सोमवार, 17 सितंबर 2018

हाजियों का पहला जत्था जोधपुर लौटा

जोधपुर। प्रदेश में राजस्थान राज्य हज कमेटी की तरफ से हज पर गए हाजियों का पहला जत्था जोधपुर लौट आया। इस अवसर पर मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी और जोधपुर की अलग-अलग समितियों, तंजीमों व हाजियों के परिवारजनों व परिचितों की ओर से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया गया। हज यात्रियों ने यहां पर देश में अमन-चैन के लिए दुआ की।

सोसायटी के डायरेक्टर हाजी इकरामुद्दीन काजी व सचिव हाजी अब्दुल जब्बार ने बताया कि हाजियों के पहले जत्थे के जोधपुर सकुशल लौटने पर हाजी सलीम चौहान, हाजी अल्लाबक्स, हाजी अब्दुल सलाम, इकबाल खान, मोहम्मद उमर लोहार, शकील अहमद, शोयब खान, शौकत अली लोहिया द्वारा फूलमालाओं से गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया। ईदगाह मस्जिद के पेश मौलाना मोहम्मद याकुब कादरी ने खुदा की बारगाह मक्का मुर्करमा व अल्लाह के नबी ए करीम हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम के रोजे मुबारक मदीना मुनव्वरा की जियारत कर लौटे हाजियों के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद परिवारजनों व परिचितों के साथ जायज तमन्नाओं को पूरा करने, हिन्दुस्तान में अमनों-चैन, भाईचारगी, मिलजुलकर रहने के साथ देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें