सोमवार, 17 सितंबर 2018

जातरूओं को बांटे 10 हजार से ज्यादा वस्त्र

जोधपुर। सीता दुर्गा नॉलेज फाउंडेशन, अभय चेम्बर्स कल्याण समिति, जोधपुर आइकॉन्स एवं लॉयंस क्लब जोधपुर मात्रशक्ति द्वारा एक नेकी की दीवार बाबा के जातरुओं हेतु प्रारंभ की गई जिसके उद्घाटन पर विनोद सिंघवी, भागीरथ वैशनव, श्रीमती कुसुमलता पंवार, गौरीशंकर बजाज, विनोद बोहरा आदि उपस्थित रहे। यहां 51 दीपकों से बाबा की आरती के बाद नेकी की दीवार का उद्घाटन किया गया।

नेकी के दीवार के मुख्य प्रवर्तक मुकेश बंसल ने बताया कि बाबा के जातरूओं के हितार्थ चार दिवसीय नेकी की दीवार का आयोजन किया गया जिसमें जन सहयोग, जोधपुर आइकॉन्स, लॉयंस क्लब मातृशक्ति के सहयोग से जन हितार्थ कपड़े, चप्पल, वस्त्र, खिलौने, निशुल्क बांटें गए। इन चार दिनों में एक नए रिकॉर्ड के साथ कुल 10 हजार से भी ज्यादा वस्त्र आदि सामग्री निशुल्क बांटी गई जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। साथ ही निशुल्क चार दिवसीय भंडारे का आयोजन भी अभय चैम्बर कल्याण समिति द्वारा किया गया। कुसुमलता ने बताया कि नेकी की दीवार पर उमड़े जन समूह ने अपनी अपनी पसंद के वस्त्र पाकर हर्ष प्रकट किया। कार्यकर्ता मनीष मोरदिया एवं आभा डागा, मौली व निकिता ने पूरा सहयोग दिया व जातरुओं को उनकी पसंद के वस्त्र उपलब्ध करवाए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें