शनिवार, 15 सितंबर 2018

बुलेट पर सवार भगवान श्रीगणेश ने दिया हेलमेट पहनने का संदेश

जोधपुर। जोधपुर शहर में अब लोगों को बाइक व अन्य दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए भगवान गजानंद स्वयं इसकी अपील कर रहे है। जी हां.. जोधपुर में इस बार गणेश महोत्सव के तहत एक अनोखी मूर्ति बनाई गई है जिसमें भगवान गणेश मोटर साइकिल पर सवार होकर खुद हेलमेट पहनने का संदेश दे रहे है। इस प्रतिमा को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के ग्यारह सेक्टर में स्थापित किया गया है। यह मूर्ति कोलकाता से आए कलाकार अरबिंदो शाह ने अपनी कला से बनाई है।
दरअसल बुलेट मोटर साइकिल पर सवार गणेशजी की यह मूर्ति अपने आप में कई संदेश दे रही है। जोधपुर में आए दिन होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में सिर की चोट के कारण होने वाली मौतों को रोकने के लिए संगोष्ठी, सेमिनार, कार्यशाला और जागरूकता के कार्यक्रम होते रहते है लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश खुद हेलमेट से बचाव का संदेश देते नजर आए। उन्होंने बुलेट पर सवार होकर हेलमेट पहनकर सडक़ सुरक्षा के नियम बताए।
कोलकाता से जोधपुर में नेहरू पार्क क्षेत्र में स्थित दुर्गा बाड़ी में पिछले कई दिनों से भगवान गणेश की इस मूर्ति को तैयार किया जा रहा था। इस मूर्ति में भगवान श्रीगणेश ने हेलमेट लगा रखा है। घास फूस से तैयार की गई यह मूर्ति इको फे्रंडली है। लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से बनी इस मूर्ति को आसानी से पानी से धोया भी जा सकता है। कोलकाता के कलाकार अरबिंदो का कहना है कि दो माह से लगातार मेहनत कर इस मूर्ति को अंतिम रूप दिया गया है। गुरुवार को सुबह क्रेन की मदद से इस प्रतिमा का ट्रैक्टर में रखा श्री हॉस्पिटल के पीछे स्थित बनाए गए पांडाल में ले जाया गया। वहां विधिवत मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा स्थापित की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें