सोमवार, 17 सितंबर 2018

इंजीनियर्स डे आज, ब्रोशर का विमोचन

जोधपुर। 51वां इंजीनियर्स डे का आयोजन 15 सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (आईईएल) के कार्यक्रम के ब्रोशर का विमोचन शुक्रवार को किया गया।

द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया जोधपुर लोकल सेन्टर एवं द सतीश कुन्ती गोयल फांउडेशन तथा नेशनल हाईवेज ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 51वां इंजीनियर्स डे का आयोजन 15 सितंबर कोआईईएल में शाम 6 बजे किया जाएगा। चेयरमैन प्रो. एसके परिहार ने बताया कि एनएचएआई के जनरल मैनेजर इंजीनियर एसके मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा पिलानी सीइइ आरआई के डॉ. शांतनु चौधरी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर प्रो. एससी गोयल ममोरियल चेम्बर ऑन थीम डिजीटल ट्रासफॉरमेशन, न्यू इंडस्ट्रीयल रिवोल्यूशन विषचय पर प्रो. एससी गोयल का व्याख्यान होगा। समारोह में डीआरएम गौतम अरोड़ा, पीडब्ल्यूडी के सुप्रिन्टेडेट इंजीनियर जसवंत खत्री तथा जीत के डाईरेक्टर जनरल नवजीत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें