जोधपुर। सिंधी समाज की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में चालिहा महोत्सव के दौरान शुक्रवार को कमला नेहरु नगर से सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी ज्वाला विहार झूलेलाल मार्ग, पांचवी पुलिया होते हुए पुन: झूलेलाल मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
चालिहा महोत्सव संयोजक पूनम मोतियानी व राम तोलानी ने बताया कि इस प्रभात फेरी का सिंधी समाज की ओर से पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को उत्सव का समापन होगा। सूरज नगर से शाम 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। समापन समारोह में झूलेलाल के 26वे वंशज साईं मनीषलाल महाराज मुख्य अतिथि होंगे।
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
सोमवार, 17 सितंबर 2018
प्रभात फेरी में उमड़ा सिन्धी समाज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें