शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

रोडवेज चक्काजाम के कारण आमजन बे-बस

जोधपुर। रोडवेज बसों का चक्काजाम गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। रोडवेज बसों के पहिये थमे होने से आमजन बे-बस हो गया है। पिछले चार दिनों से राइका बाग स्थित केंद्रीय बस स्टैंड पर किसी प्रकार की रौनक नहीं देखी जा रही है। हड़ताल के कारण यहां लगी दुकानें भी बंद पड़ी है।

जोधपुर में हड़ताल के कारण रोडवेज बस स्टैंड पर बसों के शोर और यात्रियों की आवाजाही थम गई है। पूरे बस स्टैंड पर वीरानी छाई हुई है। यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए मजबूरन निजी बसों और ट्रेनों का रुख करना पड़ रहा है। निजी बस ऑपरेटर्स भी मौके का जमकर फायदा उठा रहे है। यात्रियों से लोक परिवहन सेवा बसों के साथ निजी बसों में मनमाना किराया वसूला जा रहा है। उधर आज भी रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर केन्द्रीय बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस हड़ताल से हजारों यात्री आज भी परेशान रहे। हड़ताल के कारण यात्री बेबस नजर आ रहा है। रोडवेज कर्मचारी धरना देकर प्रदर्शन भी कर रहे है। डिपो से बसों का परिचालन बंद होने से यात्री अधिक किराया देकर निजी गाडिय़ों में यात्रा करने के लिए मजबूर है।इस हड़ताल के कारण रोडवेज को रोजाना करीब 15 लाख रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है। रोडवेज बसों के पहिये थमने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें