जोधपुर। महर्षि दधीचि की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर यज्ञ, रक्तदान व वाहन रैली सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दाधीच समाज सेवा समिति के अध्यक्ष पवन आसोपा ने बताया कि हर वर्ष महर्षि दधीचि जयंती पर शहर के भीतरी क्षेत्र से होकर शोभायात्रा निकाली जाती है, जिससे घंटों यातायात बाधित रहता है। शोभायात्रा में 21 झांकियां निकाली जाती रही है। एेसे में मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों में यातायात बाधित हो जाता है और लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। शहरवासियों को परेशानी से बचाने के लिए इस बार शोभायात्रा की बजाय वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली दोपहर में पावटा चौराहे से प्रारंभ हुई जो पावटा बी रोड, लक्ष्मी नगर, शक्ति नगर गली नंबर पांच से होकर महामंदिर बाबू लक्ष्मणसिंह चौराहे से भदवासिया होते हुए माता का थान रिद्धि सिद्धि नगर स्थित दधीचि आश्रम पहुंची।
इससे पहले सुबह पावटा चौराहा के पास स्थित महर्षि दधीचि उद्यान में हवन का आयोजन किया गया गया। यहां महर्षि दधीचि की प्रतिमा पर फूलमंडली कर उनकी पूजा अर्चना की। इसके बाद पावटा सैटेलाइट अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां कई कार्यकर्ताआें ने रक्तदान किया।
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
मंगलवार, 18 सितंबर 2018
धूमधाम से मनाई महर्षि दधीचि जयंती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें