा है। इसका अभिप्रायः यह है कि मतदाता को लोकतंत्र का प्रशिक्षण बिल्कुल नहीं हुआ।
दिल्ली के इन चुनावों में हमें किसी पार्टी विशेष का विकल्प नहीं खोजना है। किसी व्यक्ति विशेष का विकल्प भी नहीं खोजना है। विकल्प तो खोजना है भ्रष्टाचार का, अकुशलता का, प्रदूषण का, भीड़तंत्र का, गरीबी के सन्नाटे का, महंगाई का, राजनीतिक अपराधों का। यह सब लम्बे समय तक त्याग, परिश्रम और संघर्ष से ही सम्भव है। जिसका हार्द है कि स्वस्थ लोकतंत्र का सही विकल्प यही है कि हम ईमानदार, चरित्रवान और जाति-सम्प्रदाय से नहीं बंधे हुए व्यक्ति को अपना मत दें। सही चयन से ही दिल्ली का सही निर्माण होगा। धृतराष्ट्र की आंखों में झांक कर देखने का प्रयास करेंगे तो वहां शून्य के सिवा कुछ भी नजर नहीं आयेगा। इसलिए हे मतदाता प्रभु! जागो! ऐसी रोशनी का अवतरण करो जो दुर्योधनों के दुष्टों को नंगा करें और अर्जुन के नेक इरादों से दिल्ली के जन-जन को प्रेरित करें।

प्रेषकः

ललित गर्ग



source https://krantibhaskar.com/delhi-needs-an-arjun/

भीलवाड़ा के स्काउट गाइड हुए राज्यपाल से संबंधित

भीलवाड़ा के स्काउट गाइड हुए राज्यपाल से संबंधित

राजस्थान। भीलवाड़ा 13 जनवरी राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में स्काउट गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में 9 से 13 जनवरी 2020 तक आयोजित राज्य पुरस्कार रैली में भीलवाड़ा जिले की आरती सोनी रेंजर सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका महाविद्यालय भीलवाड़ा अभिषेक पाटनी रोवर माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा अंजलि साहू  गाइड धनराज कहार स्काउट केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा को महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने भव्य समारोह में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी के अनुसार महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा चयनित स्काउट गाइड रोवर रेंजर को ही पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है अन्य स्काउट गाइड रोवर रेंजर जो इस साल राज्य पुरस्कार जांच में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र स्काउट गाइड  राज्य मुख्यालय के द्वारा संबंधित विद्यालयों में सीधे पहुंचा दिए जाएंगे इस अवसर पर राज्य स्तरीय मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें भीलवाड़ा जिले से एकमात्र विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट जगदीश कुशवाह पवन बावरी विनोद बैरवा भेरूलाल बावरी का चयन राज्य स्तर पर किया गया इन्होंने व्याख्याता नाहर सिंह मीणा के निर्देशन में बहुत ही मनमोहक प्रेरणादायक ज्ञानवर्धक इको फ्रेंडली सामग्री का इको स्टाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहा जिन्हें राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम मालिनी मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

– सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट भीलवाड़ा



source https://krantibhaskar.com/related-to-the-governor-of-bhilwara-scout-guide/

16 जनवरी को जिग्नेश पटेल आत्महत्या केस की सुनवाई  

सिलवासा। जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व अधिकारी जिग्नेश पटेल आत्महत्या मामले के 14 महीने बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। इस पर 16 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। गत माह 13 दिसमबर को सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट में युटी प्रशासन व सीबीआई का कोई प्रतिनिधि हाजिर नहीं हुआ, जिससे कोर्ट ने16 जनवरी को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया था। जिग्नेश पटेल की आत्महत्या के लिए उनके परिजन सरकारी अधिकारी व अन्य लोगों द्वारा किए गए प्रताडऩा को जिम्मेदार मानते हैं। जिग्नेश पटेल ने आत्महत्या से पहले दो सुसाइड नोट लिखे थे  जो पुलिस के कब्जे में हैं। मृतक की मंजुलाबेन पटेल ने एसपी शरद भास्कर दराड़े को पत्र लिखकर सुसाइड नोट का खुलासा मांगा है। गौरतलब है कि आत्महत्या के दूसरे रोज पुलिस मुख्यालय में मृतक की माता, पत्नि व अन्य परिजनों के समक्ष सुसाइड नोट खोला गया था, जिसको मंजूलाबेन ने पढ़ा था। सुसाइड नोट में मृतक ने एक दानिक्स अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी, एक श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एक वकील व अन्य दो को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। आत्महत्या के केस में देरी होते देख मृतक की माँ ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।



source https://krantibhaskar.com/hearing-of-jignesh-patel-suicide-case-on-16-january/

पिता पुत्र ने युवकी को डंडे से पीटकर कर दिया घायल

पिता पुत्र ने युवकी को डंडे से पीटकर कर दिया घायल

वापी। ऑनलाइन कंपनी अमेजन की फ्रेन्चाइजी में काम करने वाले युवक की पिटाई उसके मालिक और पुत्र ने कर दी। जिसमें घायल होने के बाद उसे सेल्बी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार संदीप संजय सरतापे शाखा मैनेजर के तौर पर काम करता है। यहां पर आने वाले पार्सल की डिलिवरी के लिए उसकी वैन भी लगाई गई है। उसका और कई अन्य कर्मचारियों का कई महीने का वेतन बकाया है। शनिवार को कंपनी के अधिकारी वापी और उमरगाम शाखा की विजिट पर आए थे। इस दौरान यहां कैश की कमी बताई। जिसके बारे में मालिक कृष्णकांत दुबे को बताया था। उसके अनुसार कैश कम होने का कारण वापी और उमरगाम में नौकरी करने वाले कर्मचारियों की बकाया पगार कैश से करने के कारण यह कमी आई थी। आरोप है कि शनिवार शाम सात जे कृष्णकांत दुबे के बेटे रितेश ने मोबाइल पर कॉल कर कैश कमी व अन्य हिसाब के लिए उसे ऑफिस बुलाया। वहां पहुंचने पर पहले से ही वहां काम करने वाले विपुलसिंह, उत्तम, पांडे, आरिफ, आमीर वहां पहले से थे। संदीप के वहां पहुंचने पर कृष्णकांत और उसके बेटे रितेश  ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जिसमें उसे चोट लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसने बताया कि चार माह से उसका वेतन नहीं मिला है।
इस फ्रेन्चाइजी में काम करने वाले अन्य कई कर्मचारियों ने तीन से चार माह का वेतन बाकी होने की जानकारी दी। करीब 40 लोग यहां काम करते हैं। जिनमें से ज्यादातर डिलिवरी काम में लगाए गए हैं। उन्हें दस हजार वेतन एवं प्रति पार्सल तीन रुपए कमीशन दिया जाता है। वेतन न मिलने और संदीप की पिटाई के बाद इन कर्मचारियों ने बकाए वेतन के लिए कामदार नेता रामसूरत प्रजापति से भी भेंट की।



source https://krantibhaskar.com/father-son-injured-young-man-with-a-stick/

सोमवार, 13 जनवरी 2020

सिलवासा के लायंस इंग्लिश स्कूल में वार्षिकउत्सव का आयोजन

सिलवासा के लायंस इंग्लिश स्कूल में वार्षिकउत्सव का आयोजन

सिलवासा। सिलवासा के लायंस इंग्लिश स्कूल, श्रीमती देवकीबा मोहनसिंहजी चौहाण कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस और श्रीमती देवकीबा मोहनसिंहजी चैहाण कॉलेज ऑफ लॉ में शनिवार दिनांक 11 जनवरी को वार्षिकउत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड चिफ जस्टीस श्री यतीन्द्र सिंहजी एवं रिटायर्ड आईएफएस एवं लायंस क्लब ऑफ सिलवासा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक श्री कृष्णा देव सिंहजी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता लायंस क्लब ऑफ सिलवासा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री फतेहसिंह चौहाण ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तदोपरांत दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कॉलेज एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य,  नाटक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल एवं कॉलेज में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर हौंसला बढ़ाया गया। इस मौके पर अन्य कई कार्यक्रम भी हुए, जिसका उपस्थित लोगों ने लुत्फ उठाया। विद्यालय के प्राचार्य पी. धनशेखरन ने विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों एवं आयोजित कार्यक्रमों  की जानकारी दी एवं कहा कि इस आयोजन में विभिन्न  विधाओं पर आयोजित विभिन्न गतिविधियां स्टूडेंट्स में प्रतिस्पर्धा की भावनाओं को बढ़ावा देगी। मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम के हर गतिविधियों की सराहना की एवं कहा कि स्टूडेंट्स को सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से मोटिवेट करने में यह आयोजन कारगर साबित होगा।

लायंस क्लब ऑफ सिलवासा चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन फतेहसिंह चौहाण ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के हर कार्यक्रमों में होने वाली गतिविधियों से स्टूडेंट्स की जिज्ञासा झलकती है एवं वे इससे काफी प्रेरित होते हैं। उन्होंने छात्रों को मुश्कील घड़ी में क्रोध न करने एवं लगातार मेहनत करते हुए सत्य के राह पर चलने का संदेश दिया।

वार्षिकोत्सव में दिखी संस्कृति की झलक

वार्षिक समारोह में छात्रों ने प्रकृति रक्षा का संदेश, प्लास्टिक से होने वाले नुकशान, बाल मजदूरी, वसुधैव कुटुम्बकम, समाज में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर सुन्दर प्रस्तुति दिया। साथ ही इस समारोह में भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के विभिन्न रूपों की झलक, लोक कला शैली के अंतर्गत तारपा, गरबा,  घूमर, पंजाबी, मराठी राजस्थानी एवं शास्त्रीय नृत्यों का उपस्थित गणमान्यों ने आनंद लिया। राष्ट्रगान के पश्चात समारोह की समाप्ती हुई।

इस दौरान मुख्य अतिथि श्री यतीन्द्र सिंहजी, श्री कृष्णा देव सिहंजी एवं श्री फतेहसिंह चौहाण, श्रीमती देवकीबा मोहनसिंह जी चौहाण कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के प्रिंसिपल प्रोफेसर अंबादास जाधव जी, स्कूल के प्रिंसिपल पी. धनशेखरन, सहित नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेशसिंह चौहाण जी, उपाध्यक्ष श्री अजय देसाई जी, श्री देवदासभाई शाह, श्री विश्वेष दवे, श्री ए.डी निकम, श्री ए. नारायणनन, श्री कुलदीपसिंह मुद्रा, श्री हीराभाई पटेल, डॉ. छत्रसिंह चौहाण, श्री जयेन्द्रसिंह राठौड़, पूर्व सांसद श्री सीतारामभाई गवली, निराली पारेख सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक गण एवं विद्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहे।



source https://krantibhaskar.com/organizing-annual-festival-at-lions-english-school-silvassa/

रविवार, 12 जनवरी 2020

घर में घुसकर 2 महिलाओं को मारी गोली 

घर में घुसकर 2 महिलाओं को मारी गोली 
वापी। चणोद कॉलोनी में शनिवार देर रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर 2 महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी । इस घटना से आसपास के लोग सहम गए। घटना करीब 9: 30 बजे चणोद कॉलोनी महाकाली मंदिर के पास घटित हुई । बिना नंबर की बाइक पर आए दोनों बदमाशों ने घर में घुसकर रेखाबेन मेहता और अनीता उर्फ दुर्गा शेखर खड़से के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश  वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों के अनुसार 4 से 5 राउंड गोलियां चलाई गई थी। घटना का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी करवाई गई लेकिन   बदमाश पुलिस से की पहुंच से दूर थे ।इस घटना के बाद आसपास के विस्तार में रहने वाले लोग भी सहम गए है।
बताया गया है कि इसमें से  अनिता खड़से कुछ दिन पहले ही यहां आई थी। घटना के समय दोनों महिलाएं घर में अकेली थी। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस भी बरामद किए हैं।


source https://krantibhaskar.com/two-women-shot-in-the-house/

शनिवार, 11 जनवरी 2020

कई घूसखोरों पर चला कानून का डंडा, कई अधिकारी सलाखों के पीछे।

कई घूसखोरों पर चला कानून का डंडा, कई अधिकारी सलाखों के पीछे।

नई दिल्ली अगर आप गलत तरीके से कमाई करते हैं तो एक न एक दिन आपको सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगा। 2019 में हुए घूसखोरी के मामले में चाईबासा जेल में बंद अलग-अलग सरकारी विभागों के पदाधिकारी इसके बड़े उदाहरण हैं। गिरफ्तार लोगों में सबसे ज्यादा 5 इंजीनियर हैं जबकि एक पुलिस पदाधिकारी व एक अधिवक्ता है।

दारोगा योगेंद्र राय ने दुकान की मरम्मत को मांगी थी 20 हजार घूस

जमशेदपुर के साकची थाना के दारोगा योगेन्द्र राय को 10 हजार रुपये घूस लेते एसीबी की टीम नें 23 दिसंबर 2019 को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

सड़क के लिए जेई दीपेश ने मांगी थी 4000 रुपये घूस

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चाईबासा सदर प्रखंड (पश्चिमी सिंहभूम) के सहायक अभियंता दीपेश कुमार सोनकर को 4000 रुपये घूस लेते पांच अक्टूबर 2019 गिरफ्तार किया था। दीपेश वर्तमान चाईबासा जेल में हैं।

बिजली विभाग के आलोक रंजन ने कनेक्शन व लोड बढ़ाने की एवज में मांगी थी रिश्वत

24 सितंबर को बिजली विभाग मनोहरपुर के एसडीओ आलोक रंजन को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। उन्होंने बिजली कनेक्शन को फिर से जोड़ने व लोड बढ़ाने के एवज में आवेदन करने वाले लाभुक जूलियस दास से घूस मांगी थी। निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया और चाईबासा जेल भेजा था।

घूसखोर ईई सोनेलाल को मिली है छह साल सश्रम कारावास की सजा

29 मार्च 2014 में एसीबी ने चाईबासा के कार्यपालक अभियंता सोनेलाल दास को उनके कार्यालय से जिला स्कूल मरम्मत के ठेकेदार अमलाटोला निवासी जितेंद्र चौबे से 80 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। फिलहाल सोनेलाल को छह साल सश्रम कारावास व एक लाख का जुर्माना भी लगाया है।

ईई मनोज विद्यार्थी ने पीसीसी सड़क के लिए मांगे थे 1 लाख 60 हजार

एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 जुलाई 2019 को लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार विद्यार्थी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

जेई वर्मा के घर से एसीबी को मिले थे 2 करोड़ 45 लाख 44 हजार

14 नवंबर को मानगो स्थित आनंद बिहार कॉलोनी निवासी और सरायकेला जिले में पदस्थापित ग्रामीण विकास विभाग के जेई सुरेश वर्मा को 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया था।

जेल में ये हैं बंद

चाईबासा जेल में वर्तमान में वकील समेत सात अधिकारी जेल में बंद हैं। इनमें साकची थाना के दारोगा योगेंद्र राय, मनोहरपुर में बिजली विभाग के एसडीओ आलोक रंजन, लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार विद्यार्थी, सरायकेला जिले में पदस्थापित ग्रामीण विकास विभाग के जेई सुरेश वर्मा, जमशेदपुर के वकील आलोक रंजन, भवन प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता सोनेलाल दास और सदर प्रखंड (पश्चिमी सिंहभूम) के सहायक अभियंता दीपेश कुमार सोनकर शामिल हैं। वैसे यह मामला उन सब के लिए एक सबक है जो यह समझते है कि घूसखोरी जारी रखने के बाद भी उन्हे उनका बाल भी बांका नहीं होगा।

पूरे परिवार को मिली भ्रष्टाचार कि सजा

वर्ष 2014 में भ्रष्टाचार पर एक अमह फेसला सामने आया था। राजस्थान कि एक स्पेशल कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए एक अफसर और उसके परिवार को छह-छह साल जेल और 25-25 लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई थी। अदालत ने सुरेंद्र शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13(2) सपठित धारा 13(1)(ई) के तहत भ्रष्ट साधनों से काली कमाई का दोषी माना, जबकि उनकी पत्नी अरुणा, बेटे गौरव व बेटी गरिमा पर आईपीसी की धारा 109 के तहत भ्रष्टाचार के लिए उकसाने के आरोप साबित हुए। न्यायालय के इस फेसले कि जमकर सराहना हुई। लेकिन कुछ लोग आज भी भ्रष्टाचार करते हुए यही समझते है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता! दरअसल यह उनका वहम नहीं है हक़ीक़त यह है कि अधिकतर मामलों में रिश्वत कि मांग करने पर जनता शिकायत करने से ही परहेज कर लेती है क्यो कि आज भी जनता को यही लगता है कि रिश्वत मांगने वाले कि जरूर ऊपर तक सेटिंग होगी, लेकिन जनता को यह भी समझे कि जरूरत है कि न्यायालय से ऊपर कोई नहीं।



source https://krantibhaskar.com/law-was-run-over-many-bribes-many-officers-behind-bars/

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सिलवासा। दादरा नगर हवेली के लुहारी गांव के पास एक युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दानह के गांव की एक युवती की मोबाइल पर एक युवक द्वारा बार बार फोन किया जा रहा है। कुछ दिन बाद दोनों में दोस्ती होने पर मंगलवार को युवती को युवक ने मिलने के लिए बुलाया था। वहांसे अपे दोस्त के साथ घूमाने के लिए लेकर गया था। वहां उसका एक दोस्त और मिला। बाद में तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। लेकिन युवती के चिल्लाने पर दो लोग वहां पहुंच गए जिससे युवती बच गई। इस मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसमें युवती से दोस्ती कर उसे फंसाने वाला मुख्य आरोपी हेमंत ठाकोर पटेल रहे खरडपाडा, उसके मित्र नितिन कमलेश रहे उमरकुई तथा सुरेश बालू सालकर को कुछ समय में ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी नितिन कमलेश चोरी समेत अन्य मामलों का भी आरोपी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की जांच कार्रवाई में जुटी है।



source https://krantibhaskar.com/three-accused-arrested-for-attempting-to-rape-a-woman/

प्रशासक प्रफुल पटेल ने किया स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स का निरीक्षण

प्रशासक प्रफुल पटेल ने किया स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स का निरीक्षण

दमण। संघ प्रदेश प्रशासक प्रफुल पटेल ने मोटी दमण में बन रहे स्पोर्ट्स क्लब का निरीक्षण कर अधिकारियों समेत कोन्ट्रेक्टरों को जरुरी निर्देश दिया। प्रशासक ने स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में बन रहे जिम, स्वीमिंग पुल समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मानक के अनुरुप काम करने की ताकीद करते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न करने की चेतावनी भी दी। लोगों की सुविधा के लिए प्रशासक ने जरुरी बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को कहा। इस अवसर पर उनके साथ खेल सचिव ए मुथम्मा, पर्यटन विभाग के उपसचिव हर्षित जैन समेत अन्य अधिकारी भी थे।



source https://krantibhaskar.com/administrator-praful-patel-inspected-the-sports-complex/

जूनागढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में 12 राज्यों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

जूनागढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में 12 राज्यों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

दमण। के गवर्नमेंट कॉलेज के  छात्रों ने जूनागढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में हिस्सा लिया।  ६ जनवरी से आयोजित इस शिविर में दमण समेत कई राज्यों से करीब २०० छात्रों ने हिस्सा हिस्सा लिया जिसमें विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई।  दमण के छात्रों ने पुर्तगाली नृत्य पेश करके सभी का मन मोह लिया। यह शिविर भव्य कवि नरसिंह मेहता यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया गया जो १२ जनवरी तक चलेगा।  इस शिविर में छात्रों को ट्रैकिंग, रैली समेत कई आयोजन किये गए। शिविर में   दौरान देश के युवा अपने अपने राज्यों की विरासत, भाषा, पहनावे, रीति -रिवाजों को एक दूसरे से साझा करते करते हैं। इस कैंप में दमण – दीव, दानह, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार समेत कुल १२ राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया।



source https://krantibhaskar.com/students-from-12-states-participated-in-national-integration-camp-held-in-junagadh/

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना पर दिया गया मार्गदर्शन।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना पर दिया गया मार्गदर्शन।
दमण।  संघ प्रदेश दमण-दीव एवं दादरा नगर हवेली प्रशासक प्रफुल पटेल के  मार्गदर्शन में केंन्द्रीय  योजनाओं के अमलीकरण के लिए कलेक्ट्रेट  में श्रम उपायुक्त एवं उपसमाहर्ता   चार्मी पारेख की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान चार्मी पारेख ने लघु व्यापारियों जिसमें, खुदरा व्यापारी, दुकानदार, धान मिल मालिक, तेल मिल मालिक, वर्कशॉप मालिक, कमीशन एजेंट,   छोटे होटल संचालक, रेस्टोरेंट संचालक, चाय दुकानदार, किराया दुकानदार, पाव वडा दुकानदार,   फल विक्रेता, मेडिकल स्टोर मालिक समेत अन्य को प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना’ की विस्तृत जानकारी दी।
चार्मी पारेख ने प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को 18 से 40 आयुसीमा का होना जरूरी है। आवेदक ईपीएफ/एनपीएस/ईएसआईसी जैसी स्कीमों में शामिल नहीं हो तथा वह आयकर दाता भी नहीं होना चाहिए। चार्मी पारेख ने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड, बचत बैंक खाता/जन धन खाता और मोबाइल नंबर की ही आवश्यकता है तथा इस योजना में नामांकन के लिए सभी पंचायतों में स्थित सामान्य सेवा केन्द्रों में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
श्रम उपायुक्त चार्मी पारेख ने बताया कि आवेदन के समय लाभार्थी की आयुसीमा 18 वर्ष होने पर उसे 55 रुपए अंशदान तथा आयुसीमा 40 वर्ष होने पर उसे 200 रुपए प्रतिमाह अंशदान देना होगा। इस योजना के लिए कुल मासिक अंशदान में से 50 प्रतिशत सरकार द्वारा एवं 50 प्रतिशत अंशदान लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा। आवेदक द्वारा प्रथम अंशदान नकद रूप में देना होगा, उसके उपरांत आवेदक के बचत खाते से अंशदान प्रतिमाह आहरित कर लिया जाएगा। इस योजना का लाभ बताते हुए चार्मी पारेख ने बताया कि 60 वर्ष की आयुसीमा के बाद निश्चित रूप से न्यूनतम 3
हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। अंशदाता की मृत्यु की स्थिति में मृत लाभार्थी के स्पाउस को 50 प्रतिशत फैमिली पेंशन दी जाएगी।
श्रम उपायुक्त चार्मी पारेख ने इस बैठक में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के बारे में भी बताते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत असंगठित कामगार जैसे कि घर में काम करने वाले कामगार, फेरीवाले, रद्दी विक्रेता, धोबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन मजदूर, आत्म निर्भर कामगार, कृषि कामगार, निर्माण कामगार, बीड़ी कामगार, हैंडलूम कामगार, चमड़ा कामगार, बार्वर कामगार और छोटी दुकानों में काम करने वाले कामगार भी शामिल हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना की शर्तो का उल्लेख करते हुए पारेख ने बताया कि आवेदक कामगार की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष की आयु होनी चाहिए, उनकी आय 15 हजार प्रतिमाह से कम होनी चाहिए।  पंजीकरण हेतु सभी पंचायतों में स्थित सामान्य सेवा केन्द्रों में संपर्क कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ बताते हुए श्रम उपायुक्त श्रीमती चार्मी पारेख ने बताया कि 60 वर्ष की आयुसीमा के बाद लाभार्थी को नश्चिति रूप से न्यूनतम 3 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। अंशदाता की मृत्यु की स्थिति में मृत लाभार्थी के स्पाउस को 50 प्रतिशत फैमिली पेंशन दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंजीकरण के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का भरपूर लाभ ले सकें।


source https://krantibhaskar.com/guidance-given-on-pradhan-mantri-small-business-manandhan-and-pradhan-mantri-shramyogi-maandhan-yojana/