शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

मृत श्रमिक को हंसा हॉस्पिटल छोड़ भागे इकाई संचालक।

मृत श्रमिक को हंसा हॉस्पिटल छोड़ भागे इकाई संचालक।

संघ प्रदेश दमण में स्थित औधोगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों के जीवन का मूल्य इकाई मालिक के लिए केवल तब तक ही दिखाई देता है जब तक कि उस में जान हो, जान निकलने के बाद इकाई मालिक उसी मजदूर को इस तरह इकाई से बाहर कर देता है जैसे वह इकाई में ना काम आने वाला समान हो। अब ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्यो कि एक श्रमिक कि जीवन लीला समाप्त होने के बाद कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दमण के दाबेल क्षेत्र में स्थित एक ओधोगिक इकाई से एक श्रमिक का शव इकाई संचालक अथवा ठेकेदार दाबेल के हंशा हॉस्पिटल छोड़ कर चले गए। हंशा हॉस्पिटल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि प्राइम हेल्थ केयर के पास किसी जीवनिका नामक कंपनी से श्रमिक का शव लाया गया है और जिसे अब हंसा हॉस्पिटल ने मृत घोषित करते हुए मरवड हॉस्पिटल ट्रांसफर कर दिया गया है ताकि वहां मरवड हॉस्पिटल के क़ाबिल चिकित्सक मृत में जान डालने कि कोशिस कर सके, लेकिन मरवड हॉस्पिटल के डाक्टरों ने भी यमराज कि मर्जी के आगे हार मान ली, एक और श्रमिक अपने मालिक कि ऐशगाह आबाद करते करते दुनिया छोड़ गया।

जब मरवड हॉस्पिटल से उक्त मामले कि जानकारी मांगी तो बताया गया कि उन्हे नहीं पता वह किस ओधोगिक इकाई में काम करते हुए उसने जान गवाई। मरवड हॉस्पिटल से पता चला कि मृतक श्रमिक का नाम वीरेन्द्र सिंह राम सिंह राजपूत था और दाबेल में किसी मुकेश भाई कि बिल्डिंग में रूम नंबर 20 में रहता था। मरवड हॉस्पिटल को मुकेश भाई कि बिल्डिंग का पता कैसे मिला यह तो नहीं पता लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि जिस कंपनी में काम करते हुए उसकी मौत हुई उस कंपनी के नाम कि जानकारी मरवड हॉस्पिटल को नहीं है। क्या श्रमिक के पास कोई कंपनी द्वारा जारी किया आई-डी कार्ड नहीं था? क्या कंपनी ने उसे आई-डी कार्ड नहीं दिया? क्या मृतक श्रमिक का वेतन उसके बेंक खाते में जमा होता था और क्या कंपनी उसके पी-एफ का पैसा जमा करती थी? ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब के लिए श्रम निरक्षक को बारीकी से जांच कर मामले में कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए क्यो कि दमण में ऐसी कई इकाइयां है जो श्रमिकों को केवल बंधुआ मजदूर समझती है। इस लिए इस मामले से सबक लेकर श्रम निरीक्षक को चाहिए कि तत्काल सभी इकाइयों से श्रमिकों तथा ठेकदारों कि सूची एक तय समय में श्रम निरीक्षक कार्यालय में जमा करवाए अथवा ठेकदार बदलने पर पहले श्रम निरीक्षक के कार्यालय श्रम विभाग को सूचित करें ताकि श्रमिकों के ठेकेदार श्रमिकों का शोषण ना कर सके।



source https://krantibhaskar.com/the-unit-workers-ran-away-leaving-hansa-hospital-to-the/

जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त मेघराज सिंह रतनू की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में राजस्व ग्राम भाकरासनी के खसरा नं. 189 रकबा 2400 वर्गगज के वर्तमान भू उपयोग औद्योगिक से वाणिज्यिक (पेट्रोल पम्प) प्रयोजनार्थ हेतु भू-उपयोग परिवर्तन करने, प्राधिकरण में कार्यालय उपयोग हेतु स्टेशनरी एवं इससे संबंधित सामग्री क्रय करने का कार्य वार्षिक दर से करने, खसरा नम्बर 327. 328 ग्राम सांवत कुआ कंला में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय को भूमि आवंटन करने, खसरा नं. 90, 90/1 ग्राम आंगणवा में कृषि मण्डी को भूमि आवंटन करने, खसरा नं. 489/17 ग्राम थबुकड़ा ग्राम पंचायत लोरड़ी पण्डित जी श्मशान भूमि आवंटन करने, ग्राम धिनाणा की ढाणी खसरा संख्या 575/8/2, रकबा 2 बीघा 11 बिस्वपा 03 बिस्वांशी आवासीय से शैक्षणिक प्रयोजनार्थ हेतु भू-उपयोग परिवर्तन करने के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। इसी प्रकार बैठक में ग्राम डांगियावास के खसरा संख्या 117 किस्म गै.मु. गोचर नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हेतु भूमि आवंटन करने, कृषि विश्वविद्यालय को भूमि आवंटन करने, खसरा नं. 1893 ग्राम मण्डोर में कन्या महाविद्यालय को भूमि आवंटन व भू-उपयोग परिवर्तन करने, जोधपुर शहर में प्रस्तावित सारण नगर से बनाड तक फोर-लेन सडक़ निर्माण, जोजरी नदी पर पुल व माता का थान नाले को जोजरी नदी तक जोडऩे के कार्य की डीपीआर बनाने, जोधपुर शहर में प्रस्तावित ऐलिवेटेड रोड़ कृषि मण्ड़ी से आखलिया वाया सोजती गेट की डीपीआर बनाने हेतु कन्सलटेन्सी कार्य जिसकी लागत 295 लाख है की प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति तथा टर्म ऑफ रेफ्रेन्स की स्वीकृति जारी करने, जोजरी रिवर फ्रन्ट की डीपीआर हेतु खुली निविदा आमंत्रित करने तथा टर्म ऑफ रेफ्रेन्स की स्वीकृति जारी बाबत् चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में सचिव जेडीए ओपी बुनकर, एडीएम एमएल नेहरा, निदेशक विधि जगदीश कुमार, निदेशक अभियांत्रिकी लादूराम विश्नोई, निदेशक वित ओमप्रकाश सिरवी, उपायुक्त ओपी विश्नोई, श्रवणसिंह, अनिल पूनिया, विकास राजपुरोहित, कार्यवाहक निदेशक आयोजना अनुज अग्रवाल, प्रबंधक आरएसआरटीसी रामपाल जमेरिया, आरएम रिको आरके अट्टारी, एसीई पीडब्ल्यूडी एमएल मीना, एसई जेडीवीवीएनएल एमएस चारण, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आरके मल्लिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



source https://krantibhaskar.com/jda-executive-committee-key/

क्रिया भवन में चातुर्मास की अंतिम सक्रांति मनाई

क्रिया भवन में चातुर्मास की अंतिम सक्रांति मनाई

जोधपुर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागछ के संघ के तत्वाधान में चातुर्मास की अंतिम सक्रांति मनाई गई जिसमें कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि साध्वी सुमंगला व साध्वी प्रफुल्लप्रभा, वैराग्य पूर्णा आदि के सानिध्य में चातुर्मास की अंतिम संक्रान्ति धर्मनिष्ठा श्राविका विमला सुराणा परिवार की तरफ से आयोजित की गई। भक्तामर पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।सुमंगला गुरु स्तुति,साध्वी वैराग्य पूर्णा ने वंदना आवश्यक पर बताया कि ये वंदना तो कर्मो की निकंदना करने वाला है, ये वंदना वेदना को नाश करने वाला है, सर्वतोभावेन गुरु चरणों में स्वयं को समर्पित कर दो गुरु हमारा बेङा पार कर देंगे। तत्पश्चात् आदेश्वर वल्लभ महिला मंडल,श्री नीलवर्ण पारसनाथ महिला मंडल, पुष्पा लुंकङ, चंदौकोठारी, शशी-चंदु-सुशीला ने भजन पेश किये। श्री रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन संघ द्वारा सुराणा परिवार का तिलक, श्रीफल, माला, साफा तथा चुनङी से स्वागत किया गया।

संघ सचिव उम्मेदराज रांका ने सभी का आभार प्रदर्शित किया। श्राविका विमला सुराणा ने वल्लभ मंडल नीलवर्ण मंडल का बहुमान किया। संक्रान्ति भजन सुराणा परिवार के सदस्य के साथ श्रावक प्यारालाल हीरण,केवलराज सिंघवी, चंद्रप्रकाश  सुरेश  पगारिया ने गाया।संक्रान्तिस्तोत्र सुनाकर संक्रान्ति नाम सुनाया। आज का साधर्मिक वात्सल्य भी सुराणा परिवार की तरफ से रखा गया।



source https://krantibhaskar.com/kriya-bhavan-mein-chaaturmaas/

अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा

अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा

जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त क र दो लोगों को गिरफ्तार किया। ट्रक की तलाशी में अंग्रेजी शराब के 1080 कार्टन बरामद किए गए।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि आगामी चुनावों को मध्यनजर जिलेभर में मादक पदार्थों के विरूद्व चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बालेसर पुलिस द्वारा सरहद 38 मील पर नाकाबंदी कर अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त किया गया। तलाशी लेने पर ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरे 990 कार्टन व बोतलों के 90 कार्टन कुल 1080 कार्टन भरे पाए गए। इस पर पुलिस ट्रक में सवार चूरू जिले के तारानगर निवासी लिछमण सिंह पुत्र तेजपाल सिंह एवं इंद्राराज पुत्र सहीराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। दोनों चालक व खलासी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्तमान में मादक पदार्थो के विरूद्ध वृहद् स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के विशेष निर्देश जारी किए हुए है।

 



source https://krantibhaskar.com/english-wine-filled-truck/

भूजल विभाग के अधिकारियों से किया जवाब तलब

भूजल विभाग के अधिकारियों से किया जवाब तलब

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरूण भंसाली ने भूजल विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत हंसराज भटट के आदेशों की प्रतीक्षा में किए गए आदेश पर रोक लगाते हुए विभाग के सचिव, वरिष्ठ उप सचिव एवं मुख्य अभियंता से जवाब तलब किया है।

भूजल विभाग जोधपुर में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत हंसराज भटट का स्थानान्तरण जोधपुर से गत वर्ष 28 अगस्त को किया गया था। विभाग के इस आदेश से व्यथित होकर प्रार्थी ने राजस्थान उच्च न्यायालय के समक्ष एक रिट याचिका प्रस्तुत की थी। याचिका में राजस्थान उच्च न्यायालय ने भू जल विभाग से जवाब तलब करते हुए प्रार्थी के स्थानान्तरण आदेश पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी थी। विभाग द्वारा उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश के बाद प्रार्थी को गत 11 अक्टूबर 2019 से आदेशों की प्रतीक्षा में करते हुए मुख्य अभियंता भू जल विभाग कैंप जयपुर में उपस्थिति देने का आदेश पारित किया गया। विभाग के इस कृत्य से व्यथित होकर प्रार्थी ने एक और रिट याचिका अपने अधिवक्त प्रमेन्द्र बोहरा के माध्यम से उच्च न्यायालय के समक्ष इस बाबत पेश की कि प्रथमतया विभाग का आदेश नियम 25ए राजस्थान सेवा नियम 1957 के विरूद्व पारित किया गया है क्योंकि ना तो प्रार्थी के स्थान पर दोहरा पदस्थापन हुआ है और ना ही प्रार्थी ने किसी वैदेसिक सेवा से पुन आकर कार्यग्रहण किया है। वहीं प्रार्थी की पदोन्नति भी नहीं हुई है। इसके बावजूद प्रार्थी को बिना किसी युक्तियुक्त कारण के पदस्थापन आदेशो की प्रतीक्षा में करने का आदेश विभाग द्वारा पारित किया गया है। इसके अलावा प्रार्थी का जो पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में कर मुख्य अभियंता भू जल विभाग कैंप जयपुर में किया गया है इस नाम से जयपुर में किसी तरह का कोई कार्यालय नहीं है।

प्रार्थी के अधिवक्ता ने यह भी तर्क दिया कि प्रार्थी का जो स्थानान्तरण वर्ष 2018 मेें किया गया था उस आदेश पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी थी। इसके उपरांत भी प्रार्थी को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में स्थानांतरण किया गया है जो विधि विरूद्व है। इस पर राजस्थान उच्च न्यायालय एकलपीठ के न्यायाधीश अरूण भंसाली ने भूजल विभाग को नोटिस जारी करते हुए प्रार्थी के पदस्थापन पर अंतरिम रूप से रोक लगा दी है।

 



source https://krantibhaskar.com/officials-of-ground-water-department/

पुष्य नक्षत्र पर बन रहा विशेष संयोग, बाजारों में खरीदारी की रहेगी बूम

पुष्य नक्षत्र पर बन रहा विशेष संयोग, बाजारों में खरीदारी की रहेगी बूम

जोधपुर। नवरात्रा में बंपर बिक्री के बाद अब जोधपुर के व्यापार जगत को पुष्य नक्षत्र व धनतेरस का इंतजार है। दीपावली से पहले इस बार खरीदारी के लिए दो दिन पुष्य नक्षत्र है। 21 अक्टूबर को सोम पुष्य और 22 अक्टूबर को भौम (मंगल) पुष्य नक्षत्र रहेगा। दोनों दिन अन्य शुभ योगों का संयोग भी रहेगा। इधर बाजार भी दीपावली के लिए सजकर तैयार है। ग्राहकी भी रफ्तार पकडऩे लगी है।

दीपावली के पहले आने वाले पुष्य नक्षत्र में खरीदारी शुभ होती है। इस नक्षत्र में वाहन, मकान, दुकान, कपड़े, सोना, बर्तन, भूमि व भवन आदि की खरीदारी कर सकते है। पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने का विशेष महत्व है। माना जाता है कि शुभ योग में सोना खरीदने पर सुख-समृद्धि आती है। पुष्य नक्षत्र 21 अक्टूबर को शाम 5.33 से शुरू होकर दूसरे दिन मंगलवार शाम 4.40 तक रहेगा। सोम पुष्य पर 21अक्टूबर को सिद्धि योग भी रहेगा। अगले दिन भौम पुष्य एवं सुबह 10.55 तक साध्य योग और इसके बाद शुभ योग रहेगा। मंगल तांबे का देवता है। इस दिन कीमती धातु के साथ ही तांबे के बर्तन भी खरीदे जा सकते हैं।

कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी 25 अक्टूबर को सुबह 7.08 बजे शुरू होगी और 26 अक्टूबर दोपहर 3.47 बजे समाप्त होगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी है। धनतेरस के दिन आयुर्वेद के देवता धनवंतरि का पूजन किया जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेर का पूजन होगा। यम देवता का भी पूजन कर घर के सामने इनके नाम का दिया जलाया जाता है। यम का पूजन करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता।

पुष्य नक्षत्र व धनतेरस के इंतजार में वाहनों के शोरूम तैयार हैं। कई लोगों ने वाहनों की बुकिंग करवा ली है। दुपहिया के साथ ही चारपहिया वाहनों पर शोरूम संचालक कई आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, गीजर, म्यूजिक बॉक्स आदि की भी बिक्री जोरों से होने वाली है। दुकानों व शो रूम पर एडवांस बुकिंग की जा रही है ताकि ग्राहकों को शुभ मुहूर्त पर माल की डिलीवरी दी जा सके।

 



source https://krantibhaskar.com/pushya-nakshatra-par-bana-va/

फरार बंदी का सुराग नहीं, साथियों से पूछताछ

फरार बंदी का सुराग नहीं, साथियों से पूछताछ

जोधपुर। कोर्ट परिसर की अस्थाई हवालात के शौचालय की दीवार में लगे सरिए काटकर फरार हुए बंदी का सुराग गुरुवार को दूसरे दिन भी नहीं लगा है। संदेह है कि योजनाबद्ध तरीके से उसे भगाया गया है। उसकी तलाश में पुलिस ने उसके घर और रिश्तेदारों के यहां पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। इधर अपहरण के मामले में पूर्व मेें जमानत पर रिहा हो रखे तीन अन्य लोगों पर भी पुलिस को संदेह है कि उसे भगाने में हाथ हो सकता है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जमानत पर छूटे उसके साथियों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पीपाड़ रोड के रहने वाले जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र कल्याण सिंह को वर्ष 2016 मार्च में अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसकी बुधवार को पेशी थी। तब केंद्रीय कारागाह से बीस बंदियों को चालानी गार्ड लेकर कोर्ट आए थे। शाम सवा चार बजे से पहले जितेंद्र की पेशी होने पर उसे कोर्ट परिसर की अस्थाई हवालात में डाला गया था। इसी बीच वह कोर्ट परिसर की बैरक के सलाखें काटने के साथ लोहे का दरवाजा काटकर निकल गया। बाथरूम से नहीं आने पर चालानी गार्ड को संदेह हुआ। देखने पर वह नहीं मिला। इसके बाद तत्काल पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। इस पर शहर के आसपास रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप एवं पब्लिक पार्क एरिया में उसकी तलाश करवाई गई। बताया गया है कि उसने वर्ष 2016 मार्च में एक बच्चे का चार लोगों के साथ अपहरण किया था। इसमें वह मुख्य आरोपी था। बच्चे के पिता बनाड़ के नांदड़ी निवासी सियाराम की तरफ से बनाड़ थाने में अपहरण की रिपोर्ट दी गई थी। 16 मार्च 2016 को उसे जेल भेजा गया था। इसके बाद उसकी कोर्ट में पेशियां चल रही थी। आरोपी जितेंद्र सिंह और उसके सहयोगियों ने बच्चे के अपहरण के लिए डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी थी लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। संदेह है कि उसके भगाने के पूरे घटनाक्रम को योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। सबसे बड़ी बात है कि जितेेंद्र के पास कटर कहां से आया था। या पहले से ही सलाखें काटी जा चुकी थी। उसके साथ वाले कैदियों ने कटर उपलब्ध करवाई इस बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 



source https://krantibhaskar.com/pharaar-bandee-ka-suraag-nahin-sa/

इधर 330 किलो पॉलीथिन जब्त

इधर 330 किलो पॉलीथिन जब्त

नगर निगम ने भी दिवाली पर्व नजदीक आते ही प्लास्टिक की थैलियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। निगम ने गुरुवार को सुबह कार्रवाई कर सैकड़ों किलो पॉलीथिन जब्त किया। नगर निगम की बासनी कृषि मंडी के पास स्थित सपना ट्रेडर्स नामक फर्म पर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में करीब 330 पॉलीथिन जब्त किया गया। यह कार्यवाही प्रभारी अमरलाल व्यास के नेतृत्व में की गई। नगर निगम की ओर से टीम में जितेन्द्र चांवरिया, राहु भार्गव, राजूराम चौधरी, महेंद्र मेघवाल, विजय चांवरिया, स्वामी सत्या आदि शामिल रहे।

 



source https://krantibhaskar.com/330-kg-polyethylene-seized/

अवमानना मामले में नागौर डीएसओ तलब

अवमानना मामले में नागौर डीएसओ तलब

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस दिनेश मेहता की अदालत ने अवमानना के मामले में नागौर डीएसओ पार्थ सारथी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए है। राज्य सरकार की ओर से मामले में केविएट भी प्रस्तुत की गई थी जिसमें कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से उपस्थिति एएजी करण सिंह राजपुरोहित को सरकारी मुलाजिमों द्वारा ऐसे कृत्य को लेकर खरी खरी सुनाई।



source https://krantibhaskar.com/contempt-in-case-nagaur-d/

दिवाली नजदीक आते ही चिकित्सा व निगम प्रशासन हुआ सक्रिय

दिवाली नजदीक आते ही चिकित्सा व निगम प्रशासन हुआ सक्रिय

जोधपुर। दिवाली पर्व नजदीक आते ही चिकित्सा विभाग और नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। दिवाली पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। वहीं नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मिलावटी खाद्य सामग्री बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को सुबह मंडोर कृषि मंडी स्थित जसोल इंटरप्राइजेज पर कार्यवाही की। इस कार्यवाही से मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। खाद्य निरीक्षक रजनीश अग्रवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका से शहर में स्थित व्यापारियों के यहां टीम ने औचक निरीक्षण कर सैंपल लिए।  इस दौरान फूड ऑयल के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भेजे। जांच रिपोर्ट के आधार पर मिलावट में दोषी पाए व्यापारियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। दीपावली पर्व पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भीड़ की उपस्थिति में अचानक हुई विभाग की कार्यवाही से व्यापारी सन्न रह गए।



source https://krantibhaskar.com/divaalee-najadeek-aate-hee-chikit/

चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, जनहानि नहीं

चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, जनहानि नहीं

जोधपुर। मंडोर रोड पर गुरुवार को सूखे चारे से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सूखा चारा सडक़ पर बिखर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बाद में ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा कर वहां से सूखा चारा हटाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सूखे चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मंडोर की तरफ जा रही थी तब राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के सामने मोड पर यह ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें रखा चारा सडक़ पर बिखर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बाद में इस ट्रॉली को सीधा किया गया और सडक़ पर बिखरे चारे को उसमें वापस भरा। इस दौरान यहां काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

 



source https://krantibhaskar.com/feed-tractor-trough/

सिरोही जिला रसद अधिकारी 40 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

सिरोही जिला रसद अधिकारी 40 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को सुबह सिरोही के जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव को चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बताया गया है उन्होंने जिले के राशन विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र निलम्बित करने की धमकी देकर चार लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी और आज वह पहली किश्त ले रहे थे। एसीबी ने उन्हें सर्किट हाउस में रिश्वत लेते दबोच लिया।

जालोर एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अन्नराज ने बताया कि राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ की सिरोही शाखा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सिरोही जिले की पांच तहसीलों में चार सौ राशन विक्रेता है। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने इन दुकानों के प्राधिकार पत्र निलम्बित करने की धमकी देकर प्रति दुकानदार एक-एक हजार रुपए एकत्र कर कुल चार लाख रुपए की मांग की है। शिकायत के सत्यापन के दौरान मोहनलाल ने मुकेश कुमार से एक बार फिर प्रति दुकानदार एक-एक हजार रुपए की मांग की। इस पर एसीबी ने गुरुवार को ट्रैप का आयोजन कर मोहनलाल देव को रंगे हाथों पकड़ा। आज सुबह चार लाख रुपए की पहली किश्त के रूप में मुकेश कुमार चालीस हजार रुपए लेकर सर्किट हाउस में ठहरे मोहनलाल के पास पहुंचा। उसके हाथ में चालीस हजार रुपए थमाते ही पुलिस उपाधीक्षक अन्नराज के नेतृत्व में पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसकी जेब से चालीस हजार रुपए बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दे कि रसद अधिकारी मोहनलाल देव को अभी सरकारी आवास आवंटित नही हुआ हैं, जिसके चलते इनको सर्किट हाउस में चार नंबर कमरा अस्थाई निवास के तौर पर दिया गया हैं। एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई को सर्किट हाउस के इसी चार नंबर कमरे में अंजाम दिया। जालोर एसीबी के डिप्टी अनराज पुरोहित ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं सिरोही एसीबी के नारायणसिंह राजपुरोहित ने भी ट्रेप की इस कार्रवाई में पूरा सहयोग किया।

 



source https://krantibhaskar.com/sirohi-district-logistics-officer-40-h/

सुहाग की दीर्घायु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

सुहाग की दीर्घायु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

जोधपुर। सुहाग की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाआें ने गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखा। दिनभर निर्जला रहकर रात को चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद उन्होंने व्रत खोला। इस दौरान कुंवारी कन्याओं ने भी अच्छे वर की कामना के लिए व्रत रखा।

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है। करवा चौथ कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी में मनाया जाता है जो आज था। ये व्रत सुबह सूर्योदय से पहले शुरू हो गया जो रात में चंद्रमा दर्शन के बाद पूरा हुआ। यूं तो करवा चौथ सुहागिन स्त्रियों के लिए खास दिन माना जाता है लेकिन करवा चौथ का व्रत कुंवारी लड़कियों ने भी रखा। रात में उन्होंने भी चंद्रोदय के बाद व्रत का पारणा किया। शास्त्रों के मुताबिक इस व्रत के समान सौभाग्यदायक व्रत कोई दूसरा नहीं है। व्रत का ये विधान बेहद प्राचीन है।

इस तरह की पूजा अर्चना

सुहागिन महिलाओं ने गोधूलि वेला के बाद मां गौरी-गणेश का पूजन कर चंद्रोदय तक परिवार की बुजुर्ग महिलाओं से चतुर्थी से जुड़ी पौराणिक कथाओं का श्रवण किया। चंद्रोदय के बाद महिलाओं ने मिट्टी के करवे से चंद्रमा को अध्र्य देकर पति के हाथों सात बार जल का आचमन कर करवाचौथ के व्रत का पारणा किया।

पार्लरों व बाजारों में रही भीड़

करवाचौथ पर बाजारों व ब्यूटी पार्लरों में महिलाओ की भीड़ रही। बाजारों में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान मेहंदी लगाने वालों के यहां महिलाओं का हुजूम सा नजर आया। सुहागिन महिलाओं ने अपने हाथों व पैरों पर अलग-अलग डिजाइनों में मेहंदी लगवाई। वहीं ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करवाया। महिलाओं ने बाजारों से करवे भी खरीदें।



source https://krantibhaskar.com/suhag-ki-longevity-for-su/

रंगोली सजाई, हाथों में रचाई मेहंदी

रंगोली सजाई, हाथों में रचाई मेहंदी

जोधपुर। व्यास कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी.कॉम. (पास कोर्स), बी.कॉम. (ऑनर्स) लेखांकन एवं बी.कॉम (ऑनर्स) बीएफई के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मेंहदी प्रतियोगिता में बी.कॉम (ऑनर्स) बीएफई फाइनल की टीना जसवानी ने प्रथम, जैनी मेहता ने दूसरा और बी.कॉम. प्रथम वर्ष की प्रीति बाड़मेरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बी.कॉम. ऑनर्स बीएफई प्रीवियस की कमोलिका परिहार, युविका अरोड़ा, विशिका खेमानी, प्रांचल सोनी, यामिनेश, देवांश, कुलांश शर्मा एवं पुष्पेन्द्रसिंह की टीम ने प्रथम तथा बी.कॉम. ऑनर्स बीएफई फाइनल की काम्या बंजारा, ऋ षिता गोगड़, चन्द्रवीर सिंह राठौड़, दीपक खेतानी एवं प्रतीक जोशी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. जीएल मेहता ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। निर्णायक मण्डल में डॉ. सुमित्रा चौधरी, डॉ. अंजू गट्टानी और डॉ. स्वाति सुराणा थे।



source https://krantibhaskar.com/rangoli-decorated/

डिस्कॉम अधिकारियों को विद्युत चोरी रोकने के निर्देश

डिस्कॉम अधिकारियों को विद्युत चोरी रोकने के निर्देश

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने गुरुवार को न्यू पावर हाउस के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक मे राजस्व बढ़ाने, अवैध ट्रांसफर हटाने व उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने, विद्युत चोरी रोकने, निरंतर विजिलेंस करने, बढ़े घाटा कम करने, मीटर से रीडिंग लाने व वास्तविक बिलिंग करने, 31 मार्च तक डिमांड नोट जमा को कनेक्शन देने, 5 लाख तक कृषि बिल नहीं जमा तो ट्रांसफर हटाने, पूरी प्लानिंग व सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जहां घरेलू विद्युत चोरी अधिक हो वहां सब डिवीजन में हर फीडर वाइज उस वृत में एक एक हजार मीटर लगाए जाएंगे। बैठक में निदेशक तकनीकी केपी वर्मा, निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाह सहित डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 



source https://krantibhaskar.com/discom-officers-co-v/

रीवर बेसिन मैनेजमेंट प्लानिंग, स्वच्छ जल और वाटर वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में दोनों देश करेंगे एक दूसरे का सहयोग

रीवर बेसिन मैनेजमेंट प्लानिंग, स्वच्छ जल और वाटर वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में दोनों देश करेंगे एक दूसरे का सहयोग

जोधपुर। नदियों के बेसिन मैनेजमेंट प्लानिंग तथा स्वच्छ जल और वाटर वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में भारत व हंगरी एक दूसरे का सहयोग करेंगे। दोनों देश जल प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च स्तरीय तकनीक का आदान-प्रदान करेंगे। इसको लेकर दोनों देशों के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की मौजूदगी में एमओयू पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद दोनों देशों के बीच इस पर सहमति जताई गई और एमओयू हस्ताक्षर किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के संभाग मीडिया प्रमुख अचलसिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व जल सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। बुडापेस्ट वाटर समिट के दौरान जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में हंगरी व भारत के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इसके तहत दोनों देश रिवर बेसिन मैनेजमेंट प्लानिंग, जल एवं वाटर वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने हंगरी के भ्रमण के दौरान ही हंगरी के राष्ट्रपति जेनोस एडर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान हंगरी के एडर ने शेखावत का स्वागत किया। बाद में दोनों ने एन्वायरमेंट एवं सस्टेनेबल डवलपमेंट के मुद्दे पर चर्चा की। जल प्रबंधन के क्षेत्र में दोनो देश किस प्रकार एक दूसरे का सहयोग कर सकते हैं तकनीक का आदान प्रदान कर सकते हैं। ऐसे अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जलशक्ति मंत्री शेखावत ने हंगरी के राष्ट्रपति को भारत आने का आमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्श स्वीकार किया।

मोबाइल वाटर ट्रीटमेंट का अवलोकन

बुडापेस्ट वाटर समिट में शामिल होने गए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने हंगरी ईआरडी में हिदरो फ्लीट में मोबाइल वाटर ट्रीटमेंट सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान वहां के अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार वेस्ट वाटर को शोधन प्रक्रिया के बाद स्वच्छ पेयजल के रूप में उपयोग किया जाता है। इस दौरान शेखावत ने भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्श 2024 तक हर घर जल पहुंचाने संबंधी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मंत्रियों ने शेखावत का किया स्वागत

इसी प्रकार शेखावत ने हंगरी के जेंटेंडर कस्बे में पहुंचकर मोबाइल फ्लड कंट्रोल वॉल का अवलोकन किया। इस दौरान मेयर जेसोल्ट फ्यूइपो ने शेखावत का स्वागत किया और प्रोजेटक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वाटर समिट के दौरान ही हंगरी के कृषि मंत्री डॉ. इस्तवान नैजी ने शेखावत से मुलाकात की और उनका स्वगत किया। इस मौके पर डॉ. नैजी ने एक कॉफी टेबल बुक शेखावत को भेंट की। हंगरी के ही इंटीरियर और जल मंत्रालय के मंत्री डॉ. सेंडोर पिंटोर ने मुलाकात के दौरान केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत का स्वागत किया।



source https://krantibhaskar.com/river-basin-management-pl/

सीएस कोर्स के बारे में जानकारी दी

सीएस कोर्स के बारे में जानकारी दी

जोधपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जोधपुर चैप्टर ने सरदार दून स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया।

संस्थान अध्यक्ष सीएस पूजा चंदानी, प्रियंका हिरावत, सपना जैन एवं कार्यकारी अधिकारी राजकुमार राय ने छात्रों को सीएस कोर्स एवं कैरियर के बारे में जानकारी दी। पूजा चंदानी ने बताया कि सीएस करने के बाद स्वयं की प्रैक्टिस अथवा अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों में जॉब एवं साथ ही गवर्मेंट की कंपनियों में जॉब की संभावनाएं होती है। कार्यक्रम के कार्यकारी अधिकारी ने सीएस की फीस एवं कट ऑफ़ डेट्स बारे में जानकारी दी। अंत में सीएस पूजा चंदानी ने विद्यालय की प्राचार्या डॉ मयूरी खत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।



source https://krantibhaskar.com/know-about-cs-course-2/

देश हित में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध जरूरी

देश हित में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध जरूरी

जोधपुर। सोशल मीडिया के इस दौर में देश की सुरक्षा दांव पर लग गई है। हैकर इसका सबसे अधिक गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। अब यह युवाओं की ही जिम्मेदारी है कि कैसे सोशल मीडिया के मायाजाल से बचें। यह विचार दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली रोड के छात्र-छात्राओं ने आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में रखें।

स्कूल प्राचार्या निहारिका चौपड़ा ने बताया कि कक्षा 6 से 8 के बीच इंटर हाउस वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 6 व 7 का विषय ‘सोशल मीडिया का प्रयोग’ और कक्षा 8 का विषय ‘ट्यूशन व कोचिंग’ था। दोनों विषय के पक्ष और विपक्ष में बच्चों ने अपने विचार रखे। बच्चों ने सोशल मीडिया किस तरह मानव जीवन के लिए वरदान साबित हुआ, इस पक्ष पर अपने विचार रखे। वहीं मानव जीवन के लिए किस तरह सोशल मीडिया अभिशाप है इस लेकर विपक्ष में बच्चों ने अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और दोनों पक्षों ने अपने अच्छे तर्क प्रस्तुत किए। स्कूल की प्रो-वाइस चेयरमैन आशा व्यास ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता से बच्चों में तार्किक शक्ति का विकास होता है।

 



source https://krantibhaskar.com/on-social-media-in-the-country/

राज्य स्तर पर विजेता एथलीट का सम्मान

राज्य स्तर पर विजेता एथलीट का सम्मान

जोधपुर। जोधपुर शाला क्रीड़ा संगम गौशाला में 64वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जोधपुर जिले से परचम लहराते हुए राज्य स्तर पर मेडल विजेता एथलीट का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा प्रेमचन्द सांखला के मुख्य आतिथ्य, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा भल्लूराम खींचड की अध्यक्षता व एडीईओ मुख्यालय मोहम्मद रफीक खान, उपजिला शिक्षा अधिकारी खेल प्रहलाद राम जोया के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मान किया गया।

मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा प्रेमचन्द सांखला व जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा भल्लूराम खींचड ने जोधपुर जिले से 64वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेडल विजेता छात्र-छात्राओं सहित अन्तरराष्ट्रीय धावक रज्जाक मोहम्मद व हापूराम चैधरी को विशेष खेल सम्मान सहित एथलीट प्रतियोगिता संयोजक व नागौरी विद्यालय प्रधानाचार्य गणपत सिंह भाटी, विज्ञान मेला संयोजिका व सरदारपुरा विद्यालय प्रधानाचार्य सरोज भाटी, दलाधिपति राजेन्द्र सिंह कुम्पावत, दल नायक रावल राम विश्नोई, सुखराम विश्नोई, अशोक विश्नोई, रेखा जांगिड़, ओमकंवर, जेठाराम सैन, विक्रम सिंह राठौड़ व चतुर्भूज शर्मा का भी जोधपुर का नाम रोशन करने पर उनका हौंसला बढ़ाते हुए स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन हापूराम चैधरी व आभार उपजिला शिक्षा अधिकारी खेल प्रहलाद राम जोया ने किया।

 



source https://krantibhaskar.com/state-level-winning-athlete/

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

चोरी की बाइक व तलवार लेकर घूमते बदमाश गिरफ्तार

चोरी की बाइक व तलवार लेकर घूमते बदमाश गिरफ्तार

जोधपुर। प्रतापनगर पुलिस ने धारदार तलवार सहित चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से पुलिस ने चोरी का एक महंगा मोबाइल भी जब्त किया है।

प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सूथला रोड स्थित पानी की टंकी के पास एक युवक धारदार तलवार लिए बैठा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सूरसागर स्थित इंद्रोका निवासी रविंद्र सिंह पुत्र अर्जुनसिंह को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया। वहीं जब बदमाश से बाइक के दस्तावेज मांगे तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब बाइक के चेसिस नंबर देख जांच की तो बाइक उदयमंदिर थाना इलाके से चोरी होना सामने आई। बदमाश के पास मिले महंगे मोबाइल पर भी संदेह हुआ तो उसकी जांच में सामने आया कि बदमाश ने मोबाइल बासनी या शास्त्रीनगर थाना इलाके से चुराया था।



source https://krantibhaskar.com/stolen-bike-and-sword-with-d/

नाले में अज्ञात युवक का शव मिला

नाले में अज्ञात युवक का शव मिला

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित 21 सेक्टर के नाले में बुधवार को दोपहर में एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। संदेह है कि वह नशे में इसमें गिरा है। पुलिस ने शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उसकी उम्र करीब 25-30 साल लग रही है।

देवनगर पुलिस को दोपहर में सूचना मिली कि एक युवक का शव 21 सेक्टर के नाले में पड़ा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। मृतक के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं है। संदेह है कि वह नशे में गिरा होगा। उसने हल्के कत्थई रंग की पेंट व टीशर्ट पहनी है। उसके हाथ की कलाई पर रमेश, चंद्रा देवी व दुर्गा देवी लिखा हुआ है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

 



source https://krantibhaskar.com/dead-body/

रूट विवाद को लेकर निजी बस के कांच फोड़े

रूट विवाद को लेकर निजी बस के कांच फोड़े

 

तीन बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए थे डेढ़ दर्जन बदमाश

जोधपुर। जिले में रूट विवाद को लेकर निजी बसों में लगातार तोडफ़ोड़ हो रही है। बुधवार को भी दोपहर में बालेसर क्षेत्र के ढाढणिया गांव के पास एक निजी बस के कांच फोड़ दिए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालेसर क्षेत्र के ढाढणिया गांव के पास बुधवार दोपहर को रूट विवाद के चलते निजी बस के कांच फोड़ दिए गए। घटना एक बजे के आसपास की बताई गई है। बताया गया है कि पुणे महाराष्ट्र रूट में चलने वाली बस को ढाढणिया गांव के समीप रूकवाकर जोधपुर की तरफ से तीन बोलेरो कैंपर गाडिय़ों में सवार होकर आए डेढ़ दर्जन युवकों ने लाठियां से हमलाकर सारे कांच फोड़ दिए। बाद में हमलावर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर आगोलाई पुलिस चौकी से पुलिस वहां पहुंची और बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। बताया गया है कि रूट विवाद को लेकर बस पर हमला किया गया।



source https://krantibhaskar.com/route-dispute-with-private-bus-a/

विद्यार्थियों के लिए तरसे आईटीआई संस्थान

विद्यार्थियों के लिए तरसे आईटीआई संस्थान

जोधपुर। प्रदेश में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट संस्थान ही विद्यार्थियों के लिए नहीं तरस रहे है बल्कि प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी विद्यार्थियों के लिए तरस गए है। यही कारण है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों आईटीआई में दो माह बीत जाने क बाद भी सीटें नहीं भरी है। विद्यार्थियों का रोजगार नहीं मिलने के कारण आईटीआई कोर्स के प्रति कम होते रुझान के कारण प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में सीटें खाली रह गई हैं। इस सत्र 2019 में प्रवेश प्रक्रिया अगस्त में शुरू हुई थी और इसी माह में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जानी थी लेकिन दो माह का समय गुजर जाने के बाद भी प्रदेश के राजकीय और निजी राजकीय संस्थानों में आईटीआई की सीटें खाली रह गई हैं। इस कारण से अब फिर से प्रवेश प्रक्रिया फिर से शरू की गई है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल और ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है। प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जिसके बाद अभ्यर्थियों की मैरिट के आधार पर काउंसलिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे आयोजित होगी। इससे पहले भी सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश देने के लिए विभाग द्वारा कई अवसर प्रदान किए। इस सबके बावजूद आज भी लगभग सभी संस्थानों में कई ट्रेडों में सीटें खाली रह गई। विभाग ने तीन बार स्पॉट काउंसलिंग से सीधे प्रवेश भी देने की व्यवस्था की लेकिन फिर भी सीटें खाली रह गई। विभाग की माने तो बार बार प्रवेश प्रक्रिया जारी रखने के बाद भी दस प्रतिशत से अधिक सीट खाली रह गई हैं। एक्सपर्टस की माने तो कई ट्रेड हाल ही में शुरू किए गए है जिनमें विद्यार्थियों की रुचि कम हैं। वहीं गत कुछ दिनों से बोर्ड के परिणाम भी बेहतर आने लगे है। इसलिए लोग आईटीआई में प्रवेश में कम रुचि ले रहे हैं। वहीं जो ट्रेड ट्रेडिशनल चले आ रहे है उनमें प्रवेश में रुचि है बजाए नए ट्रेड में प्रवेश लेने से विद्यार्थी बच रहे है। वहीं रोजगार के कम होते अवसर के कारण और प्रदेश में निजी आईटीआई संस्थानों की संख्या बढऩे से सीट खाली रह गई हैं।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%b8/

करवा चौथ आज, दमकेगा खुशियों का चांद

करवा चौथ आज, दमकेगा खुशियों का चांद

जोधपुर। अखंड सौभाग्य, सुख समृद्धि की कामना से जुड़ा करवा चौथ पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। इस बार करवा चौथ पर विशेष संयोग बन रहा है। कार्तिक मास की चतुर्थी को मनाए जाने वाले करवा चौथ पर इस बार खास योग बनने के कारण यह और भी शुभ फलदायी होगा। इस वर्ष करवा चौथ पर 70 साल बाद रोहिणी नक्षत्र और मंगल का विशेष योग बन रहा है। यह संयोग करवा चौथ के पूजन को अधिक मंगलकारी बना रहा है। इसमें पूजन का फल हजारों गुना अधिक रहेगा।

शहर के बाजारों में त्यौहारी रौनक देखते ही बन रही है। एक ओर जहां दिवाली के लिए बाजार सज रहे है वहीं पति पत्नी के प्रेम और समर्पण का पर्व करवा चौथ की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। करवा चौथ पर गुरुवार को खुशियों का चांद दमकेगा। साथ ही इस दिन कई विशेष संयोग भी देखने को मिलेंगे। पति के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए नवविवाहिताएं व सुहागिनें दिनभर निर्जला रहेगी। फिर शाम को सोलह शृंगार कर पूजा-अर्चना के बाद चांद को अघ्र्य देकर व्रत खोलेगी। इसके बाद परिवार के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेगी। इसके अलवा विभिन्न स्थानों पर सामूहिक उद्यापन के कार्यक्रम भी होगे। वहीं शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाने वाली युवतियों के लिए यह पर्व खास रहेगा।

यह बन रहा संयोग

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। ये तिथि इस बार 17 अक्टूबर को है। करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र का होना अपने आप में अद्भुत संयोग है। चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कंडेय और सत्यभासा योग बन रहा है। यह योग चंद्रमा की 27 पत्नियों में सबसे प्रिय पत्नी रोहिणी के साथ होने से बन रहा है। सुहागिनों के लिए यह बेहद फलदायी होगा। यह योग भगवान श्रीकृष्ण और सत्यभासा के मिलन के समय भी बना था। चतुर्थी 17 अक्टूबर को की सुबह 6.48 शुरू होगी और अगले सुबह 7.29 बजे तक रहेगी। सरगी सुबह 6.21 बजे से पहले ही खानी होगी। व्रत 6.21 बजे से रात 8.18 बजे तक रहेगा। व्रत का समय 13 घंटे 56 मिनट रहेगा।

नवविवाहिताआें में उत्साह

शादी के बाद पहली बार करवा चौथ पर्व मनाने वाली नवविवाहित महिलाओं में विशेष उत्साह है। व्रती महिलाएं सूरज डूबने के बाद मां गौरी का पूजन कर चन्द्रोदय होने तक बुजुर्ग महिलाओं से करवा चौथ से जुड़ी पौराणिक कथाएं सुनेंगी। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक चंद्रमा को भगवान ब्रह्मा का रूप माना जाता है और चांद को लंबी आयु का वरदान मिला हुआ है। चांद में सुंदरता, शीतलता, प्रेम, प्रसिद्धि और लंबी आयु जैसे गुण पाए जाते है इसीलिए सभी महिलाएं चांद देख कर ये कामना करती है कि ये सभी गुण उनके पति में आ जाएं।

तैयारियां अंतिम दौर में

करवा चौथ के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। बाजारों में भी इस अहम त्यौहार की रौनक दिखाई दे रही है। ज्वैलरी और फैशन स्टोर पर नये डिजाइन का सामग्री मिल रही है। महिलाएं साज श्रृंगार का सामान खरीदने के साथ ही पूजन सामग्री भी खरीद रही है। खासतौर पर साडिय़ां, कॉस्मेटिक, बुटीक में खासी भीड़ रही। इसके साथ ही सडक़ किनारे पूजन की सामग्री बेचने वालों के पास भी महिलाओं की भीड़ रही। चौथ के चांद के दीदार से पहले शहर की महिलाएं मार्केट का दीदार कर रही है। करवाचौथ पर ज्यादातर महिलाएं लाल और मरून कलर लेना पसंद करती हैं। यही वजह है कि साडिय़ों की दुकानों में सबसे ज्यादा इन्हीं रंगों की खरीदारी की जा रही है। दुकानदारों की माने तो इन्हीं रंगों में हैवी वर्क वाली साडिय़ां खूब बेची गई। पिछले तीन से चार दिनों में महिलाओं के बीच जमकर खरीदारी हुई। करवा चौथ को ध्यान रखते हुए लाल रंग के कई कलर टोन लाए गए थे।

 



source https://krantibhaskar.com/karva-chauth-aaj-damega-khushi/

राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार व सूचना आयोग से मांगा जवाब

राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार व सूचना आयोग से मांगा जवाब

जोधपुर। राजस्थान राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण उनके कार्यक्षेत्र में आनेे वाली द्वितीय अपीलों पर लम्बे समय से सुनवाई नहीं होने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और सूचना आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

बीकानेर के भंवराराम पावडिय़ा की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता रजाक के. हैदर व पंकज साईं ने रिट याचिका दायर कर कहा कि राजस्थान राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त के सेवानिवृत्त होने के बाद से उनके कार्यक्षेत्र जयपुर जिले से सम्बन्धित द्वितीय अपीलों पर सुनवाई नहीं हो रही है। याचिकाकर्ता ने जनवरी में द्वितीय अपील प्रस्तुत की थी लेकिन आज तक उस पर सुनवाई नहीं हो सकी है। आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है लेकिन तीन अन्य राज्य सूचना आयुक्त कार्य कर रहे हैं। सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों का कार्य विभाजन जिले के आधार पर किया गया है। जयपुर जिला मुख्य सूचना आयुक्त के अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन उनका पद रिक्त होने के कारण उनका क्षेत्र किसी अन्य राज्य सूचना आयुक्त को दिया जाना चाहिए। मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों के अधिकार एक समान ही है। सूचना आयोग की कार्यप्रणाली से आमजन सुनवाई के अधिकार से वंचित हो रहे है जबकि कलकत्ता हाईकोर्ट ने अखिल कुमार रॉय बनाम पश्चिम बंगाल सूचना आयोग व अन्य के मामले में अधिकतम 45 दिन और कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयप्रकाश रेड्डी बनाम केन्द्रीय सूचना आयोग व अन्य के मामले में चार सप्ताह में द्वितीय अपील का निस्तारण करने का आदेश दिया है। सूचना का अधिकार कानून में हर स्तर पर समयबद्ध प्रावधान किए गए हैं, ऐसे में लम्बी अवधि तक द्वितीय अपील पर सुनवाई नहीं होने से इस कानून का उद्देश्य विफल हो रहा है।

प्रारम्भिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश दिनेश मेहता ने सूचना का अधिकार के नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहे प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान राज्य सूचना आयोग के सचिव और आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के राज्य लोक सूचना अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

 



source https://krantibhaskar.com/rajasthan-high-court-ne-sark/

डांडिया में भाग लेने वाले प्रतिभागी सम्मानित

डांडिया में भाग लेने वाले प्रतिभागी सम्मानित

जोधपुर। नवरात्रा पर्व पर आयोजित डांडिया में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को नवरात्रा महोत्सव और श्री श्याम परिवार समिति की ओर से सांस्कृति और भजन संध्या में पुरस्कृत कर समानित किया गया।
समिति की मीनाश्री सैनी ने बताया कि भगत की कोठी, विजय नगर में स्थित सुभाष कॉलोनी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी, राकेश बागरेचा और वंदना सांखला सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। इस दौरान सांस्कृतिक और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें पप्पू भाट बंजारा एंड पार्टी और पंकज जांगिड़ ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कुमारी काजल द्वारा तैयार की गई झांकियों में नन्हे मुन्ने बच्चें और बालक-बालिकाएं भावना, हिमाक्षी, गर्विता, हनी, हर्षिता, खुशबु, रीयां, खुशी, आरूषी, परिक्षीत, सोनाक्षी, प्रिंस बरवड, राहुल बंजारा, दक्षु बरवड, गुनगुन ने शिव पार्वती, राधाकृष्ण, नवदुर्गा, काली माता सहित अनेक देवी देवताओं का स्वांग रचकर शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों और श्रोताओं का मन मोह लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में इंदु चौपड़ा, रेखा बरवड़, पानी बंजारा, संतोष सैन, गीता चौधरी, रूपकंवर सहित महिला मण्डल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



source https://krantibhaskar.com/daandiya-mein-bhaag-lene-vaale/

जेएनवीयू में ठेका कर्मियों को नहीं मिला वेतन

जेएनवीयू में ठेका कर्मियों को नहीं मिला वेतन

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में कार्यरत ठेका कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर इन ठेका कर्मियों ने बुधवार को विवि के केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया।

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का केंद्रीय कार्यालय विरोध-प्रदर्शनों का अखाड़ा बन गया है। यहां एक दिन पहले ही शिक्षक व पेंशन भोगियों ने विरोध प्रदर्शन करते हए वेतन की मांग की थी तो आज विश्वविद्यालय में लगे ठेका कर्मचारियों ने भी अपने वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विवि के करीब दो सौ ठेकाकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए वेतन देने की मांग की। यूनियन के कुन्दन सिंह ने बताया कि ठेके पर लगे कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। गत माह भी इन कर्मचारियों को 18 सितम्बर तक वेतन दिया गया था लेकिन इस बार दीपावली सर पर है फिर भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। दीपावली पर बिना वेतन क्या करें। कैसे घर गुजारा चलाएं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार व डीएसडब्ल्यू विभाग की मिलीभगत के कारण ठेके पर लगे कर्मचारियों को पहले कम वेतनमान दिया जाता है। ठेके पर लगे कर्मचारियों का वेतन मात्र छह हजार रुपए है और वह भी समय पर नहीं मिलता जिससे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।



source https://krantibhaskar.com/jnu-contract-workers/

फेमिना वेलफेयर सोसायटी ने मनाया सिन्दूरा-3 करवाचौथ

फेमिना वेलफेयर सोसायटी ने मनाया सिन्दूरा-3 करवाचौथ

जोधपुर। फेमिना वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सिंदुरा 3 करवाचौथ का आयोजन होटल फर्ऩ रेसीडेंसी में किया गया। रंगबिरंगी शाम में महिलाओं गल्र्स व कपल ने खूब एन्जॉय किया। महिलाएं अलग अलग कैरेक्टर में तैयार होकर आई। कोई माधुरी दीक्षित तो कोई श्रीदेवी, विद्या बालन के किरदार में सज-धज कर आई। मंच संचालन एंकर अरूण सिंह चौहान, कोमल भाटी व पीयूष ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजपूत महासभा की अध्यक्ष करिश्मा हाड़ा, भाग्यश्री, विनोद सिंघवी, सुनीता सिंघवी, भावना अरोड़ा, ज्मीनाक्षी कट्टा, नमिता प्रजापत, शीतल प्रजापत गीतांजलि सोनी रेशमबाला मौजूद थी। जज हिनाक्षी राजपुरोहित, कोमल राठौड़ ने कार्यक्रम में तीन विनर चुने। बेस्ट कपल भावेश मंगलानी-पूजा मंगलानी, बेस्ट रेट्रो थीम मीनाक्षी सोनी, बेस्ट डांस पूजा सांखला, इंजन समृद्धि ऑइल के कमलेश पारीक ने विजेताओं को 5100, 2100, 1100 के गिफ्ट हैम्पर दिए। ब्यूटी प्रो की गीतांजलि सोनी द्वारा विजेताओं को 1000, 700, 500, 300 के कैश वाउचर प्रदान किए गए एवं प्रत्येक पास वालों को स्योर गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक एसआरडीजे, स्लिम लाइन फिटनेस सेंटर, सीस डी फोटोग्राफी, चीकू प्रजापत फोटोग्राफी, ब्यूटी प्रो यूनिसेक्स सैलून, आरके आर्ट ज्वैलरी, भारत तिब्बत मैत्री संघ, सखी सहेली ग्रुप, सिद्धार्थ ग्रुप, होटल फर्ऩ रेसीडेंसी, फेमिना वेलफेयर सोसायटी से अध्यक्षा रश्मि चौहान, सोनिया चोपड़ा सुमित गौड़, मधुसूदन चौहान, गोविंद बुरडक़, लक्ष्मण सिंह परिहार, स्नेहा भंडारी, माला चौहान,कैलाश मकवाना मीनाक्षी गौड़, मीनाक्षी सोनी, प्रियंका चौहान निश्चल सोलंकी, अनिल पुरोहित ने सहयोग किया।

 



source https://krantibhaskar.com/femina-welfare-society-no/

सरदार दून में मनाया विश्व निश्चेतना दिवस

सरदार दून में मनाया विश्व निश्चेतना दिवस

जोधपुर। विश्व निश्चेतना दिवस के अवसर पर सरदार दून पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में डॉ. एमसी पंवार एवं उनकी टीम द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विद्यालय के कक्षा नवीं एवं ग्यारहवी के छात्रों ने भाग लिया। सर्वप्रथम डॉ. एमसी पंवार व उनकी टीम का स्वागत शिक्षिका आरती भगतानी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात डॉ. एमसी पंवार ने एनेस्थिसिया शब्द से छात्रों को परिचित कराया तथा उसके महत्व को समझाया। एनेस्थिसिया दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण अंग था विद्यार्थियों को सीपीआर का प्रशिक्षण देना जिसके अन्तर्गत कई छात्रों कों मंच पर बुलाकर उन्हे प्रशिक्षित किया गया कि किस प्रकार हदयाघात के समय किसी भी व्यक्ति की जान को 3 मिनट में बचाया जा सकता है। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण लिया तथा कुशलतापूर्वक उसका प्रयोग कर दिखाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण का समय पर उपयोग करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की सीसीए कोआर्डिनेटर चारू चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में विद्यालय के सचिव प्रकाश लुणिया तथा प्रधानाचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने धन्यवाद दिया।



source https://krantibhaskar.com/celebrated-world/

जोधपुर सैन्य स्टेशन में ओलिव ग्रीन के प्रति समर्पण सेमिनार का आयोजन

जोधपुर सैन्य स्टेशन में ओलिव ग्रीन के प्रति समर्पण सेमिनार का आयोजन

जोधपर। सैन्य स्टेशन में कोणार्क आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी श्रीनिवास के मार्गदर्शन में ओलिव ग्रीन के प्रति समर्पण नामक एक संवादात्मक सेमिनार का आयोजन किया गया। जोधपुर सैन्य स्टशन मे तैनात सभी सैन्य अधिकारियों की पत्नियों ने सेमिनार में भाग लिया।

सेमिनार में आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएसन में बदलते परिवेश में सैनिकों के पत्नियों की भूमिका को पुनर्परिभाषित करना, सेना की प्रतिबद्धताओं और कैरियर का संतुलन बनाना, आर्मी स्कूलों और वैवाहिक सामंजस्य सहित कई मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। वरिष्ठ लेडीज ने अपने ज्ञान और अनुभवों को दर्शकों के साथ साझा किया। सेमिनार में बताया गया कि सेना जीवन का एक तरीका है और सेना के परिवार में शामिल होने वाली एक युवा पत्नी इस विस्तारित परिवार का हिस्सा बन जाती है। युवा सैन्य अधिकारी की पत्नियों का सेना के जीवन से सम्बंधित रीति रिवाजों और जिम्मेदारियों के बारे में मार्गदर्शन करना और उन्हें जानना बहुत महत्वपूर्ण है।

 



source https://krantibhaskar.com/jodhpur-military-station-in-o/

अधिकारियों ने किया आफरी का भ्रमण

अधिकारियों ने किया आफरी का भ्रमण

जोधपुर। राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों ने शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) का भ्रमण कर शोध कार्य की जानकारी हासिल की।

आफरी निदेशक एमआर बालोच ने आफरी की कार्य विधि, प्रोजेक्ट निर्माण एवं उसके क्रियान्वयन आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आफरी के विभिन्न प्रभागों में वानिकी, पारिस्थितिकी, वन संरक्षण तथा विस्तार आदि की गतिविधियां संचालित की जाती है। बालोच ने अधिकारियों का आफरी में स्वागत करते हुए वानिकी के इतिहास एवं वर्तमान में उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आफरी के कृषि वानिकी एवं विस्तार प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ. संगीता सिंह ने आफरी में चल रहे विभिन्न शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कृषि वानिकी, उत्तक संवद्र्धन, बीज तकनीकी, कार्बन पृथ्कीकरण आदि के बारे में अधिकारियों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र की अतिरिक्त निदेशक वन्दना सिंघवी ने बताया कि राजस्थान राज्य अधिनस्थ सेवा के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है जिसमें 18 प्रशिक्षु अधिकारी भाग ले रहे है। इन अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों/विभागों की कार्यप्रणाली/गतिविधियों से अवगत कराने के उद्देष्य से भ्रमण कराया जा रहा है तथा इस कड़ी में आफरी के विभिन्न शोध कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की गई, जिसमें इन अधिकारियों ने वानिकी शोध के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक कैलाश पुरोहित भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान आफरी के समूह समन्वयक (शोध) डॉ. आईडी आर्य, डॉ. यूके तोमर, डॉ. महेश्वर हेगडे, डॉ. एनके बोहरा एवं रमेश मालपानी उपस्थित थे।



source https://krantibhaskar.com/officers-did/

नेशलन शूटिंग प्रतियोगिता में डीपीएस के 9 छात्रों का चयन

नेशलन शूटिंग प्रतियोगिता में डीपीएस के 9 छात्रों का चयन

जोधपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली रोड के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की।

स्कूल प्राचार्या निहारिका चौपड़ा ने बताया कि 9 छात्र सीबीएसई के नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जाएंगे। अंडर-17 बॉयज एयर राइफल में सुनील चौधरी, विनोद बिश्नोई व राहुल जोशी का, अंडर-14 बॉयज एयर राइफल में ध्रूवदीप सोनी, मनीष विश्नोई व पंकज गोदारा का और अंडर-17 बॉयज एयर पिस्टल में संदीप विश्नोई, धीरज रावल व हर्षवर्धन पटेल सीबीएसई के राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता हरियाणा के करनाल में 8 नवम्बर से आयोजित होगी। इन छात्रों ने सीबीएसई के वेस्ट जोन में दो गोल्ड व एक सिल्वर जीतने की वजह से इन 9 छात्रों का चयन हुआ है। वेस्ट जोन में डीपीएस पाली रोड स्कूल को बेस्ट स्कूल का भी खिताब मिला था। स्कूल की प्रो वाइस चेयरमैन आशा व्यास ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि बच्चों के लिए स्कूल में 10 मीटर की इंडोर और 25 मीटर की आउटडोर शूटिंग रेंज बनाई गई है।

 



source https://krantibhaskar.com/national-shooting-competition/

चुंदड़ीघर समाज समिति की नई कार्यकारिणी का गठन

चुंदड़ीघर समाज समिति की नई कार्यकारिणी का गठन

जोधपुर। चुंदड़ीघर (चढ़वा) समाज समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन चुन्दड़ीघर समाज के सभाभवन में किया गया।

इस अवसर पर चुन्दड़ीघर समाज की आमसभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद अबरार को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद निसार, माहमंत्री सलाउद्दीन, कोषाध्यक्ष मोहम्मद यासीन, मंत्री मोहम्मद यूनुस एवं कार्यकारिणी सदस्यों में मोहम्मद फारूक, अब्दुल हमीद, सोहेब हुसैन, मोहम्मद फिऱोज़, मोहम्मद इमरान आदि को मनोनीत किया गया।

 



source https://krantibhaskar.com/chundari-ghar-samaj-samiti/

बालिकाओं के पुनर्वास के लिए प्रशिक्षण शुरू

बालिकाओं के पुनर्वास के लिए प्रशिक्षण शुरू

जोधपुर। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बालिका गृह में बालिकाओं के सामाजिक पुनर्वास के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से डॉ. एसआर राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय व राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति संदीप मेहता ने किया।

सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग डॉ बीएल सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. एस आर राजस्थान आयुर्वेद विश्व विद्यालय प्रो. डॉ. अभिमन्यु कुमार व विशिष्ट अतिथि राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्षा संगीता बेनीवाल व जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित थे। उन्होंने बताया कि बालिका गृह कि 25 बालिकाएं 6 माह के योग कोर्स का प्रशिक्षण लेगी।

न्यायाधिपति संदीप मेहता ने राजकीय बालिका गृह में समय-समय पर आयोजित होने वाले शिविरों एवं रचनात्मक गतिविधियों में योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता इंदिरा कच्छवाहा, भारत विकास परिषद के प्रभात माथुर, अधिवक्ता विशाल शर्मा व कपिल बोहरा को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया। बालिका गृह की बालिकाओं द्वारा गीत की प्रस्तुति दी व आयुर्वेद विश्वविद्यालय के योग प्रोफेसर डॉ. चन्द्रभान शर्मा के निर्देशन में संगीतमय योग का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश चौधरी व आभार एडीएम शहर सीमा कविया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण देवकुमार खत्री, प्राचार्य गोविन्द्र सहाय शुक्ल, राजकीय बालिका गृह की अधीक्षक आसमा पीरजादा, अतिरिक्त महाधिवक्ता, फरजन्द अली, बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह चावड़ा, सदस्य राजेन्द्र सोनी, रूपवती देवड़ा, उपनिदेशक अनिल व्यास उपस्थित थे।

 



source https://krantibhaskar.com/rehabilitation-of-girls/

अक्ष सेवा संस्थान की बैठक में लिए कई निर्णय

अक्ष सेवा संस्थान की बैठक में लिए कई निर्णय

जोधपुर। अक्ष सेवा संस्थान द्वारा बकरा मण्डी स्थित निवार घरों का मोहल्ला में बैठक का आयोजन किया गया। सचिव नाजमा खान की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में मुख्य अतिथी बाड़मेर ओएनजी सैकेट्री जगदीशसिंह ने शिरकत की।

सचिव नाजमा खान ने बताया कि अक्ष सेवा संस्थान के माध्यम से गरीब, बेसहरा, तलाकसुदा महिलाओं के उद्धार के लिए ये संस्था कार्य करेगी जिसमें महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, मेहन्दी, ब्यूटी पार्लर एवं अन्य घरेलू कोर्स करवाकर उनको आत्मनिर्भर किया जाएगा तथा गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाएगी।

कार्यक्रम का आयोजन कोषाध्यक्ष संजीदा सैय्यद ने किया तथा अतिथियों को माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके मनोज टाक, अन्जुम निशां, जुनैदा बानो, सीमा राजू, आरती, नीता, सरस्वती, आलम अंसारी सहित कई पदाधिकारियों ने अपनी मौजूदगी देकर मीटिंग को सफल बनाया एवं अपने अपने विचार रख कर संस्था हित में कार्य करने में अपना योगदान देने के लिये सहमति दी।



source https://krantibhaskar.com/axis-service-institute-meeting/

बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

दानह कि कुल आबादी से कई गुना अधिक मरीज़ दानह के एक अस्पताल में।  

दानह कि कुल आबादी से कई गुना अधिक मरीज़ दानह के एक अस्पताल में।  

हाल ही में श्री विनोभा भावे सिविल अस्पताल द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दादरा नगर हवेली कि जिला अस्पताल श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल को कायाकल्प पुरस्कारो की भी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

दिनांक 11-10-2019 के दिन नई दिल्ली के स्टीन ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन द्वारा संघ प्रदेश दा.न.ह. के श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल को सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संघ प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक एवं श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी. के. दास और स्वास्थ्य विभाग दा.न.ह. में कार्यरत राज्य सलाहकार (क्वालिटी मॉनिटरिंग) श्रीमती स्मिता गवली ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल को प्राप्त हुआ राष्ट्रीय स्तर पर कायाकल्प पुरस्कार और 2 करोड़ की धन राशि।

दादरा नगर हवेली कि जिला अस्पताल श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल में रोजाना लगभग ५००० मरीज अपना ईलाज करवाने आतें हैं। केवल ईस संघप्रदेश के ही नहीं बल्कि गुजरात और महाराष्ट्र के लोग भी इस अस्पताल में इलाज करवाने आतें हैं। इसी से ज्ञात होता है कि यह अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

राष्ट्रीय स्तर पर श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल को मिली ईस उपलब्धि के लिए प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल ने संघ प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक एवं श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी. के. दास और स्वास्थ्य विभाग को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है और भविष्य में दोनों प्रदेशों में स्वास्थ सुविधाएं और बेहतर बनाने की होंसला अफजाई की है‌‌।

वैसे श्री विनोबा भावे अस्पताल को जो पुरस्कार मिला है उसके लिए उसका श्रेय उन सभी अधिकारियों और चिकित्सकों को जाता है जिनहोने इस अस्पताल में अपनी अपनी सेवा दी और सेवा दे रहे है। लेकिन इस श्रेय के साथ एक सवाल भी है सवाल यह है कि प्रेस विज्ञप्ति में श्री विनोभा भावे सिविल अस्पताल कि और से बताया गया कि इस अस्पताल में प्रतिदिन 5000 मरीज अपना इलाज़ करवाने आते है। मरीज़ों कि जो संख्या बताई जा रही है वह संख्या अवश्य ही चौकाने वाली है क्यो कि प्रतिदिन 5000 मरीज़ के इसाब से केवल 1 वर्ष में 1825000 होता है, मतलब क्या वाकई एक साल में केवल दानह के एक अस्पताल में प्रति वर्ष 1825000 मरीज़ इलाज़ करवाते है? यह सवाल जितना चौकाने वाला है इसका जवाब भी उतना ही चौकाने वाला होगा क्यो कि दादरा नगर हवेली कि जनसंख्या इससे आधी भी नहीं है और दादरा नगर हवेली में, श्री विनोभा भावे अस्पताल के अलावे कई दर्जनों अस्पताल और भी है। ऐसे में यदि केवल एक अस्पताल में प्रतिदिन 5000 मरीज़ इलाज़ करवा रहे है तो बाकी के दर्जनों अस्पताल में प्रतिदिन कितने मरीज़ इलाज़ करवाते होंगे? सवालों को देखकर लगता है दानह कि कुल आबादी बीमार है और बीमारी से लड़ रही है वरना प्रतिदिन 5000 मरीज़ एक अस्पताल में इलाज़ करवाने आए यह संभव नहीं लगता। कहीं ऐसा तो नहीं खर्च और बजट के नाम पर मरीज़ों कि संख्या को कई गुना बताकर कोई घोटाला किया जा रहा है? क्यो कि जितने अधिक मरीज़ होंगे उतनी अधिक दवाओं कि खरीद होगी और जितनी अधिक दवाइयाँ खरीदी जाएगी उतना अधिक अधिकारी कमीशन डकार सकेंगे? जनता जानती है कि अधिकारी कैसे काम करते है कैसे मरीजों के साथ बर्ताव करते है और कैसे मरीजों कि जांच और दवायों के नाम पर घोटाले करते है, खेर जो भी प्रशासन को चाहिए कि वह थोड़ा ध्यान दे क्यो कि ज्यादा ध्यान देने का समय शायद किसी के पास नहीं होता तो अब तक कई बार जांच हो चुकी होती और कई बार सीबीआई के छापे पड़ चुके होते। शेष फिर।



source https://krantibhaskar.com/many-times-more-patients-than-the-total-population-of-dnh-in-a-vbch-hospital/

भिलाड़ चेकपोस्ट में दलालों का जमावड़ा, सरकार को चुना, अधिकारियों कि चाँदी।

भिलाड़ चेकपोस्ट में दलालों का जमावड़ा, सरकार को चुना, अधिकारियों कि चाँदी।

वलसाड : गुजरात के वलसाड जिले का भिलाड़ आर-टी-ओ चेकपोस्ट सबसे अधिक राजस्व देने वाली चेकपोस्टों कि सूची में है। भिलाड़ चेकपोस्ट गुजरात राज्य कि सीमा पर है और भिलाड़ से महाराष्ट्र राज्य सटा है। प्रतिदिन इस चेकपोस्ट से हज़ारों भारी माल वाहक वाहन गुजरात कि सीमा से महाराष्ट्र कि सीमा में प्रवेश करते है। इस चेकपोस्ट से सरकार को करोड़ों का राजस्व मिलता है। चेकपोस्ट पर सीसीटीवी लगे है कई कर्मचारी और अधिकारी भी तैनात है फिर भी टेक्स चोरी और ओवरलोडिंग आम बात है। टेक्स चोरी और ओवरलोडिंग कि वजह से कई बार गुजरात सरकार पर सवाल खड़े होते रहे है, कई बार भ्रष्टाचार कि बाते सामने आती रही है। इस चेकपोस्ट से अगर किसी को टैक्स चोरी या ओवरलोडिंग वाली गाड़ी पास करवानी हो तो बाजार में इस काले धंधे के लिए कई एजेंट भी मौजूद है।

8 घंटे कि सिफ्ट के हिसाब से हो रही है अवैध वसूली, 24 घंटे में एक लेन से 24000 कि अवैध वसूली।

सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि भिलाड़ चेकपोस्ट पर प्रतिदिन लाखों कि अवैध वसूली कि जा रही है और माल वाहकों से गुजरात से महाराष्ट्र में प्रवेश हेतु 50 रुपये से 1000 रुपये प्रति वाहन तक वसूली कि जा रही है। जानकारी देने वाले ने नाम ना बताने कि शर्त पर बताया कि 6 पहिया वाहन से 50 रुपये, 10 पहिया वाहन से 100 रुपये, 35 पहिया वाहन से 200 रुपये और अधिकतम 1000 रुपये प्रति वाहन से वसूली कि जा रही है और जिसकी जानकारी भिलाड़ चेकपोस्ट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को है और इस अवैध वसूली में वह भी शामिल है। जानकारी देने वाले ने बताया कि वसूली करने वाले इतने शातिर है कि वह चेकपोस्ट के उस हिस्से में खड़े रहकर वसूली करते है जहां उन्हे सीसीटीवी केच ना कर पाए। केवल इतना ही नहीं वसूली के लिए अधिकारियों ने कई एजेन्ट और दलाल भी पाल रखे है कई ऐसे वसूलिकर्ता है जो घंटे के हिसाब से काम करते है और वसूली कर अपने अपने आका को दे देते है। क्रांति भास्कर कि टिम को कुछ नाम मिले है नाम है कपील जादव, मुकेश अननो, मुकेश वारली, परेश सेवक, योगेश पटेल, यादव भय्या, प्रमोद, जयेश स्वामी, मिलन इन नामों के बारे में बताया जाता है कि यही वह लोग है जो चेकपोस्ट से अवैध वसूली करते है वैसे इनके अलावे और कितने है यह तो जांच एजेंसियों को जांच कर पता लगाना चाहिए और गुजरात सरकार को चाहिए कि इस प्रकार होने वाली अवैध वसूली करने वालों पर ठोस कार्यवाही करें और अब तक उक्त चेकपोस्ट से किसने कितनी अवैध वसूली कि उसकी जांच कर उसकी रिकवरी करें।



source https://krantibhaskar.com/brokers-in-bhilad-check-post-silver-of-officials/

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जोधपुर। पाल बोरानाडा क्षेत्र के शिल्प ग्राम इलाके में मंगलवार तडक़े एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बोरानाडा स्थित रिको के अग्निशमन केंद्र से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक तौर पर आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा लेकिन इस आग से करीब तीन लाख रुपए के नुकसान की जानकारी सामने आई है।

बोरानाडा स्थित रिको के फायर बिग्रेड स्टेशन पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि शिल्पग्राम औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में आग लग गई है। इस पर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड इंचार्ज महेन्द्र भांबू के साथ फायरमैन जसराज, सुरेश, जयदीप, भवानी दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल पहुंच जाने के कारण आग के विकराल रूप होने से पहले ही काबू पा लिया लेकिन आग बुझाने के प्रयासों के दौरान ही करीब तीन लाख का नुकसान होने की जानकारी सामने आई है।

 



source https://krantibhaskar.com/handicraft-factory-m-5/

चार हिरणों के कटे सींग भी मिले, वन्य जीव प्रेमियों ने जताया आक्रोश

चार हिरणों के कटे सींग भी मिले, वन्य जीव प्रेमियों ने जताया आक्रोश

जोधपुर। शिकारियों ने एक मादा हिरण का शिकार कर लिया। मंगलवार दोपहर को लांबा-मालकोसनी मार्ग के खेतों में इस मादा हिरण का शव मिला। इसके साथ ही चार हिरण के कटे सींग भी मिले है। इनको वन्य जीव प्रेमियों ने बरामद कर बिलाड़ा वन विभाग को सूचना दी।

वन्यजीव प्रेमी प्यारेलाल लांबा ने बताया कि खेतों में गाय चरा रहे चरवाहा ने फोन कर गांव में सूचना दी कि खेतो में रक्त रंजित हिरणों के सींग व एक मादा हिरण का शव पड़ा है। सूचना पर रिटायर्ड शिक्षक हरीराम सहित दर्जनों ग्रामीण वहां पहुंचे और कटे सींग व मृत हिरण को बरामद कर बिलाड़ा वन विभाग अधिकारी को सूचना दी। ग्रामीणों ने वन क्षेत्र में सोमवार रात को शिकारियों द्वारा हिरणों का शिकार करने का अंदेशा जताया है। वहीं मृत हिरण के शरीर में बन्दूक की गोली के छर्रे होने का भी अंदेशा है। वन्य जीव प्रेमियों ने शिकार की घटना पर आक्रोश जताया है।

 



source https://krantibhaskar.com/four-deer-bitten-horn-too-me/

आमजन को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

आमजन को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

जोधपुर। यातायात पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर एवं टीवीएस मोटर्स के संयुक्त तत्वाधान में आमजन एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को वाहन रैली निकाली गई।

सडक़ सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को सुबह कल्पतरू शॉपिंग सेंटर स्थित भूत मोटर्स के सामने से वाहन रैली निकाली गई। रैली को एडीसीपी नाथूसिंह भाटी, एसीपी चैनसिंह महेचा व निशांत भारद्वाज ने झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर स्थानीय भूत मोटर्स के प्रदीप भूत उपस्थित थे। रैली में करीब सौ बाइक सवारों एवं एक वैन ने शामिल होकर पूरे जोधपुर शहर में घूूमकर यातायात के प्रति जनता को जागरूक रहने का संदेश दिया। रैली ने विभिन्न मार्गों पर घूमकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देने के लिए यातायात नियमों के पेंपलेट्स व पोस्टर वितरित किए गए। कार्यक्रम में सडक़ दुर्घटना के दौरान की जाने वाली त्वरित कार्यवाही, गुड सैमेरिटन (अच्छे मददगार) घायल व्यक्ति की मदद के दौरान उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन की जानकारी भी दी गई।

 



source https://krantibhaskar.com/general-public/

अस्पतालों में अचानक बढ़ी ओपीडी, मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे शहरवासी

अस्पतालों में अचानक बढ़ी ओपीडी, मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे शहरवासी

जोधपुर। शरद ऋतु प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। बदलते मौसम का असर सीधे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। शहर के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में अचानक ओपीडी बढ़ गई है। शहरवासी मौसमी बीमारियों की चपेट में आकर अस्पतालों के चक्कर काट रहे है।

दरअसल इन दिनों सर्दी की दस्तक के साथ ही कई तरह की बीमारियां भी फैल रही है। थोड़ी सी लापरवाही की वजह से शहरवासी सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी कई बीमारियों की चपेट में आ रहे है। चिकित्सकों का कहना है कि इन बीमारियों और उनके बचाव के बारे में आमजन को जानकारी होना जरूरी है। सर्दी में इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अक्सर सर्दियों के मौसम में अस्थमा के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ता है। ठंड के मौसम में उन्हे सांस लेने में काफी दिक्कते होती है। वहीं अक्सर ठंड़ के मौसम में सिर दर्द की शिकायत बनी रहती है। कई बार ये सिर दर्द काफी भयंकर रूप ले लेता है। ठंड के दिनों में जोड़ों में दर्द की समस्या आम हो जाती है। खासकर बुजुर्गों को इससे बहुत परेशानी होती है। इसके साथ ही सर्दियों में खानपान की वैरायटी बढ़ जाती है और हम हैवी डाइट लेने लगते हैं, जिससे पाचनतंत्र गड़बड़ा जाता है। चिकित्सकों का कहना है सर्दी के मौसम में अक्सर लोग गर्म कपड़े पहनने में लापहवाही करते है। कभी कभी इन लापरवाही से कई बीमारियों की चपेट में आ जाते है। अगर अच्छे से सेहत का ध्यान नहीं रखा तो यह खांसी, जुकाम और गले में खराश का कारण बन सकती है।

 



source https://krantibhaskar.com/sudden-increase-in-hospitals/

प्याज-लहसून के बाद अब आसमां छू रहे दाल के भाव

प्याज-लहसून के बाद अब आसमां छू रहे दाल के भाव

जोधपुर। प्याज लहसून के बाद अब दालों के भाव आसमां छू रहे है। पिछले करीब एक पखवाड़ा के भीतर दालों की कीमतों में दस रुपए तक वृद्धि हुई है। हालांकि सरकार ने 31 अक्टूबर तक दाल आयात की अनुमति दी है यह समय-सीमा बढ़ सकती है।

कारोबारियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों में दालें सात से दस रुपए प्रति किलो तक महंगी हुई है। मूंग मोगर दस रुपए बढक़र 95 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं अरहर में भी सात रुपए प्रति किलो ग्राम की तेजी दर्ज की गई। कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में तेजी जारी रहने की आशंका है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का असर उड़द, मूंग और अरहर की गर्मियों की फसलों पर पड़ेगा। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से खरीफ उत्पादन कम रहने की आशंका है। इसके अलावा व्यापारियों और मिलों की तरफ से दालों की ताजा खरीद बढ़ाई गई थी।

बताया गया है कि दाल और सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि को देखते हुए सरकार दालों के आयात की समय-सीमा बढ़ाने पर विचार कर सकती है। सरकार ने अरहर दाल के आयात के लिए 4 लाख टन के अलावा मूंग और उड़द की दाल के आयात के लिए 1.5-1.5 लाख टन का कोटा आवंटित किया है। इसके अलावा भारत और मोजांबिक के बीच हुए एक समझौते के तहत 1.75 लाख टन अतिरिक्त अरहर मोजांबिक से आएगी।



source https://krantibhaskar.com/onion-garlic-after-now-sky/

भारत-पाक सीमा पर बम धमाके की गूंज!

भारत-पाक सीमा पर बम धमाके की गूंज!

जोधपुर। संभाग के सरहदी जिले जैसलमेर में मंगलवार दोपहर को ज़ोरदार बम धमाके की आवाज ने सेना सहित आमजन को सकते में ला दिया। बम धमाके की ये गूंज मोहनगढ़ क्षेत्र में सुनाई दी। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी में सामने आया है कि मोहनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य युद्धाभ्यास चल रहा है। इसी दौरान एक बम मिस फायर हो गया। जिस ओर बम को जाना था वो उस दिशा में जाने की बजाये अन्य स्थान पर गिरा। मोहनगढ़ में युद्धाभ्यास अभी तीन दिन और चलेगा।

दरअसल मोहनगढ़ क्षेत्र में दोपहर में ज़ोरदार बम गिरने की आवाज़ सुनाई दी। धमाके की आवाज़ सुनकर क्षेत्र के लोग हैरान हो गए। घरों से बाहर निकलकर लोग एक-दूसरे से धमाके के बारे में जानकारी लेने लगे। बाद में पता चला कि ये धमाका सैन्य क्षेत्र में हो रहे युद्धाभ्यास का हिस्सा था। यहां एक बम मिस फायर हो गया। राहत इस बात की रही कि मिस फायर हुआ बम किसी रिहायशी क्षेत्र में नहीं गिरा। ऐसे में घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। मोहनगढ़ में फरवरी 2017 में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब युद्धाभ्यास के दौरान ही बम का निशाना चूक गया था। तब भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

 



source https://krantibhaskar.com/bomb-blast-on-indo-pak-border-a/

जोधपुर राजशाही वस्तुओं की प्रदर्शनी जोधपुर लौटी

जोधपुर राजशाही वस्तुओं की प्रदर्शनी जोधपुर लौटी

जोधपुर। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा पूर्व नरेश गजसिंह के निर्देशन व संरक्षण में अमेरिका के तीन बड़े शहरों में 18 माह से अधिक समय तक जोधपुर राजशाही के 400 वर्षों के इतिहास से जुड़ी विभिन्न वस्तुओं की लगी प्रदर्शनी पुन: जोधपुर लौट आई है। प्रदर्शनी में प्रदर्शित वस्तुओं के इतिहास, संस्कृति, कला से 3 लाख लोग रूबरू हुए।

ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि अमेरिका व कनाड़ा में प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य देश व मारवाड़ की कला, संस्कृति व गौरवशाली इतिहास से जुड़ी वस्तुओं के बारे में जानकारी देना रहा है। उन्होंने बताया कि इससे यहां पर्यटकों के आने में बढ़ोतरी होगी व पर्यटन उद्योग को बढ़ावा भी मिलेगा। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 4 मार्च से 19 अगस्त 2018 तक म्यूजियम ऑफ फाइन आट्र्स में, सीएटल शहर में 18 अक्टूबर से 21 जनवरी 2019 तक सीएटल आर्ट म्यूजियम में व कनाड़ा के टोरंटों शहर में 9 मार्च से 2 सितम्बर 2019 तक रॉयल ऑटारियो म्यूजियम में प्रदर्शित की गई।

प्रदर्शनी में 19वीं शताब्दी का राजशाही लाल डेरा टेंट, सुन्दरता से तराशे गये हथियार, महंगी उत्सव की वस्तुऐं, सजावट की सामग्री, मर्दाना पहनावा, जनाना पोशाकें, महाडौल व अनेक बहुमूल्य वस्तुऐं, सुन्दर नक्काशी के गहने, उम्मेद भवन का मॉडल, कालीन, पेंटिंग्स, बहुमूल्य पर्दे व अनेक राजशाही बहुमूल्य वस्तुओं की प्रदर्शनी एक्सपर्ट कंजर्वेटर्स की सहायता से एक से दूसरे स्थान पर सुव्यवस्थित तरीके से पहुंचाकर लगाई गई। जसोल ने बताया कि इस विशेष राजशाही वस्तुओं की प्रदर्शनी का अमेरिका के प्रमुख समाचार पत्र वॉशिंगटन पोस्ट ने प्रदर्शनी को वर्ष 2018 की सर्वश्रेष्ठ कला प्रदर्शनी घोषित किया। वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल, आर्ट डेली, आर्टथिस वीक, ग्लास टायर, हॉट इन ह्यूस्टन क्रॉनिकल गैलेरी मैगजीन सहित अन्य पत्र-पत्रिकाओं ने भी स्थान देकर सराहा।

 



source https://krantibhaskar.com/jodhpur-monarchy/

आसाराम से मुलाकात के लिए दायर याचिका खारिज

आसाराम से मुलाकात के लिए दायर याचिका खारिज

जोधपुर। अपने ही आश्रम की नाबालिग शिष्या से यौन उत्पीडऩ के मामले में जोधपुर केन्द्रीय करागृह में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम उर्फ आसुमल से जेल में मुलाकात करने को लेकर दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि उनकी इस सजा के खिलाफ अपील भी खारिज हो चुकी है और जमानत के आवेदन कई बार नामंजूर हो चुके है।

जोधपुर जेल में बंद आसाराम के दिल्ली निवासी एक अनुयायी जोगेंद्र तुल्ली ने राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम से समय पर अनुयायियों को नहीं मिलने देने के बारे में जनहित याचिका दायर की गई थी। उस मामले में याचिकाकर्ता जोगिंद्र तुल्ली ने स्वयं अधिवक्ता के तौर पर कोर्ट में उपस्थित होकर उक्त मामले में स्वयं पक्ष रखा था। कोर्ट को बताया था कि जेल सुप्रिडेंट द्वारा आसाराम के समस्त अनुयायियों को समय पर मिलने नहीं दिया जाता। इसके साथ ही कोर्ट के समक्ष यह भी तर्क रखे कि आसाराम एक वयोवृद्ध बंदी है। जिसे पूर्ण पोस्टिक आहार भी समय पर नहीं दिया जाता। इसके अलावा तुल्ली के तर्क थे कि आसाराम को आयुर्वेदिक चिकित्सा की आवश्यकता समय-समय पर रहती है,जो भी जेल प्रशासन द्वारा समय पर नहीं करवाई जाती।

उक्त मामले में राज्य सरकार की ओर से एएजी करणसिंह राजपुरोहित ने पक्ष रखते हुए बताया कि यह याचिका जनहित की श्रेणी में कतई नहीं आती। साथ ही राजपुरोहित रात तक यह भी था कि उक्त मामले में जनहित याचिका के नाम से आसाराम अनुयाई फायदा लेना चाहते हैं और याचिका में लगाई गई सभी आरोप झूठे है। आसाराम के अनुयायियों द्वारा मिलने के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन करते हुए अति आवश्यक व्यक्तियों को मिलने की अनुमति समय समय पर दी जाती है। साथ ही पूरे देश में आसाराम के हजारों अनुयाई हैं और सबको अनुमति दिया जाना मुमकिन नहीं। इसके अलावा उन्होंने कोर्ट को बताया कि आसाराम के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर आयुर्वेदिक व एलोपैथी के तौर पर करवाई जाती है तथा आसाराम को खाने में खाद्य सामग्री बतौर आवश्यकता के दिया जाता है। इस पर राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त सीजे इंद्रजीत मोहंती व संगीतराज लोढ़ा की खंडपीठ ने उक्त याचिका को जनहित से जुड़ा ना मानते हुए दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिका को खारिज करने के आदेश प्रदान किए।



source https://krantibhaskar.com/asaram-to-meet-the/

चार दिन पहले भी किया था प्रदर्शन, धरना देकर बैठे कर्मचारी

चार दिन पहले भी किया था प्रदर्शन, धरना देकर बैठे कर्मचारी

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार वार को कर्मचारियों व शिक्षकों ने वेतन-पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वे यहां कुलपति कार्यालय में धरना देकर बैठ गए। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर चार दिन पहले भी प्रदर्शन किया था। आश्वासन के बाद उन्हें अभी तक वेतन नहीं मिला है।

विवि कर्मचारियों व शिक्षकों ने बताया कि दिवाली नजदीक आ गई है लेकिन उन्हें अभी तक वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। बिना वेतन वे दिवाली कैसे मनाएंगे। कई बार विवि प्रशासन से वेतन की मांग की गई लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला है। वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर इन कर्मचारी और शिक्षकों ने गत शुक्रवार को प्रदर्शन किया था। जेएनवीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डूंगरसिंह खींची व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्रसिंह चारण के नेतृत्व में शिक्षक व कर्मचारियों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था। उस दौरान कुलसचिव अयूब खान ने दोनों संघों के अध्यक्षों को सोमवार तक उनके खाते में वेतन एवं पेंशन के भुगतान का आश्वासन दिया। कुलसचिव के आश्वासन के बाद दोनों संघों के अध्यक्षों ने अपने प्रदर्शन को समाप्त किया था लेकिन अभी तक पेंशन व वेतन का भुगतान नहीं होने पर आज फिर यहां धरना देकर प्रदर्शन किया गया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डूंगर सिंह खींची ने बताया कि विवि में व्याप्त अव्यवस्थाओं द्वारा समय पर शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन एवं पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। पूर्व में भी कईं मर्तबा इसकी लिखित शिकायत विवि प्रशासन को दी जा चुकी है इसके बावजूद आज तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है।

 



source https://krantibhaskar.com/four-days-ago-also-did-was/

कशेरूकी नाशी जीवों के प्रबन्धन पर प्रशिक्षण शुरू

कशेरूकी नाशी जीवों के प्रबन्धन पर प्रशिक्षण शुरू

जोधपुर। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से काजरी में कशेरूकी नाशी जीव प्रबन्धन पर आठ दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो गया।

अखिल भारतीय कशेरूकी नाशीजीव नेटवर्क परियोजना के राष्ट्रीय समन्वयक एवं पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. आरएस त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. गंगाराम जाखड़ थे तथा अध्यक्षता काजरी के प्रभारी निदेशक डॉ. प्रवीण भट्टनागर ने की।

उन्होंने बताया कि आठ दिनों तक कशेरूकी नाशी जीवों जैसे, नीलगाय, जंगली सूअर, बन्दर, चमगादड़, पक्षियों तथा कृन्तकों के प्रबन्ध पर विषय विशेषज्ञों द्वारा सैद्धान्तिक व्याख्यान एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के सहनिदेशक डॉ. विपिन चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, राज्यों के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों के करीब तीस अधिकारी भाग ले रहे है।



source https://krantibhaskar.com/kasherukee-naashee-jeevon-ke-prati/

सात दिवसीय गोकृपा कथा आज से

सात दिवसीय गोकृपा कथा आज से

जोधपुर। सांगरिया फाटा व्यापार मंडल द्वारा सात दिवसीय गोकृपा कथा का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ होगा। कथा का वाचन साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती द्वारा किया जाएगा। यह कथा 16 से 22 अक्टूबर तक सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक सालावास मैन रोड पर सांगरिया फांटा में आयोजित की जाएगी।

सांगरिया व्यापार मंडल एवं समस्त सांगरिया फांटा निवासियों की ओर से आयजित गो सेवार्थ इस गौ कृपा कथा की शुरुआत में 16 अक्टूबर की शाम सवा पांच बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा भोमियाजी कॉलोनी से रवाना होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। गोकृपा कथा को महंत परशुरामगिरी महाराज और प्रतापपुरी महाराज का भी सान्निध्य रहेगा। इस कथा के दौरान आने वाली भेंट को श्री हरिकृष्ण गौशाला सेवा समिति सांगरिया में गौ सेवार्थ लगाया जाएगा। ब्रह्मलीन गुरुदेव भगवान स्वामी रामज्ञान तीर्थ महाराज के संकल्प एवं प्रेरणा एवं काशी प्रेमपीठ के जगदगुरु शंकराचार्य भगवान द्वारा प्रतिपादित गोपाल परम्परा के आचार्य एवं 31 वर्षीय गौ पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के संचालक गुरुदेव भगवान की शिष्या साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती के श्रीमुख से दिव्य गौ कृपा कथा सुनाई जाएगी।



source https://krantibhaskar.com/seven-day-gokripa-katha-aaj-sa/

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

सादगी के साथ मनाया चांदना का जन्मदिवस

सादगी के साथ मनाया चांदना का जन्मदिवस

जोधपुर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मंत्री अशोक चांदना का 35वां जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया गया।

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव इलियास मोहम्मद ने बताया कि युवा इकाई देहात के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह इंदा की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अपना घर आश्रम में स्थित 230 प्रभुजनों, 6 मन्दबुद्धि को भोजन करवाकर सेवा की व केक काटकर जन्मदिन मनाया।

कार्यक्रम में रघुवीर सैन, कुन्ती देवडा, इलियास मोहम्मद, हकिम खान, प्रितम शर्मा, सुमेर सिह राजपुरोहित, विशाल शर्मा, नरेश गौड, शत्रुघन राजपुरोहित, वसीम आफरीदी, लादू सिह, रोहित छगाणी, शिव सोनी, गोतम, शोकत अली शाह, शंकर, इरफान बैली, रिजवान राजा, अलताफ, शोमेश बोडा, वसीम अहमद, आमीर सोहेल, आसिफ गोरी, सहित भारतीय युवा कांग्रेस जोधपुर लोक सभा क्षेत्र के अधिकांश पदाधिकारियों ने भाग लिया।

 



source https://krantibhaskar.com/celebrated-moonlight/

सीबीईओ लूणी का किया स्वागत

सीबीईओ लूणी का किया स्वागत

जोधपुर। पंचायत समिति लूणी के मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के पद पर गायत्री भारद्वाज के पदभार ग्रहण करने पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने स्वागत किया

संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मांगीलाल बूडिय़ा ने बताया कि संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गायत्री भारद्वाज का माला भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर बूडिय़ा ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि ब्लॉक में कार्यरत अल्पमानदेय भोगी शिक्षा कर्मियों को समय पर मानदेय भुगतान के लिए जो पीईईओ समय पर उनके वेतन बिल बनाकर कार्यालय फॉरवर्ड करने में विलम्ब करते है उनको निर्देशित करे कि हर माह 20 तारीख तक मानदेय भुगतान बिल ब्लॉक कार्यालय प्रेषित करें। साथ ही ब्लॉक के कई पीईईओ के अधीन कार्यरत शिक्षकों को सातवें वेतनमान एरियर का भुगतान अभी तक नही हुआ है उनके भी तुरन्त भुगतान की कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर सीबीईईओ द्वारा जल्द समाधान के आश्वासन दिया गया। इस दौरान स्वागत प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष रामकिशोर डूडी, जिलामंत्री महिपाल सिंह, रहमततुला खां, श्यामसिंह आदि शिक्षक नेता मौजूद थे।

 



source https://krantibhaskar.com/cbeo-luni-ka-kiya-swag/