गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

देश में लॉकडाउन के बीच बिल्डिंग की खाली छत पर बंदर ने उड़ाया पतंग, देखें वीडियो

देश में लॉकडाउन के बीच बिल्डिंग की खाली छत पर बंदर ने उड़ाया पतंग, देखें वीडियो

बंदर ने उड़ाया पतंग (Photo Credits: Susanta Nanda IFS Twitter)

नई दिल्ली: पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आम-जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है. देश में इस महामारी की वजह से पहले 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था जो कि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था, लेकिन इसपर अंकुश लगता न देख पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. इस बीच खाली सड़कों पर जानवरों, कुत्तों और पक्षियों के अलावा किसी व्यक्ति को बाहर निकलता नहीं देखा जा रहा है. लेकिन हाल ही में एक इंटरनेट यूजर्स ने एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.

इस वीडियो में कोई बच्चा नहीं बल्कि एक बंदर (Monkey) एक बिल्डिंग की छत पर बैठकर पतंग उड़ाता हुआ नजर आया. बंदर को पतंग उड़ाते देख स्थानीय लोगों ने अपने घरों की खिड़कियों से आवाज लगाई लेकिन वह पतंग उड़ाने में व्यस्त रहा. बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है.

यह भी पढ़ें- Fact Check: कोरोना संकट के बीच हेलीकॉप्टर के जरिए केंद्र सरकार द्वारा हर शहर में रुपए फेंके जाने का मैसेज हुआ वायरल, PIB फैक्ट चेक ने बताया सच

बात करें देश में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो इस वायरस की वजह से अबतक 420 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से 1515 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की अब भी संख्या 10824 है.



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/viral-news/7014/

Demi Rose Bold Photo: लॉकडाउन के बीच इंटरनेट हुआ इस इंटरनेशनल मॉडल का दीवाना, सुपर सेक्सी फोटोज से लगातार मचा रही हैं हंगामा

Demi Rose Bold Photo: लॉकडाउन के बीच इंटरनेट हुआ इस इंटरनेशनल मॉडल का दीवाना, सुपर सेक्सी फोटोज से लगातार मचा रही हैं हंगामा

डेमी रोज (Photo Credits: Instagram)

Demi Rose Bold Photo: कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में भय का माहौल छाया हुआ है. ज्यादातर देश लॉकडाउन में हैं और इंसान अपने घरों में. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच नामी मॉडल डेमी रोज (Demi Rose) इंटरनेट पर छाई हुई हैं. अपनी सुपरहॉट फोटोज से ये मॉडल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल डेमी अपने परफेक्ट बॉडी फिगर के लिए जानी जाती हैं. उनकी हॉट फिगर लोगों को दीवाना बना देता है. लॉकडाउन के बीच तो इस मॉडल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तो वहीं डेमी भी अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज (Hot Photos) से अपने फैंस को हॉटनेस का डोज बराबर दिए जा रही हैं.

कभी टॉप लेस तो कभी न्यूड फोटोज शेयर कर डेमी तापमान बढ़ाना बखूबी जानती हैं. लॉकडाउन के माहौल में ये मॉडल लगातार अपने भड़काऊ फोटोज से लोगो के बीच चर्चा में हैं. आप भी देखिए एक के बाद एक शेयर हुई डेमी की ये फोटोज जो उनके फैंस के दिलों को घायल किये जा रही है.

डेमी रोज ऑरेंज बिकिनी में 

एनिमेटेड लुक में डेमी 

बर्फीली पहाड़ी पर टॉपलेस खड़ी है डेमी 

टॉपलेस होकर क्यूट स्माइल देती डेमी 

 

View this post on Instagram

 

I know people are struggling with the Quarantine and haven’t been able to work, so I wanted to do something about it and give back to my amazing fans with a $5,000 cash giveaway, all you have to do to enter is: 1️⃣ Tag three friends on this post 2️⃣ Follow everyone @Electriccaura is account is following 3️⃣Bonus step to enter your name twice and get more chances of winning by reposting this post for 24 Hours on your story. 👉 I AM PICKING 5 WINNERS!! $1,000 Cash per Winner! Lasts for 4 days only! It takes 30 seconds to complete & Starts now 👉@Electriccaura 👈 . . . . . . NO PURCHASE NECESSARY. Void where prohibited by law. This promotion is not sponsored by affiliates in any way with instagram. By entering, you release Instagram from liability. Entries will be accepted from DATE 4/15/2020 at 4:00M PST to 4/19/2020 at 4PM. Winners to be chosen by random drawing after the close entry period. 5 Winners announced on 4/15/2020 at 5:00pm PST, 4/16/2020 at 5:00pm PST, 4/17/2020 at 5:00pm PST, 4/18/2020 at 5:00pm PST, 4/19/2020 at 5:00pm PST on @electriccaura

A post shared by Demi 🌹 (@demirose) on Apr 15, 2020 at 4:06pm PDT

न्यूड होकर सनबाथ लेती डेमी 

बता दें कि डेमी इंटरनेट की सबसे चर्चित हॉट मॉडल बनी हुई हैं. इंस्टाग्राम पर ही उनके 13 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इसकी संख्या भी दिन ब बढ़ती जा रही हैं. मॉडलिंग करियर में बुलंदियों को छूने की ख्वाहिश रखने वाली डेमी अक्सर अपने इसी तरह के हॉट और बोल्ड कंटेंट से अपने फैंस को ट्रीट देती रहती हैं.



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/viral-news/7012/

सरकार ने टिहरी राजपरिवार को दिया बदरीनाथ धाम खोलने का अधिकार, आज लेंगे फैसला

बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की व्यवस्था अथवा नई तारीख तय करने का अधिकार सरकार टिहरी राजपरिवार को दे रही है। मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया। राजपरिवार वर्तमान रावल से पूर्जा अर्चना कराने के लिए तारीख को भी परिवर्तित कर सकता अथवा पूजा का अधिकार स्थानीय ब्राह्मण को भी दे सकता है। केदारनाथ धाम में भी रावल के प्रतिनिधि के जरिए पूजा कराने का विकल्प खुला रखा गया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केदारनाथ के रावल को लाने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार और केरल सरकार को इस बाबत पत्र भेजा गया है। उन्हें सड़क मार्ग से उत्तराखंड आने की अनुमति मांगी गई है। लेकिन इसमें पेंच यह है कि दूसरे राज्य से आने पर सरकार को उन्हें 14दिन के क्वारंटीन में रखना होगा। इससे आने का भी ज्यादा लाभ न मिलेगा। मंदिर समिति और शास्त्रों की व्यवस्था के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। 

बदरीनाथ धाम के लिए फैसला राज परिवार को देने का निर्णय किया गया है। दरअसल, यहां भी रावल के आने पर उनके लिए14 दिन का क्वारंटीन जरूरी होगा। ऐसे में कपाट खोले जाने और नियमित पूजा अर्चना के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। ऐसे में बदरीनाथ धाम के लिए क्या व्यवस्था की जाए, इसके लिए टिहरी राजा से परामर्श लिया जाएगा। उनकी ओर से जो व्यवस्था दी जाएगी, उस अनुरूप सरकार कदम उठाएगी। 

300 साल में रावत प्रतिनिधि ने की पूजा
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केदारनाथ धाम के करीब 400 साल के इतिहास में चार बार रावल की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि ने कपाट खुलने के वक्त पूर्जा अर्चना की थी। इसका गहन अध्ययन किया गया है। इस बार में ऐसा होने में कोई पेंच नहीं आना चाहिए। कोरोना संक्रमण को देखतेहुए कपाट खुलने के वक्त आम लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। 

ये मंदिर खुलेंगे तय समय पर
चार धाम से जुड़़े नौ अन्य मंदिर के कपाट भी तय समप पर खुलेंगे। लक्ष्मी मंदिर, नंदा देवी मंदिर, उर्वशी मंदिर, माता भूमि मंदिर, व्यास गुफा, गणेश गुफा, हनुमान मंदिर, भविष्य बद्री।

आज रवाना होंगे केदारनाथ धाम के रावल
पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि केदारनाथ धाम के रावल 1008 भीमा शंकर लिंग महाराष्ट्र नांदेड से उत्तराखंड के लिए शुक्रवार को रवाना होंगे। श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को भी केरल से लाने के प्रयास चल रहे हैं। मुख्य सचिव की ओर से केरल के मुख्य सचिव व केंद्र सरकार को पत्र भेजा जा रहा है। ताकि उन्हें भी उत्तराखंड आने की मंजूरी मिल सके।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/state-news/uttarakhand-news/7002/

COVID-19 : उत्तर प्रदेश में 78 नए मरीज बढ़े, अब 805 लोग कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा कोविड-19 कोरोना बुलेटिन के मुताबिक यूपी के 48 जिलों में अब कोरोना ने पांव पसार लिए हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 78 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 805 हो गया है। 805 कोरोना संक्रमितों में से 471 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं। वहीं, अब तक राज्य में 74 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक किए जा चुके हैं।

ताजा बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आगरा में 18 पाए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ में 25, गाजियाबाद में एक, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 12, कानपुर में चार, जौनपुर में एक, बागपत में एक, मेरठ में चार, फिरोजाबाद में दो, बिजनौर में चार, बदायूं में दो, उन्नाव में एक, कन्नौज में चार, संतकबीरनगर में एक तथा मैनपुरी में दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।

74 लोग ठीक होकर लौटे घर
आगरा के दस, गाजियाबाद के सात, नोएडा के 25, लखनऊ के छह, कानपुर के एक, शामली के एक, पीलीभीत के दो, लखीमपुर खीरी के एक, मुरादाबाद के एक, बरेली के दो, हाथरस के चार और मेरठ के 14 मरीज अब तक इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और लखनऊ में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं मुरादाबाद के दो तथा आगरा के पांच लोगों की भी कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

कोरोना के इलाज में टेलीमेडिसिन सेवाएं
गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इलाज में अब टेलीमेडिसिन की सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं। इस आशय का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या में इजाफा करते हुए बुधवार को तीन हजार सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे। 2615 सैंपलों की टेस्टिंग कर ली गई है।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/state-news/uttar-pradesh-news/7000/

Good News: लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में पर्यटकों को विशेष छूट

कोरोना वायरस के चलते लगातार कैंसिल हो रही बुकिंग को बचाने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने पर्यटकों को विशेष छूट देने का फैसला किया है। निगम ने कहा है कि जो पर्यटक बुकिंग कैंसिल नहीं कराएगा, उसे अगले दो साल तक पुराने रेट पर ही गेस्ट हाउस की सुविधा मिलेगी। उधर, कुमाऊं मंडल विकास निगम ने भी पर्यटकों ने विशेष छूट देने का फैसला लिया है।

चारधाम यात्रा और गर्मियों के मद्धेनजंर इस बार पर्यटकों ने जीएमवीएन गेस्ट हाउसों की 6250 एडवांस बुकिंग कराई थी। इससे निगम को चार करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते 450 पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल कराकर 92 लाख का रिफँड ले लिया। निगम ने अब एडवांस बुकिंग को बचाने के लिए पर्यटकों को विशेष छूट देने का फैसला लिया है।

पर्यटकों से अपील की जा रही है कि वो बुकिंग कैंसिल न कराए। मौजूदा बुकिंग का इस्तेमाल वो अगले दो सालों में कभी भी कर सकते हैं। दो वर्षों में रिवाइज होने वाले रेट इन बुकिंग पर लागू नहीं होंगे। गेस्ट हाउस, फूड व ट्रांसपोर्ट की सुविधा पुराने रेट पर ही मिलेगी।

पर्यटक बुकिंग कैंसिल करा रहे थे। उन्हें समझाया जा रहा है कि बुकिंग कैंसिल न कराएं। वे मौजूदा रेट पर ही अगले दो साल के भीतर कभी भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। -ईवा आशीष श्रीवास्तव, एमडी जीएमवीएन

केएमवीएन में अग्रिम बुकिंग पर विशेष सुविधा : जीएम
कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक अशोक जोशी ने बताया कि, निगम की ओर से टीआरसी में अग्रिम बुकिंग करने वालों को विशेष सुविधा दी जा रही है। इच्छुक लोगों को अग्रिम बुकिंग की तिथि के इतर 6 माह तक की किसी भी अग्रिम तिथि में आरक्षण दिया जा रहा है। साथ ही पूर्व में आरक्षित टीआरसी के अलावा भी अन्य टीआरसी में आरक्षण की सुविधा दी जा रही है।  



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/state-news/uttarakhand-news/6998/

यूपी : तबलीगी जमातियों को पनाह देने वाले 11 लोग कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़े तबलीगी जमातियों के संपर्क में रहे या इन्हें पनाह देने वाले मुरादाबाद के 11 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें पांच महिलाएं और आठ साल का एक बच्चा भी है।  गुरुवार रात इनकी जांच रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। संक्रमित पाए गए अधिकतर लोग पहले से हाई रिस्क एरिया घोषित गलशहीद और बरवलान आदि इलाकों के हैं। एक संक्रमित पीरगैब का रहने वाला है।

बीते दिनों खुलासा हुआ था कि निजामुद्दीन मरकज से जुड़े 13 जमाती मुरादाबाद में 32 दिन तक स्थानीय लोगों की मदद से शहर के अलग-अलग इलाकों में रहे थे। बाद में इन्हीं जमातियों में से हल्द्वानी जाते समय रामपुर में पकड़े गए पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद शहर के चारों इलाकों को हाई रिस्क एरिया घोषित करके जमातियों के सीधे संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। तीन दिन पहले ही इनमें से भी 14 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। आज पॉजिटिव पाए गए लोग इन्हीं के परिजन या करीबी बताए जा रहे हैं।

सीएमओ डॉ. मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया कि शहर के हाई रिस्क एरिया से ताल्लुक रखने वाले इन सभी लोगों के परिजनों और उनके निकट संपर्क में आने वाले लोगों की जांच और उन्हें क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सबसे ज्यादा सात कोरोना पॉजिटिव गलशहीद के गरियो वाली मस्जिद निवासी एक युवक के सीधे संपर्क वाले हैं। दो ऐसे लोग हैं जो गलशहीद निवासी सरताज अली के संपर्क में थे। सरताज की मौत कोरोना संक्रमण से तीन दिन पहले ही हुई है। एक पॉजिटिव बरवलान के रहने वाले शख्स संपर्क में था। ये सभी पहले से क्वारंटाइन हैं। इनमे पांच महिलाएं एक बच्चा भी है। पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को लेवल वन में शिफ्ट कर दिया गया है।

पीरगैब बनेगा नया हॉट स्पाट
मुगलपुरा थाना क्षेत्र हालांकि पहले से सील है। यहां एक पॉकेट पीरगैब से एक नया व्यक्ति जमात के संपर्क में आने पर पॉजटिव आया। स्वास्थ्य विभाग ने रात में ही उससे संपर्क वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें निकल पड़ीं। अब पीरगैब भी नया हाट स्पाट बनेगा और यह आठवां हॉट स्पाट होगा।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/state-news/uttar-pradesh-news/6996/

Coronavirus: देश में अबतक 13,387 संक्रमित, 437 मौत, यहां देखें राज्यवार आंंकड़े

नई दिल्ली: चीन के वुहान से चले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) से भारत में कोहराम मचा है। भारत भी इस वैश्विक महामारी से जंग लड़ रहा है। देश में जारी लॉकडाउन 2.0 (Lockdown) आज तीसरा दिन है। इन सबके बीच देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 हजार को पार कर गया है। वहीं देश में कोरोना के जानलेवा विषाणु की चपेट में आने से अबतक 437 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 13,387 लोग कोरोना वायरस से संक्रमि हो चुके हैं। जिसमें 437 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राहत की बात ये है कि अब तक 1749 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना 11201 एक्टिव केस हैं। यानी इतने मरीजों का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

  • कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 3205 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 194 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • दूसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां 1640 मामले सामने आए हैं, जिसमें 38 लोगों की मौत हो चुकी है। दो दिन की राहत के बाद दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 62 नए मामले सामने आए हैं।
  • तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां 1267 मामले सामने आए हैं, जिसमें 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • चौथे नंबर पर राजस्थान है। यहां तेजी से मामले बढ़े हैं. अब यहां कुल मरीजों की संख्या 1131 हो गई है, जिसमें 3 की मौत हो चुकी है।
  • आंध्र प्रदेश में अब तक 534 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 14 की मौत हुई है।

राज्यवार आंकड़ें

राज्य कुल संक्रमित ठीक हुए मौत
1. आंध्र प्रदेश 534 20 14
2. अंडमान निकोबार 11 10 0
3. अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
4. असम 35 5 1
5. बिहार 80 37 1
6. चंडीगढ़ 21 9 0
7. छत्तीसगढ़ 33 23 0
8. दिल्ली 1,640 51 38
9. गोवा 7 6 0
10. गुजरात 930 73 36
11. हरियाणा 205 43 3
12. हिमाचल प्रदेश 35 16 1
13. जम्मू-कश्मीर 314 38 4
14. झारखंड 28 0 2
15. कर्नाटक 315 82 13
16. केरल 395 245 3
17. लद्दाख 18 14 0
18. मध्य प्रदेश 1,120 64 53
19. महाराष्ट्र 3205 300 194
20. मणिपुर 2 1 0
21. मेघालय 7 0 1
22. मिजोरम 1 0 0
23. ओडिशा 60 19 1
24. पुदुचेरी 7 1 0
25. पंजाब 186 27 13
26. राजस्थान 1131 164 3
27. तमिलनाडु 1,267 180 15
28. तेलंगाना 700 186 18
29. त्रिपुरा 2 1 0
30. उत्तराखंड 37 9 0
31. उत्तर प्रदेश 805 74 13
32. पश्चिम बंगाल 255 51 10
कुल कोविड-19 मरीजों की स्थिति 13,387* 1749 437

दुनिया की बात करें तो अबतक कोरोना के 2,182,197 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें से 145,521 की मौत हो चुकी है। आइए देखते हैं कि किस राज्य में कोरोना के कितने केस हैं, कितने ठीक हो चुके हैं और कहां कितनी मौत हुई है।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/national-news/6994/

Coronavirus: बिहार में 6 महीने के बच्‍चे समेत परिवार के 9 लोग पॉजिटिव, इतनी हुई मरीजों की तादाद

नई दिल्‍ली: देश को कोरोना वायरस लॉकडाउन के बावजूद भी पैर पसार रहा है। शहर हो या गांव कोरोना के मामले हर जगह से सामने आ रहे हैं। बिहार का मुंगेर जिला सीवान के बाद हॉट स्पाट बनता जा रहा है। मुंगेर में एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें छह महीने और दो साल की बच्ची भी शामिल है। गुरुवार की रात तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 83 पहुंच गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात मुंगेर की छह माह की बच्ची, 21 वर्षीय महिला सहित तीन मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। ये तीनों बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव 60 साल के बुजुर्ग के परिवार के हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 हो गई।

गुरुवार को सुबह इसी परिवार के छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसमें दो पुरूष जिनकी उम्र 40 और 38 साल है तथा चार महिलाएं हैं। इनमें एक दो साल की बच्ची भी शामिल है। ये सभी भी बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव 60 साल के बुजुर्ग के परिवार के ही हैं। बिहार में अब तक 83 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस बीच इनमें से 37 लोग इलाज के बाद घर वापस चले गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, मुंगेर से 17, पटना से छह, गया से पांच, बेगूसराय से आठ, गोपालगंज से तीन, नालंदा से छह, बक्सर से दो एवं नवादा से तीन तथा सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/national-news/6992/

रमजान से पहले असदुद्दीन औवेसी ने मुस्लिमों से की नमाज के लिए ये अपील

नई दिल्ली:  

कोरोना वायरस Coronavirus के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. अगले सप्ताह से रमजान शुरू हो रहे हैं. तबलीगी जमात के मामले सामने आने के बाद सरकार धार्मिक आयोजनों और समारोह को लेकर काफी सख्त हो गई है. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रमजान (Ramzan/Ramadan) के दौरान लोगों से तरावीह घर में ही करने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक आतंकी ढेर

ओवैसी ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘जामिया निजामिया के एक बयान में हैदराबाद के मुफ्तियों और उलेमाओं ने अपील की है कि रमजान के आने वाले महीने के दौरान घर में ही तरावीह पेश की जाए. बेशक, ये दिशा-निर्देश केवल तेलंगाना और आंध्रप्रदेश पर लागू नहीं होते हैं, पूरे भारत में इनका सख्ती से पालन किया जाना है.’

यह भी पढ़ेंः Coronavirus: दिल्ली और मुंबई के बाद एमपी की ये खबर कर सकती है देश को परेशान

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस समय धार्मिक स्‍थलों को बंद रखा गया है. इन स्थलों में लोगों के किसी भी तरह के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है. कोरोना वायरस को लेकर सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि अगर धार्मिक आयोजनों को लेकर लोग एकत्रित होते हैं तो इससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है. इससे पहले शबे-बारात के दौरान भी मुस्लिमों से मस्जिद और कब्रिस्‍तान के बजाय घर में ही इबादत करने की अपील की गई थी.



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/national-news/6990/

भारत में शुरू हुआ कोरोना वायरस की दवा का परीक्षण, पूरा होने में लग सकता है इतना समय

नई दिल्ली:  

कोरोना वायरस के लिए दवाओं का परीक्षण शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (एनआईवी) के वैज्ञानिकों ने दो हफ्ते पहले ही इसका परीक्षण शुरू कर दिया है. जीवित कोरोना वायरस पर हो रहा दवाओं का ट्रायल पूरा होने में कुछ हफ्ते या महीना भर लग सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ICMR ने बताया कि अप्रैल के पहले हफ्ते से ही वायरस की दवा के लिए ट्रायल शुरू हो गया है. एनआईवी पुणे के निदेशक ने बताया कि एक दवा के ट्रायल में कम से कम 10-12 दिन का समय लगता है उसके बाद ही किसी फैसले पर पहुंचा जा सकता है. बताया जा रहा है कि परीक्षण के लिए पहले वायरस को आइसोलेट किया गया है.

बताया जा रहा है कि जब भारत में कोरोना का पहला मामला सामने आया था तभी से वैज्ञानिकों ने शोध करजानकारी के मुताबिक वैज्ञानिकों को सैंपल आइसोलेट करने में करीब डेढ महीने का समय लगा. इसी के साथ अब चीन, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, जर्मनी और अमेरिका के साथ भारत को भी कोरोना वायरस आइसोलेट करने में सफलता मिल गई है.



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/national-news/6988/

ये क्या! यहां आलू के अंदर रहते है लोग, सच्चाई जानकर उड़ जायेंगे होश

आपने बहुत से होटल देखे होंगे। इन होटल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां कभी कभी ऐसा करती हैं जो हम सोच भी नहीं सकते। ऐसी ही एक कंपनी एयरबर्न ने एक अनोखा होटल बनाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
साउथ बोइस आयडाहो में करीब 400 एकड़ के मैदान के बीचोंबीच एक बड़ा सा आलू रखा गया है लेकिन दरअसल ये आलू नहीं है। आलू जैसा दिखने वाला ये स्ट्रक्चर दरअसल सीमेंट, कंक्रीट और स्टील से बना एक छोटा सा होटल है जिसका नाम बिग आयडाहो पोटेटो होटल रखा गया है। इस आलू होटल के भीतर जाने पर आपको पता चलेगा कि इसके भीतर दो लोगों के रुकने की सभी व्यवस्थाएं हैं जिनमें बेड, सोफे, टॉयलेट, आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/ajab-gajab-news/6928/

बिहार में बिना बैंड बाजे के दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर लिए सात फेरे, यहां जानें अनोखी शादी के बारे में

1 of 2

–>

bride and bride groom use santizer and mask to get married in sheikhpura nawada - Weird Stories in Hindi–>

नवादा। लॉकडाउन के दौरान ही विवाह के शुभ मुहूर्त आने के कारण कई शादियां भले ही टल गई हों लेकिन कई लोग परिणय सूत्र में बंधने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक विवाह नवादा में संपन्न हुआ जहां ना बाराती आए और ना ही बैंड बाजा बजा। वधू मेंहदी लगे हाथ में सैनिटाइजर लगाई और दूल्हा-दुल्हन मास्क लगाए रस्म आदाएगी के बाद सात जन्मों के लिए एक-दूजे के लिए हो गए।

नवादा जिले के हिसुआ के बाजार काली स्थान की रहने वाली श्वेता कुमारी की शादी शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के झंडा चौक के हनुमान गली निवासी गौरव कुमार से तय हुई थी। शादी की तिथि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू प्रथम चरण के लॉकडाउन की अंतिम तिथि यानी 14 अप्रैल के बाद 15 अप्रैल को रखी गई, लेकिन लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से दोनों पक्ष परेशानी में आ गए।
इस दौरान दोनों परिवारों ने लॉकडाउन का पालन करने और विवाह भी संपन्न कराने को राजी हुए।
वर पक्ष ने इसके लिए शेखपुरा जिला प्रशासन को आवेदन देकर पास जारी करने का अनुरोध किया। इसके बाद अनुमंडल कार्यालय से गौरव को पास मिल गया। पास में वाहन और स्वयं तथा सहयोगी को सैनिटाइज करने तथा आने-जाने के दौरान कहीं नहीं रूकने की शर्त भी लगाई गई।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

और पढ़े…–>

यह भी पढ़े

Web Title-bride and bride groom use santizer and mask to get married in sheikhpura nawada

–>

Videos ~

–>



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/ajab-gajab-news/6926/

पाकिस्तान ने एलओसी पर तैनात किये ‘कोरोना बम’ भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश! जानें कैसे हुआ पर्दाफाश!

नई दिल्ली। कन्वेंशनल वॉर और प्रॉक्सी वॉर यानी सीधी लड़ाई और आतंकियों के कंधे पर बंदूक रख कर भारत के खिलाफ युद्ध जारी रखने में नाकाम पाकिस्तान ने कोरोना को ही भारत के खिलाफ हथियार बना लिया है। एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए जंग लड़ रही है वहीं पाकिस्तान की इमरान सरकार कश्मीर सीमा से भारत में जिंदा कोरोना बम भेजकर विस्फोट करना चाहता है। दरअसल, पाकिस्तान कोरोना पीड़ितों को भारत के खिलाफ बायोलॉजिकल बम (हथियार) की तरह इस्तेमाल करना चाहता है।

पीओके (गुलाम कश्मीर) में पाकिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखने वाली एजेंसी ने एक आतंकी की फोन कॉल ट्रैप की है। इसमें एक आतंकी अपने वालिद को फोन पर बता रहा है कि पीओके में स्थित आतंकी कैंपों की हालात बहुत खराब है। आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी ने इन कैंपों में टेररिस्ट के साथ कोरोना संक्रमित लोगों को भी रखा हुआ है। आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी टेररिस्ट के साथ इन कोरोना संक्रमित मरीजों को भी कश्मीर में दाखिल करना चाहती है। ताकि ये लोग कश्मीर के आम लोगों में घुलमिल जायें और वहां कोरोना तेजी से फैल जाये। पाकिस्तान की यह दुधारी तलवार है। अगर पाकिस्तान की यह चाल कामयाब हो जाती है तो न केवल कश्मीरी कोरोना से मरने लगेंगे बल्कि पाकिस्तान को दुनिया के सामने यह कहने का एक मौका मिल जायेगा कि भारत सरकार कश्मीरियो के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। फोन पर आतंकी अपने वालिद (पिता) से कहता है कि उसने यहां आकर गलती कर दी। वो इनके (आईएसआई और आर्मी के) चंगुल से निकल घर वापस आना चाहता है।

ध्यान रहे, आईएसआई नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों को घुसाने का नाकाम प्रयास कर चुकी है। भारतीय एजेंसियों को इस बात की आशंका पहले से थी। नेपाली खुफिया एजेंसी ने भारत को इस संबंध में सहयोग किया और आईएसआई का पियादा जालिम मुखिया को धर लिया गया।
हालांकि, पाकिस्तान की तमाम गुस्ताखियों के बावजूद भारत का रुख अभी तक सामान्य ही है लेकिन जब से कश्मीर में सीमा पार से आतंकियों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लांट किये जाने की खबर मिली है तब से सीमा पर सेना ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाणे भारतीय सेना की ऑप्रेशनल एक्टिविटीज का मुआयना करने ही कश्मीर पहुंचे हुए हैं। कश्मीर में आर्मी चीफ की मौजूदगी भर से पाकिस्तानी सरकार और आर्मी दोनों के होश फाख्ता हो रहे हैं।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/national-news/6924/

कोरोना की वजह से टली कई लड़कियों की शादी, ये सवाल पूछकर ना करें उन्हें परेशान

कोरोना की वजह से टली कई लड़कियों की शादी, ये सवाल पूछकर ना करें उन्हें परेशान

शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। तमाम तरह की तैयारियों से लेकर दिमाग में चलने वाली उथल-पुथल लड़की को परेशान करती रहती है। कोरोना के कारण शादी में होने वाली देरी के कारण होने वाले दूल्हा-दुल्हन को थोड़ा बुरा लगना लाज़मी है।क्योकि जिस दिन का वह शादी पक्की होने से लेकर अभी तक इन्तजार कर रहे थे, वो दिन अभी कुछ दिनों के लिए टल गया है। ऐसे में कुछ लोगों के सवाल होने वाली दुल्हन को परेशान कर सकते हैं। इसीलिए हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे सवाल जो किसी भी रिश्तेदार को होने वाली दुल्हन से नहीं पूछना चाहिए।

coronavirus in india,marriage postponed due to corona,mates and me,relationship tips,lock down in india,coronavirus ,रिलेशनशिप टिप्स, कोरोना वायरस, लॉक डाउन

तुम टेंशन न लो’

ऐसा कहकर आप लड़की की टेंशन को कम करने के बजाय बढ़ाने का काम करते हैं। क्योंकि होने वाली दुल्हन के दिल में तो वैसे ही उथल-पुथल मची होती है। और जिस दिन के लिए उसने अपने मन को तैयार किया और बहुत सी तैयारियां की वो एकदम से टल गया है। ऐसे में आपके ये कहने से कि तुम टेंशन न लो, ये जाहिर करता है कि आप उसे और ज्यादा तनाव में रहने के लिए कह रही हैं।

वजन के बारे में

होने वाली दुल्हन से उसके वजन को लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए। कई बार ये सलाह दी जाती है कि शादी जितने दिन के लिए पोस्टपोंड हुई है, उतने दिन अपने वजन घटाने पर ही ध्यान दे लो। दुल्हन से ये न कहें कि वो ‘अपना वजन घटा ले’, या फिर ये न पूछें कि ‘तुम अपने शादी के जोड़े में फिट तो हो जाओगी न?’ वैसे भी किसी के वजन के बारे में बोलने का अधिकार आपका नही है। मोटा या पतला होना उसकी पसंद पर निर्भर करता है।

coronavirus in india,marriage postponed due to corona,mates and me,relationship tips,lock down in india,coronavirus ,रिलेशनशिप टिप्स, कोरोना वायरस, लॉक डाउन

तुम शादी के लिए तैयार हो न?

ऐसे समय में रिश्तेदार लड़की से ये सवाल भी कर सकते हैं। क्या तुम शादी के लिए तैयार हो? एक तो वैसे ही लड़की डर और शंकाओं में घिरी रहती है। ऊपर से आप उसे ऐसे सवाल पूछ कर दुविधा में डाल देते हैं।

गॉसिप ना करें

इस समय होने वाली दुल्हन को ये बताने की जरूरत नहीं है कि कौन उसके बारे में क्या कह रहा है। क्योंकि होने वाली दुल्हन वैसे ही बहुत सारे तनाव में होती है। ऊपर जब आप इस तरह की गॉसिप के बारे में बताते हैं तो उसे अपने रिश्ते के टूटने का डर सताने लगता है। उसे लगता है कि कहीं ये सारी बातें किसी ने उसके ससुराल में तो नहीं कह दी।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/relationship-news/6917/

लॉकडाउन का समय काटने में मददगार साबित होंगे ये ऐप

लॉकडाउन का समय काटने में मददगार साबित होंगे ये ऐप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। इसका मकसद कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना है। इस दोरान लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। लॉकडाउन एक इमरजेंसी व्यवस्था है जो महामारी या किसी प्राकृतिक आपदा के वक्त किसी इलाके में लागू होती है। लॉकडाउन की स्थि ति में लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। उन्हें सिर्फ दवा या खाने-पीने की जरूरी चीजों के लिए घर से बाहर निकलने की इजाजत होती है। ऐसे में समय काटना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन ये 5 एप इसमें आपकी मदद करेगीं।

lock down in india,coronavirus in india,apps useful in lockdown,social media apps,groceries apps,heath consultant apps,music apps,fitness apps,mates and me ,लोकडाउन के बीच आपके काम आएंगे ये ऐप, लॉक डाउन, कोरोना वायरस

सोशल मीडिया एप

इसके जरिए आप अपने मन की बात कई लोगों तक पहुंचा सकते हैं। सबसे पॉपुलर एप की बात करें तो फेसबुक ट्विटर, और हैलो है। इनके जरिए आप आसानी से पूरी दुनिया तक सकते हैं। ये एप्स आपके मोबाइल में होना जरूरी है। कोरोना से मुश्किल दौर के बीच आप लोगों को जागरूक करने के लिए इनका यूज कर सकते हैं।

ग्रासरी

अगर आप घर में सुरक्षित रहना चाहते हैं और बाहर नहीं निकलना चाहते तो ऑनलाइन राशन मंगवाने के लिए ग्रॉसरी एप्स आपके काम आ सकते हैं। दूध ब्रेड बटर जैसी चीजों के साथ- साथ यहां आपको किचन और घर से जुड़े तमाम सामान मिल जाएंगे। ग्रोफर्स, बिग बॉस्केट, फ्लिपकार्ट , ग्रासरी अमेजॉन ग्रासरी और सुपर डेली जैसे कुछ ऐसे एप्स हैं।

lock down in india,coronavirus in india,apps useful in lockdown,social media apps,groceries apps,heath consultant apps,music apps,fitness apps,mates and me ,लोकडाउन के बीच आपके काम आएंगे ये ऐप, लॉक डाउन, कोरोना वायरस

घर बैठे अपने डॉक्टर से ले सलाह

कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर्स और सरकार का कहना है कि कम से कम घर से बाहर निकलें। ऐसे में अगर आप डॉक्टर्स की सलाह लेना चाहते हैं तो कई ऐसे ऑनलाइन एप्स हैं जहां मुफ्त कंसल्टेशन के साथ साथ पेड कंसल्टेशन भी होता है। यानी घर में रहिए और डॉक्टर को भी दिखा लीजिए। प्रैक्टो और आस्क अपोलो जैसे एप्स की मदद के लिए ही बनाए गए हैं।

ऑनलाइन म्यूजिक एप

अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं, लेकिन आपके फोन में आपके पसंद के गाने नहीं है। या फिर स्पेस ना होने के कारण डाउनलोड नहीं कर सकते। ऐसे में गाना म्यूजिक एप आपके काम आ सकता है। इसे आपके मूड के हिसाब से लाखों गानें है। इसके लिए बस आपके फोन में एख चालू इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।

फिटनेस एप

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के जिम को भी बंद कर दिया गया है, लेकिन अगर आप फिटनेस फ्रिक हैं तो घर रहकर भी खुद को फिट रखना चाहते हैं तो कई सारे एप्स हैं जो ना केवल आपकी फिटनेस का ध्यान रखेंगे। बल्कि ये आपको योगाभ्यास और उससे जुड़ी जानकारी भी देंगे। इनमे गूगल फिट, रन कीपर, सेवन मिनट योगा जैसे एप के जरिए आप अपने को फिट रख सकते हैं।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/relationship-news/6915/

जानें ब्रेकअप के बाद लड़कियां किन कामों में हो जाती हैं बिजी

जासूसी

भले ही लड़कियां ब्रेकअप करके रिश्ते से बाहर निकलना चाहती हों लेकिन वो इस बात की जानकारी रखना चाहती हैं कि आखिर उनका पार्टनर किसके साथ रिलेशनशिप में है। इतना ही नहीं, वो अपने दोस्तों और कॉमन फ्रेंड्स की मदद से उस लड़की के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी रहती हैं।

–>

ब्लॉक और अनब्लॉक

ब्लॉक और अनब्लॉक

सोशल मीडिया साइट्स पर जाकर लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को ब्लॉक करती हैं फिर कुछ समय बाद अनब्लॉक करती हैं और देखती हैं कि उनके जीवन में क्या चल रहा है। लड़कियां ये जानना चाहती हैं कि ब्रेकअप के बाद उनके बॉयफ्रेंड की प्रतिक्रिया क्या है।

–>

सोशल मीडिया पर एक्टिव

सोशल मीडिया पर एक्टिव

आमतौर पर देखा गया है कि ब्रेकअप के बाद लड़कियां सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो जाती हैं। दरअसल वो अपने एक्स पार्टनर को दिखाना चाहती हैं कि वो दोबारा सिंगल होकर कितनी खुश हैं।

शॉपिंग का सहारा

शॉपिंग का सहारा

कई लड़कियां अपने रिश्ते के टूट जाने के गम से बाहर निकलने के लिए शॉपिंग की मदद लेती हैं। वो अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए ऐसा करती हैं।

–>

पार्टी और फ्लर्टिंग

पार्टी और फ्लर्टिंग

कई लड़कियां पार्टियों में जाना शुरू कर देती हैं ताकि वहां वो नए लोगों के सम्पर्क में आ सकें। वो नए नए लोगों से मिलना तथा फ़्लर्ट करना शुरू करती हैं। कई लड़कियां ये सब अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जेलस फील कराने के लिए करती हैं।

दोस्तों का सहारा

दोस्तों का सहारा

कुछ रिलेशनशिप ऐसे भी होते हैं जहां रिश्ते के टूट जाने का दर्द पूरी तरह से खत्म नहीं पाता है। रिलेशनशिप में बिताए अच्छे पलों को याद करके लड़कियां काफी भावुक रहती हैं। ऐसी स्थति में वो अपने दिल और दिमाग में चल रही उथल पुथल को शांत करने के लिए अपने करीबी दोस्तों की मदद लेती हैं।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/relationship-news/6912/

चीन ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को 650,000 चिकित्सा किट्स भेजी : भारतीय दूत

चीन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने में मदद के लिए भारत को बृहस्पतिवार को 650,000 कोरोना वायरस चिकित्सा किट्स भेजी। बीजिंग में भारत के दूत विक्रम मिस्री ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि चीन से खरीदी जा रही 20 लाख से अधिक जांच किटों को अगले 15 दिनों में भारत भेजा जाएगा। मिस्री ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ”रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट्स और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट्स समेत कुल 650,000 किटों को आज तड़के ग्वांग्झू हवाईअड्डे से भारत के लिए भेजा गया।    

कोरोना वायरस से करीब ढाई महीने तक जूझने के बाद चीन में कारखानों ने एक बार फिर काम शुरू कर दिया है और वह भारत समेत दुनियाभर में वेंटिलेटर और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) समेत चिकित्सा सामान की भारी मांग को एक बड़े कारोबारी अवसर के तौर पर देख रहा है। चीन से इन सामान के आयात के लिये निजी और सरकारी कंपनियां दोनों ही ऑर्डर दे रही हैं। ऐसी जानकारी है कि चीन ने भारत में मौजूदा लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में जांच बढ़ाने के उसके प्रयास के तौर पर पहले चिकित्सा किट्स की दो बड़ी खेप भेजीं।
 भारत ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बंद की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी है। देश में इस बीमारी से 414 लोगों की मौत हुई है और 12,380 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।     

मिस्री ने कहा कि भारतीय दूतावास, भारत में इन सामान को समय से पहुंचाने के लिए विमानों के समन्वय पर काम करने के अलावा वाणिज्यिक खरीद में सहयोग भी कर रहा है। मंगलवार को उन्होंने यहां मीडिया को बताया था कि भारत ने 30 लाख जांच किटों के अलावा कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्साकर्मियों के लिए चीन से 1.5 करोड़ निजी सुरक्षा उपकरण खरीदने का ऑर्डर दिया है। मिस्री ने कहा, ”मुझे लगता है कि हमारी जरूरतों को समय पर और सुचारू तरीके से तथा अनुमानित कीमत पर पूरा करना भारत-चीन संबंध के लिए सबसे अच्छा संकेत होगा। दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के फैलने के कारण चीनी चिकित्सा सामान की मांग बढ़ने पर चीन ने बुधवार को सभी देशेां से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चीन की प्रतिष्ठित कंपनियों से इन सामान का आयात करने के लिए कहा तथा जालसाजी में शामिल लोगों को सजा देने की बात कही।     

उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में कई देशों के चिंता जताए जाने के बारे में सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि चीन सरकार व्यवस्थित निर्यात को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा, ”हम आशा करते हैं कि विदेशी खरीददार उन कंपनियों के उत्पादों को चुनेंगे जिन्हें अच्छे उत्पाद की विश्वसनीयता के लिये चीनी नियामक से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा, ”हाल ही में कई देशों ने चीन से मेडिकल सामग्री खरीदी है। अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करते हुए हम विश्वसनीयता वाली कंपनियों और उत्पादों के निर्यात के मामले में प्रतिष्ठित कंपनियों की सहायता कर रहे हैं।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/national-news/6910/

ऐसे बनाएं इम्यूनिटी बूस्टर जूस

इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक- India TV
Image Source : INSTRAGRAM/RELIANCE FRESH इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक

संतरा, नींबू, हल्दी, अदरक आदि में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह से इंफेक्शन से बचाने के साथ-साथ आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं। जानें घर पर कैसे बनाएं टेस्टी इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक (Immunity Booster Drink)।

सामग्री

  • 1 सेब
  • 2 संतरा
  • 1 गाजर
  • 2 नींबू
  • डेढ़ कप ठंडा आम का गुदा
  • 1 चम्मच अदरक पाउउर
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक तिहाई कप ठंडा पानी  
  • 10 पुदीना की पत्तियां

ऐसे बनाएं इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक

  • सबसे पहले सभी फलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब इसे ब्लैडर में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। 
  • इस पेस्ट को थोड़ा गाढ़ा ही रखें।
  • आपका ड्रिंक बनकर तैयार है। इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें। 

ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल में चिली पनीर

ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल में ऑनियन रिंग

कोरोना से जंग : Full Coverage



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/6908/

राशिफल 17 अप्रैल: सिंह राशि के जातकों को मिलेगा लवमेट का साथ, जानें अन्य राशियों का हाल

आज का राशिफल 17 अप्रैल...- India TV
Image Source : INDIA TV आज का राशिफल 17 अप्रैल 2020

वैशाख कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। दशमी तिथि रात 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। उसके बाद एकादशी तिथि शुरू हो जायेगी। वहीं शाम 5 बजकर 58 मिनट तक किसी भी प्रकार का महान या जनहित का कार्य करने वाला शुभ योग  रहेगा। शुभ इस योग में कोई कार्य करने से मनुष्य महान बनता है तथा उसे प्रसिद्धि की भी प्राप्ति होती है।  साथ ही देर रात 1 बजकर 36 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इस नक्षत्र को सुख-समृद्धि और मान-प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता है। इसके अलावा दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर 22 अप्रैल की दोपहर 1 बजकर 18 मिनट तक पंचक रहेंगे। पंचक के दौरान लेन-देन, व्यापारिक सौदे, घर में लकड़ी आदि का कार्य या घर बनाने के लिए लकड़ी इकट्ठी करना जैसे कार्यों से बचना चाहिए। इसके साथ ही सुबह 7 बजकर 8 मिनट से शुरू होकर आज रात 8 बजकर 4 मिनट तक भद्रा रहेगी। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन। 

मेष राशि

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। किसी से बोली गयी एक गलत बात आपको परेशानी में डाल सकती है। बच्चे कोई सवाल समझाने के लिए आपसे सहायता मांगेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। बड़ों का  सहयोग प्राप्त होता रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी से कोई बात शेयर करेंगे। लवमेट्स के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें, कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृष राशि 
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। परिवार में हंसी-मजाक का माहौल बना रहेगा, जिससे सबके चेहरे पर पूरे दिन हंसी बनी रहेगी। जीवनसाथी आज आपके व्यवहार से खुश रहेंगे, साथ ही एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। ऑनलाइन बिजनेस कर रहे लोगों को आज कोई बड़ी डील हाथ लगेगी। आज माता की सेहत में सुधार होगा। कई दिनों से चली आ रही किसी स्वास्थ्य समस्या से छुटकारा मिलेगा। चन्दन का तिलक लगाएं, परिवार में सौहार्द बना रहेगा। 

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में

कोरोना से जंग : Full Coverage



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/6906/

डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी, स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने के लिए बनाया सैंपल कलेक्शन करने वाला ऑटोमेटिक Kiosk

“); }); function createElement2(divId,pos,sb2){ if(pos>0){ var c = document.querySelectorAll(‘.pragrapDeatil’)[0].querySelectorAll(“p”); var newItem = document.createElement(“div”); newItem.id=divId; insertAfter(newItem,c[pos-1]); $(‘#’+divId).html(sb2.toString()); } }

Updated at: Apr 15, 2020

डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी, स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने के लिए बनाया सैंपल कलेक्शन करने वाला ऑटोमेटिक Kiosk

Kiosk (COVSACK) के कारण अब कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्स सैम्पल लेते वक्त मरीज के संपर्क में नहीं आएंगे।

कोरोनावायरस का कहर देश और दुनिया में जारी है। ताजा आकड़ों की बात करें, तो कोरोनावायरस अब तक 185 देशों में फैल चुका है और दुनियाभर में कुल 19,30,506 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 1,20,455 की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में 10,815 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 353 मौत शामिल है और सक्रिय मामलों की संख्या 9,272 है तो 1,190 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पर इस चिंता और दुख के बीच कुछ ऐसी भी खबरें आती हैं, जो इस बीमारी से लड़ने में आशा की किरण की तरह हैं। जैसे कि डीआरडीओ की एक बड़ी कामयाब डिवाइस ‘सैंपल कलेक्शन करने वाला Kiosk (COVSACK)।”दरअसल कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ चल रहे प्रयासों, में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने वैज्ञानिक प्रयासों का उपयोग उत्पादों को त्वरित रूप से विकसित करने के लिए लगातार कर रही है। ऐसे में डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंज डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) ने सैंपल कलेक्शन कियोस्क बनाया है। यह देश मे पहली बार बना एक ऐसा कियोस्क है, जहां स्वास्थ्यकर्मी बिना पीपीई यानी किट के भी कोरोना संदिग्धों का सैम्पल ले सकते हैं।

insidekiosk

बता दें कि डीआरडीओ प्रयोगशालाएं विशेष फेस मास्क और व्यक्तिगत सैनिटेशन चैंबर्स के वॉल्यूम उत्पादन के लिए उद्योग भागीदारों के साथ काम कर रही हैं। वहीं अब स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए डीआरडीओ को यह एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल COVID-19 वायरस अधिकतर कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने की वजह से फैलता है। जब कभी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कोई भी आदमी आता है तो वह भी कोरोना से पीड़ित हो जाता है। ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी जो मरीज का इलाज या फिर देखभाल कर रहे होते हैं वे सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित होते हैं।

insidesampletesting

इसे भी पढ़ें : कोरोना को हराने के लिए सरकार ने बनाया ये सीक्रेट प्‍लान, संक्रमित मरीजों की संख्‍या पर लगेगी लगाम!

सैंपल कलेक्शन करने वाला Kiosk (COVSACK) कैसे करता है काम ?

Kiosk (COVSACK) को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे मानव निर्मित हस्तक्षेप के बिना स्वचालित रूप से डिसइन्फेक्ट किया जा सकता है, यानी ये ऑटोमेटिक है। इसकी अंतर्निर्मित सुविधाओं की मदद से बिना किसी इंसानी मदद से ये चलता रहेगा। इसके अलावा नमूने लेते समय चिकित्साकर्मियों को पीपीई पहनने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। ये चेंबर ऐसे बनाया गया है कि स्वास्थ्यकर्मी बाहर से संदिग्ध मरीज का सैम्पल ले सकते हैं। इसमें मरीज चेम्बर के अंदर जाता है और स्वास्थ्य कर्मी बाहर रहता है। साथ ही इसमें मरीज से बात करने के लिये कॉम्युनिकेशन सिस्टम बनाया गया है। इसकी शील्ड स्क्रीन मरीज के ऐरो सोलोस से स्वास्थ्यकर्मी को बचाती है जब वो सैम्पल ले रहे होते हैं। साथ ही आटोमेटिक तौर पर कियोस्क में ही बने सप्रयर्स और यूवी लाइट की मदद से सेनेटाइज हो जाता है। इनमें डिसइन्फेक्ट घोल और पानी का छिड़काव करने वाले इन-बिल्ट स्प्रेर्स की मदद से इसे स्वचालित रूप से डिसइन्फेक्ट किया जा सकता है। इसके बाद यूवी लाइट के माध्यम से कीटाणुशोधन किया जाता है। इसमे हर दो मिनट के बाद एक मरीज का सैम्पल लिया जा सकता है। इसका इस्तेमाल कोरोना के लिये बने अस्पताल में शुरू हो चुका है।

insidecovid-19

इसे भी पढ़ें : मां से शिशु में फैल सकता है कोरोनावायरस का संक्रमण, ICMR ने जारी की विशेष गाइडलाइन

वहीं डीआरडीओ का इस पर कहना है कि “यह कियोस्क स्वास्थ्य कर्मियों को उन रोगियों से नमूने एकत्र करने में मदद करेगा जो संभवतः संक्रमित हो सकते हैं। नमूने व्यक्तिगत स्वास्थ्य उपकरण (पीपीई) किट पहने बिना भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एकत्र किए जा सकते हैं।” गौरतलब है कि COVSACK की लागत लगभग एक लाख रुपये है। डीआरडीओ ने दो इकाइयों को डिजाइन और विकसित किया है और सफल परीक्षण के बाद इन्हें ईएसआईसी अस्पताल, हैदराबाद को सौंप दिया है।

Read more articles on Health-News in Hindi

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/health-news/6903/

टेस्टी और हेल्दी होने के साथ इन गंभीर बीमारियों को दूर करने का काम करते हैं ये 4 फूड, जानें होने वाले फायदे

“); }); function createElement2(divId,pos,sb2){ if(pos>0){ var c = document.querySelectorAll(‘.pragrapDeatil’)[0].querySelectorAll(“p”); var newItem = document.createElement(“div”); newItem.id=divId; insertAfter(newItem,c[pos-1]); $(‘#’+divId).html(sb2.toString()); } }

Updated at: Apr 15, 2020

टेस्टी और हेल्दी होने के साथ इन गंभीर बीमारियों को दूर करने का काम करते हैं ये 4 फूड, जानें होने वाले फायदे

हम आपको ऐसे 4फूड के बारे में बता रहे हैं, जो न केवल आपको हेल्दी रखेंगे बल्कि कई बीमारियों को दूर करने में भी फायदा देंगे। 

स्वस्थ और फिट रहना सभी लोगों को खासा पसंद होता है लेकिन स्वस्थ रहने के लिए सही खान-पान और एक्सरसाइज की बेहद जरूरत होती है। ऐसा कहा जाता है कि सही खान-पान आपको कई बीमारियों से बचा सकता है लेकिन क्या ये बात सही है और अगर ऐसा है तो किन चीजों के साथ हेल्दी रहा जा सकता है। डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट भी कहते हैं कि हेल्दी खाओ, हेल्दी रहो लेकिन मौजूदा वक्त में शायद ही ऐसी कोई चीज हो, जिसे हम हेल्दी कह सकते हैं। बाजार में बिकने वाली तमाम ऐसी चीजें और फूड हैं, जो हेल्दी और पौष्टिक होने का दावा तो जरूर करते हैं लेकिन हेल्दी होते नहीं है। अक्सर हम जल्दबाजी और टेस्ट के चक्कर में ऐसे हानिकारक फूड का सेवन कर लेते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य को बाहरी और अंदरूनी दोनों प्रकार से नुकसान पहुंचाते हैं। इन फूड का सेवन करने के पीछे लोगों की दलील ये होती है कि भूख लगने पर ऐसा क्या खाएं ताकि समय बचे और पेट भी जल्दी भरे। ऑफिस पेशा और बाहर काम करने वाले लोगों के लिए जंक फूड पेट भरने का सबसे सही सौदा कहा जाता है लेकिन ये हमारे शरीर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रहा है। अगर आप भी बाहर का खाना खा-खाकर थक चुके हैं और ऐसे टेस्टी फूड की तलाश में हैं, जो हेल्दी होने के साथ-साथ कई बीमारियों को भी दूर करने में फायदेमंद हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे 4फूड के बारे में बता रहे हैं, जो न केवल आपको हेल्दी रखेंगे बल्कि कई बीमारियों को दूर करने में भी फायदा देंगे। 

anjeer

टेस्टी और हेल्दी होने के साथ बीमारियों को रोकने का काम करते हैं ये 4 फूड

सूखी अंजीर का हलवा 

सूखी अंजीर  से बना हलवा बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है। ये हलवा न केवल टेस्टी और हेल्दी होता है बल्कि ये शरीर में खून की मात्रा भी बढ़ाता है। दरअसल अंजीर में आसानी से  पचाए जाना वाला आयरन होता है, जो हमारे शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है। सूखी अंजीर के हल्वे को बनाना बहुत ही आसान होता है। हल्वा बनाने के लिए आप सबसे पहले अंजीर का पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को घी और गुड़ से तैयार करना आसान होता है। हालांकि आप बिना गुड़ के भी पेस्ट तैयार कर सकते हैं। आप चाहे तो सूखे अंगूर और खजूर से भी पेस्ट तैयार कर सकते हैं। हल्वा बनाते वक्त आप इस पेस्ट को उसमें डाल दें। 

Loading…

इसे भी पढ़ेंः फिट रहने के लिए सुबह उठकर खाते हैं सौंफ तो जरा ठहरिए सौंफ के हैं कई नुकसान भी, जानें सौंफ के साइड इफेक्टस

ड्राई फ्रूट के लड्डू 

बच्चों से लेकर बड़ों सभी को लड्डू बेहद पसंद होते हैं और जब बात ड्राई फ्रूट के लड्डू की आती है तो क्या कहने। ड्राई फ्रूट के लड्डू उन बच्चों के लिए बेहद पौष्टिक होते हैं, जो दिमागी और शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं। जी हां, अगर आपके बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा है और उसको चीजें याद रखने में दिक्कत हो रही है तो आप उसे ड्राई फ्रूट के लड्डू खिला सकते हैं। आप इन लड्डू को बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि एक लड्डू में 4  बादाम, 4 अखरोट की गिरी, 1 काजू और 1 पिस्ता जरूर है। ये सभी मिलकर आपके बच्चे का वजन बढ़ाने में मदद करेंगे और उसके दिमाग को तेज बनाएंगे। 

watermelon

तरबूज का रस 

एक गिलास तरबूज के रस में आधा हिस्सा तरबूज एक हिस्सा नारियल और एक हिस्सा कद्दूकस किया हुआ खीरा या ककड़ी का रस मिलाकर पीने से आपके शरीर को तरावट मिलती है। रोजाना एक गिलास इस जूस का  सेवन करने से आपके शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और नियमित उपयोग करने से गुर्दे की पथरी भी बाहर निकल जाती है।

इसे भी पढ़ेंः ब्रोंकाइटिस, टॉन्सिलिस, निमोनिया जैसी समस्याओं में आराम देती है मुल्लेन हर्बल चाय, जानें इसके 5 जबरदस्त फायदे

बटरफ्रूट मिल्क शेक 

हेल्दी रूप से वजन बढ़ाने के लिए इस पेय पदार्थ को सबसे अच्छा और स्वादिष्ट भोजन माना जाता है। बटर मिल्क को कालानमक हिंग पाउडर और धनिया पत्ती के पेस्ट के साथ पीना बहुत ही स्वादिष्ट होता है। दोपहर के भोजन के बाद यदि नियमित रूप से लिया जाए तो अपच की समस्या को कम कर देता है और खाने के स्वाद को भी बढ़ाता है।

[embedded content]

Read More Articles On Healthy Diet in Hindi

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/health-news/6901/

IBPS Clerk Notification 2019: बैंकों में निकली क्लर्क की बंपर जॉब, जानिए आवेदन करने की पूरी डिटेल

ibps clerk notification, nabard recruitment, ibps clerk, ibps clerk 2019, ibps clerk salary, nabard development assistant 2019, ibps clerk 2019 notification, ibps clerk syllabus, ibps clerk 2018 notification, ibps full form, ibps clerk cut off 2018, ibps clerk 2018 cut off, ibps clerk cut off 2018 state wise, ibps clerk notification 2018, sbi so recruitment 2019, ibps clerk syllabus 2019, ibps po salary, ibps clerk notification, ibps clerk vacancy 2019, ibps recruitment 2019, ibps clerk cut off 2018 prelims, ibps clerk notification 2019 pdf, ibps clerk prelims cut off 2018, ibps clerk pre cut off 2018, ibps clerk recruitment 2019,IBPS Clerk Notification: 17 सिंतबर से करें अप्लाई

IBPS Clerk Notification 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल द्वारा आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकिकेन जारी कर दिया है. IBPS क्लर्क की पोस्ट पर कुल 12075 वैकेंसी निकाली. आईबीपीएस द्वारा देश के अलग-अलग बैंकों में कलर्क की नियुक्ति की जाएगी. सभी इच्छुक कैंडिडेट्स 17 सितंबर की IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक जैसे बैंकों में इन क्लर्क की नियुक्ति की जाएगी. जानिए IBPS क्लर्क नौकरी से संबंधित अन्य डिटेल्स

IBPS Clerk Bank: इन बैंकों में होगी भर्ती

इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक,
आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक,
बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र

IBPS Clerk Exam Date: महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 17.09.2019 से 09.10.2019
आवेदन शुल्क का भुगतान / सूचना शुल्क (ऑनलाइन) – 17.09.2019 से 09.10.2019 तक
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए नवंबर 2019 में कॉल लेटर डाउनलोड करें
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन 25.11.2019 से 30.11.2019 तक
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें – शुरुआती नवंबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा – शुरुआती 07.12.2019, 08.12.2019, 14.12.2019 और 21.12.2019
ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट – शुरुआती दिसंबर 2019 / जनवरी 2020
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड – मुख्य जनवरी 2020
ऑनलाइन परीक्षा – 19.01.2020
प्रोविजनल अलोटमेंट – अप्रैल 2020

यह सभी संभावित तारीख हैं. इन तारीखों में बाद में बदलाव किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें…SBI में बंपर जॉब: 481 पदों के लिए निकली वैकेंसी; 48 लाख रु तक सालाना सैलरी, जानें पूरी डिटेल

IBPS Clerk Age: उम्र

आवेदक की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. यानी उसका जन्म 02.09.1991 से पहले और 01.09.1999 के बाद नहीं होना चाहिए. इन सभी कैटगरी लोगों को उम्र में छूट दी जाएगी

  • SC/ST: 5 साल
  • OBC (नॉन क्रीमी लेयर): 3 साल
  • दिव्यांग व्यक्ति: 10 साल

नौकरी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इस लिंक से नोटिफिकेशन पढ़ें…https://ift.tt/2NYRmCG



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/business-news/career-and-jobs-news/6898/

Ola 100 से ज्यादा फ्रेशर्स की करेगी भर्ती; B-स्कूलों, टॉप इं​जीनियरिंग कॉलेज में होगा कैंपस प्लेसमेंट

Ola to hire over 100 freshers from B-schools, top engineering collegesImage: Reuters

कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला (Ola) अगले 6 से 12 महीनों में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों और प्रबंधन स्कूलों (बी-स्कूल) से 100 ज्यादा फ्रेशर्स को नियुक्त करेगी. इन फ्रेशर्स को प्रॉडक्ट डेवलपर और रिसर्च इंजीनियर से लेकर बिजनेस एनालिस्ट्स पदों पर नियुक्त किया जाएगा. ओला ने बयान में कहा कि वह कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम- कैंपस कनेक्ट के तहत देश भर के प्रमुख संस्थानों और बिजनेस स्कूलों में जाएगी. इनमें भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी IIM (अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोलकाता और लखनऊ) के साथ NIT, बिट्स पिलानी और IIT (दिल्ली, मद्रास, रूड़की, गुवाहाटी) शामिल हैं.

बयान के मुताबिक, कंपनी अगले 6-12 महीनों में 100 से ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवलपर, रिसर्च इंजीनियर, बिजनेस एनालिस्ट, प्रॉडक्ट डेवलपर, प्रोग्राम मैनेजर्स की भर्ती करेगी. ओला की मौजूदा वर्कफोर्स तकरीबन 7000 इंप्लॉइज की है जो मोबिलिटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फूड व फ्लीट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में हैं.

एलिवेट प्रोग्राम भी मौजूद

ओला एक स्पेशलाइज्ड कैंपस इंडक्शन प्रोग्राम ‘एलिवेट’ भी चलाती है. यह एक 12 माह का प्रोग्राम है. इसमें स्टूडेंट विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों में लीडर्स के साथ बातचीत करते हैं, ड्राइवर-पार्टनर्स के साथ, कॉल सेंटर, ओला कियोस्क आदि में वक्त बिताते हैं. ओला के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में 60 से ज्यादा नए नियुक्त किए गए लोग अभी ओला में एलिवेट के मौजूदा एडिशन के तहत 12 माह की ट्रेनिंग ले रहे हैं.



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/business-news/career-and-jobs-news/6896/

1930 दशक की आर्थिक मंदी के बाद के सबसे बड़ा संकट, कोरोना से जूझ रहे देशों को 1000 अरब डॉलर की मदद देगा आईएमएफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सदस्य देश मदद की भारी मांग कर रहे हैं। अप्रत्याशित तरीके से 189 सदस्य देशों में से 102 देश अब तक मदद की मांग कर चुके हैं। उन्होंने विश्वबैंक के साथ सालाना ग्रीष्मकालीन बैठक की शुरुआत पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईएमएफ मदद की मांग को पूरा करने के लिए एक हजार अरब डॉलर की पूरी क्षमता के कर्ज वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आईएमएफ प्रमुख और विश्वबैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास दोनों ने जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गर्वनरों द्वारा गरीब देशों के लिए कर्ज की किस्तों की देनदारी निलंबित करने के निर्णय की सराहना की। आईएमएफ के नए आकलन के अनुसार, इस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीन प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान 2009 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

अब 170 देशों में प्रति व्यक्ति आय में गिरावट की आशंका

आईएमएफ प्रमुख ने कहा, ”यह एक ऐसा संकट है जो पहले कभी नहीं देखा गया। इस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था 1930 दशक की महान आर्थिक मंदी के बाद के सबसे बड़े संकट से गुजर रही है। वैश्विक जीडीपी में तीन प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। तीन महीने पहले हमारा आकलन था कि हमारे सदस्य देशों में से 160 देशों में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी, लेकिन अब 170 देशों में प्रति व्यक्ति आय में गिरावट की आशंका है।

कोरोना वायरस लंबे समय तक कहर ढाता रहा तो…

उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहला मौका है, जब आईएमएफ के वृहद आर्थिक अनुमान में आपदा विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। ये विशेषज्ञ आईएमएफ को बता रहे हैं कि यदि यह वायरस लंबे समय तक कहर ढाता रहा या टीका एवं उपचार के दवाओं के विकास में देरी हुई तो स्थिति और खराब हो सकती है। जॉर्जीवा ने कहा कि आईएमएफ पहले ही आपातकालीन मदद कार्यक्रमों को 50 करोड़ डॉलर से बढ़ा कर 100 करोड़ डॉलर कर चुका है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ इसके साथ ही इस बात की भी तैयारी कर रहा है कि जैसे ही अर्थव्यवस्थाएं इस संकट से उबरना शुरू करें, उनकी गतिविधियां पुन: शुरू की जा सकें।

यह भी पढ़ें: चीन ने समय पर नहीं भेजा कोरोना की जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट, अब भारत में ही तैयार करने लगीं कंपनियां

उन्होंने कहा, ”हमें इस बारे में भी सोचने की जरूरत है कि इस संकट के दूसरे छोर पर हमें किन संकटों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ का बोर्ड पहले ही 25 सबसे गरीब सदस्य देशों के लिए ऋण सहायता पैकेज को मंजूर कर चुका है। हमें ऐसे में संसाधन जुटाने की जरूरत होगी। यह खुशी की बात है कि जी20 देशों के साथ सुबह हुई बैठक में आईएमएफ को एकमत से समर्थन मिला।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/business-news/6881/

Gold Price Today: चौथी बार नए शिखर पर सोने का भाव, अब इस रेट में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Gold-Silver Price Today 16th April 2020: एक हफ्ते में यह चौथा मौका है जब सोने ने एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। बुलियन मार्केट में गुरुवार गोल्ड 999 की कीमत अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46576 रुपये पर पहुंच गई। गुरुवार को सोने की सुबह की कीमत में 40 रुपये की तेजी दिखी। बता दें इससे पहले बुधवार को 10 ग्राम सोने का रेट 502 रुपये  की उछाल के साथ 46536 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। सोमवार को यह 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया। पिछले 4 कारोबारी दिनों में चौथा रिकॉर्ड है।

धातु शुद्धता 16 अप्रैल सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46576 46536 40
Gold 995 46390 46350 40
Gold 916 42664 42627 37
Gold 750 34932 34902 30
Gold 585 27247 27224 23
Silver 999 43470 (रुपये/ Kg) 44000 (रुपये/ Kg) -530 (रुपये/ Kg)

हलांकी आज चांदी भी 530  रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 43470 रुपये पर आ गई है। बुधवार को यह 44000 रुपये पर पहुंच गई थी। बता दें  कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सोना बेचकर पेट भरने को मजबूर हुए इस देश के लोग

बता दें कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या देश में 12,380 तक पहुंच गई है। 414 लोगों की जान जा चुकी है तो 1489 लोग ठीक हो चुके हैं। अच्छी खबर यह है कि लगातार तीन दिन से नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। मुंबई, दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में भी कोरोना केसों में कमी से राहत मिली है, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे मरीजों ने टेंशन बढ़ा दी है। 

कहां तक जा सकते हैं सोने के भाव?

केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया के मुताबिक  दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत दरों में कटौती जो इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में है और सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर जाना जाता है । शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच निवेशकों का रुझान भी सोने में बढ़ा है । जिससे मांग को बल मिला है । गोल्ड ईटीएफ की ओर से की जा रही भारी खरीदारी इसका सीधा संकेत है। लॉकडाउन के कारण गोल्ड माइन्स और रिफाइनरी बंद हैं जिससे मांग की तुलना में आपूर्ति कम है । मांग आपूर्ति का समीकरण सोने की कीमतों को बल दे रहा है । वहीं  तकनीकी चार्ट्स पर सोना मजबूत नजर आ रहा है।  ग्लोबल मार्केट में 1700 डॉलर के ऊपर यदि सोना टिकता है तो तेजी जारी रह सकती है। ये वो कारक हैं जिनके दम पर साल 2020 में हम सोने की कीमत 53,000 रुपए प्रति तोला यानी 10 ग्राम के भाव तक देख सकते हैं।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/business-news/6879/

ये शेयर कराएंगे फटाफट कमाई, 2 महीने में मिल सकता है 24% फीसदी तक रिटर्न

short term investment tips foe stock market, stock tips, best stock tips in short term, top stock idea, HDFC securities top picksshort term investment tips foe stock market, stock tips, best stock tips in short term, top stock idea, HDFC securities top picksshort term investment tips foe stock market, stock tips, best stock tips in short term, top stock idea, HDFC securities top picksशॉर्ट टर्म में बाजार में पॉजिटिव मूवमेंट दिख सकता है. ऐसे में कुछ शेयरों में 2 महीने के बीच अच्छी तेजी आ सकती है.

बाजार में पिछले दिनों कोरोना वायरस के चलते अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. 24 मार्च को निफ्टी 7511 के निचले स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि इसके बाद से इंडेक्स में करीब 17 फीसदी सुधार हुआ है और यह 9000 के करीब ट्रेड कर रहा है. बुधवार के ट्रेड में निफ्टी
मजबूत रेजिस्टेंस तोड़कर 9150 के स्तर के पार चला गया. एक्सपर्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी के लिए नीचे की ओर 8600 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है. अगर आगे यह 9320 का स्तर तोड़ देता है तो शॉर्ट टर्म में फिर 9700 से 9800 का स्तर दिखा सकता है. ऐसे में कुछ शेयरों में 3 हफ्ते से 2 महीने के बीच अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने ऐसे ही कुछ शेयरों की जानकारी दी है, जिनमें 24 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

माइंड ट्री

लक्ष्य: 860 रुपये
करंट प्राइस: 772 रुपये
रिटर्न अनुमान: 12%
स्टॉप लॉस: 725 रुपये
अवधि: 3 हफ्ते

माइंडट्री भारत की इंटरनेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग कंपनी है. ग्लोबल साफ्टवेयर के जरिए कंपनी बिजनेस और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. कंपनी का घरेलू बाजार पर भी भी मजबूत पकड है, जिसका फायदा इसे मिल रहा है. माइंडट्री ऐसे एप्लिकेशंस बनाती है, जिससे कंपनियां अपने इंटरप्राइजेस आपरेशन को बढ़ा सकें. इस वजह से इसका कस्टमर बेस काफी मजबूत है.

फाइजर

लक्ष्य: 5490 रुपये
करंट प्राइस: 4428 रुपये
रिटर्न अनुमान: 24%
स्टॉप लॉस: 3860 रुपये
अवधि: 2 महीने

फाइजर की पहचान दुनिया की प्रीमियर बॉयोफार्मास्युटिकल कंपनियों में हैं. कंपनी फार्मा सेक्टर में लीडिंग पोजिशन पर है और इनोवेटिव प्रोडक्ट की डिमांड दुनियाभर में है. ब्रेन डिस्आर्डर, डिप्रशन, हाई कोलेस्ट्राल्, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, हाइपरटेंशन, फंगल और बैक्टेरियल इंफेक्शन के लिए मजबूत रिसर्च टीम है. इन बीमारियों के इलाज के लिए कंपनी दवा बनाती है.

GlaxoSmithKline फार्मा

लक्ष्य: 1730 रुपये
करंट प्राइस: 1477 रुपये
रिटर्न अनुमान: 17%
स्टॉप लॉस: 1250 रुपये
अवधि: 2 महीने

ग्लैक्सोस्मिथ रिसर्च बेस्ड फार्मा और हेलथ केयर कंपनी है. फार्मा इंडस्ट्री में ग्लैक्सोस्मिथ एंटी इंफेक्टिव्स और डरमेटोलॉजी में लीडिंग पोजिशन पर है. कंपनी के पोर्टफोलियो में दवा के अलावा वैक्सीन भी है. इन्फेक्शन, डरमेटोलॉजी, गाइनी, डायबिटीज, आनकोलॉजी, कार्डियोवास्कुलर और सोस की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाएं कंपनी बनाती है. वहीं हेपेटाइटिस A, हेपेटाइटिस B, इनफ्लूएंजा, चिकनपॉक्स, डिप्थेरिया, टीटनेस और सर्वाइकल कैंसर में इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन भी बनाती है.

(नोट: हमने यहां ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर जानकारी दी है. शेयर बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले अपने स्तर पर एक्सपट की सलाह जरूर लें.)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/business-news/6877/

Stock Market Live: सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 8850 के करीब; IT में बिकवाली, इंफोसिस टॉप लूजर

Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसईShare Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसईShare Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसईStock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Live Update in Hindi: खराब ग्लोबल मार्केट संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट है और यह 30088 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी करीब 76 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर 8850 के करीब ट्रेड करता दिख रहा है. आज के कारोबार में फार्मा को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर पर दबाव दिख रहा है. आईटी, बैंक, फाइनेंशियल और आटो सभी में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को आईएमडी ने इस साल देश में 100 फीसदी मानसून की उम्मीद जताई है. हालांकि इस सेंटीमेंट पर कोरोना वायरस का डर हावी है. निवेशक सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कॉरपोरेट अर्निंग कमजोर रहने और खराब आर्थिक डाटा आने के चलते बुधवार को डाउ जोंस में 445 अंकों की गिरावट रही. एशियाई बाजारों में आज दबाव देखने को मिल रहा है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, टेक महिंद्रा और कोटक बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट है. वहीं, आरआईएल में 2 फीसदी तेजी है. पावरग्रिड, सनफार्मा और LT भी आज के टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 10 लाल निशान में हैं. फार्मा शेयरों में खरीददारी दिख रही है. आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. निफ्टी बैंक आधा फीसदी टूटकर 18,958.05 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आटो और एफएमसीजी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी कमजोर हुए हैं.

आज के कारोबार में फार्मा सेक्टर में खरीददारी देखने को मिल रही है. इंडेक्स करीब .8 फीसदी मजबूत हुआ है. बायोकॉन में 4 फीसदी और डिवाइस लैब में 2 फीसदी तेजी है. अरविंदो फार्मा, सनफार्मा और डा रेड्डी भी मजबूत हुए हैं.

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा कमजोरी आईटी शेयरों में देखने को मिल रही है. इंडेक्स आज करीब 1.8 फीसदी टूट गया है. इंफोसिस और माइंडट्री में करीब 5 फीसदी गिरावट है. टेक महिंद्रा करीब 4 फीसदी और टीसीएस में 3 फीसदी गिरावट है. एचसीएल टेक में 2.5 फीसदी और विप्रो में करीब 2 फीसदी गिरावट है. इंडेक्स पर सभी शेयर लाला निशान में हैं.

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपन सेशन में घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स में करीब 221 अंकों की गिरावट है और यह 30158 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर 8813 के सतर पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कॉरपोरेट अर्निंग कमजोर रहने के डर से बुधवार को डाउ जोंस में 445 अंकों की गिरावट रही. एशियाई बाजारों में आज मिला जुला कारोबार हो रहा है.

एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 55 अंकों यानी 0.62 फीसदी की गिरावट है. निक्केई 225 इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूट गया है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त है तो हेंगसेंग में करीब आधा फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.71 फीसदी की गिरावट है तो कोस्पी में 0.29 फीसदी की गिरसवट देखने को मिल रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.07 फीसदी की गिरावट है और यह 2,809.12 के स्तर पर दिख रहा है.

बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. कोविड 19 की वजह से कॉरपोरेट अर्निंग कमजोर दिख रही है. अमेरिकी में इकोनॉमिक डाटा भी कमजोर आ रहे हैं. फिलहाल बुधवार को डाउ जोंस में 1.86 फीसदी या 445.41 अंकों की गिरावट रही और यह 23,504.35 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 1.43 फीसदी या 122.56 अंकों की गिरावट रही और यह 8,393.18 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.20 फीसदी या 62.70 अंकों की रावट रही और यह 2,783.36 के स्तर पर बंद हुआ.

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट


source https://krantibhaskar.com/hindi/news/business-news/6875/

VIDEO: पथराव करने वालों पर आया सलमान खान को गुस्सा, बोले- ऐसी नौबत न आ जाए कि…

नई दिल्ली:  

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान (Salman Khan) कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) से लड़ने के लिए सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इन दिनों खूब जागरुक कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) उन लोगों को फटकार लगा रहे हैं जो डॉक्टर्स और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. इस वीडियो को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में सलमान लोगों से कह रहे हैं कि अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जाना है तो फिर निकलो अपने-अपने घरों से बाहर.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शेयर की पुरानी तस्वीर तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने लगाया ‘बेईमानी’ का आरोप, जानें क्या है मामला

सलमान खान (Salman Khan) वीडियो में कहते हैं, ‘अब यहां जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है. कोरोना वायरस पहले तो ऐसा लगा कि एक फ्लू है जो वक्त के साथ खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है.’ वीडियो में सलमान यह भी बता रहे हैं कि वो इन दिनों अपने फार्म हाउस पर मौजूद हैं और यहां भी उन्होंने कई नियम बनाए हैं. जिसमें न तो कोई उनके फॉर्म पर आ सकता है और न ही कहीं बाहर जा सकता है.

कोरोना पर लोगों को समझाते हुए सलमान खान (Salman Khan) कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगा. इसके बाद वह इंसान अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा. वहीं पूजा और नमाज पर बात करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि अगर नमाज पढ़नी है तो घर में पढ़ो, पूजा करनी है तो घर में करो. बचपन में यही पढ़ा था और सिखाया गया था कि भगवान सबके अंदर हैं. अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जानना है तो निकलो घर से बाहर.

यह भी पढ़ें: सुजैन खान के घर में मिला Covid 19 पॉजिटिव, पूरे परिवार का हुआ कोरोना टेस्ट

वहीं उन लोगों को फटकार लगाते हुए जिन्होंने डॉक्टर्स और पुलिस पर पत्थर बरसाए सलमान ने कहा, ‘डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप लोग उनपर पत्थर बरसा रहे हो. डॉक्टर अगर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा तो वह हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे.’ इसके साथ ही सलमान ने आगे कहा कि ये सब बंद करो कहीं ऐसी नौबत न आ जाए कि आप लोगों को समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े. बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब  हजारों में है वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी 400 के पार पहुंच चुकी है. इसको देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया है.

[embedded content]



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/entertainment-news/bollywood-news/6873/

बॉलीवुड अभिनेता रंजीत चौधरी का हुआ निधन, जबरदस्त अभिनय से बनाई थी पहचान

नई दिल्ली:  

फिल्म ‘बातों बातों में’ और ‘खट्टा मीठा’ (Khatta Meetha) जैसी फिल्मों के अपने बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का निधन हो गया है. देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) के समय 65 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) के निधन की जानकारी उनकी बहन रैल पद्मसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के दी है. अभिनेता रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) की बहन ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार को हो चुका है, लॉकडाउन के बाद 5 मई को एक सभा आयोजित की जाएगी.

रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ लेखक और निर्देशक भी थे. ऋषिकेष मुखर्जी के निर्देशन में बनी राकेश रोशन की फिल्म ‘खूबसूरत’ में अभिनेता रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) ने रेखा के साथ काम किया था. बॉलीवुड सिनेमा जगत में अभिनेता रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) के निधन से शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पथराव करने वालों पर आया सलमान खान को गुस्सा, बोले- ऐसी नौबत न आ जाए कि…

फेमस डायरेक्टर राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) ने रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) के निधन पर ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रंजीत चौधरी के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. उनकी फिल्मों का काफी बड़ा फैन था. शानदार कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त एक्टर. खट्टा मीठा, खूबसूरत, लोनली इन अमेरिका, सैम एंड मी. वह शो नया अंदाज में पहले जज भी थे.’ 19 सितंबर, 1955 को जन्में अभिनेता रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) फिल्मों, टेलीविजन और थिएटर में अपने बेहतरीन काम के लिए काफी जाने जाते थे.

[embedded content]



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/entertainment-news/bollywood-news/6871/

Mahabharat 16 April Noon Episode 39 Written LIVE Updates: युधिष्ठर ने खांडवप्रस्त में किया भूमि पूजन, कृष्ण भी रहे साथ

देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में दूरदर्शन पर पुराने सीरियल ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ प्रसारित किए जा रहे हैं। दूरदर्शन की व्यूअरशिप में 40 हजार प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है। दर्शक इन सीरियल्स को काफी पसंद भी कर रहे हैं। और कुछ लोगों की पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। 

अभी तक के ‘महाभारत’ के एपिसोड में आपने देखा कि दुर्योधन, कृष्ण और बलराम से मिलने पहुंचते हैं। वह दोनों को हस्तिनापुर घुमाने की बात कहते हैं। हालांकि, इस दौरान कृष्ण उनके साथ नहीं जाते हैं। वहीं, शकुनि को हस्तिनापुर विभाजन के बाद आधे राज्य के जाने का मलाल होता है। वह दुर्योधन को भड़काते हैं और कहते हैं कि उन्हें इस समस्या के बारे में सोचना चाहिए। राय के तौर पर वह कृष्ण के भाई बलराम को फंसाने की बात कहते हैं। वहीं, दूसरी ओर हस्तिनापुर घूमने जडाने से मना करने के बाद कृष्ण, भीष्म पितामह से मिलने के लिए पहुंचते हैं। दूसरी तरफ दुर्योधन, बलराम की सेवा में लगे होते हैं। अब जानिए आगे…

महाभारत 16 अप्रैल दोपहर एपिसोड का ताजा अपडेट

12:43- पांडवों को साथ देख कृष्ण बहुत खुश हैं। सभी भाई मिलकर भूमि पर हल चला रहे हैं। बंजर पड़ी जमीन पर हरियाली देखकर कृष्ण बहुत खुश हो रहे हैं।  

12:38- भीष्म पितामह भावुक हो रहे हैं। युधिष्ठर ने भूमि पूजन आरंभ कर दिया है। साधू मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं। श्री कृष्ण भी साथ हैं। 

12:35- खांडवप्रस्त की ओर सभी रवाना हो चुके हैं। यहां यज्ञ किया जाएगा और भूमि पूजन भी। श्री कृष्ण ने खांडवप्रस्त को पांडवों की कर्मभूमि बताया था। लेकिन, क्यों? वह ऐसा यूं ही नहीं कहते हैं। यहां अवश्य कुछ नया होने वाला है। सभी उम्मीद कर रहे हैं।

12:30- प्रगति और उन्नति के मार्ग पर युधिष्ठर अपनी यात्रा आरंभ कर चुके हैं। साथ में द्रौपदी भी सभी का आशीर्वाद ले रही हैं। युधिष्ठर कहते हैं कि मेरी तीन मां हैं, एक कुंती, दूसरी गांधारी और तीसरी मां मेरी हस्तिनापुर नागरी है। आज इसे मैं प्रणाम करता हूं। 

12:25- युधिष्ठर और द्रौपदी, गांधारी से आशीर्वाद लेते हैं और रकहते हैं कि वह इस परिवार का विभाजन कभी नहीं होने देंगे। 

12:19- महर्षि राज्य सभा में पधार चुके हैं। द्रौपदी और युधिष्ठर उनसे आशीर्वाद लेते हैं। महर्षि, द्रौपदी को आशीर्वाद देते हुए कहते हैं कि वह अपने केश का ध्यान रखें।

12:15- राज्य सभा में पांडव, द्रौपदी संग पधार चुके हैं। सभी का स्वागत किया जा रहा है। युधिष्ठर और द्रौपदी, धृतराष्ट से आशीर्वाद लेते हैं। धृतराष्ट्र, भगवान बृह्मा, विष्णु और महेश को प्रणाम करते हैं। वह कहते हैं कि हस्तिनापुर पर उनका कोई अधिकार नहीं। एक भाग पांडू के जेष्ठ पुत्र युधिष्ठर को मिलता है और दूसरा भाग दुर्योधन को मिलता है, जो कि धृतराष्ट्र के पुत्र होते हैं। 

12:12- राज्य सभा में साधू मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं। मामा शकुनि और कर्ण के बीच नए राजा युधिष्ठर को लेकर बातचीत हो रही है। राज्य सभा से दुर्योधन रहे नदारद।

12:10- पांडव, द्रौपदी को राज्यसभा के लिए लेकर जाते हैं। द्रौपदी, माता कुंती से साथ चलने के लिए कहती हैं। इस पर वह बताती हैं कि उन्होंने कभी राज्य सभा नहीं देखी। अब महारानी होने के बाद भी वह इसे देखकर क्या करेंगी। सभी पुत्र माता कुंती का आशीर्वाद लेते हैं और द्रौपदी संग राज्य सभा के लिए रवाना हो जाते हैं। 

12:07- माता कुंती पधार चुकी हैं। सभी पुत्र उन्हें प्रणाम करते हैं। माता कुंती, द्रौपदी को युधिष्ठर के माथे पर तिलक लगाने और आरती करने के लिए कहती हैं। इसके अलावा माता कुंती पुत्र युधिष्ठर से कहती हैं कि द्रौपदी की रक्षा करें, एक राजा होने के नाते। 

12:05- युधिष्ठर को मिला हस्तिनापुर राज्य। हो रहा है उनका राजा अभिषेक। पांडव भी हैं साथ। 

सारा अली खान ने शेयर की ‘Then & Now’ फोटो, वरुण धवन ने किया मजेदार कमेंट

‘पवित्र रिश्ता’ फेम ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी के रिलेशनशिप का पलटा पासा, हुआ ब्रेकअप



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/entertainment-news/6869/