जोधपुर। मुख्यमंत्री की डिजिटल राजस्थान योजना के तहत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर द्वारा आधुनिकतम तकनीक से अवगत कराने के लिए विभिन्न जिलों में आमजन के लिए ‘7 डी सिनेमा‘ का प्रदर्शन किया जा रहा है। जोधपुर जिले के कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा गुरुवार से 25 सितम्बर तक तथा राजकीय पॅालिटेक्निक कॅालेज जोधपुर में आयोजित रोजगार मेले में 27 सितंबर तक ‘7 डी सिनेमा‘ का प्रदर्शन ‘7 डी मोटर वाहन‘ के माध्यम से किया जायेगा।
इस 7 डी सिनेमा का शुभारंभ गुरूवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त मानाराम पटेल, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर कि संयुक्त निदेशक महेश कुमार गुप्ता एवं उप निदेशक महेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे। प्रदर्शन का समय प्रात: 10.30 बजे से सायं 5.30 तक रहेगा जिसमें दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए है। बारह वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए माता या पिता का साथ होना आवश्यक है। आगन्तुकों को प्रदर्शन में आने के लिए एक परिचय पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। आगन्तुकों को टोकन सिस्टम के तहत प्रवेश दिया जाएगा।
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
शुक्रवार, 21 सितंबर 2018
जोधपुर में 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन शुरू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें