जोधपुर। एशिया पेसिफिक मास्टर्स गेम्स की वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले एएसआई मनोहर सिंह का सोमवार को जोधपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मनोहर सिंह ने मलेशिया के पेनांग में आयोजित इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।
मलेशिया के पेनांग में सम्पन्न एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स 2018 में वेट लिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाले जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एएसआई मनोहर सिंह सांखला सोमवार सुबह जोधपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उनके प्रशंसकों व शहरवासियों ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया। बाद में रैली निकालकर मगरा पूंजला स्थित घर पहुंचाया गया। पुलिस परामर्श केन्द्र में पदस्थापित एएसआई मनोहरसिंह सांखला ने गत नौ सितम्बर को पेनांग में आयोजित वेट लिफ्टिंग में 225 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता था। एक लिफ्ट में असफल रहने की वजह से वो स्वर्ण जीतने से चूक गए थे। मात्र पांच किलो अधिक वजन उठाने वाले ईरान के वेट लिफ्टर को स्वर्ण पदक मिला था। एएसआई मनोहर सिंह सांखला मलेशिया से रविवार को दिल्ली पहुंचे, जहां से मण्डोर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर सोमवार सुबह जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से स्वागत किया गया। बाद में रैली के रूप में सोजती गेट, पावटा, महामंदिर, भदवासिया, लालसागर स्थित हर्षिल जिम होकर घर पहुंचे। बता दे कि मनोहर सिंह इंटरनेशनल लेवल पर पहले भी पदक जीत चुके है। मनोहर सिंह जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव और पुलिस विभाग में कार्यरत है।
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
मंगलवार, 18 सितंबर 2018
एएसआई सिल्वर मेडलिस्ट मनोहरसिंह का जोधपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें