शनिवार, 15 सितंबर 2018

नौ वोट से हारे मूलसिंह ने लगाया धांधली का आरोप

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशी सुनील चौधरी से सिर्फ नौ वोटों से हारे एबीवीपी के प्रत्याशी मूलसिंह ने मतगणना व मतपेटियों में गड़बड़ी व धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में खारिज वोटों की वापस जांच की मांग की है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने 14 सितंबर को विवि बंद का आह्वान करते हुए बेमियादी धरना व भूख हड़ताल करने की घोषणा की है।

मूलसिंह ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मतगणना के दौरान धांधली की गई है। इसको लेकर वे शुक्रवार से बेमियादी धरना देंगे। उन्होंने खारिज वोटों की वापस जांच करने, सभी वोटों की पूरी रिकाउंटिंग करने, मतगणना स्थल के सारे सीसी टीवी कैमरों की जांच करने, खारिज मतों पर अंगुठे से स्याही द्वारा की गई छेड़छाड़ की जांच करने, प्रत्याशियों के अलावा जो भी अंदर आया उस पर कार्रवाई करने, किसकी अनुमति से अंदर आया उसका भी पता लगाने, जब तक कोर्ट की प्रक्रिया पूरी ना हो तब तक मत पेटियां पुलिस प्रशासन की नजर में रखने, चुनाव गिनती के समय जो भी अधिकारी अंदर मौजूद थे सभी की कॉल डिटेल निकालने आदि की मांग की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें