जोधपुर। रेलवे की ओर से 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में दूसरे दिन स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गौतम अरोरा के निर्देशन में जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से संवाद व संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता विषय पर पोस्टर व पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, डेगाना, मेड़तारोड़ सहित विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रेलयात्रियों से संवाद करते हुए उन्हें स्वच्छता के संबंध जानकारी देते हुए बताया गया कि हमें स्वच्छता को आदत में शामिल करना होगा। सफाई होने के बाद उसको बनाए रखने के लिए जनता, यात्री सभी का सहयोग अतिआवश्यक है। गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान होने संबंधी जानकारी दी गई तथा कचरा कम करने की आदत को अपनाने की आवश्यकता बताई गई।
श्रमदान कर की सफाई
रामदेवरा, मेड़ता रोड़ व जैसलमेर रेलवे स्टेशनों तथा आसपास की रेलवे कॉलोनियों में सहायक वाण्जिय प्रबंधक राजेश सिंह व अन्य रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करके साफ-सफाई की गई तथा विभिन्न रेल यात्रियों से फीडबैक लिया गया। ज्ञानोदय इंगलीश मीडियम स्कूल जोधपुर तथा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर नई पीढी को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए स्वच्छता की आवश्यकता बताई गई। स्वच्छता विषय पर ड्रांइग व पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त आज भी कई स्टेशन पर कर्मचारियों व यात्रियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई तथा जोधपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता को सुनिश्चित किया गया।
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
सोमवार, 17 सितंबर 2018
रेल यात्रियों को दिया स्वच्छता का संदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें