मंगलवार, 18 सितंबर 2018

भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जोधपुर। पूरे देश में स्पेशल कम्पोनेट प्लान लागू करने की मांग को लेकर भीम आर्मी और समता दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
भीम आर्मी ने ज्ञापन में बताया कि पिछले 41 दिनों से राज्यभर में अनशन चल रहा है जिसमें 35 महिला व 56 पुरूष बैठे है। वे सभी पूरे देश में स्पेशल कम्पोनेट प्लान लागू करने की मांग कर रहे है। स्पेशल कम्पोनेट प्लान के तहत एससी-एसटी, आेबीसी व अल्पसंख्यकों को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है, केन्द्र व राज्य सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है जिसके चलते 41 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है। इससे आहत होकर 25 लोगों ने 23 सितम्बर को दोपहर 3 बजे डीडवाना में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। यदि एेसा हुआ तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने से पहले कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें