सोमवार, 17 सितंबर 2018

किले की साफ सफाई का काम शुरु

दमण में पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहे मोटी दमण के किले परिसर की साफ सफाई का काम शुरु किया गया है। आने वाले पर्यटकों को भी किले में फैली झाडि़यां व गंदगी परेशान करती थी। जानकारी के अनुसार गत दिनों प्रशासक प्रफुल पटेल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मोटी दमण किले का दौरा किया था। फैली अव्यव्स्था से खिन्न प्रशासक ने साफ-सफाई का निरीक्षण किया जिससे वे असतुंष्ट दिखे। प्रशासक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से यहां सफाई का काम शुरु कर दिया गया है। मजदूरों द्वारा यहां-वहां पडी मिट्टी एवं पत्थर समेत की गैर-जरूरी वस्तुओं को हटाया जा रहा है। किले को साफ करने की कवायद शुरू हो गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें