रविवार, 29 सितंबर 2019

जीवन विज्ञान दिवस मनाया

जीवन विज्ञान दिवस मनाया

जोधपुर। अणुव्रत समिति के तत्वावधान में चल रहे अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह के तहत सरदारपुरा स्थित तातेड भवन में जीवन विज्ञान दिवस मनाया गया।

समिति अध्यक्ष डॉ. सुधा भंसाली ने बताया कि 8 विद्यालयों के बच्चों की प्रश्न मंच प्रतियोगिता में बाल मंदिर पब्लिक स्कूल की प्रांजल, श्रीकांत व वीरभ प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर सोहनलाल मणिहार की रिद्धिमा, अक्षिता व हंसिका रही वहीं तृतीय स्थान पर श्री सुमेर पुष्टिकर स्कूल की लीना, खुशी व साइका रही। कार्यक्रम का प्रारंभ रूपचंद भंसाली, मनीष पारख, सतीश बाफना व अर्चना बूरड ने मंगलाचरण से किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष गोविंद राजपुरोहित ने व आभार युवक परिषद अध्यक्ष रतन चौपडा व विनय तातेड ने ज्ञापित किया।



source https://krantibhaskar.com/life-science-day-celebrated/

जेडीए की तरफ से एक दिवसीय राष्ट्रीय शहरी विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन

जेडीए की तरफ से एक दिवसीय राष्ट्रीय शहरी विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण एवं इलेक्ट्स टेक्नोमेडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में होटल ताज हरि महल में एक दिवसीय राष्ट्रीय शहरी विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जोधपुर में विभिन्न राज्यों के विभिन्न विभागों और शहरी विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने व क ज्ञान साझाकरण मंच बनाने के लिए जेडीए द्वारा शिखर सम्मेलन की परिकल्पना की गई थी।

जोधपुर को अफोर्डेबल हाउसिंग, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, आईटी एवं ई-गवर्नेंस के रूप में शहरी नवीन विकास के आयाम निर्धारित करने और जोधपुर के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के उपाय, ट्रांसपोर्टेशन, वर्षाजल संधारण और पेयजल सहित कुछ प्रमुख विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभी प्रमुख विषयों पर कार्यशाला में आमंत्रित विभिन्न शहरों के मेजबान अधिकारियों द्वारा अपने विचार रखें गये एवं चर्चा की गई।

जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के अनुसार सम्मेलन का उद्देश्य एक ज्ञान साझाकरण मंच बनाना था जहां सरकारी अधिकारियों, निजी विकासकर्ताओं, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं इत्यादि को सभी सुविधाओं के साथ संतुलित एवं आधारभूत सुविधाओं के साथ भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध रूप से शहरीकरण हेतु विकास करना है। रतनू ने कहा कि इस कार्यशाला में अर्फोडेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग अल्पआय वर्ग एवं मध्यम आयवर्ग के लाभार्थियों को अधिकतम लाभ प्रदान कराते हुए वास्तविक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं नवीनतम मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा और विचार-विमर्श करना भी है। रतनू ने बताया कि संतुलित विकास के साथ-साथ आज सुगम यातायात, पेयजल व आधारभूत सुविधाएं दुरस्त योजनाओं तक पहुचाना एक चुनौती है जिस पर पूर्ण ध्यान आकर्षित करते हुए कार्यक्रम में आमंत्रित मेजबान जोधपुर के विकास को नवीन आयाम प्रदान अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे है। इस अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सम्भागीय आयुक्त बीएल कोठारी एवं प्राधिकरण सचिव ओपी बुनकर द्वारा अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा करते हुए कार्यक्रम को सही दशा व दिशा प्रदान की गई।

उद्घाटन सत्र में जेडीए अध्यक्ष और संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी, जेडीसी मेघराज सिंह रतनू, पुलिस आयुक्त प्रफुल्ल कुमार और जोधपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ओपी बुनकर शामिल थे। शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि संजय कुमार, आवास विभाग, महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव और धनपत सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, आवास विभाग, हरियाणा विशेष अतिथि थे। महाराष्ट्र और हरियाणा हाउसिंग सचिवों ने अफोर्डेबल हाउसिंग पर अपने अनुभव साझा किए और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे नई नीतियों ने महाराष्ट्र व हरियाणा राज्य को सब को आवास मिशन के तहत् आवास हेतु कमजोर आयवर्ग के परिवारों को अधिक से अधिक आवास उपलब्ध करवाए गए है।

सम्मेलन में नई दिल्ली नगर निगम के सचिव डॉ. रश्मि सिंह, निदेशक बीएमटीसी अनुपम अग्रवाल, निदेशक, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड डॉ. शेलिन, उप सचिव, जल आपूर्ति और स्वच्छता, महाराष्ट्र निधि चौधरी, उप नगर आयुक्त, गुरुग्राम नगर निगम मुनीष शर्मा भी शामिल थे। सम्मेलन में गोयल अस्पताल, हस्ती पेट्रोकेमिकल और शिपिंग ग्रुप, मुथूट होमफिन, अवास फाइनेंसर्स लिमिटेड, स्वतंत्रा माइक्रो हाउसिंग फाइनेंस, वडेरा ट्रेडेलिंक प्राइवेट लिमिटेड, आशापूर्ण बिल्डकॉन लिमिटेड, अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर लिमिटेड, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इसरो और निफ्ट सहित कई निजी विकासकर्ता शामिल थे। साथ ही सम्मेलन में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर, एफडीडीआई अन्य संगठन भी शामिल थे जिन्होंने सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर ईजीओवी पत्रिका का एक विशेष अंक भी लॉन्च किया गया।



source https://krantibhaskar.com/jda-side-to-one-day-su/

आयंबिल तप आराधना आज

आयंबिल तप आराधना आज

जोधपुर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में तीर्थंकर नेमिनाथ केवल ज्ञान कल्याणक एवं जैनाचार्य वल्लभसूरिश्वर की 65वीं पुण्यतिथि उपलक्ष में आयंबिल तप आराधना का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा।

संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्य पूर्णा के शुभ निश्रा में प्रवचन में उवसग्गहरं स्तोत्र का जाप करवाया गया। प्रवचन में अष्टप्रकारी पूजा के अंतर्गत चंदन पूजा के विषय में जानकारी देते हुए सा वैराग्यपूर्णा ने बताया कि चंदन शीतल होता है, उसे चाहे घिसो, काटो, रखो, भिगोओ हर परिस्थिति में वो शीतल ही रहता है। उन्होंने महावीर भगवान का उदाहरण भी दिया।

संघ के नरेंद्र सिंघी व विनायकिया ने बताया कि नेमिनाथ भगवान का केवल ज्ञान कल्याणक दिवस तथा पंजाब केसरी, युगवीर, जैनाचार्य विजय वल्लभसूरिश्वर की 65वीं पुण्यतिथि के निमित्त में श्रावक बलवंत खिंवसरा परिवार की तरफ से आयंबिल तप की आराधना का आयोजन किया जाएगा।

 



source https://krantibhaskar.com/iambil-tena-worship-today/

साहित्यिक परम्पराओं से करवाया रूबरू

साहित्यिक परम्पराओं से करवाया रूबरू

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विवि के केन्द्रीय कार्यालय स्थित बृहस्पति भवन में राजस्थानी साहित्य री प्रारंभकालीन अर मध्यकालीन वाचिक परम्परावां अर सैलिया विषयक व्याख्यानमाला आयोजित की गई।

राजस्थानी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजया अमरावत ने बताया कि हमारी महत्वपूर्ण साहित्यिक परम्पराओं से विद्यार्थियों को अवगत कराने के उद्देश्य से इस व्याख्यानमाला का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर पर ख्यातनाम राजस्थानी कवि आलोचक डॉ. आईदानसिंह भाटी मुख्य वक्ता थे। व्याख्यानमाला में डॉ. मेघना शर्मा सहित व्यास विवि व महाराजा गंगासिंह विवि के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।



source https://krantibhaskar.com/literary-traditions-to-a/

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

जोधपुर। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरुवार को सुबह कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई।

प्रभारी अधिकारी (राजस्व) एवं एडीएम (प्रथम) एमएल नेहरा ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी संबंधित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके साथ ही  जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक भी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। कोषाधिकारी (ग्रामीण) मंागीलाल चौधरी ने बताया कि बैठक में पेंशन संबंधी समस्याआें पर चर्चा कर उनका निस्तारण किया गया।

 



source https://krantibhaskar.com/collector-re-le-revenue-more/

किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

जोधपुर। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने गुरुवार को मंडोर रोड स्थित जोधपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सामने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक द्वारा 1.50 लाख तक का बिना ब्याज ऋण देना वापस शुरु करने, अल्पकालीन फसली ऋण में विसंगतियां दूर करने, नेशनल शेयर होल्डर किसान को पूर्व की भांति सहकारी ऋण देने, महिला कृषक को भी पहले की तरह अलग से ऋण देने व ऋण सीमा पहले जितनी करने सहित कई मांगों को लेकर गुरुवार को जोधपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने में आसपास के गांवों के किसानों ने भाग लिया। किसान नेताओं ने कहा कि अगर बैंक किसानों की मांगें नहीं मानेगा तो जल्द ही जोधपुर शहर में जिलेभर के किसान महापड़ाव डालेंगे।



source https://krantibhaskar.com/farmers-in-demand/

मिसेज ग्रेसफुल के लिए चयनित हुई लालवानी

मिसेज ग्रेसफुल के लिए चयनित हुई लालवानी

जोधपुर। एलिगेंट राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित मॉडलिंग कॉम्पटिशन मिस व मिसेज के ग्रैंड फिनाले का आयोजन जोधपुर के जैसलमेर रोड स्थित रिजॉर्ट में किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक मॉडल्स ने हिस्सा लिया जिसमें जोधपुर की हेमलता लालवानी मिसेज ग्रेसफुल के लिए चयनित हुई।

इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी जज के तौर पर इंटरनेशनल सिंगर निकिल व मिस इंडिया यूनिवर्स कंचन सोलंकी ने हिस्सा लिया तो वही कृतिक सांखला भी जज के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में जहां जोधपुर की बेटियों में ं काफी उत्साह देखा गया तो वही केटवॉक के अलावा इस प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी बेटियों ने अपना-अपना हुनर भी दिखाया। कार्यक्रम के डायरेक्टर सिमरन खान व आयुष माथुर के निर्देशन में आयोजित हुए इस पूरे कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट इंटरनेशनल सिंगर निकिल ने अपनी सिंगिंग की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में जोधपुर की त्रिप्ति शर्मा, ऋषिता वर्मा, निकिता राठौड, आस्था, पूजा, दीपिका, सुमित्रा, हिमानी, ईशा, नेहा व हिमांशी भी अपने अलग-अलग टेलेंट के लिए चयनित हुई।

 



source https://krantibhaskar.com/selection-for-mrs-graceful/

बीएसएनएल में आधार कार्ड नामांकन की सुविधा शुरू

बीएसएनएल में आधार कार्ड नामांकन की सुविधा शुरू

जोधपुर। केन्द्र सरकार की संचार आधार कार्ड प्रोजेक्ट के तहत दी जाने वाली आधार कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाएं अब बीएसएनएल भी मुहैया करवाएगा। भारत संचार निगम ने संचार आधार प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गुरुवार को पावटा स्थित मानजी का हत्था उपभोक्ता सेवा केन्द्र आधार नामांकन केन्द्र का फीता काटकर विधिवत उद््रघाटन किया।

दूरसंचार जिला महाप्रबन्धक जोधपुर एन. राम ने बताया कि गुरुवार को पावटा स्थित मानजी का हत्था के उपभोक्ता सेवा केन्द्र में इय सेवा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बीएसएनएल के उपमहाप्रबन्धक एससी गुप्ता, सहायक महाप्रबन्धक एमके मीणा, टीसी जैन, वाणिज्यिक अधिकारी बीआर विश्नोई, वैभव जैन, गजेन्द्र जांगिड़, सज्जन विश्नोई सहित कई अधिकारी मौजूद रहें। महाप्रबन्धक एन. राम ने बताया कि बीएसएनएल को देशभर में तीन हजार उपभोक्ता केन्द्रों पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड के लिये नामांकन व संशोधन के लिए अधिकृत किया गया है। प्राधिकरण ने इस सेवा के लिए संचार निगम को 16 आधार किट प्रदान किए गए है। जोधपुर जिले में यह तीसरा आधार केन्द्र है। इससे पूर्व सरदारपुरा स्थित तारघर उपभोक्ता सेवा केन्द्र और ग्रामीण क्षेत्र में बिलाड़ा उपभोक्ता सेवा केन्द्र में आधार नामांकन केन्द्र का संचालन किया जा रहा है।

 



source https://krantibhaskar.com/bsnl-main-aadhar-card/

आदर्श विद्या मंदिर में मनाया मातृ सम्मेलन

आदर्श विद्या मंदिर में मनाया मातृ सम्मेलन

जोधपुर। विद्याभारती के अन्तर्गत चलने वाले विद्यामंदिर पावटा आदर्श विद्या मंदिर में गुरुवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सबसे पहले विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य नन्दूसिंह शेखावत ने अतिथियों का स्वागत व परिचय करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर संगीता सोलंकी ने मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि वे जागरूक रहते हुए परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका का निर्वाह ठीक ढंग से करें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारी सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग पंकज पंवार तथा एडवोकेट शीतल सुराणा ने माताओं को सम्बेाधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को बिना किसी दबाव के स्वप्रेरणा से अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विमला राकांवत ने इस अवसर पर कहा कि माताओं को अपने घर का वातावरण इस प्रकार रखना है जो अपनी भारतीय संस्कृति के ओत-प्रोत हो। मातृ सम्मेलन के अवसर पर माताओ-बहनों के लिए कुछ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर, निम्बूरेस, भजन, गीत, कविता, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि में लगभग 70 माताओं-बहनों ने बढ़चढ़ कर उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली माताओं ं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यामंदिर की आचार्या दीपिका दायमा ने किया।



source https://krantibhaskar.com/idol-temple-temple-in-mind/

पार्क की जमीन पर निगम ऑफिस के निर्माण का विरोध

पार्क की जमीन पर निगम ऑफिस के निर्माण का विरोध

जोधपुर। पांचवी रोड स्थित लाला लाजपत राय कॉलोनी में पार्क की जमीन पर नगर निगम की ओर से कार्यालय बनाया जा रहा है। इसको लेकर पार्क में खुदाई का कार्य सहित पत्थर डाले जाने पर क्षेत्र की महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए रोष जाहिर किया।

महिलाओं ने कहा कि यह जमीन पार्क के लिए है। एेसे में यहां कार्यालय बन जाने से आने-जाने वालों को परेशानी होगी। मोहल्ले के रहवासियों ने काम रुकवाते हुए इस संबंध में आला अधिकारियों से बात करने की मांग रखी। इस दौरान महिलाओं व लोगों ने वॉर्ड पार्षद मंजू शर्मा के घर का घेराव कर नारेबाजी भी की।



source https://krantibhaskar.com/park-of-land-on-corporation-office/

सरदारपुरा थाने में आयोजित हुई सीपीआर तकनीक कार्यशाला

सरदारपुरा थाने में आयोजित हुई सीपीआर तकनीक कार्यशाला

जोधपुर। हृदय रोग के मरीज को समय पर सही तकनीक से कार्डिक पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) तकनीक देने से बचाया जा सकता है। इसको लेकर सरदारपुरा पुलिस थाने के स्टाफ को प्रशिक्षण देकर इसके महत्व बताए।

मथुरादास माथुर अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार पारीक ने बताया कि आजकल हृदय रोग एक आम बीमारी बन गई है जो कि एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। उन्होंने थाने में आयोजित कार्यशाला में पुलिस स्टाफ को किसी आपातकालीन स्थिति में कार्डिक अरेस्ट में मरीज को किस प्रकार सीपीआर देकर फस्र्ट एड दिया जा सकता है। इसके बारे में बताया। डॉ. पारीक ने बताया कि दिल का दौरा पडऩे पर कार्डियक अरेस्ट हे सकता है। इस आपात परिस्थिति में सही तकनीक से सीपीआर देने से मरीज को बचाया जा सकता है। डॉ. पारीक ने सीपीआर तकनीक का डमी पुतले पर अभ्यास भी करवाया। इस अवसर पर पुलिस थाने के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



source https://krantibhaskar.com/organized-in-sardarpura-police-station/

एक माह पहले गिरी जर्जर बिल्डिंग का मलबा अभी तक पड़ा है सडक़ पर

एक माह पहले गिरी जर्जर बिल्डिंग का मलबा अभी तक पड़ा है सडक़ पर

जोधपुर। करीब एक माह पूर्व त्रिपोलिया बाजार स्थित एक जर्जर बिल्डिंग के गिरने के बाद उसका मलबा नहीं हटाने पर गुरुवार को दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। बाद में अधिकारियों की समझाइश पर रास्ता खोला गया।

दरअसल बीते महीने बारिश के बाद त्रिपोलिया बाजार स्थित एक जर्जर मकान गिर पड़ा था। करीब महीना भर बीत जाने के बाद भी क्षेत्र से इसका मलबा नहीं हटाया गया है। एेसे में क्षेत्र के लोगों सहित राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर गुरुवार को क्षेत्र के लोगों सहित दुकानदारों ने रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चे भी विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों से रास्ता खोलने के लिए समझाइश की लेकिन लोगों ने विरोध जारी रखा और जल्द ही मलबा हटाए जाने की मांगे रखी। बाद में समझाइश व आश्वासन पर उन्होंने रास्ता खोला।

.. इधर पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन

शहर में गर्मी बीतने का है लेकिन अभी भी यहां पेयजल किल्लत बनी हुई है। भदवासिया क्षेत्र में गुरुवार को पानी की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। भदवासिया क्षेत्र में पिछले कई महीनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है। यहां पिछले लंबे समय से पानी नहीं आ रहा है। लोगों को महंगे दामों पर टैंकर से पानी मंगवाना पड़ता है। गुरुवार को इन लोगों का सब्र टूट गया और वे लोग सडक़ पर उतर आए। भदवासिया फ्रूट मंडी के गेट के सामने इन लोगों ने रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने सडक़ पर पत्थर रख दिए जिससे यहां आवागमन रूक गया। इससे सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बाद में अधिकारियों की समझाइश पर रास्ता खोला गया।

 



source https://krantibhaskar.com/one-month-before-kernel-shabby-bill/

रंगारंग व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति के साथ होगा प्रतियोगिता का शुभारम्भ

रंगारंग व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति के साथ होगा प्रतियोगिता का शुभारम्भ

जोधपुर। जोधपुर जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में 30वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, भारत सेवा संस्थान के ट्रस्टी जसवंत सिंह कच्छवाहा, शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ. अय्यूब खान, राजस्थान खो-खो संघ के अध्यक्ष भंवरसिंह पलाड़ा, सचिव डॉ.असगर अली, आयोजन समिति सचिव सुरेन्द्र सिंह, कन्वीनर अशोक कुमार के आतिथ्य में उम्मेद राजकीय स्टेडियम में रंगारंग व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति के साथ होगा।

जिला खो-खो संघ के सांगसिंह इंदा बालेसर ने बताया कि 30वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग से बीस व बालिका वर्ग से 16 टीम भाग लेगी, जिसमें जोधपुर से बालक वर्ग में टीम कोच अशोक विश्नोई व प्रभारी हीराराम चौधरी के नेतृत्व में कप्तान सुरेन्द्र विश्नोई, कुलदीप सिंह, अणदाराम, आेमप्रकाश, रूवरूप सिंह, ललित, प्रकाश चौधरी, सुरेन्द्र, मनोहर, अजयराज, राजेन्द्र सिंह व नौमान गौरी एवं बालिका वर्ग में टीम कोच रामाराम चौधरी व प्रभारी अनिता व्यास के नेतृत्व में कप्तान संगीता, खुशबु, अमृता, मोनिका, प्रिया, रोशनी, उषा, किरण, मैना, निरमा, शोभा व रूपाकौर भाग लेकर खो-खो टीम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।

जिला खो-खो संघ के सचिव शाकिर अली ने बताया कि राज्य के अलग-अलग जिलों से आने वाली बालक वर्ग की टीमों के लिए आवास व्यवस्था बरकतुल्ला खान स्टेडियम व बालिका वर्ग की टीमों के लिए आवास की व्यवस्था यूथ हॉस्टल में की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक-बालिकाआें, कोच व प्रभारियों के भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति की आेर से उम्मेद राजकीय स्टेडियम के पास स्थित हज हाउस में रहेगी।

उपाध्ष्क्ष भूराराम चौधरी ने बताया कि जोधपुर जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में सभी मैचों का आयोजन उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होगें। उद्घाटन व समापन समारोह समिति के अंतरराष्टीय धावक रज्जाक मोहम्मद प्रभारी व बाबूराम सुथार सहप्रभारी, बालिका आवास व्यवस्था समिति की सरोज भाटी प्रभारी, बालक आवास व्यवस्था समिति के रिजवान मोहम्मद प्रभारी व असलम खान सहप्रभारी, मैदान व्यवस्था समिति के हुकूम सिंह प्रभारी व अशोक विश्नोई सहप्रभारी, मीडिया प्रभार समिति के शौकत अली लोहिया प्रभारी व प्रतियोगिता के मोहम्मद जाकिर प्रतियोगिता समन्वयक के रूप में अपनी सेवाएं देकर प्रतियोगिता के सफल आयेाजन में अपनी भूमिका निभाएंगे।

 



source https://krantibhaskar.com/colorful-and-cultural-dance/

पुरालेखीय सामग्री का अवलोकन किया

पुरालेखीय सामग्री का अवलोकन किया

जोधपुर। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट एवं चौपासनी शिक्षा समिति द्वारा संचालित राजस्थानी शोध संस्थान चौपासनी जोधपुर का महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के राजस्थानी विभाग के विद्यार्थियों एवं आचार्यों ने अवलोकन किया। विद्यार्थियों के दल ने राजस्थानी शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित परम्परा: शोध पत्रिका व अन्य प्रकाशन हस्तलिखित ग्रन्थ, ठिकाना बहियां, शाहपुरा रिकॉर्ड, संदर्भ पुस्तकालय एवं अन्य अनुभाग देखे।

दल के साथ राजस्थानी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा थी। उन्होंने संस्थान में संग्रहित अमूल्य धरोहर का अवलोकन कर बताया कि यह बहुमूल्य सामग्री शोधार्थियों एवं आम पाठकों के लिए बहुत उपयोगी है। हस्तलिखित ग्रन्थ एवं ठिकाना रिकॉर्ड राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति एवं इतिहास का अध्ययन करने वाले शोधार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. विक्रमसिंह भाटी ने विद्यार्थियों को अवगत कराया कि यहां राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति, इतिहास, भूगोल, ज्योतिष, आयुर्वेद आदि से सम्बन्धित विपुल मात्रा में सामग्री संग्रहित है। इस सामग्री से देश-विदेश के कोई 500 से अधिक शोधार्थी लाभान्वित हो चुके है। यहां समय-समय पर राष्ट्रीय संगोष्ठियों एवं पाण्डुलिपि पठन कार्यशाला में विद्वान एवं इतिहासकार शिरकत करते है। इस अवसर पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में राजस्थानी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. आईदानसिंह भाटी, राजस्थानी शोध संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. सद्दीक मोहम्मद, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निशा पूनिया, अन्तरीन, डॉ. सुखदेव राव आदि उपस्थित थे।

 

 



source https://krantibhaskar.com/archival-content/

शिविर में दी रैगिंग के दुष्प्रभावों की जानकारी  

शिविर में दी रैगिंग के दुष्प्रभावों की जानकारी  

जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी द्वारा डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिग के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को रैंगिग क्या है? इसके बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही बताया कि रैगिंग करना एक कानूनी अपराध है। रैगिंग में दोषी पाए जाने पर छात्र को कॉलेज से निष्कासित किया जा सकता है। सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृति को भी रोका जा सकता है तथा कानूनों के तहत अपराध सिद्ध होने पर जेल भी हो सकती है। इससे छात्र का भविष्य खराब हो सकता है। इसलिए जितना हो सके अपराध प्रवृति के कार्य ना करे, पुलिस व कोर्ट के चक्करों से दूर रहे, अपना भविष्य बर्बाद ना करे, एक अच्छे डॉक्टर बनकर अपने पिता का नाम रोशन करे, समाज की सेवा करे, देश की सेवा करे व देश का नाम रोशन करे।

उन्होंने छात्रों को समझाया कि नवआगन्तुक छात्रों के साथ मित्र जैसा या अपने छोटे भाई-बहिन के साथ जो स्नेह पूर्वक व्यवहार करते वैसा ही व्यवहार करे, उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करे व उनके कार्यो में सहायता करे जिससे नवागन्तुक छात्रों के दिलों में सदा आपके लिए सम्मान की भावना व आदर की भावना बनी रहे। शिविर में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसएस राठौड, डॉ. पीके खत्री प्रोफेसर, डॉ. जयराम रावलानी प्रोफेसर व डॉ. आरसी चौधरी प्रोफेसर उपस्थित रहें।



source https://krantibhaskar.com/camp-in-the-ragging/

भाषण प्रतियोगिता में दिखाई क्षमता

भाषण प्रतियोगिता में दिखाई क्षमता

जोधपुर। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे हिन्दी पखवाडे़ के तहत हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शाह गोवद्र्धनलाल काबरा शिक्षक महाविद्यालय में किया गया।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि के क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर एवं शाह गोवद्र्धन लाल काबरा शिक्षक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लिया। भाषा विशेषज्ञ के रूप में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मुख्त्यार अली, मधु चौहान एवं जनक शेखावत ने कार्यक्रम का मूल्यांकन किया। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने हिन्दी की उपयोगिता बताते हुए कहा कि हिन्दी तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इसके लिए हमें हिन्दी के प्रति गर्व का भाव होने चाहिए। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रूपाली श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया में हिन्दी की महत्वता पर प्रकाश डाला। इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केन्द्र की कार्यक्रम प्रभारी प्रिया खिमनानी ने हिन्दी भाषा को अधिक से अधिक उपयोग में लेने का आग्रह किया। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नरसीराम, द्वितीय स्थान पर कुलदीप शर्मा एवं तृतीय स्थान पर किशनसिंह को पुरस्कृत किया गया एवं संजू, महिपाल, विजय कुमार एवं रतना राम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंत में लक्षमणसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापि किया।



source https://krantibhaskar.com/visible-in-speech-competition/

भागवत कथा में कृष्ण-रूकमणी का विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया

भागवत कथा में कृष्ण-रूकमणी का विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया

जोधपुर। श्री राधारानी सेवा समिति के तत्वावधान में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया स्थित सिंधु महल में चल रही भागवत कथा में गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण-रुकमणी का विवाह महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। मांगलिक गीतों को गाकर भक्तों ने खुखियां जताई। भगवान के जैकारे लगा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

पंडित दामोदर भारद्वाज ने कहा कि कहा कि भक्तों संग करने से लोगों में भक्ति का उदय होता है। भक्ति जिसके जीवन में आ जाएगी उसके जीवन में कभी किसी बात की कमी नहीं होगी। भक्ति जिसके जीवन में आ जाएगी उसके जीवन में कभी किसी बात की कमी नहीं होगी। निष्काम भाव से भजन करने वाले भगवान के प्रिय होते हैं। भगवान और गुरु में भेद  कभी नहीं करना चाहिए। आज उन्होंने रास पंचाग की लीला, अकूटजी का वृन्दावन आगमन, कंस वध तथा श्री कृष्ण-रुकमणी का विवाह के प्रसंगों की व्याख्या की। उन्होंने अनेक भजनों की प्रस्तुति भी दी। भक्तों को प्रवचन देते उन्होने कहा हम सूर्योदय से पहले जगने की आदत डालें। जो लोग सुबह जल्दी उठते है वे सदा स्वस्थ और बुद्धिमान रहते है और बहुत जल्दी धनवान बनते है। समता को जीवन से जोडऩे की प्रेरणा देते हुए कहा कि विषमता दुख का द्वार है और समता सुख का सागर। अगर हम जीवन की हर परिस्थिति में समता अपनाएंगे तो हमें जल्दी शांति और सफलता मिलेगी।

इससे पूर्व कन्हैयालाल दासानी तथा नेहा दासानी ने पूजा में भाग लिया। इस अवसर पर ललिता सुखनानी, राजेंद्र पंवार, दौलत राज डाबी, ललित आसेरी, गणेश चौहान, ज्ञान कंवर, लक्ष्मी देवी, आदि अनेक भक्त मौजूद थे। दौलत राज डाबी ने बताया कि श्री राधारानी सेवा समिति के तत्वावधान में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया पर स्थित सिंधु महल में 21 से सितंबर से चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महोत्सव का कल समापन होगा।



source https://krantibhaskar.com/krishna-rukman-in-bhagwat-katha/

नागालैंड के पत्रकार दल ने जेडीए सचिव से मुलाकात की

नागालैंड के पत्रकार दल ने जेडीए सचिव से मुलाकात की

जोधपुर। पत्र सूचना कार्यालय नागालैंड से जोधपुर दौरे पर आए पत्रकार दल ने जोधपुर के विकास को लेकर जोधपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ओपी बुनकर से मुलाकात की।

इस अवसर पर सचिव ओपी बुनकर ने पत्रकारों को जोधपुर के विकास व भौगोलिक रचना, आवास व्यवस्थाओ और आम लोगों की सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों और महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर बुनकर ने पत्रकारों को बताया कि जोधपुर के विकास के लिए सडक़ों, पुलों, आेवरब्रिज के विभिन्न कार्य करवाए जा रहे है। जोधपुर को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे है जिससे आम लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। पत्रकारों ने सचिव से जोधपुर विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय मणिपुर के उप निदेशक अब्दुल हमीद, जोधपुर के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा सहित नागालैंड के पत्रकार दल मौजूद रहा।

 



source https://krantibhaskar.com/nagaland-turned-journalist-team/

एडीजी ने ली दीक्षांत परेड की सलामी, 449 नवारक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

एडीजी ने ली दीक्षांत परेड की सलामी, 449 नवारक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

जोधपुर। प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अनिल पालीवाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों को कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही खुद को फिट रखना भी जरूरी है। वे गुरुवार को यहां सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के अधीन चल रहे राजस्थान पुलिस (कोटा शहर) के बैच संख्या 233, 235 व 236 के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित कर रहे थे। दीक्षांत परेड समारोह बीएसएफ के एसटीसी स्थित चंदन सिंह चंदेल परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के 449 नवारक्षकों ने भारतीय संविधान के प्रति कत्र्तव्यनिष्ठ होकर देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ ली।

महानिरीक्षक अजमलसिंह काठत की अगवानी में मुख्य अतिथि एडीजी अनिल पालीवाल ने परेड का निरीक्षण किया व सलामी ली। मुख्य अतिथि ने नवआरक्षकों को संबोधित करते हुए ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कत्र्तव्य पालने करने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर विश्वास व्यक्त किया कि जनता और समाज की पुलिस विभाग से अपेक्षाओं के आधार पर आप सभी खरा उतरेंगे और समाज में व्याप्त अपराध, संगठित अपराध व साइबर अपराध के अलावा सामाजिक कुरीतियों का दृढ़ता से सामना करेंगे। साथ ही कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देंगे। यह सब अनुशासन, प्रशिक्षण ,व्यवसाय कौशल व बहादुरी व समझदारी से ही संभव है। इस दौरान एडीजी अनिल पालीवल ने सहायक प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेनिंग टीम व प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में पदक प्राप्त करने वाले नवारक्षकों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नए जवान नई ऊर्जा का संचार करेंगे। ये राजस्थान पुलिस के जवान भाग्यशाली हैं कि उनकी ट्रेनिंग बीएसएफ में हुई है। जवानों के सामने आर्थिक अपराध व हथियारों का अपराधियों द्वारा अधिकता से प्रयोग करना बड़ी चुनौती है। शहीद ताराचंद को याद करते हुए उन्होंने शस्त्र का महत्व बताया और कहा कि कंप्यूटर से किए जाने वाले अपराधों के साथ इकनॉमिक्स ऑफेंस की चुनौती तो है ही लेकिन खुद को फिट रखना भी बेहद जरूरी है।

इस अवसर पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत, बीएसएफ डीआईजी केएस राजावत, एमएस राठौड़, बीएल मीणा, एसएस भाटी, एमएस भाटी, डीएस भाटी के अलावा कमांडेंट वाईएस राठौड़ भी मौजूद रहे। नवारक्षकों के परिवारजनों के अलावा बीएसएफ के जवानों ने उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं 28 सितम्बर को (झालावाड़ व करौली) बैच संख्या 234 व 237 का सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के चन्दनसिंह चन्देल परेड ग्राउंड में दीक्षान्त समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार होंगे।

 



source https://krantibhaskar.com/adg-nee-lee-convocation-parade/

शहर से मानसून की विदाई का आया समय

शहर से मानसून की विदाई का आया समय

जोधपुर। शहर में मानसून की विदाई का समय आ गया है। जाते-जाते मानसून आज मामूली रूप से सक्रिय हुआ। शहर के कई स्थानों पर दोपहर में बारिश हुई। बारिश के बाद यहां उमस से लोग परेशान हो गए।

सूर्यनगर में गुरुवार को सुबह से ही आसमां पर बादल छाए हुए थे। एेसे में यहां बारिश की संभावना जताई जा रही थी लेकिन दोपहर में यहां कुछ स्थानों पर मामूली बारिश हुई। इस बारिश के कारण उमस में थोड़ा और इजाफा हो गया। हालांकि अब सूरज की तेज किरणों का प्रकोप कम हो गया है लेकिन गर्मी अभी भी बरकरार है। बता दे कि राजस्थान में इस बार मानसून जमकर मेहरबान रहा है। इसके चलते बारिश ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब मौसम विदा होने वाला है लेकिन जाता हुआ मानसून भी बरसकर जा रहा है। अभी भी प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। हालांकि यह चेतावनी केवल 27 सितंबर के लिए है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कोटा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और करौली में भारी बारिश हो सकती है। इनमें से कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून 20 सितंबर तक सक्रिय रहना था, लेकिन मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है।



source https://krantibhaskar.com/city-to-monsoon-of-farewell-of-aa/

सलमान आया तो भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट परिसर तक होंगे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

सलमान आया तो भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट परिसर तक होंगे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और उसके सोपू गु्रप के निशाने पर है। पहले लॉरेंस और अब उसके गुर्गे गैंरी शूटर की सलमान को मौत की सजा की धमकी देने वाली सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट के बाद सलमान खान की शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी है। उन्हें कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण में कोर्ट में पेश होना है लेकिन जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास उसके जोधपुर आने की लिखित सूचना नहीं मिली है। इस वजह से अभी तक यह तय नहीं है कि सलमान कल जोधपुर आएंगे या नहीं। जोधपुर में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने वाले लॉरेंस विश्नोई के गुर्गों का आतंक अभी भी बरकरार है और अब ताजा धमकी को देखते हुए सलमान खुद जान का खतरा मान रहे हो इसलिए कल पेशी पर जोधपुर आने के बजाय हाजरी माफी दे सकते है। हालांकि डीसीपी (पूर्व) धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सलमान यदि कल जोधपुर आते है तो एयरपोर्ट और कोर्ट परिसर तक कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किया जाएगा। उनके प्रशसंकों की भीड़ को नियंत्रण करने के अलावा कथित धमकी को देखते हुए सलमान की सुरक्षा के लिए खास बंदोबस्त किए जाएंगे।

सोपू गु्रप के सदस्य गैरी शूटर ने 16 सिंतबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर सलमान को सीधे चुनौती देते हुए कहा है कि तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन सोपू की अदालत में तू दोषी है। विश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। इससे पूर्व लॉरेंस विश्नोई ने बीते साल जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खान को जोधपुर में जान से मारने की धमकी दी थी। उसने सलमान को मारने के लिए अपने गुर्गे संपत नेहरा को मुंबई भी भेजा था लेकिन उसके बंगले पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से वह कामयाब नहीं हो पाया था। सोपू गु्रप की ताजा धमकी से सलमान का परिवार दहशत में है और जोधपुर में उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। सलमान की हिरण शिकार प्रकरण में कल जोधपुर कोर्ट में पेश होना है। उनके शुक्रवार सुबह मुंबई से चार्टर प्लेन से जोधपुर आने और एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट पहुंचने की खबर है। सलमान के पेशी के बाद कुछ ताज हरी महल होटल में रूकने के बाद वापस मुंबई जाने का कार्यक्रम है लेकिन डीसीपी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सलमान के जोधपुर आने की सूचना नहीं है। सभंवत: सलमान हत्या की धमकी को देखते हुए पेशी पर उपस्थित नहीं आने की अर्जी भी दे दे। सलमान खान के हिरण शिकार मामले की वजह से विश्नोई समाज, लॉरेंस विश्नोई और उनकी गैंग आक्रोशित है। गैरी शूटर ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट लिखा है कि सलमान चाहे कानून से इस मामले में बरी हो जाए लेकिन विश्नोई समाज और सोपू गु्रप का दोषी है। उसे मौत की सजा दी जाएगी। गौरतलब है कि विश्नोई समुदाय में हिरण के लिए स्नेह की भावना है और वे इसकी रक्षा के लिए खुद की जान देने के लिए तैयार है। शिकार के कारण विश्नोई समुदाय गुस्से में है और जब सलमान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब समुदाय के लोगों ने उनका काफी विरोध किया था।

 



source https://krantibhaskar.com/salman-aya-to-crowd-control/

एक-दो दिन में जारी हो सकती है शिक्षकों की तबादला सूची

एक-दो दिन में जारी हो सकती है शिक्षकों की तबादला सूची

जोधपुर। शिक्षा विभाग में तबादलोंका इंतजार कर रहे कार्मिकों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। तबादलों की एक और सूची जल्द जारी हो सकती है। यह सूची एक-दो दिन में आने की संभावना है। इसके लिए जयपुर में मंथन शुरू हो गया है।

सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री ने तबादलों की फाइनल सूची जारी करने से पहले शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों को जयपुर बुला लिया है। वहां व्याख्याता, प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षकों  के तबादलों पर अंतिम मुहर लगाई जानी है। बीकानेर से निदेशक से लेकर शिक्षा अधिकारियों तक ने जयपुर में डेरा डाल दिया है। वहां सूचियों का सत्यापन किया जाना है। एेसे में माना जा रहा है कि इस बार भी तबादले विधायकों की अनुशंसा पर होने की संभावना है। हालांकि सरकार ने शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे और पिछले दिनों शिक्षक संगठनों ने सम्मेलनों में इस मुद्दे को उठाया भी था कि सरकार पूरी पारदर्शिता से तबादले करे, लेकिन लगता है कि जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा को तव्वजो दी जाएगी।

इधर शिक्षक नेताआें का कहना है कि सरकार ने पारदर्शिता का दावा किया, जो खोखला साबित हो रहा है। तबदालों के लिए कोई नीति नहीं बनाई। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया खानापूर्ति के लिए की गई है। अधिकारियों को जयपुर बुलाया गया है। एेसे में सरकार की मंशा सामने आ गई है। पिछली सरकार ने भी तबादलों के लिए अधिकारियों की बाड़ेबंदी की थी, यह सरकार भी उसी के रास्ते पर है। जब ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, तो तबादलों में पूरी पारदर्शिता रखनी चाहिए।

 



source https://krantibhaskar.com/can-continue-in-a-two-days/

अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग, एक हजार से अधिक पहुंची मरीजों की संख्या

अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग, एक हजार से अधिक पहुंची मरीजों की संख्या

जोधपुर। मौसमी बीमारियों को लेकर प्रदेश अलर्ट मोड पर है। जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। प्रदेश में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है जबकि अगस्त तक प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 500 के आसपास ही थी।

मौसमी बीमारियों के चलते चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी प्रदेश भर में प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और पशुपालन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच श्रम मंत्री टीकाराम जूली को भी डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है। जूली की जांच सवाई मानसिंह अस्पताल में करवाई गई थी। इधर पिछले महीने तक डेंगू व अन्य बीमारियों के आंकड़ों को साप्ताहिक तौर पर अपडेट कर रहा चिकित्सा विभाग अब इसमें रूचि नहीं दिखा रहा है। करीब दो सप्ताह से विभाग की ओर से आंकड़े वेबसाइट पर अपडेट ही नहीं किए गए हैं। दस सितंबर तक विभाग आधिकारिक तौर पर प्रदेश में मरीजों की संख्या 861 ही दिखा रहा है।

चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू बारिश के बाद, खास तौर पर जुलाई से अक्टूबर तक फैलता है और यह बच्चों पर असर तेजी से दिखाता है। स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में डेढ़-दो लाख प्लेटलेट्स होते हैं, जो डेंगू के कारण एक लाख से कम हो सकते हैं। मरीज के खून में डेंगू का वायरस अधिक मात्रा में होता है। मरीज को काटने के बाद मच्छर दूसरे व्यक्ति को काटे तो उसे भी डेंगू हो सकता है। डेंगू रोग तीन तरह का होता है साधारण डेंगू बुखार, डेंगू हैमरेजिक बुखार और डेंगू शॉक सिंड्रोम। साधारण डेंगू बुखार ठीक हो जाता है लेकिन दूसरे-तीसरे नंबर का डेंगू का तत्काल इलाज शुरू न हो तो यह जानलेवा हो सकता है। शुरू न हो तो यह जानलेवा हो सकता है।



source https://krantibhaskar.com/alert-mode-on-a-medical/

शनिवार, 28 सितंबर 2019

दमण-दीव कि राजनीति में यह नामुमकिन भी हुआ मुमकिन।

दमण-दीव कि राजनीति में यह नामुमकिन भी हुआ मुमकिन।

संघ प्रदेश दमण-दीव कि राजनीति सदैव ही अन्य प्रदेशों कि राजनीति से अलग रही है। उक्त प्रदेश कि राजनीति और राजनेताओं को देखकर अक्सर लोग यह कहते रहे है कि यहाँ के नेताओं को जनता के विकास से कोई सरोकार नहीं, यहाँ के अधिकांश नेता सर्व प्रथम सवय का विकास चाहते है और सवय का विकास करते रहे है। वैसे इस प्रकार कि राजनीति पर, कुछ हद तक विराम लगा है, और यह विराम उस वक्त लगा जब केंद्र कि सत्ता में मोदी सरकार आई। देश में भाजपा कि सरकार बनने के बाद राजनीति में भी एक जबर्दस्त घुमाव, परिवर्तन देखने को मिला, लेकिन परिवर्तन इतना जबर्दस्त होगा यह तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।

आज आलम यह है कि कभी भाजपा का झण्डा लगाने वाले को पीटने वाले नेता आज भाजपा कि और टक-टकी लगाए बैठे है और किसी भी तरह भाजपा में शामिल होकर अपना तथा अपने परिवार का राजनीतिक अस्तित्व बचाना चाहते है। अब तक कई कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो चुके है तो कई कतार में खड़े है कि भाजपा उन्हे अंदर बुलाए और उन्हे भी भाजपा का चोला नसीब हो। अब जो शामिल होना चाहते है उन्हे भाजपा स्वीकार करें या ना करें यह तो भाजपा के नेताओं के निर्णय और नीति पर निर्भर करता है लेकिन भाजपा में शामिल होने कि ऐसी होड़ शायद ही पहले किसी ने देखी होगी जैसी अब दिखाई दे रही है। अभी कुछ समय पहले दमण में ज़ोरों से यह चर्चा चली थी कि डाहया पटेल के पुत्र जिग्नेश पटेल उर्फ जिगगु भाजपा में शामिल होने वाले है, इस चर्चा को काफी समय बीत चुका है लेकिन अभी भी लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या जिग्नेश पटेल को भाजपा में लेकर जिग्नेश पटेल और जिग्नेश पटेल के परिवार पर लगी भ्रष्टाचार कि कालिख को भाजपा साफ करेगी?

वैसे अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधान मंत्री श्री मोदी का जन्म दिन था, इस जन्म दिन के अवसर पर दमण के कई क्षेत्रों में उन नेताओं ने भी श्री मोदी जी को जन्म दिवस कि बधाइयाँ बांटी जिनहोने कभी भी भाजपा कि नीतियों का समर्थन नहीं किया। दाबेल क्षेत्र में जिग्नेश पटेल ने भी पोस्टर लगवाकर मोदी जी को जन्म दिन कि बधाइयाँ दी। जनता यह सब देखकर सकते में है कि यह न मुमकिन मुमकिन कैसे हुआ? कभी भाजपा कार्यकर्ताओं को आंखे दिखाने वाले आज भाजपा के लिए पलके बिछाए बैठे है। अभी कुछ समय पहले ही लोक सभा चुनाव हुए है उन चुनावों में जिग्नेश पटेल के पिता डाहया पटेल तथा जिग्नेश पटेल के भाई, केतन पटेल ने भाजपा कि नीतियों और मोदी सरकार का कितना विरोध किया यह भी शायद जिग्नेश पटेल भूल गए है या फिर जिग्नेश पटेल यह समझ रहे है कि जनता और भाजपा दोनों को कुछ याद नहीं है। बड़े ताज्जुब कि बात है कि समय समय पर भाजपा और मोदी जी को कोसने वाले आज किसी भी तर्ज पर जाकर भाजपा का दामन थामना चाहते है और वह इसका कारण यह बताते है कि वह जनता का विकास करना चाहते है जैसे कि वह भाजपा में शामिल नहीं हुए विकास ही नहीं होगा!

वैसे उक्त मामले में दमण-दीव भाजपा के वरीय नेता का कहना है कि कांग्रेस के पूरे कुनबे में दीमक लगी देख अब कुछ एक नेता अपनी ऐशगाह आबाद रखने के लिए भाजपा कि शरण में आना चाहते है और वह यह समझते है कि उनके वह घर, भाजपा में शामिल होने से बच जाएंगे जो जनता के खून-पसीने कि कमाई और भ्रष्टाचार से बने है? तो यह बिलकुल गलत है। दमण-दीव के एक प्रबुद्ध नेता ने यह भी कहा कि दमण-दीव कि राजनीति में भी अब धीरे-धीरे भ्रष्टाचार अपनी जड़े फैला रहा है और उन जड़ों के माध्यम से कुछ लोग अपने स्वार्थ शिद्ध करना चाहते है लेकिन ऐसा होगा नहीं। भाजपा के शीर्ष नेताओं को सब पता है। भाजपा के साथ जनता है, और कुछ लोग उस जनता से अपनी बात मनवाने के लिए भाजपा का सहारा लेना चाहते है। ताकि जब वे भाजपा का चोला पहन जनता से रु-ब-रु हो तो उन्हे भाजपा के नाम पर जनता का समर्थन मिल सके। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेता किसी भी ऐसे व्यक्ति या परिवार को स्वीकार नहीं करेगी जो भाजपा में सिर्फ इस लिए शामिल होना चाहता है ताकि उसकी ऐशगाह आबाद रह सके।



source https://krantibhaskar.com/this-was-also-possible-in-daman-dius-politics/

बुधवार, 25 सितंबर 2019

संघ प्रदेश दमण कि औधोगिक इकाइयों में भारी अनियमितताएँ, प्रशासनिक अधिकारियों कि कार्यप्रणाली शंका के दायरे में।

संघ प्रदेश दमण कि औधोगिक इकाइयों में भारी अनियमितताएँ, प्रशासनिक अधिकारियों कि कार्यप्रणाली शंका के दायरे में।

संध प्रदेश दमण में ऐसी कई इकाइयां है जिनहे नियमों कि कोई परवाह नहीं। कुछ इकाइयां पर्यावरण नियमों का पालन नहीं कर रही है तो कुछ श्रमिकों का शोषण कर रही है। कुछ पी-एफ चोरी कर रहे है तो कुछ जी-एस-टी चोरी कर सरकार को चुना लगा रहे है। कई औधोगिक इकाइयों में तो श्रमिकों कि सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जाता और सुरक्षा उपकरणो के बिना श्रमिक को मौत के कुए में काम करने के लिए छोड़ दिया जाता है, हादसा होने के बाद हरकत में आने वाले अधिकारी भी श्रम ठेकदार और इकाई प्रबंधन को बच निकलने के लिए पूरा सहयोग करते है क्यो कि लाश रिश्वत नहीं दे सकती। कुल मिलाकर यह कह सकते है इकाई से संबन्धित नियमों का पालन करवाने में, संबन्धित विभाग और विभागीय अधिकारी अब तक नाकाम साबित हुए है।

  • दमण कि इन इकाइयों में प्रदूषण नियंत्रण समिति, लेबर विभाग और फेक्ट्री इंस्पेक्टर, को निरीक्षण करने कि जरूरत।

BALAJI EXTRUSIONS & CABLES PVT LTD
BANSWARA SYNTEX LIMITED
BRIGHT ELECTRICALS
COOLDECK INDUSTRIES PRIVATE LIMITED
GOLDSTAR POLYMERS LIMITED
JANS COPPER PRIVATE LIMITED
JOLLY CONTAINERS
KABRA EXTRUSIONTECHNIK LIMITED
MANI MORE SYNTHETICS PRIVATE LIMITED
MEDLEY PHARMACEUTICALS LIMITED
NOVEX POLY FILMS PRIVATE LIMITED
PVN FABRICS PRIVATE LIMITED
SAMEER INDUSTRIES
SONI STEEL & APPLIANCES PRIVATE LIMITED
SSF PLASTICS INDIA PRIVATE LIMITED
TEMPLE PACKAGING PRIVATE LIMITED

इन कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है कि उक्त इकाइयों में से कोई इकाई पर्यावरण नियमों को धत्ता बता रहा रही है तो कोई श्रमिकों को चुना लगा रही है। बताया यह भी जाता है कि इनमे से कई इकाइया तो श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण भी नहीं देती। श्रम विभाग के अधिकारियों तथा फ़ेक्ट्री इंस्पेक्टर को चाहिए कि वह उक्त तमाम कंपनियों का निरक्षण और जांच करें तथा नियमानुसार कार्यवाही करें।



source https://krantibhaskar.com/heavy-irregularities-in-industrial-units-of-union-territory-of-daman/

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

फॉर्च्यून ग्रुप के प्रोजेक्टों में, दमण-दीव के सरकारी अधिकारियों का निवेश।

फॉर्च्यून ग्रुप के प्रोजेक्टों में, दमण-दीव के सरकारी अधिकारियों का निवेश।

फॉर्च्यून ग्रुप के बिल्डर दर्शक शाह और भावेश शाह के प्रोजेक्टो में दमण-दीव तथा दादरा नगर हवेली विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता मिलिंद इंगले के बेटे क्षितिज इंगले के निवेश कि जानकारी सामने आई है, इसके अलावे ऐसे कई लोगों के निवेश कि जानकारी भी मिली है जो पिछले कई वर्षों से मिलिंद इंगले के करीबी बताए जाते रहे।

विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता मिलिंद इंगले के बेटे क्षितिज इंगले के अलावे, विधुत विभाग के तत्कालीन अभियंता राजू का भी निवेश सामने आया है और अनिल मालवीय तथा स्वागतम प्लास्टिक का भी बड़ा निवेश फॉर्च्यून ग्रुप के बिल्डर बिल्डर दर्शक शाह और भावेश शाह के प्रोजेक्टो में है।

वैसे फॉर्च्यून ग्रुप के बिल्डर दर्शक शाह और भावेश शाह के प्रोजेक्टो में, बिल्डरों द्वारा काले धन की लेन-देन और करोड़ों कि टैक्स चोरी मामले में क्रांति भास्कर द्वारा दिनांक 22-07-2019 तथा दिनांक 12-08-2019 को ख़बर प्रकाशित कर चुकी है। अपनी उन खबरों में भी यह शंका जताई गई थी कि उक्त बिल्डर के प्रोजेक्टों में अधिकारियों और काला बाजारियों का काला धन हो सकता है। अब दमण के सरकारी अधिकारियों तथा सरकारी अधिकारियों के खास ठेकदारों का निवेश कई सवालो को जन्म देता है।

बड़े ताज्जुब कि बात है कि जो बच्चा अभी पढ़ रहा है वह फॉर्च्यून जैसी इमारत में निवेश करने के लिए धन कहा से लाया?

अब सवाल यह उठता है कि विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता मिलिंद इंगले के बेटे क्षितिज इंगले के पास फॉर्च्यून ग्रुप में निवेश करने के लिए धन कहा से आया? जिस निवेश कि जानकारी मिली है वह वर्ष 2016-17 में किया गया। जबकि अभी भी विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता मिलिंद इंगले के बेटे क्षितिज इंगले शिक्षा ग्रहण कर रहे है। मिलिंद इंगले के बेटे क्षितिज इंगले कि गुजरात में प्रॉपर्टी देखकर लगता है कि मिलिंग इंगले कि मुंबई में प्रॉपर्टी होने के जो चर्चा दमण में चल रहे थे वह जांच कि जाए तो सही साबित हो सकते है। वैसे फिलवक्त जो निवेश कि जानकारी मिली है वह फॉर्च्यून ग्रुप के दर्जनों प्रोजेक्टों में से एक प्रोजेक्ट कि है बाकी के प्रोजेक्टों में किस अधिकारी का कितना निवेश है, यह, या तो दमण-दीव प्रशासन को जांच कर पता लगाना चाहिए या फिर आयकर विभाग के अन्वेषन विभाग के अधिकारियों को जांच कर पता लगाना चाहिए। शेष फिर।

फॉर्च्यून ग्रुप के लैंडमार्क प्रोजेक्ट में करोड़ों की टैक्स चोरी।
वापी में आंगड़िया कंपनियों द्वारा करोड़ों इधर से उधर, आयकर अधिकारी निंद्रा में।
वापी के चला में ख़रीदी जमीन 11 रुपये फुट…



source https://krantibhaskar.com/investment-of-government-officials-of-daman-diu-in-fortune-group-projects/

सोमवार, 23 सितंबर 2019

रविवार को प्रयास सेवा के विशाल 11 भोग भंडारे में गरीबों ने जमकर दी दुआएं

रविवार को प्रयास सेवा के विशाल 11 भोग भंडारे में गरीबों ने जमकर दी दुआएं

बदायूं शहर के इंदिरा चौक के पास”प्रयास” सेवा प्रत्येक रविवार को गरीब एवं निर्धनों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराती है। लेकिन रविवार को 11 भोग विशाल भंडारे में सुबह से लेकर देररात तक लाइन लगी रही
“प्रयास” सेवा वर्ष में दो बार बड़े आयोजन के माध्यम से समाज़ के कमज़ोर वर्ग की सेवा हेतु विशाल भंडारे का आयोजन कराती है, जिसका उद्देश्य समाज़ को निर्धन एवं कमज़ोर लोगों के प्रति संवेदनशील बनाना है।
22 सितम्बर को इंदिरा चौक स्थित टंडन प्लाजा पर “प्रयास” सेवा नें इस बार एक अनूठे भंडारे का आयोजन किया । इस भंडारे में गरीबों के लिए 11 प्रकार के भोज का प्रबंध किया गया । जिसका लोगों नें जमकर आनंद उठाया औऱ दुआएं दी । लोगों का कहना था की “ऐसा प्रबंध तो कोई अपने व्यक्तिगत उत्सवों या कार्यक्रमों में ही करता है परन्तु आम आदमी के लिए ऐसी व्यवस्था कोई नहीं करता ।
ग्यारह प्रकार के भोग में छोले ,शाही पनीर ,दम आलू, दाल मखनी, मिक्स वेजिटेबल, रायता पापड़, अचार, पूड़ी इत्यादि का प्रबंध था । भीड़ को नियंत्रित करने हेतु “प्रयास” सेवा द्वारा विशेष इंतजाम किए गये थे। आसपास के लोगों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
बहुत से लोगों को सुबह से ही आयोजन के प्रारम्भ होने का इंतजार करते देखा गया ।
लगभग 2500 लोगों नें इस अनूठे भंडारे का लाभ उठाया ।
“प्रयास” सेवा के संचालक सचिन सक्सेना का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को छोटा ही सही परन्तु दान अवश्य करना चाहिए ।उनका मानना है कि यदि सभी थोड़ा थोड़ा सहयोग दें तो जरूरतमंदो के लिए 24 घंटे स्थाई भोजन का प्रबंध किया जा सकता है ।”प्रयास” सेवा एक वर्ष 9 रविवार पूर्ण कर चुकी है एवं अब तक 5 बड़े आयोजन भी करा चुकी है ।
“प्रयास” सेवा के संचालक सचिन सक्सेना के अनुसार “प्रयास” सेवा द्वारा यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है ।
भंडारे में सहयोगी के रूप में विनोद कुमार सक्सेना, नितिन सक्सेना,ज्योति सक्सेना, जिम्मी (अनुपम),तृषा, मनोज कुमार, राहुल अरोरा, प्रेम कोचर, अंकित वर्मा, शारदा बवेजा, आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता अमन सक्सेना



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5/

सस्ते दामों में बेचते थे चोरी की बाइक

सस्ते दामों में बेचते थे चोरी की बाइक

जोधपुर। शास्त्रीनगर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक-एक दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता लगा है कि वह चोरी की बाइकों को सस्ते दामों में बेचते थे। उनसे चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि फुलेराव की घाटी निवासी फतेहकिशन कल्ला की मोटर साइकिल 18 जून को रावण का चबूतरा मैदान के गेट के बाहर से चोरी हो गई थी। गत 24 जून को चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया तो चोरी की यह वारदात कबूल की। इस पर पुलिस ने कबीर नगर गली नंबर तीन निवासी मोहम्मद तौसिफ उर्फ शाहरूख पुत्र मोहम्मद साकीर और न्यू कोहिनूर के सामने बापू कॉलोनी निवासी सद्दाम पुत्र बाबू खां को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की जो विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई थी। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

 



source https://krantibhaskar.com/sell-it-cheap-f/

पाक से आ रहे टिड्डी दलों का आठ जिलों में आतंक

पाक से आ रहे टिड्डी दलों का आठ जिलों में आतंक

जोधपुर। जोधपुर सहित कई जिलों में अभी भी पाकिस्तान से आ रहे टिड्डी दलों का प्रकोप कायम है। बताया गया है कि पूरे प्रदेश में आठ जिलों में इन टिड्डियों का आतंक मचा हुआ है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इस नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार को बताया है।

सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान से टिड्डी दलों की घुसपैठ हो रही है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। सीमावर्ती जिलों के साथ ही कुल आठ जिलों में टिड्डी दलों ने आतंक मचा रखा है। हालांकि टिड्डी दलों को नियंत्रित करने की कोशिश प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है लेकिन फिर भी काफी जगहों पर टिड्डी दल नियंत्रण से बाहर है और लगातार फसलों पर धावा बोलकर किसानों की मेहनत पसीने से खेतों में खड़ी हुई फसल को चौपट कर रहे है। राज्य में टिड्डी दलों के आतंक से किसान काफी परेशान है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी टिड्डी दलों के प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए केन्द्र सरकार को टिड्डी दलों के हमलों से हो रहे नुकसान के बारे में बताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र से मदद मांगी है।

बता दे कि राजस्थान में मई में सीमावर्ती जिलों में टिड्डी दलों की घुसपैठ शुरू हुई थी जो कि तब से लगातार बनी हुई है। टिड्डी दलों के झुंड खेतों पर हमला बोलकर लगातार फसलों को चट कर रहे है। कई जिलों में खेतों के अंदर और ऊपर टिड्डी दल ही दिखाई दे रहे है। पिछले चार महीनों से राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, जालौर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में टिड्डियों का प्रकोप है। इस पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार के टिड्डी चेतावनी संगठन के सहयोग से लगातार कार्यवाही की जा रही है लेकिन कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से टिड्डी के नए स्वार्म और हॉपर्स के सीमा पार कर आ जाने से जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जिलों में टिड्डी का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। इससे फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। टिड्डी प्रकोप पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने केन्द्र से टिड्डियों के आतंक को खत्म करने के लिए नए दवा छिडक़ाव यंत्रों, मानव संसाधन और दवा के हवाई छिडक़ाव के लिए सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है।

अब तक इतना सर्वेक्षण

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में अब तक कुल 5 लाख 7 हजार 885 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी के लिए सर्वेक्षण किया जा चुका है। करीब 1 लाख 50 हजार 892 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही की गई है। राजस्थान में टिड्डी हमलों को रोकने के लिए सरकार ने टिड्डी चेतावनी संगठन के पास उपलब्ध 17 वाहनों के अतिरिक्त उसे 37 नियंत्रण वाहन भी उपलब्ध करवा रखे है। टिड्डी नियंत्रण के लिए कीटनाशकों का छिडक़ाव करने के लिए सरकार किसानों को अनुदान राशि भी उपलब्ध करवा रही है।

 



source https://krantibhaskar.com/from-to-stay-locust-parties-of/

बेवजह टीसी नहीं रोक सकता स्कूल

बेवजह टीसी नहीं रोक सकता स्कूल

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने निजी विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) जारी नहीं करने के मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि स्कूल प्रशासन बेवजह टीसी नहीं रोक सकता है। हाईकोर्ट ने जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए पाबन्द किया है।

पाली के रेनबो सीनियर सैकंडरी पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्यांशी राठौड़, आदित्य राठौड़ और कशिश राठौड़ की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता रजाक के. हैदर और पंकज साईं ने रिट याचिका दायर कर कहा कि उन्होंने अपनी-अपनी कक्षाएं उत्तीर्ण कर ली है और वह वर्तमान सत्र में इस विद्यालय में आगे अध्ययन नहीं करना चाहते। अन्यत्र अध्यापन के लिए उन्होंने स्कूल से स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) जारी करने की मांग की तो स्कूल ने टीसी जारी नहीं की। नोटिस देने के बाद अंतत: उन्होंने शिक्षा विभाग और स्कूल के खिलाफ रिट याचिका दायर की। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि टीसी प्राप्त करना विद्यार्थी का अधिकार है। स्कूल प्रशासन द्वारा टीसी रोकना उसे शिक्षा से वंचित करने का प्रयास है जो कि असंवैधानिक, अविधिक और मनमानापूर्ण कृत्य है। स्कूल प्रशासन न्यायालय और शिक्षा विभाग निदेशालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की खुली अवहेलना कर रहा है। इस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश दिनेश मेहता ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पाली को पाबन्द किया कि वह यह सुनिश्चित करे कि स्कूल प्रशासन बेवजह विद्यार्थियों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं रोके। हाईकोर्ट ने विद्यार्थियों की समस्या का अविलम्ब समाधान करने के भी आदेश दिए।

 



source https://krantibhaskar.com/needless-tc-cant-stop/

राजनीतिक नियुक्तियों की घोषणा किसी भी पल

राजनीतिक नियुक्तियों की घोषणा किसी भी पल

जोधपुर। निकाय चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट कर उन्हें खुश करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसी भी पल डेढ़ दर्जन से ज्यादा निगम बोर्ड आयोगों में राजनीतिक नियुक्तियों की घोषणा कर सकते हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इसके संकेत दिए हैं। राजनीतिक नियुक्तियों में किस नेता और कार्यकर्ताओं को किस निगम बोर्ड आयोगों में कहां-कहां एडजस्ट करना है इसका होमवर्क मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरा कर चुके हैं।

पार्टी के जानकारों की माने तो गुरुवार को जयपुर दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, सह प्रभारी विवेक बंसल के साथ राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम हाउस में तीन बार मैराथन बैठकें की और नामों को सभी की सलाह से अंतिम रूप दिया, यही नहीं राजनीतिक नियुक्तियों में पार्टी के सभी खेमों से जुड़े नेताओं को एडजस्ट किया गया है। एेसा पहली बार हो रहा है जब इतने बड़े स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियों की घोषणा की जाएगी। इससे पहले पूर्व के कार्यकाल में टुकड़ों में ही राजनीतिक नियुक्तियां की घोषणा होती आई है। दरअसल गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के सामने कई नेताओं ने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए थे, नेताओं ने कहा था की राजनीतिक नियुक्तियां टुकड़ों में करने की बजाय एकमुश्त की जाए जिसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ मैराथन बैठकर करके डेढ़ दर्जन निगम बोर्ड आयोगों का होमवर्क पूरा किया।

इनमें होनी है नियुक्तियां

कांग्रेस के विश्वास सूत्रों के माने तो जिन डेढ़ दर्जन निगम बोर्ड और आयोगों में राजनीतिक नियुक्ति की घोषणा होनी है उनमें राज्य मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, राज्य वित्त आयोग, हाउसिंग बोर्ड, समाज कल्याण बोर्ड, निशक्तजन आयोग, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति, हज कमेटी, डांग विकास बोर्ड,मेवात विकास बोर्ड, राजस्थान बीज निगम, राजस्थान पर्यटन विकास निगम और देवस्थान विभाग जैसे प्रमुख निगम बोर्ड आयोगों में नियुक्तियां होनी है।

 



source https://krantibhaskar.com/political-appointments/

सडक़ों के नवीनीकरण व सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू

सडक़ों के नवीनीकरण व सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मानसून के उपरान्त क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों की पेचिंग, इंटरलॉकिंग एवं डब्ल्यूबीएम सहित सडक़ों के नवीनीकरण का कार्य तेजी से शुरू किया जा चुका है। प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर सीवरेज डालने से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को भी सुधारा जा रहा है।

निदेशक अभियांत्रिकी ने बताया कि चारों जोनों में आमजन को राहत प्रदान करने हेतु प्राधिकरण द्वारा सौन्दर्यकरण एवं विकास कार्य दु्रत गति से करवाया जा रहा हैं। प्राधिकरण द्वारा मुख्य सडक़ों पर लगे पेड़-पौधों के रख-रखाव, नए पौधे लगाने एवं पौधों को तीन वर्ष तक संधारण करने के कार्यों को भी स्वीकृत किया जा चुका है। निदेशक ने बताया कि जल भराव वाले स्थानों पर सीसी सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। संबंधित जोन अभियन्ताओं द्वारा मौके पर उपस्थित होकर सडक़ों की मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जा रहा है एवं नियमित रूप से विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

वहीं जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से प्राधिकरण क्षेत्र में अतिक्रमण एवं अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि प्राधिकरण सम्पतियों को भी चिन्हित किया जाकर उस पर न्यास सम्पति के बोर्ड लगवाएं जा रहे है। उल्लेखनीय है कि ग्राम नान्दड़ा खुर्द पटवार क्षेत्र बनाड़ के खसरा नं. 127, 127/2 गैर मुमकिन गोचर की भूमि जो प्राधिकरण के नाम दर्ज है उक्त भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 250 गुणा 80 फीट में 3 फीट गहरी नीवें खोदकर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसे अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा दो जेसीबी की सहायता से अवैध रूप से खोदी गई नीवों को ध्वस्त कर मिट्टी भरकर पुन: समतल किया गया साथ ही भूमि पर प्राधिकरण सम्पति होने की सूचना के संबंध में चार बोर्ड भूमि के चारों ओर लगाए गए।

भूखंडों की नीलामी : जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक सुन्दरसिंह भण्डारी नगर के आवासीय भूखंडों की नीलामी की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा 30 गुणा 64 अर्थात 178.36 वर्गमीटर के भूखंड नीलाम किए जाएंगे। प्राधिकरण द्वारा 15 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की न्यूनतम बोली से खुली नीलामी शुरू की जाएगी। प्रत्येक भूखंड की अमानत राशि 50 हजार रुपए निर्धारित की गई है। प्राधिकरण द्वारा इसके बाद विजयाराजे नगर आवासीय योजना में भूखंड नीलाम किए जाएंगें। सभी भूखंडों की नीलामी प्राधिकरण परिसर में ही आयोजित की जाएगी धरोहर राशि जमा कराने का समय प्रात: 10:30 बजे से 12:30 एवं बोली प्रारम्भ करने का समय अपराह्न 1 बजे से रहेगा।

 



source https://krantibhaskar.com/renovation-and-road/

शोभायात्रा के साथ नानी बाई का मायरा कथा शुरू

शोभायात्रा के साथ नानी बाई का मायरा कथा शुरू

जोधपुर। सारस्वत महिला मंडल की ओर से तीन दिवसीय भक्त चरित्र नानी बाई मायरा कथा शुक्रवार से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 ई सेक्टर स्थित सारस्वत न्याति भवन परिसर में शुरू हो गई। इससे पहले यहां कलश शोभायात्रा निकाली गई।

महिला मंडल अध्यक्ष बसन्ती सारस्वत ने बताया कि कथा शुभारंभ से पूर्व दोपहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई। महापौर घनश्याम ओझा व समाज अध्यक्ष आरके ओझा ने व्यास पीठ का पूजन किया। व्यासपीठ से भागवताचार्य मनीष भाई ओझा ने कथावाचन किया। कथा के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों का संगीतमय वाचन किया जाएगा। कार्यक्रमा में पार्षद राधा शुक्ला, रेखा, गायत्री, ऊषा, बबिता, लता, विजयलक्ष्मी, किरण, इन्द्रा सारस्वत, शान्ति ओझा आदि उपस्थित थे।



source https://krantibhaskar.com/procession-with-nani-ba/

कन्हैया गौशाला में की गौ सेवा

कन्हैया गौशाला में की गौ सेवा

जोधपुर। पाल बालाजी मंदिर के सामने स्थित कन्हैया गौशाला में जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ आशापूर्णा पाल द्वारा जॉयटंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत गौ माता की सेवा गुड़, चारा व लापसी खिलाकर की गई।

ग्रुप अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने बताया कि संस्था के स्थापना दिवस को हर वर्ष सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है तथा सप्ताह के प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार से समाज सेवा कार्य किए जाते हैं। इसी के अंतर्गत कल गौशाला में सेवा कार्य किए गए। कार्यक्रम में यूनिट डायरेक्टर केसी भाटी, ग्रुप अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, एमके गुप्ता, तेजपाल गोदारा, नवीन जैन, एसके चौहान, शुभ गोदारा, उमा चौधरी, प्रमिला गुप्ता तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।



source https://krantibhaskar.com/kanhaiya-gaushala-me-ki-gau-sa/

अलग-अलग शिक्षक संघों के दो दिवसीय सम्मेलन शुरू

अलग-अलग शिक्षक संघों के दो दिवसीय सम्मेलन शुरू

जोधपुर। अलग-अलग शिक्षक संघों के दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो गए। सम्मेलनों में सभी संघों ने शिक्षकों की समस्याआ और शैक्षित गुणवत्ता पर चिंतन किया।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार को महादेव गार्डन सारण नगर में शुरू हुआ। संघ के जिला अध्यक्ष रूपाराम खोजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग उपस्थित थे। इस शैक्षिक सम्मेलन में तीन सत्र आयोजित किए जा रहे है। पहला सत्र ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ। इस दौरान श्री देव जय देव पाठक व्याख्यानमाला का आयोजन भी हुआ। दूसरे दिन शनिवार को खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें शिक्षक अपनी अपनी शिक्षा संबंधी बातों से अवगत कराएंगे। इसके साथ ही एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह प्रस्ताव शिक्षकों के नवाचार को लेकर तैयार किया जाएगा।

वहीं राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन बनाड़ रोड स्थित पिलार बालाजी मंदिर में शुरू हुआ। संघ के संभाग संयोजक भंवरलाल काला व त्रिलोकराम नायल ने बताया कि सम्मेलन में चर्चा के बाद जिला स्तर पर शिक्षकों, छात्रों और स्कूलों में समस्याओं व सुविधाओं को लेकर प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। संघ जिलाध्यक्ष भवानीसिंह फड़ाक ने बताया कि सम्मेलन में अतिथि के रूप में विधायक मनीषा पंवार व महेंद्र विश्नोई सहित कई लोग मौजूद रहे।

इसी प्रकार राजस्थान प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन बनाड़ रोड महादेव नगर विद्या आश्रम स्थित स्वर्णकार समाज भवन में हो रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष तुलसीराम सोनी व जिला मंत्री कैलाश दाधीच ने बताया कि समारोह में अतिथि के रूप में समाजसेवी महेश खजवाणिया उपस्थित रहे। इसी क्रम में राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संतोकसिंह सिणली ने बताया कि संगठन का जिला शैक्षिक सम्मेलन पीपाड़ शहर में हो रहा है। राजस्थान शिक्षा अधिकारी संघ रेसा का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन रामावि पुलिस लाइन रातानाडा में शुरू हुआ। जिलाध्यक्ष अमृतलाल व जिला मंत्री योगेशनाथ ने बताया कि इस दौरान सैकंडरी स्कूल प्रधानाध्यापक व प्रिंसीपल मौजूद रहे। सम्मेलन में नवीन कार्यकारिणी का भी गठन होगा।

इसी प्रकार राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद् (प्रधानाचार्य) का सम्मेलन महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला को सम्मेलन वैदिक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बागर चौक, राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ एवं वेलफेयर सोसायटी का सम्मेलन डॉ. मदन डागा साहित्य भवन नेहरू पार्क, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महिला बाग के सभा भवन में आयोजित किया जा रहा है।

 



source https://krantibhaskar.com/two-teacher-unions/

रामकथा आज से, मंगल कलश यात्रा निकाली

रामकथा आज से, मंगल कलश यात्रा निकाली

जोधपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से रावण का चबूतरा मैदान में 21 सितम्बर से 28 सितम्बर तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें कथा वाचक साध्वी श्रेया भारती संगीत के संगम के साथ राम कथा का वाचन करेगी। इस श्रीराम कथा को लेकर शुक्रवार शाम को मंगल कलश यात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम संयोजक स्वामी सुमेधानंद ने बताया कि श्रीराम कथा के आयोजन से पूर्व आज कथा स्थल से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को महापौर घनश्याम ओझा व शहर विधायक मनीषा पंवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। यह मंगल कलश यात्रा बारहवी रोड़ से पांचवी रोड़, शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड़, चिल्ड्रन पार्क, सत्संग भवन, सरदारपुरा सी रोड़, जलजोग चौराहे होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ में 21 सितम्बर को श्रीराम जन्मोत्सव का उत्सव मनाया जाएगा। 22 सितम्बर को बाल लीला और नामकरण संस्कार उत्सव, 23 सितम्बर को सीता स्वयंवर, श्रीराम जानकी विवाह उत्सव मनाया जाएगा। 24 सितम्बर को वनवास एवं भरत प्रसंग का गुणगान किया जाएगा। 25 सितम्बर को जयंत और सीता हरण प्रसंग सुनाया जाएगा। 26 सितम्बर को सुंदरकांड प्रसंग का लाभ भक्तों को मिलेगा जबकि 27 सितम्बर को लंका कांड के साथ ही 28 सितम्बर को पूर्णाहुति, यज्ञ व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कथा का आयोजन शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा जिसका विशेष प्रसारण संस्कार चैनल पर 23 से 29 सितम्बर तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा नेत्रहीन, दिव्यांग, अक्षम व्यक्तियों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाता है। इसके साथ ही देशी नस्ल की गायों के संरक्षण व संवर्धन एवं नस्ल सुधार के लिए प्रकल्प कामधेनु गौशाला चलाई जा रही है। वर्तमान में संस्थान द्वारा 40 जेलों में बंदी सुधार कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पुर्नवास कार्यक्रम भी किया जाता है। विश्व के 15 देशों में संस्थान की शाखाएं उपलब्ध है।

 



source https://krantibhaskar.com/ramkatha-aaj-se-mangal-kalash-yat/

डा. यादव यूरोप दौरे के लिए रवाना

डा. यादव यूरोप दौरे के लिए रवाना

जोधपुर। काजरी निदेशक डॉ. ओपी यादव कार्यकारी विकास कार्यक्रम के तहत कृषि और संबद्ध विज्ञान में व्याप्त अच्छी क्रियाओं ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए यूरोप दौरे के लिए शुक्रवार को रवाना हुए।

यूरोप के इस दौरे के दौरान डॉ. यादव कृषि और संबद्ध विषयों क्लाईमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर और सत्त विकास रोबोटिक्स कृषि सटीक कृषि ईयू की सामान्य कृषि नीतियों आदि में प्रयुक्त अच्छी क्रियाओं पर अंर्तदृष्टि प्राप्त करने के लिए शोध सुविधाओं उत्पादन एवं प्रसंस्करण सुविधाओं और सरकारी विभागों का दौरा करेंगे तथा वहां के वैज्ञानिकों के साथ कृषि के विकास पर चर्चा करेंगें।



source https://krantibhaskar.com/da-yadav-euro-tour-for-su/

एनएसएस शिविर में किया पंजीकरण

एनएसएस शिविर में किया पंजीकरण

जोधपुर। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों द्वारा पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. विमला श्योरन के प्वक्तव्य के साथ हुआ। प्रो. श्योरन ने कहा कि एनएसएस की विभिन्न गतिविधियां हमें नि:स्वार्थ समाज-सेवा करने की प्रेरणा देती है। इसी के साथ एनएसएस व्यक्तित्व के सर्वांगीण-विकास, टीम-वर्क के रूप में पारस्परिक सहयोग की भावना का अंकुरण करते हुए निरन्तर प्रगतिशील बनाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना एक सर्वोत्तम कार्य-योजना है, जो छात्राओं के शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जीवन जीने का स्वस्थ कौशल और जीवन मूल्यों की महत्ता को अभिव्यक्त करने की इकाई है एनएसएस।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ. पंकज नामा ने एनएसएस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. नामा ने एनएसएस की आवश्यकता, महत्ता और उपादेयता को रेखांकित करते हुए छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में जुडऩे हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका बीए तृतीय वर्ष की अंकेश भाटी ने अपने अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा किया। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी डॉ. पंकज नामा, डॉ. आरडी पंकज, डॉ. पूनम पूनिया, डॉ. सीमा परवीन तथा डॉ. विनिता चौहान ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम संचालन डॉ. पूनम पूनिया ने किया और धन्यवाद डॉ. सीमा परवीन ने किया।

 



source https://krantibhaskar.com/nss-camp-in-done-panj/

डीपीएस के तीन छात्रों का स्टेट टीम में चयन

डीपीएस के तीन छात्रों का स्टेट टीम में चयन

जोधपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली रोड के छात्रों ने एक बार फिर खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

स्कूल प्राचार्या निहारिका चौपड़ा ने बताया कि जिला स्कूल स्तरीय टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर तीन छात्रों का चयन बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय टीम में हुआ। अंडर-19 आयु वर्ग में मुकेश खोजा और अंडर-17 में अमनजोत सिंह और स्वरूप सिंह का चयन स्टेट टीम के लिए हुआ है। इससे पहले जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अंडर-17 में स्कूल की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और तीसरा स्थान प्राप्त कर, ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में डीपीएस पाली रोड ने सेंट जोन स्कूल को, क्वार्टर फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल को, तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में महावीर पब्लिक स्कूल को हराकर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्या ने छात्रों को सम्मानित किया। इससे पहले हैंडबॉल में तीन छात्रों का, बैंडमिंटन में दो छात्रों का स्टेट टीम में चयन हो चुका है।



source https://krantibhaskar.com/dps-of-three-students-of-one/

एनपीएस भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान शुरू

एनपीएस भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान शुरू

जोधपुर। एनपीएस भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान के तहत नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।

जिस प्रकार अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान चलाया गया था उसी प्रकार अंग्रेजों से भी घातक नई पेंशन योजना के खिलाफ संपूर्ण देश में विरोध प्रदर्शन हस्ताक्षर अभियान आदि चलाए जा रहे है। एनपीएस भारत छोड़ो अभियान के तहत आज जोधपुर में इसकी शुरुआत की गई। अभियान में जोधपुर प्रभारी महेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि एनपीएस भारत छोड़ो अभियान के तहत पोस्टर पर हस्ताक्षर के साथ प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए निवेदन किया जाएगा। जगदीश यादव ने बताया कि आने वाले समय में धरना प्रदर्शन, आंदोलन आदि किए जाएंगे। संतोक सिंह सीणली, प्रेमी चौधरी, बेबी नंदा, महेंद्र चौधरी तथा सुशीला भाटी ने भी अपने विचार रखे।



source https://krantibhaskar.com/nps-quit-india-signature/

गरीब बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री

गरीब बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री

जोधपुर। समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान की आेर से सेवा दिवस मनाया गया।

संस्थान के अध्यक्ष कपिल अरोड़ा ने बताया कि कुडी भगतासनी बासनी स्थित राजीव गांधी कच्ची बस्ती कॉलोनी में कच्ची बस्ती एज्यूकेशन सोसायटी के संजीव कनोडिया के सान्निध्य में गरीब तबके के 50 बच्चों को मुख्य अतिथि पुलिस अधिकारी सीमा हिंगोनिया ने स्टेशनरी, कॉपी, पेंसिल, स्लेट, रबड, शॉपनर आदि का वितरण किया। हिंगोनिया ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा के बिना कुछ नहीं, उच्च शिक्षा ग्रहण कर भारत का नाम रोशन करें। इस अवसर पर बग्गाराम, राकेश जैन, किरण, राजू, ललिता, राजकुमारी नवल, आेमप्रकाश, विजयलक्ष्मी अरोड़ा सहित संस्थान व विद्यालय परिवार मौजूद थे।

 



source https://krantibhaskar.com/lesson-sharing/

साइकिल यात्रा जैसलमेर से बीकानेर के लिए रवाना

साइकिल यात्रा जैसलमेर से बीकानेर के लिए रवाना

जोधपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के स्मृति दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की देखरेख में आयोजित साइकिल यात्रा जैसलमेर में एक दिन का विश्राम करने के उपरान्त शहीद पूजा सिंह स्टेडियम, जैसलमेर से  बीकानेर के लिये रवाना हुई।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्र के विशिष्ठ व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह साइकिल यात्रा समस्त देशवासियों को अहिंसा, स्वच्छता और नशा विरोधी संदेश देगी।  विदित है कि इस यात्रा में केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के 500 साईकिल सवारों जिसमें सीमा सुरक्षा बल 100, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 100, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल 65, भारत तिब्बत सीमा पुलिस 65, सशस्त्र सीमा बल 70, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड 50 एवं असम राईफल के  50 कार्मिकों द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह साइकिल यात्रा पोरबन्दर, गुजरात से राजघाट, नई दिल्ली तक तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान व हरियाणा से गुजरते हुए जाएगी। तदोपरांत यह साइकिल यात्रा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट, नई दिल्ली में पहुंचकर स्मृति दिवस समारोह में शामिल होगी।



source https://krantibhaskar.com/cycle-trip-jaisalmer-se/

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को गौशाला मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने ध्वजारोहण कर किया। व्यास ने समस्त प्रतिभागियों को शपथ दिलाई तथा कहा कि शिक्षा के साथा शारीरिक रूप से भी विद्यार्थियों को तन्दुरूस्त रहना चाहिये, इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये। प्रतियोगिता शिक्षा विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) प्रहलाद राम जोया एवं प्रिंसिपल बीना शर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर (जोधपुर शहर, मण्डोर, लूणी व तिंवरी) पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला स्तर पर कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, शतरंज, कैरम, एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंच संचालन हापुराम चौधरी द्वारा किया गया एवं शारीरिक शिक्षक कमल किशोर सारण ने प्रतियोगिताओं का संचालन किया।

 



source https://krantibhaskar.com/district-level-sports-copy/

चिकित्सा जांच शिविर में मरीजों को बांटे फल

चिकित्सा जांच शिविर में मरीजों को बांटे फल

जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह के तहत प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी के नेतृत्व में जोधपुर शहर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिला महामंत्री व सेवा सप्ताह के जिला संयोजक लक्ष्मीचंद धारीवाल व सहसयोजक संजय दईया ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत सूरसागर मण्डल द्वारा चांदपोल के बाहर छोटी भील बस्ती में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। वहां आये वार्ड वासियों को स्वास्थ्य शिविर में उनका पूर्ण चैक अप किया गया व फल वितरण किया गया। इसी कड़ी में बाबा रामदेव के गुरु बालिनाथ के समाधि स्थल मसूरिया मंदिर परिसर में मसूरिया मण्डल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही मंदिर प्रागण में पौधारोपण किया गया। इन कार्यक्रमों में जिलाउपाध्यक्ष अमरलाल वर्गी, जिलामंत्री सुरेन्द्र कुमार देवड़ा, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश मेवाड़ा, किशन लड्डा, श्यामसुन्दर गौड़, कैलाश मुथा, भंवर प्रजापत, सूरज रांकावत, गोपाराम, दिलीप आचार्य, सुरेश मेघवाल, देवेन्द्र प्रजापत, बाबुलाल बंजारा, नेमीचंद गुजराती, नरेश चांवरिया, अनिल भील, रमेश बंजारा, शैतानसिंह सैन, पप्पुराम मेघवाल, धीरेन्द्र प्रजापत, कानाराम गंवारिया, प्रदीप तंवर, कन्हैयाला पारीक, तगाराम पटेल, विक्रम मनावत, अनिल भील, देवीराम भील, प्रदीप तंवर, भैरू भील, शेरसिंह तंवर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



source https://krantibhaskar.com/medical-check-in-camp/

रविवार, 22 सितंबर 2019

तेज रफ्तार ट्रैक्टर मिठाई के खोखे में घुसा, एक मौत मौत, चार घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर मिठाई के खोखे में घुसा, एक मौत मौत, चार घायल

उझानी। पुलिस की लापरवाही से चौराहों, तिराहों पर फुटपाथ घेरकर सटाकर रखी गई दुकानें व खोखे लोगों की जान की दुश्मन बन गई हैं। मथुरा-बदायूं हाईवे कछला चौराहे पर बेकाबू ट्रैक्टर मिठाई के खोखे में जा घुसा। जिससे यहां चाय पी रहे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की बरेली ले जाते समय मौत हो गई। तीन लोगों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार की सुबह सात बजे कछला चौराहे पर अतिक्रमण करके कई दुकान व खोखे लगे है जिसमें कुछ लोग चाय पीने के लिए बैठे थे। इसी बीच साइकिल पर अचार बेचने वाले कछला निवासी ओमप्रकाश (46) पुत्र शिवदयाल वार्ड संख्या चार भी चाय पीने बैठ गया। पहले से चाय पी रहे स्वतंत्र वाबू उर्फ चिक्कू (55) भी वहां बैठे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर फुटपाथ पर लगे खोखांे में जा घुसा। जिससे काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया और मिठाई सड़क पर जा गिरी। इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आने से ओमप्रकाश व स्वतंत्र बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक हसीमुदीन पुत्र फकीर मोहम्मद व महबूब पुत्र इमाम अली को भीड़ ने घेर लिया और दोनों को दुकान के अंदर बंद कर पीटना शुरु कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची कछला चौकी पुलिस व डायल 100 ने भीड़ से दोनों युवकांे को छुड़ाया। पिटाई से गंभीर रुप से घायल दोनांे युवकांे को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां से ओमप्रकाश की हालत नाजुक देख उसे बरेली रेफर किया। रास्ते में ओमप्रकाश की मौत हो गई। ओमप्रकाश की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौंपा।

संवाददाता अमन सक्सेना



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a0%e0%a4%be/

नदी सदा शीतल रहती है हमें भी अपना व्यवहार शीतल रखना चाहिएः

नदी सदा शीतल रहती है हमें भी अपना व्यवहार शीतल रखना चाहिएः

संजीव रूप
बदायूं/भगवतगढ़। स्थानीय आर्य समाज मंदिर में चल रही सात दिवसीय वेद कथा का आज विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर सरस वेद कथाकार बदायूं उत्तर प्रदेश से पधारे आचार्य संजीव रूप ने श्रद्धालुओं को अपनी बुराइयां छोड़ने और अच्छाइयां धारण करने का संदेश दिया । उन्होंने कहा परमात्मा की भक्ति का सीधा अर्थ होता है हम अपना आचरण पवित्र बनाएं। हम कोई ऐसा काम ना करें जिससे दूसरों को दुख हो ,हानी हो !उन्होंने कहा कि जिस तरह नदी सदा शीतल रहती है हमें भी अपना व्यवहार शीतल रखना चाहिए, जिस तरह नदी गतिशील रहती है हमें भी उसी तरह गतिशील व पुरुषार्थी रहना चाहिए ,जिस तरह नदी मान अपमान से दूर रहकर निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ती है हमें भी सहनशील होना चाहिए और सदा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए, जिस तरह नदी प्यासे को पानी पिलाती है व हरियाली फैलाती है उसी तरह हमें भी जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करनी चाहिए और जहां रहे वहां अपने व्यवहार व आचरण से सबको प्रसन्न रखना चाहिए। संगीतज्ञ मुकेश आर्य ने सुन्दर भजन सुनाए। इस अवसर पर बाबूलाल आर्य राधे श्याम राजोरे, रमेशचंद्र आर्य,ब्रह्मप्रकाश शर्मा,अनिल कुमार गुप्ता,श्याम,ज्ञानप्रकाश,ओमप्रकाश गुप्ता,राधेश्याम बागड़ा,बाबूलाल बेरूआ,बाबूलाल अग्रवाल,दामोदर मेहता,कैलाश केदावत,बद्री शर्मा, ओमप्रकाश आर्य श्रीमती चन्द्रकान्ता शर्मा आदि मौजूद रहे।

संवाददाता अमन सक्सेना



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad/

इंद्रिरा चौक पर अज्ञात महिला का शव मिलने से हडकंप

इंद्रिरा चौक पर अज्ञात महिला का शव मिलने से हडकंप

बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंद्रिरा चौक के पास अज्ञात का शव मिलने से लोगो में सनसनी फैल गई। जिसके बाद आनन फानन में लोगो ने पुलिस का सूचना दी।
घटना शहर के सबसे व्यस्तम चौराहे इंद्रिरा चौक स्थित मिशन कंपाउड़ की है। जहां एक अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद देखने वालो का तातां लग गया। लेकिन महिला की कोई पहचान नही हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने भी शिनाख्त करने की पूरी कोशिश की लेकिन अज्ञात महिला की कोई शिनाख्त नही हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

संवाददाता अमन सक्सेना



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a4%b9/

धूमधाम से मनाया नेमीनाथ का ज्ञान कल्याणक

धूमधाम से मनाया नेमीनाथ का ज्ञान कल्याणक

बिल्सी। तहसील क्षेत्र गांव दिधौनी स्थित श्री पद्मप्रभु दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पदमांचल पर आज रविवार को जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा भगवान नेमीनाथ का ज्ञान कल्याणक धूमधाम से मनाया गया। यहाँ सबसे पहले जैन अनुयायियों द्वारा जिनेन्द्र भगवान का जलाभिषेक एवं शांति धारा की एवं विशेष पूजा अर्चना के साथ मंत्रोच्चारण के साथ अर्घ समर्पित कर किया। जैन समाज के मीडिया प्रभारी प्रशांत जैन ने बताया कि नेमीनाथ भगवान के जीवन काल में श्रावक की भूमिका में आचार्य ने षट आवश्यक कर्तव्य पालन की प्रेरणा दी है। देव पूजा, स्वाध्याय, संयम ताप, अनावश्यक कर्तव्य के द्वारा श्रावक संचित पाप कमरें का छम कर सकता है। आप विचार करें कि क्या हम इन आवश्यक कर्तव्यों का पालन करते हैं। केवल ज्ञान उत्पत्ति, केवल ज्ञान और समोशरण का आयोजन हुआ। इस दौरान समोशरण तपस्या काल में मुनि राज तीर्थंकर विविघ तप तपते हुए अपनी आत्म विशुद्धता को बढ़ाते जाते हैं। भगवान को केवल ज्ञान होते ही तीनों लोको के हलचल मच जाती है। कलप्रवासी देवों के यहा घंटा बजने लगते हैं। ज्योतिषी देवों के यहा सिंहनाद, व्यंतर देवो के यहा नगाडों की ध्वनि, भवन प्रवासी देवों के भवनों में शखनाद होने लगता है। वही इंद्र अनेक देवों के साथ भगवान के केवल ज्ञान की पूजा करने के लिए निकल पड़ते हैं। समोशरण की रचना में चारों दिशा में भगवान को विराजमान कर मुनि राज द्वारा प्रवचन कराए जाते हैं। इसके बाद मुनि संघ ने विशाल धर्म सभा का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर संतोष जैन, प्रशान्त जैन, दिव्या जैन, ज्योति जैन, नीलम जैन, दीपिका जैन, स्तुति जैन, आराध्या जैन, आरुष जैन, अरविंद जैन, अनिल जैन, हरिओम शर्मा मौजूद रहे।

संवाददाता अमन सक्सेना



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%95/

बिल्सी में हुई झमाझम बरसात,गर्मी से मिली राहत

बिल्सी में हुई झमाझम बरसात,गर्मी से मिली राहत

बिल्सी। पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद आज हुई झमाझम बरसात के बाद लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने, मोहल्ला संख्या आठ एवं बिजलीघर रोड पर चोक पड़े नालों में बरसात का पानी का उचित निकास न होने के कारण घर एवं दुकानों में घुस गया। साथ ही कई घंटों तक सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी रही। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि पालिका द्वारा नालों की उचित सफाई नहीं कराएं जाने के कारण वह गंदगी से चोक पड़े हुए है। मामूली बरसात होने पर का पानी लोगों के घर एवं दुकानों में भर जाता है। यहीं नहीं बरसात में अक्सर सड़कों पर कीचढ़ के साथ गदंगी भी जमा हो जाती है। जिससे लोगों ने निकलने में काफी परेशानी होती है। जिसको लेकर कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत की गई है। मगर किसी ने इस समस्या पर कोई गौर नहीं किया है।

संवाददाता अमन सक्सेना



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-%e0%a4%9d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9d%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%be/