बुधवार, 19 सितंबर 2018

सैन समाज के लोगों ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

जोधपुर। जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के बिराणी गांव निवासी एक व्यक्ति की फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऋण की बकाया किश्तें चुकाने को लेकर बार-बार धमकाए जाने के बाद रक्तचाप बढऩे से हुई कथित मौत के मामले में सैन समाज के लोगों ने रैली निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की।

सैन समाज भोपालगढ़ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक नैनाराम सैन ने बताया कि बिराणी गांव निवासी रामरतन पुत्र स्व. पुखराज सैन की फाइनेंस कम्पनी के मकान लोन की शेष किश्त की राशि समय पर नहीं भरने पर कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा धमकियां देने तथा उसके घर पर ताला लगाने पर सदमे से मौत हो गई थी। इसके बाद कम्पनी व उनके कर्मचारियों के विरूद्ध भोपालगढ़ पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं पीडि़त परिवार को भी अभी तक किसी प्रकार की आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं हुई है। पीडि़त परिवार में कमाने वाला मृतक अकेला ही था। उसके पीछे परिवार में दादी, माता, पत्नी तथा तीन छोटी बच्चियां है। ज्ञापन में पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने और मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इससे पहले सभी लोग महावीर उद्यान एकत्रित हुए और रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें