जोधपुर। अन्तरराष्ट्रीय मुक्केबाज अर्शी खानम के स्वर्ण पदक जीतकर जोधपुर लौटने पर मंगलवार शाम को रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। उसने पोलैंड (यूरोप) में आयोजित 13वी सिलेशियन अन्तरराष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग में 57 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि अर्शी खानम कोच विनोद आचार्य की नियमित प्रशिक्षु है। अर्शी खानम ने इसी वर्ष जनवरी मे सर्बिया में आयोजित सातवें नेशन्स कप में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवांवित किया था। अर्शी जोधपुर की एकमात्र मुक्केबाज है जिसने लगातार दूसरी बार अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर मेडल प्राप्त किया है। स्वर्ण पदक जीतने के बाद अर्शी खानम मंगलवार शाम को रेल मार्ग से जोधपुर पहुंची। यहां रेलवे स्टेशन पर उसका खेल प्रेमियों और परिजनों व परिचितों ने जोरदार स्वागत किया। लोगों ने उसे फूलमालाआें से लाद दिया। खेल प्रेमी उसे नाचते-कूदते जुलूस के रूप में साथ लेकर गए। उसे रेलवे स्टेशन से वाहन रैली के रूप में टाउन हॉल ले जाया गया जहां उसका नागरिक अभिनंदन किया गया।
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
बुधवार, 19 सितंबर 2018
स्वर्ण पदक जीतकर जोधपुर लौटी मुक्केबाज अर्शी खानम का जोरदार स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें