जोधपुर। नई सडक़ चौराहे पर मंगलवार देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से जमीन से उखडक़र नीचे गिरी ट्रैफिक घुमटी बुधवार को दोपहर बाद मौके से हटा लिया। हादसे के बाद कई घंटों तक यह नीचे ही पड़ी रही जिससे यहां यातायात बाधित हुआ।
दरअसल सोजती गेट की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली देर रात नई सडक़ की तरफ जा रही थी। नई सडक़ चौराहे के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर ने मोपेड सवार को चपेट में ले लिया। यह देख ट्रैक्टर चालक घबरा गया। उसने ट्रैक्टर रोकने की बजाय चलते ट्रैक्टर से कूदकर छलांग लगा ली। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पास ही यातायात पुलिस की घुमटी में जा घुसा। ट्रैक्टर ट्रॉली की रफ्तार इतनी तेज थी कि घुमटी उखड़ कर सडक़ पर जा गिरी। इतना ही नहीं ट्रैक्टर उस घुमटी पर चढक़र रूका। गनीमत रही कि देर रात से चौराहे पर यातायात की आवाजाही कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मोपेड चालक के मामूली चोट आई। हादसे का पता लगने पर उदयमंदिर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को हटवाया लेकिन यह घुमटी एेसे ही पड़ी रही। बुधवार को दोपहर बाद इस घुमटी को यहां से हटा लिया गया।
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
शुक्रवार, 21 सितंबर 2018
दूसरे दिन हटाया गिरी हुई टै्रफिक घुमटी को
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें