जोधपुर। बोरानाडा थाना क्षेत्र के बुझावड़ इलाके में संचालित मारवाड़ आदर्श मुस्लिम गोशाला में गत दिनों कथित रूप से गोमांस पकाए जाने की सूचना के बाद वहां हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार शिव सेना नेता संपत पूनिया को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
एसीपी बोरानाडा सिमरथाराम ने बताया कि गत दिनों बुझावड़ स्थित गोशाला में रहने वाले बांग्लादेशी मजदूर द्वारा गोमांस पकाए जाने की सूचना मिली थी। इसी आरोपों को लेकर संपत पूनिया और उसके साथियों ने गोशाला में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। हालांकि बाद में मांस बेचने वाले दुकानदार से पुष्टि कर ली गई थी कि वो मुर्गी का मांस था। इस संबंध में गोशाला संचालित करने वाली संस्था मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी की ओर से दर्ज कराए गए प्रकरण में संपत पूनिया को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए। गौरतलब है कि 5 अगस्त की रात को हुए इस घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से बोरानाडा पुलिस को रिपोर्ट दी गई थी।
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
सोमवार, 17 सितंबर 2018
शिवसेना नेता संपत पूनिया को जेल भेजा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें