मंगलवार, 18 सितंबर 2018

एमपी से डोडा-पोस्त सप्लाई करने आए चार तस्कर सहित पांच गिरफ्तार

जोधपुर। मध्यप्रदेश से जोधपुर में अवैध डोडा-पोस्त की सप्लाई करने आए चार तस्करों सहित पांच जनों को महानगर की करवड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक सफारी गाड़ी जब्त की गई है जिसमें 75 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने गाड़ी और डोडा-पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि पुलिस को सफेद रंग की सफारी गाड़ी में अवैध डोडा-पोस्त परिवहन की पुख्ता सूचना मिली थी। यह अवैध डोडा-पोस्त विनायकपुरा निवासी हीराराम पुत्र इंदा उर्फ बंशीलाल विश्नोई के यहां सप्लाई होना था। इस पर करवड़ थानाधिकारी राजूराम ने मय जाब्ता हीराराम के घर पर दबिश दी तो वहां कुछ लोगा सफारी गाड़ी से अवैध डोडा-पोस्त उतारते मिल गए। पुलिस ने वहां से अवैध डोडा-पोस्त लेकर आए झालावाड़ जिले के गाटोली थानान्तर्गत खेजडा निवासी मोतीलाल पुत्र धूलीलाल मीणा व कल्याण पुत्र भेरू, चालक मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भोजपुर थानान्तर्गत डोगडा निवासी सज्जनसिह पुत्र गंगाराम और राजगढ़ जिले के भोजपुर थानान्तर्गत दौलतपुरा निवासी बंशीलाल पुत्र रायसिंह को पकड़ा। इसके साथ ही हीराराम पुत्र इंदा उर्फ बंशीलाल विश्नोई को भी गिरफ्तार किया। वहां से बरामद अवैध डोडा-पोस्त वजन करने पर 75 किलो निकला। उसके साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना करवड़ में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच मथानिया थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह को सौंपी गई है। बता दे कि करवड़ पुलिस की एक सप्ताह के भीतर मादक पदार्थ पकडऩे की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले अफीम का दूध सहित दो आरोपियों को करवड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें