शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

एसएफआई ने घोषित किया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, दमाराम लड़ेंगे चुनाव

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अधिसूचना जारी होते ही एसएफआई ने गुरुवार को छात्रसंघ के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए चुनावी रणभेरी बजा दी है। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया जिला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर मेघवाल, महासचिव सुभाष महरिया और एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष किशन खुडियाल ने बताया कि एसएफआई ने इस बार अध्यक्ष पद पर जेएनवीयू न्यू कैम्पस स्थित भाषा विंग में एमए पूर्वाद्र्ध में अध्ययनरत एसएफआई के कार्यकर्ता दमाराम अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे। एसएफआई के छात्र नेताओं ने कहा कि जेएनवीयू में शैक्षणिक स्तर सुधारने, रिक्त पदों पर प्रोफेसर और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति करने और छात्रावासों की सुविधाओं में इजाफा और विस्तार करने की मांग पर चुनाव लड़ा जाएगा।

एसएफआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दमाराम ने इस मौके पर कहा कि वे कैम्पस में शिक्षा एवं सुविधाओं के विस्तार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। दमाराम कक्षा नौ से एसएफआई के सदस्य है और वर्तमान में प्रदेश कमेटी के सदस्य भी है।

एसएफआई के  नेताओं ने कहा कि संभाग के सभी विश्वविद्यालयों में एसएफआई अपने कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारेगी और उसकी घोषणा पैनल बनाकर शीघ्र घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि एसएफआई ने जेएनवीयू के गत वर्षों में हुए चुनावों के दौरान बाहर के प्रत्याशियों को टिकट और समर्थन देकर जिताया लेकिन उन्होंने ना तो एसएफआई की नीतियों पर छात्र हितों के लिये काम किया और नहीं संगठन को तव्वजो दी।



एबीवीपी और छात्र नेता लक्ष्यदीपसिंह राठौड़ ने छात्रहितों को लेकर किया अलग-अलग प्रदर्शन

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही छात्र संगठन और छात्र नेता सक्रिय हो गए है। गुरुवार को एबीवीपी और छात्र नेता लक्ष्यदीपसिंह राठौड़ ने अपने समर्थकों के साथ छात्रहितों और विभिन्न मांगों को लेकर अलग-अलग प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि के कुलपति कार्यायल के बाहर प्रवेश द्वार बंद कर नारेबाजी की और फिर अपनी मांगों के ज्ञापन सौंपे।

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव आगामी दस सितंबर को होंगे और इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई थी। अधिसूचना जारी होते ही छात्र संगठनों के साथ ही छात्र नेता भी सक्रिय हो गए है। वे अब शक्ति प्रदर्शन पर उतर आए है। छात्रसंघ चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले छात्र नेता शक्ति प्रदर्शन के रूप में विवि परिसर के बाहर रैलियां निकाल अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे है। गुरुवार को यहां कुलपति कार्यालय के बाहर एबीवीपी के कार्यकर्ताआें ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

लक्ष्यदीपसिंह ने निकाली रैली

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जता रहे लक्ष्यदीप सिंह राठौड़ ने भाटी चौराहा स्थित तीन नंबर हॉस्टल से छात्र हितों की मांगों को लेकर रैली निकाली। रैली कुलपति कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन में बदल गई। यहां विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया गया। लक्ष्यदीपसिंह राठौड़ ने ज्ञापन में विश्वविद्यालय पुस्तकालय और छात्रसंघ सेवा केन्द्र का नाम पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्व. भोमसिंह राठौड़ के नाम पर करवाने की मांग की। इसके साथ ही इंजीनियरिंग संकाय के सभी छात्रावास की सफाई करवाने, विधि संकाय के पुस्तकालय में जल्द से जल्द नई पुस्तकों की व्यवस्था करने, इंजीनियरि संकाय के एलटीएच ब्लॉक में बाथरूम की व्यवस्था करवाने, केएन कॉलेज में स्पोर्ट्स बोर्ड की व्यवस्था करने, विधि व वाणिज्य संकाय में नये फर्नीचर की व्यवस्था करने, विश्वविद्यालय के नये परिसर में स्थायी पुलिस चौकी की व्यवस्था करने, किसी भी संकाय का मतदान केन्द्र स्थानांतरित नहीं करने, कैंटीन एवं बाथरूम की सफाई करवाने, पंखों की व्यवस्था करवाने आदि की मांग की गई है।



मंगलवार, 28 अगस्त 2018

बरसाती नालों को नदियों से जोडऩे के मुद्दे पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

जोधपुर। हाईकोर्ट ने जोधपुर शहर के बरसाती नालों को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मौखिक नाराजगी जताते हुए जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) को माता का थान और भैरव नाले को जोजरी नदी से जोडऩे की ‘कट ऑफ डेट’ बताने के आदेश दे दिए।

  • जेडीए को लिया आड़े हाथों, ‘कट ऑफ डेट’ बताने के आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस निर्मल जीत कौर व जस्टिस दिनेश मेहता की खण्डपीठ ने पूर्व विधायक माधोसिंह कच्छवाह की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान जेडीए की ओर से प्रगति रिपोर्ट और संशोधित एस्टीमेट और नए प्लान का टॉपोग्राफिकल सर्वे पेश किया। जेडीए ने बताया कि पूर्व में इस कार्य पर अनुमानित 115 करोड़ रुपए की लागत आंकी गई थी, नए प्रोजेक्ट मे सिर्फ 73 करोड़ रुपए ही खर्च होंगे। जेडीए अपनी ही जमीन पर नाले का निर्माण कर लेगा, लेकिन कुछ जमीन रिको, रेलवे तथा एनएचएआइ की है। इसके लिए सम्बंधित विभागों से एनओसी लेनी होगी। कोर्ट ने कहा समस्या को घुमाओ मत, सीधे तारीख बताओ। इस पर जेडीए की ओर से अधिवक्ता सुनील पुरोहित और एक्सईएन जीपीएस चारण ने समय देने की मांग की। इसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने फाइनल तिथि बताने के लिए जेडीए को 29 सितम्बर तक का समय दे दिया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सीएस कोटवानी व हापूराम विश्नोई ने पैरवी की।

 



पूरे राजस्थान में सर्वाधिक एक लाख राष्ट्रीय पक्षी मोर जोधपुर में

जोधपुर। प्रदेश में सर्वाधिक राष्ट्रीय पक्षी मोर करीब एक लाख जोधपुर जिले में है जबकि राज्य में 6 लाख 7 हजार 360 मोर पाए गए है। मोर की सबसे कम संख्या सवाईमाधोपुर व टोंक में पाई गई। हाल ही में सरकार द्वारा राज्य में मोर की गणना करने के निर्देश देते हुए वन विभाग 12 लाख रुपए का बजट आवंटित किया। मोर को संरक्षण देने के लिए सरकार नई योजना लागू कर पर्यटन से जोडऩे की तैयारी कर रही है। वन विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन वन्यजीव गणना करने के बाद राज्य सरकार ने जोधपुर जिले सहित प्रदेश में राष्ट्रीय पक्षी मोर की गणना कराई गई।

  • राज्य में राष्ट्रीय पक्षी मोर की कराई गणना, सवाई माधोपुर व टोंक में सबसे कम मोर

वन विभाग जोधपुर द्वारा भी अलग-अलग टीमें गठित कर मोर की गणना की गई। गणना के अनुसार जोधपुर शहर के मंडोर, बेरी गंगा, सुरपुरा, पाल रोड, रातानाड़ा, हाईकोर्ट कॉलोनी, कायलाना सहित गुढ़ा-विश्नोइयां, खेजड़ली, ओसियां, मथानिया, शेरगढ़ सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर 95 हजार एक सौ 70 राष्ट्रीय पक्षी मोर गिने गए। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक मोर की संख्या जोधपुर में है, जबकि बाड़मेर में 87 हजार 1 मोर के साथ दूसरे व जालोर 50 हजार 8 सौ 28 मोर के साथ तीसरे स्थान पर है। वन अधिकारियों का कहना है कि मोर ज्यादातर हरियाली व शांत वातावरण वाले क्षेत्रों में विचरण करना ज्यादा पसंद करते है।

शिकारियों पर सख्त कार्रवाई

वन विभाग वन्यजीव प्रभाग जोधपुर पिछले कुछ समय से मोर का शिकार करने वाले शिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई कर रहा है। एेसे शिकारियों के खिलाफ भी वन्यजीव अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर शिकार करने वाले को आरोपी बनाया जा रहा है। इससे शिकारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है। उधर बारिश, सडक़ दुर्घटना व जहरीला अनाज खाने से घायल होने वाले मोर को बचाने के लिए विभाग द्वारा तहसील स्तर पर खोले गए रेस्क्यू सेंटर काफी कारगर सिद्ध हो रहे है। इससे घायल होने वाले मोर को जल्द से निकट के रेस्क्यू में ले जाकर पशुचिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर दुरुस्त कर दिया जाता है। सेहत में सुधार होने के बाद मोर को फिर से खुली हवा में छोड़ दिया जाता है। जोधपुर वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में जनवरी से जुलाई-2018 के दौरान घायल होकर आए 25 मोर का उपचार कर उन्हें वापस बाहुल्य क्षेत्र में आजाद किया गया।



डॉ. नन्दकिशोर आचार्य  का एकल काव्य पाठ आज

जोधपुर। साहित्यिक संस्था प्रज्ञा एवं लायंस क्लब ईस्ट जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को शाम 5.30 बजे देश के सुविख्यात कवि, चिंतक व आलोचक डॉ. नन्दकिशोर आचार्य के एकल काव्य पाठ का आयोजन महिला पीजी महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शाइर, चिंतक व आलोचक शीन काफ़ निज़ाम की अध्यक्षता में होगा।

प्रज्ञा के अध्यक्ष राकेश मूथा ने बताया कि बीकानेर में जन्मे अज्ञेय द्वारा संपादित चौथा सप्तक के कवि डॉ. नन्दकिशोर आचार्य की कविताओं से उनके लोक और समाज-सांस्कृतिक परिवेश की अनुगूंजें ध्वनित होती है। अज्ञेय की काव्य तितीर्षा, साहित्य का अध्यात्म, लेखक की साहित्यिकी, सभ्यता का विकल्प, शिक्षा का सत्याग्रह और संस्कृति की सामाजिकी उनकी प्रमुख आलोचना पुस्तकें है एवं उनके कविता संग्रहों में जल है जहां, वह एक समुद्र था, शब्द भूले हुए, आती है जैसे मृत्यु, छीलते हुए अपने को, आकाश भटका हुआ आदि प्रमुख है। इनके अलावा ब्राडस्की, लोर्का और आधुनिक अरबी कविताओं सहित अनेकों दूसरी भाषाओं की श्रेष्ठ कविताओं के आप द्वारा बेहद सुंदर अनुवाद प्रस्तुत किए गए है। डॉ. नन्दकिशोर आचार्य को सर्वोच्च मीरा पुरस्कार’, बिहारी पुरस्कार, भुवनेश्वर पुरस्कार, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अवार्ड जैसे अनेक पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है।

 



जेएनवीयू में 5 अपेक्स पदों पर होंगे चुनाव, प्रो. अवधेश शर्मा मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

जोधपुर। राजस्थान सरकार की ओर से जारी निर्देशानुसार जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 11 सितम्बर को होंगे। छात्रसंघ चुनाव-2018 के लिए कुलपति प्रो. राधेष्याम शर्मा के निर्देशानुसार इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अवधेश शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रो. सुनीलकुमार परिहार, प्रो. रजत भागवत, प्रो. जसराज बोहरा और प्रो. पूनम बावा को अतिरिक्त चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. शर्मा ने बताया कि जेएनवीयू में छात्रसंघ चुनाव-2018 में छात्रसंघ में अब एपेक्स के पांच पदों के लिए मतदान होंगे। इसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त महासचिव और शोध प्रतिनिधि पद शामिल है। उन्होंने बताया कि शोध प्रतिनिधि पद को भी अपेक्स पद में शामिल किया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जय नारायण व्यास विष्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव-2018 के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 1 सितम्बर को, 4 सितम्बर, 2018 को मतदाता सूची पर आपत्ति प्राप्त कर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने एवं नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 5 सितम्बर है तथा 6 सितम्बर को वैध नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने कि प्रक्रिया 6 सितम्बर को ही होगी साथ ही 6 सितम्बर को सांय 5 बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची प्रकाशित की जायेगी। छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम के तहत 10 सितम्बर को प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी। वहीं 11 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से मतगणना एवं छात्रसंघ चुनाव-2018 के परिणामों की घोषणा कर विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाई जाएगी।

नाबालिग भी लड़ सकता है चुनाव

इस बार के छात्रसंघ चुनावों में 17 वर्ष का स्टूडेंट भी चुनाव लड़ सकेगा जबकि गत वर्ष तक न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष थी। वहीं अब छात्रसंघ में एपेक्स के पांच पद है। इसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त महासचिव और शोध प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस वर्ष से शोध प्रतिनिधि को अलग से कार्यालय देने के साथ रिसर्च स्टूडेंट्स से वसूला गया छात्रसंघ फंड भी दिया जाएगा। इसी तरह गत वर्ष राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से छात्रसंघ चुनाव लडऩे की आयुसीमा को चुनौती देने वाली एक याचिका में हुए फैसले के आधार पर इस बार 17 साल का विद्यार्थी को चुनाव लडऩे व मतदान करने का भी निर्णय लिया गया है। वर्ष 2018 में बनने वाले छात्रसंघ अध्यक्ष को 30 अप्रेल को कार्यालय खाली करना होगा। छात्रसंघ प्रत्याशी पहले की तरह इस बार भी केवल 5 हजार रुपए चुनाव प्रचार प्रसार में खर्च कर सकेंगे।



फिजियोथैरेपी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मांगी सुविधाएं

जोधपुर। प्रदेश के एकमात्र राजकीय फिजियोथैरेपी महाविद्यालय सुविधा व संसाधन को तरस रहा है। कॉलेज के लिए जगह दिए जाने के बावजूद अब तक झालामंड स्थित संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय में मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है।

न्यू पावर हाउस स्थित एक भवन में मंगलवार को फिजियोथैरेपी छात्र संघ अध्यक्ष संजय कुमावत ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट 2009-10 में जोधपुर में राजकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज की घोषणा कर एक करोड़ के बजट का आवंटन किया। एक करोड़ रुपए की राशि संयुक्त निदेशक कार्यालय में स्थित पूर्व सीएमएचओ कार्यालय में स्थानांतरित की गई। साल 2010-11 में कॉलेज का संचालन राजकीय डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। आठ सालों से कॉलेज डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहा है। वर्ष 2016 में छात्रों के आंदोलन के बाद झालामंड संयुक्त निदेशक कार्यालय के पास प्रशासनिक भवन आवंटित किया गया। ये भवन अब तक जर्जर हालत में है। एक करोड़ की राशि अभी कहां है, किसी के पास जानकारी नहीं है। वर्तमान में छात्र राजकोष में जमा राशि से निर्माण कराया जा रहा है। अब हमारी मांग है कि राजस्थान में स्वतंत्र फिजियोथैरेपी काउंसिल का गठन किया जाए। फिजियोथैरपी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उचित संसाधन व सुविधा मुहैया करवाई जाए। बीपीटी को मेडिकल एमएससी के योग्य आरयूएचएस से जोड़ा जाए। इस मौके पर सहीराम, यामिनी, रक्षिता, दीपक राठौड़़, भानूप्रताप, पंकज, धीरेश व अंजली सहित समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।



भगवत युवा वाहन रैली निकाली, भक्ति रस महोत्सव के तहत भागवत कथा कल से 

जोधपुर। गांधी मैदान में आयोजित भक्ति रस महोत्सव के तहत बड़ा रामद्वारा चांदपोल के महंत रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज के आह्वान पर मंगलवार को शहर की मुख्य सडक़ों पर भगवत युवा रैली निकाली गई। इस वाहन रैली का अनेक स्थनों पर कई संस्था-संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।

रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज ने बताया कि गांधी मैदान गोकुल धाम में चल रहे भक्ति रस महोत्सव के तहत आगामी तीस अगस्त से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जो छह सितंबर तक चलेगी। इस भागवत कथा के उपलक्ष में बड़ा रामद्वारा से मंगलवार को सुबह भगवत युवा वाहन रैली निकाली गई। रैली को महंत रामप्रसाद महाराज व वृन्दावन के विद्धाव संतों के सान्निध्य में रवाना किया गया। रैली में कई संत शामिल थे। रैली में सभी कार्यकर्ता शुभ्रवेश यानी सफेद कुर्ता पायजामा और सफेद शर्ट में सम्मिलित हुए। रैली में सभी युवाओं को केसरिया साफा उपलब्ध करवाया गया।

रैली सूरसागर बड़ा रामद्वारा से रवाना होकर किला घाटी नागौरी गेट, महामंदिर चौराहा, पावटा, नई सडक़ चौराहा, जालोरी गेट, 5वीं और 12वीं रोड, जलजोग चौराहा, सरदारपुरा सी रोड़ होते गोकुल धाम गांधी मैदान पहुंचकर विसर्जित हुई। रैली का मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत किया गया।

 



गौरव यात्रा की सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त, पीपाड़ में हुई पथराव व हंगामे की घटना से दूसरे जिलों की पुलिस ने लिया सबक

जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान जोधपुर जिले में पीपाड़ कस्बे में हुई आमसभा के बाद पथराव व हंगामा करने की घटना से दूसरे जिलों की पुलिस ने सबक लिया है। विरोध प्रदर्शन की घटनाओं को देखते हुए अब मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे है। यह गौरव यात्रा तीन दिन के विराम के बाद 29 अगस्त से वापस शुरू होगी। गौरव यात्रा को लेकर पाली और उसके बाद जालोर, सिरोही व बाड़मेर जिलों में पुलिस प्रशासन नए सिरे से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने में जुट गया है। वहीं बाड़मेर में मुख्यमंत्री के विरोध को लेकर राजपूत, दलित व जाटों के युवाओं को लामबंद करने के प्रयास हो गए है।

तीन दिन पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान जोधपुर जिले में पीपाड़ और ओसियां में जोरदार विरोध हुआ था। यहां उनके काफिले पर पथराव हुआ था। इसके साथ ही उनके लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर भी फाड़ दिए गए थे। वहीं उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई उत्पातियों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद रक्षा बंधन पर्व आने पर तीन दिन के लिए यात्रा को विराम दे दिया गया था। अब 29 अगस्त को यह यात्रा वापस शुरू होगी। जोधपुर जिले में हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दूसरे जिलों की पुलिस सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्क हो गई। आने वाले दिनों में पाली और उसके बाद जालोर, सिरोही व बाड़मेर जिलों में गौरव यात्रा जाएगी। यहां के पुलिस प्रशासन ने इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी है ताकि यहां किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं हो सके। इसको लेकर पाली जिले में पुलिस महानिरीक्षक (स्पेशल) एनआरके रेड्डी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने हैलीपेड, सभा स्थल व अन्य कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया है। रेड्डी ने जिले का जायजा लेने के बाद यहां के पुलिस अधिकारियों को गौरव यात्रा में आगे किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं। बता दे कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से निकाली जा रही राजस्थान गौरव यात्रा बुधवार को तीन दिन के विराम के बाद वापस शुरू होगी। संभाग के पाली जिले में यह यात्रा जाएगी। पिछले दिनों पीपाड़ शहर में गौरव यात्रा के दौरान व्यवधान के बाद अब प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है।

बाड़मेर में कई संगठन सक्रिय

बाडमेर में पूर्व विदेशमंत्री जसंवतसिंह जसोल के समर्थक और लंबे समय से बाड़मेर में सक्रिय खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल के समर्थक मुख्यमंत्री के यात्रा में खलल डालने की पूरी कोशिश कर रहे है। वहीं दलित संगठन भी सक्रिय हो गए है। इधर राजपुरोहित समाज भी पत्रकार दुर्गसिंह को बिहार में एक झूठे मुकदमे मं फंसाने के मामले में बाड़मेर एसपी की भूमिका को लेकर नाराज है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा बंदोबस्त में लगे अधिकारियों को आशंका है कि राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान पूर्व विदेशमंत्री जसोल के समर्थक काले झंडे दिखाने से लेकर हंगामा मचा सकते है।

गौरतलब है कि बीते दिनों बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम पर हमले की घटना के बाद जसोल की पुत्रवधु चित्रासिंह ने इस मामले को झूठा बताते हुए राजपूत युवकों को साजिशपूर्वक फंसाने का आरोप लगाया था। इसके विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बाडमेर एसपी से मिली थी। उसके बाद मुख्यमंत्री को लेकर उनकी विवादित बयानबाजी भी चर्चा में रही। तब से चित्रासिंह मुख्यमंत्री का खुलकर विरोध करने के लिए मैदान में उतर चुकी है और वे राजपूत युवाओं सहित दलित व मुसलमान युवाओं को लामबंद कर रही है। इसके साथ ही उनके अगले चुनाव में मैदान में उतरने की अटकलें भी शुरू हो गई है। वे मुख्यमंत्री के विरोध की राजनीति कर अपनी जमीन मजबूत करने की कवायद कर रही है। इधर हनुमान बेनिवाल भी बाड़मेर में अपनी जमीन तलाश रहे है। इस वजह से मुख्यमंत्री की इस यात्रा में अपनी फौज से विरोध करवा सियासत चमकाने की कोशिश करने की आशंका है। वे सांसद सोनाराम पर हमले के बाद किसान सम्मेलन कर उनका समर्थन करने पहुंचे थे। इन दोनों नेताओं के बीच बढ़ती नजदीकियों से एक अलग ही जातीय समीकरण बनने की संभावना है।



रविवार, 26 अगस्त 2018

प्रतिभाओं का सम्मान, श्रद्धांजलि देने के साथ किया पौधारोपण, वीर दुर्गादास राठौड़ की जयन्ती मनाई

जोधपुर। वीर दुर्गादास राठौड़ की 380वीं जयन्ती समारोह वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति, मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट, मरुगंधा संस्था, लॉयन्स क्लब जोधाणा व नवीन शिशु निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। श्री जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 23 प्रतिभाओं को समिति एवं मरुगंधा संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

वीर दुर्गादास स्मृति समिति के अध्यक्ष जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि वीर दुर्गादास की जयन्ती के अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति, मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट, मरुगंधा संस्था, लायन्स क्लब जोधाणा एवं नवीन शिशु निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार को सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज के सान्निध्य में 380वीं जयन्ती समारोह मनाया गया। आयोजन की कड़ी में सुबह मसूरिया हिल पहाड़ी स्थित वीर दुर्गादास की अश्वारोही प्रतिमा पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया गया। इसके बाद वीर दुर्गादास को पुष्पांजलि अर्पित की गई। यहां पर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में महापौर घनश्याम आेझा, प्रान्त 3233 ई-2, लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के उप प्रान्तपाल अविनाश शर्मा, लाचू कॉलेज के पूर्व प्राचार्य आरएल माथुर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ को पुष्पांजलि के साथ ही पूर्व राजमाता कृष्णाकुमारी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि दी गई। यहां संस्कार चैनल की गायिका सरिता जोशी द्वारा स्वरांजलि स्वरूप ‘हरि की आराधना ..’ एवं इन्द्रजीत छंगाणी द्वारा ‘परमपिता का सुमिरन ..’ की प्रस्तुति देकर श्रद्धांजलि दी गई।

इनका हुआ सम्मान

श्री जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में आयोजित समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति आदर्श विद्या मंदिर, अयोध्या प्रसाद गौड़, प्रो. डॉ. एस. सुन्दरामूर्ति, हिन्दू सेवा मंडल, धापू कंवर, शरद पुरोहित, श्रीमती प्रियम्वदासिंह, घनश्यामकरण राठौड़, नौशीन खिलजी, सीमा राठौड़, रघुवीरसिंह पंवार, कुलपति डॉ. बलराजसिंह, नवजीवन संस्थान, सरिता जोशी, सुरेश राठी, डॉ. अरूण वैश्य, अरु स्वाति व्यास, शीला आसोपा, कालूनाथ जोगी, अनिता बिंजारिया, केआर मून्दियाड़, रॉबिन हुड आर्मी एवं हैल्पिंग हैंड संस्था का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप इन लोगों को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल भेंट कर शॉल आेढ़ाया गया। इसके साथ ही निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. विक्रमसिंह गुन्दोज द्वारा संपादित ‘वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारिका’ एवं वीर दुर्गादासजी पर लिखित नाटक ‘दुर्गा बाबा’ पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। साथ ही दुर्ग गाथा नाटक के सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

यह कहा अतिथियों ने

महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि वीरवर दुर्गादास राठौड़ अद्भुत व्यक्तित्व एवं स्वामी भक्ति की मिसाल थे। उनमें वीरता के गुणों के साथ ही अच्छे व्यक्तित्व के तमाम गुण मौजूद थे। वे मारवाड़ की धरा के लिए पूर्ण समर्पित थे ओर उन्होंने जिस सम्पर्ण से कार्य किया वह अनुकरणीय है। उन्होंने न सिर्फ अपनी समझ से मुगलों की कूटनीतियों को समझकर उनकी चालों को निरस्त किया बल्कि महाराजकुमार अजीतसिंह की रक्षा भी की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अविनाश शर्मा ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में जो देता है वही सर्वश्रेष्ठ बनता है। वीर दुर्गादास ने तत्कालीन प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी सूझ-बूझ, वीरता, अद्भुत पराक्रम व स्वाम भक्ति की मिसाल पेश करते हुए मारवाड़ को न सिर्फ सुरक्षित स्थिति में पहुंचाया वरन राज्य भी पुन: प्राप्त करवाया।

यह थे उपस्थित

कार्यक्रम में जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर के महन्त रुद्रगिरि महाराज, कमलेश पुरोहित, करणवीरसिंह, दुर्गादास के वंशजों में देवेन्द्रकरण कनाना, चैनकरण मूड़ी, एचएस खरलिया, चन्द्रा बूब, जेएम बूब, ठाकुर मनोहरसिंह कोरणा, इन्द्रा राजपुरोहित, प्रसन्नपुरी गोस्वामी, डॉ. भंवरलाल सुथार, अतीक मोहम्मद, काजी आबिद अली, विजयदत्त पुरोहित, डॉ. एसएल हर्ष, नरपतसिंह राजपुरोहित, डॉ. विक्रमसिंह गुन्दोज, जयराजसिंह राठौड़, डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित, पुखराज रामावत, हिन्दू सेवा मण्डल, आदर्श विद्या मंदिर प्रबन्ध समिति एवं सुदर्शन सेवा समिति के अनेक सदस्यों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अन्त में भागीरथ वैष्णव ने धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन रतनसिंह चाम्पावत एवं सीमा रामावत ने किया।



कॉमेडी के नाम जाति विशेष पर टिप्पणी करने का आरोप, मामला दर्ज

जोधपुर। यू ट्यूब पर एक कॉमेडी एपिसोड के दौरान जाति विशेष पर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने सूरसागर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में एसीपी प्रतापनगर की तरफ से जांच की जा रही है।

दरअसल यू ट्यूब पर कॉमेडी एपिसोड बनाकर डाले जाने और दलित समाज की भावना आहत किए जाने का मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था। इस संबंध में एपिसोड में काम करने वाली नायिका ने दलित समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर खेद भी जताया था, जिसका वीडियो भी गत दिनों सोशल वीडियों पर वायरल हुआ था लेकिन अब एक व्यक्ति ने निजी चैनल और उसकी नायिका के खिलाफ भावनाएं आहत किए जाने का आरोप लगाते हुए सूरसागर थाने में प्राथमिकी दी है। इस बारे में एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

सूरसागर पुलिस ने बताया कि गंडेरों की ढाणी सूरसागर निवासी महेन्द्र भाटी पुत्र सोनाराम मेघवाल ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि कॉमेडियन नायिका ट्विंकल वैष्णव और उसकी आवाज को सोशल मीडिया तक पहुंचाने वाले पीआरजी चैनल यू ट्यूब के संचालक ने एक कॉमेडी शो में जाति विशेष के बारे में टिप्पणियां की है जिससे उसकी भावनाएं आहत हुई है। पुलिस ने यू ट्यूब पर चलाए गए एपिसोड के पड़ताल आरंभ करने के साथ उसे देखना शुरू किया है।

खेत में काम कर रही नाबालिग बहनों से छेड़छाड़

जोधपुर। डांगियावास थाना क्षेत्र में एक खेत में काम कर रही लड़कियों से मारपीट करने और छेड़छाड़ किए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। नामजद लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि छेनानाडा सालवांकलां निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्रियां खेत में काम कर रही थी। तब भोमाराम के पुत्र महिपाल और बारूराम, सुनिल तथा घेवरराम बेनिवाल उसके खेत में आए और उसकी पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने बच्चियों से मारपीट की। डांगियावास पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि लड़कियों का मेडिकल करवाया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।



सेखाला में 105 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया – मुख्यमंत्री

जोधपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकार आपके द्वार, आपका जिला-आपकी सरकार और मुख्यमंत्री जनसंवाद जैसे अनेक कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन की आकंाक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है। प्रदेश के चप्पे-चप्पे तक पहुंचकर हमने बिजली, पानी और सडक़ जैसी आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया है। हमारे प्रयासों का ही असर है कि आज आईटी और कौशल विकास जैसे कई क्षेत्रों में राजस्थान देश में नम्बर वन है।

राजे शनिवार को जोधपुर के सेखाला में करीब 105 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना के माध्यम से हमने प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं को परिवार की मुखिया होने के गौरव का अहसास कराया है। साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने वाली राशि के लीकेज को रोका है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार ने प्रदेश के नौजवानों, महिलाओं और किसानों सहित समाज के सभी वर्गो को आगे बढाने का काम किया है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि आज राजस्थान देश के सबसे तेजी से आगे बढते हुए राज्यों में शामिल है।

इससे पहले शेरगढ़ विधायक श्री बाबूसिंह राठौड़ ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत, सांसद श्री मदनलाल सैनी, विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास एवं श्री अशोक परनामी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह विश्नोई सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। सेखाला पहुंचने पर श्रीमती राजे का बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।

श्रीमती राजे ने शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये करीब 105 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने करीब 42 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्य जनता को समर्पित किए तथा 63 करोड़ 27 लाख रूपये के विकास कार्य शुरू करने की घोषणा की।

 

कांग्रेस के वक्त 3-3 मंत्रियों को पूरे देश ने टीवी पर पैसा लेते देखा, हमने भ्रष्टाचार खत्म किया: मुख्यमंत्री

जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के वक्त 3-3 मंत्रियों को पैसा लेते हुए टीवी पर पूरे देश ने देखा था। उस समय कितना भ्रष्टाचार था, यह किसी से छिपा नहीं है। हमारी सरकार ने भामाशाह योजना के माध्यम से सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में देना शुरू कर भ्रष्टाचार खत्म किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को शायद पता नहीं कि जब से वे राजनीति में आई हैं तब से लोगों के बीच रहकर वे उनकी तकलीफे दूर कर उनके आंसू पोछने का काम कर रही है। सरकार बनते ही संभाग स्तर पर ’सरकार आपके द्वार’, उसके बाद जिला स्तर पर ’आपका जिला-आपकी सरकार’ और फिर विधानसभा स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी पीड़ा दूर करने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ और जनता में भ्रम फैलाकर कांग्रेस पहले हुकूमत पाने में कामयाब हो जाती थी, लेकिन जनता अब समझ गई है। वो जान गई है कि इनके पास काम नहीं, सिर्फ झूठी बातें हैं। उन्होंने कहा कि वे सांसद थी तब झालावाड़ में पद यात्रा, प्रदेश की राजनीति में आई तब 2003 में परिवर्तन यात्रा, 2013 में सुराज संकल्प यात्रा और वर्तमान में राजस्थान गौरव यात्रा के माध्यम से उन्होंने प्रदेश का चप्पा-चप्पा छाना है, लोगों की तकलीफें समझकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया है।

राजे ने कहा कि कांग्रेस कहती है हम किस बात की गौरव यात्रा निकाल रहे हैं। क्या कांग्रेस को पता नहीं राजस्थान आज गौरवशाली प्रदेशों की श्रेणी में है। सडक़, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार जैसे क्षेत्रों में हमारी सरकार ने कीर्तिमान स्थापित किये हैं। पूरे 50 सालों में कांग्रेस राजस्थान में सिर्फ पांच मेडिकल कॉलेज खोल पाई। हमने इन पांच सालों में सात मेडिकल कॉलेज खोल दिए हैं। कांग्रेस के समय में स्कूल थे तो टीचर नहीं थे। टीचर थे तो बच्चे नहीं थे और बच्चे थे तो स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही थी। हमने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया तो आज प्रदेश 26वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया। कांग्रेस के समय में अध्यापकों के 50 प्रतिशत पद खाली थे। हमने शिक्षकों की भर्ती की, उसके बाद आज अध्यापकों के सिर्फ 20 प्रतिशत पद खाली रह गये। बहुत जल्दी ही अध्यापकों की और भर्ती की जा रही है। उसके बाद राजस्थान में अध्यापकों के सिर्फ 2 प्रतिशत पद खाली रह जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राजस्थान विकास की दृष्टि से कई क्षेत्रों में देश में नम्बर वन है। चाहे स्किल डवलपमेंट हो या महिला को परिवार का मुखिया बनाने वाली भामाशाह योजना। चाहे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हो या प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया कार्यक्रम। अन्नपूर्णा भंडार योजना हो या किसान ऋण माफी योजना। इन सब योजनाओं में राजस्थान देश में अग्रणी स्थान बनाकर एक गौरवशाली प्रदेश बना है। यह गौरव यात्रा हम इसीलिए निकाल रहे हैं।

राजे ने ओसियां में कहा कि एक मुख्यमंत्री कहा करते थे कि उनकी सरकार के पास पैसे नहीं हैं, जबकि वास्तव में उनके पास इच्छाशक्ति नहीं थी। दूसरी ओर, हमारी सरकार है जो  अपनी इच्छाशक्ति के बल पर कहीं से भी व्यवस्था करें, विकास के लिए पैसे की कमी कभी नहीं होने देती। उन्होंने कहा कि पहले कॉलेज की घोषणा हो जाती थी, लेकिन बिल्डिंग के लिए पैसा नहीं देते थे और कॉलेज किसी धर्मशाला या प्राइमरी स्कूल में चलता रहता था। हमने ओसियां में कॉलेज की घोषणा की, तो भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये भी दिए। कॉलेज की बिल्डिंग भी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि तरक्की का राजस्थान बनाना है, एक सुन्दर और विकसित राजस्थान बनाना है, अपने सपनों का राजस्थान बनाना है तो भाजपा के साथ चलें, भाजपा के साथ बढे़ं। राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनायें।

श्रीमती राजे ने ओसियां में आयोजित सभा में तिंवरी-मथानिया-ओसियां-भोलालगढ़ पेयजल परियोजना के लोकार्पण सहित 499 करोड़ रूपये और शेखाला में आयोजित सभा में 105 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। जनसभाओं में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री पीपी चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री धनसिंह रावत, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एसडी शर्मा, राजस्थान खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, संसदीय सचिव भैराराम सियोल, विधायक सूर्यकान्ता व्यास, बाबूसिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।



गौरव यात्रा का ओसियां में जोरदार विरोध, काफिले पर पथराव, पीछे चल रही दो गाडिय़ों के कांच फूटे, पोस्टर फाड़े, कालिख पोती

जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का जोधपुर जिले के ओसियां में जोरदार विरोध हुआ। यहां आमसभा शुरू होने से पहले ही विरोध शुरू हो गया था जो खत्म होने के बाद भी जारी रहा। आमसभा शुरू होने से पहले जहां खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल के समर्थकों ने प्रदर्शन किया वहीं आमसभा के बाद राजपूत समाज ने भी विरोध जताया। यहां दोनों समाजों के लोगों ने मुख्यमंत्री की खिलाफत की। आमसभा से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। वहीं आमसभा के बाद उनके काफिले पर भी पथराव किया। हालांकि वे सही सलामत है लेकिन उनके काफिले के पीछे चल रही दो गाडिय़ों के कांच फूट गए। आक्रोशित युवाओं ने वहां लगे वसुंधरा राजे के पोस्टर व बैनर भी फाड़ दिए। साथ ही उनके पोस्टरों पर कालिख पोत दी।

दरअसल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा शनिवार को विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए यहां ओसियां पहुंची थी। गौरव यात्रा के ओसियां पहुंचने से पूर्व सभा स्थल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र युवकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सभा स्थल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनिवाल के समर्थन में और मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी कर रहे इन युवकों को पुलिस ने एक बार डंडे फटकार कर वहां से खदेड़ दिया। थोड़ी देर बाद ये युवक एक बार फिर वहां आ डटे और जोरदार नारेबाजी करने लगे। कुछ युवकों ने हाथों में काले कपड़े थाम रखे थे। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर युवकों को वहां से जाने को कहा, लेकिन वे विरोध प्रदर्शन पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर सभी को वहां से खदेडऩा शुरू कर दिया। आक्रोशित युवकों ने वहां मुख्यमंत्री के स्वागत में लगे कई होर्डिंग्स फाड़ दिए।

आमसभा के बाद भी यहां प्रदर्शन जारी रहा। यहां राजपूत समाज के लोगों ने भी जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोश में आकर रास्ताजाम कर टायर जलाए। बताया गया है कि मुख्यमंत्री के मुलाकात न करने से ओसियां का राजपूत समाज आक्रोश में है। बता दें कि मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में पहले भी विवाद हो चुका है। भाजपा के इस नाराज़ खेमे ने सीएम राजे की यात्रा का खुलकर विरोध जताया था। उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपाई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उदयपुर में भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा किया और सीएम के खिलाफ नारे तक लगा दिए थे।

प्रदर्शनकारियों ने यहां रास्ताजाम कर टायर भी जलाए जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। युवाओं ने जगह-जगह लगे वसुंधरा राजे के होर्डिंग्स व बैनर फाड़ दिए। उनके काफिले पर भी पथराव किया जिससे पीछे चल रही दो गाडिय़ों के कांच फूट गए। इसमें किसी के हताहत नहीं होने की सूचना है।



शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

हिरण के शिकार का प्रयास करने के आरोपी रिमांड पर, घायल किसान की हालत में सुधार

जोधपुर। महानगर के लूणी थाना क्षेत्र में सजाड़ा गांव में हिरण का शिकार का प्रयास करने के दो आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। इन शिकारियों ने टोपीदार बंदूक से गोली चलाई थी। गोली से निकला छर्रा खेत में काम कर रहे एक कृ षक को लगा था जिससे वह जख्मी हो गया था। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत में सुधार बताया गया है। शिकारियों से टोपीदार बंदूक के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कि सजाड़ा गांव में गुरुवार देर शाम दो युवकों ने एक हिरण पर शिकार की नीयत से गोली चला दी लेकिन गोली हिरण को नहीं लगकर उसका छर्रा पास ही खेत में काम कर रहे रणवीरसिंह को लग गया। उसकी आंख के पास छर्रा लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर लूणी थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव आदि  मौका स्थल पर पहुंचे। पकड़े गए शिकारी युवक पाली जिले के रोहिट थानान्तर्गत भाखरी निवासी शेताराम पुत्र रामूराम बावरी और रोहिट के सांवता का मदनलाल पुत्र सोहनराम बावरी है। घटनास्थल से उनकी बिना नंबरी बाइक भी मिली। उनके पास से टोपीदार बंदूक जब्त की गई। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। लूणी पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में बताया कि आरोपी युवक बबूल को काटकर जलाने के बाद उसका कोयला बनाते है। कोयला बनाने का ठेका भी लेते है। गुरुवार देर शाम को भी बबूल काटने आए थे लेकिन हिरण नजर आने पर शिकार के लिए गोली चला दी। उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया।

.. इधर चोरी के आरोपी रिमांड पर

शहर के मसूरिया इलाके में शिवाजी मार्ग स्थित एक ज्वैलर के घर से करीब 10-15 तोला स्वर्णाभूषण और 40 हजार रुपए की नकदी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए देवनगर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तीसरे बदमाश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वारदात करने वाले दोनों युवकों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उनसे चोरी का कुछ माल पुलिस ने बरामद किया है। दोनों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि गत दिनों मसूरिया शिवाजी मार्ग निवासी ज्वैलर भरत सोनी ने देवनगर थाने में केस दर्ज कराया था। इसमें बताया गया कि गत दिनों वे अपने परिवार के साथ प्रदेश से बाहर गए हुए थे। इसी बीच 14 अगस्त की रात को अज्ञात बदमाशों ने घर के ताले तोड़ दिए और भीतर से सोने का करीब चार तोला वजनी हार, चार तोले की चूडिय़ां, डेढ़ तोला वजनी टॉप्स, एक चेन, तीन अंगूठियां और 40 हजार रुपए चुरा लिए थे। पुलिस टीम ने मसूरिया बावरी बस्ती निवासी प्रकाश भील उर्फ  मोडा पुत्र नथूराम और प्रकाश बावरी पुत्र राजूराम को गिरफ्तार किया था। थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि इनके तीसरे साथी की तलाश जारी है।



महामंदिर श्रीमाली महिला मंडल ने मनाया सावनोत्सव

जोधपुर। महामन्दिर श्रीमाली समाज महिला मंडल द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के लिए संगीत व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के साथ धार्मिक, सांस्कृतिक व लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम को महामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता दवे, उपाध्यक्ष अंजना जोशी, कार्यक्रम की निदेशक डॉक्टर मंजू जोशी, सचिव दीपिका, प्रचार मंत्री सिम्पी दवे व महिला मंडल कार्यकारिणी ने संचालित किया। कार्यक्रम में धींगा गणगौर में स्वांग रचने वाली महिलाओं, महिला संगीत में श्रेष्ठ गायन वाली महिलाओं, श्रेष्ठ बालकों व राष्ट्रीय श्रीमाली ब्राह्मण महिला अध्यक्ष राजकुमारी का स्वागत किया गया। महिला मंडल को अंत में श्रीमाली ब्राह्मण महामन्दिर अध्यक्ष दुष्यंत कुमार जोशी, श्रीमाली समाज के वरिष्ठजन कैलाश श्रीमाली ने धन्यवाद दिया। परोपकार संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण के आगामी आयोजन की जानकारी दी।



शहर के बाजारों में रक्षाबंधन की बूम, बहनें खरीद रही राखी तो भाई अपनी बहनों के लिए खरीद रहे गिफ्ट आइटम 

जोधपुर। श्रावण मास की पूर्णिमा 26 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार भद्राकाल का साया नहीं होने से बहनें दिन भर भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सकेगी। ज्यों-ज्यों रक्षाबंधन त्योहार का दिन नजदीक आ रहा है। बाजारों में बूम नजर आने लगी है। खासतौर पर राखी और कपड़ों की खरीदारी के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ लगने लगी है। रक्षाबंधन नजदीक आते ही राखी की दुकानें सज गई है। बहनों ने शहर से बाहर रहने वाले भाई को राखियां भेज दी है।

इस बार भद्रा सूर्योदय से पूर्व ही समाप्त हो रही है। इस कारण राखी बांधने में किसी प्रकार से भद्रा का दोष नहीं रहेगा। इस बार पूर्णिमा की तिथि शाम 5.25 तक रहेगी। रविवार को पूरे दिन ही बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है लेकिन प्रात: 10.45 से 12.22 तक लाभ वेला और 12.22 से 1.58 तक अमृत वेला रहेगी। वहीं 11.56 से 12.47 तक अभिजित मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा।

जोधपुर शहर के बाजारों में रक्षाबंधन पर जबरदस्त बूम है। शाम को त्रिपोलिया, कटला बाजार, नई सडक़, घंटाघर, सरदारपुरा बी, सी रोड, रातानाडा, पावटा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बासनी, बीजेएस और दूरदराज बसी कॉलोनियों में शाम के वक्त खरीदारों की भीड़ देखी जा सकती है।

कपड़ों की दुकानों पर ज्यादा भीड़

महिलाओं में सलवार सूट, कुर्ती का ज्यादा के्रेज है। राजपूती पोशाक ओढऩी तथा चुंदड़ी का भी क्रेज दिखाई दे रहा है। रेशम, जरी वर्क और नेट पर कढ़ाई वर्क की साड़ी और शिफान पर रेशम वर्क की साडिय़ों की ज्यादा मांग बढ़ी है। वहीं भाई भी अपनी बहनों को अपनी क्षमता के अनुसार गिफ्ट देने के लिए खरीदारी करने में जुटे है। मोबाइल, हाथ घड़ी, सोने के जेवर, सलवार सूट, मेकअप सामान, पर्स आदि खरीदने में जुटे हुए है। इस बार कई भाई अपनी बहन को गिफ्ट में गिफ्ट बाउचर, इंश्योरेंस पॉलिसी आदि देकर कुछ नया करने की सोच रहे ह़ै।



मुख्यमंत्री जन आवास योजना ग्राम लोरड़ी पंडितजी की लॉटरी निकाली 

जोधपुर। ग्राम लोरड़ी पंडितजी के प्रस्तावित आवासों की लॉटरी शुक्रवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में निकाली गई।

जेडीए आयुक्त दुर्गेश कुमार बिस्सा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत ग्राम लोरड़ी पंडितजी के खसरा सं. 100, 103 तथा 104 में आवास गृहों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए अनुसूचित जाति के 89, अनुसूचित जनजाति के 6, सैनिक वर्ग के 6, राज्य कर्मचारी वर्ग में 7, विकलांग वर्ग में 5 एवं सामान्य वर्ग के 334 आवेदकों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। सभी आवेदकों को लॉटरी में शाामिल किया गया। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 247 एवं अल्प आय वर्ग को 200 आवास गृह का आवंटन लॉटरी द्वारा किया गया है।

आर्थिक रूप से कमजोर व अल्प आय वर्ग को 3.90 लाख तथा 6.00 लाख में आवास उपलब्ध करवाए जा रहे है तथा इन आवासों के सफल आवेदकों को आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.50 लाख का अनुदान तथा अल्प आय वर्ग के लिए 6 लाख तक का ऋण 6.50 प्रतिषत वार्षिक रिहायती दर पर दिया जाएगा।



बीएसएफ जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन

जोधपुर। हर परिस्थितियों में पूरे देश की रक्षा करने वाले सेना व सीमा सुरक्षा बल के जवान रक्षाबंधन के दिन अपने घर पर नहीं जा सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए वनबंधु परिषद महिला समिति की तमाम बहनों ने बीएसएफ जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

बनवंधु परिषद की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि बीएसएफ सीमांत मुख्यालय के आईजी अनिल पालीवाल व डीआईजी रवि गांधी, महेश शर्मा व सीमा रक्षकों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर आरती की तथा उन्हें दीर्घायु रहने की शुभकामना दी। इस अवसर पर वनवंधु परिषद महिला समिति की सदस्याएं प्रेरणा मंत्री, आशा फोफलिया, फूलकौर मूंदड़ा, सुशीला राठी, प्रभा वैद्य, अनिता मेहता, संतोष भूतड़ा, संतोष माहेश्वरी, सुष्मिता व ऊमा बिड़ला मौजूद थी।



संयुक्त अरब अमीरात में मनाया पुष्करणा दिवस

पूरे बारह घंटे तक 75 लोग रहे उपस्थित, मारवाड़ी व जोधपुरी भाषा में हुआ पूरा कार्यक्रम
जोधपुर। संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार को पुष्करणा दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां दोपहर तीन बजे से रात तीन बजे तक पूरे बारह घंटों तक 75 लोगों के साथ पुष्करणा दिवस मनाया गया जो दुबई, शारजाह, अजमान, उम अल क्वेन, आबूधाबी से आए थे।
कार्यक्रम में सबसे पहले शाम 6 बजे तक स्विमिंग का कार्यक्रम हुआ और बाद में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन पुष्करणा बन्धुओं को पुष्करणा वरिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया और उन्हें पुष्करणा शोध प्रकाशन की पुस्तक सहज अभिव्यक्ति भाग 2 उपहार में दी गई। सबसे पुराने पुष्करणा बन्धु सुमंत बोहरा ने कहा कि ये कार्यक्रम यूं ही सतत होते रहने चाहिए। उन्हें विनोद पुरोहित ने उपहार दिया। डॉ. शिवकृष्ण पुरोहित ने कहा कि अपनायत होने के कारण हर कोई जो पुष्करणा यहां आया है उसकी जितनी सम्भव मदद की है। उन्हें उपहार अच्युतम व्यास ने दिया। कैलाश पुरोहित ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि आगे के कार्यक्रम में भी वे इसी तरह से मदद करते रहेंगे। उन्हें उपहार महेश व्यास ने दिया। उसके बाद इस कार्यक्रम के एंकर केबी.व्यास ने पुष्करणा दिवस की जानकारी दी। पूरा कार्यक्रम जोधपुरी व मारवाड़ी भाषा में आयोजित किया। सरस्वती वन्दना मधु ने पेश की। आशा, आकांक्षा, ट्विंकल, पल्लवी, कृष्णा, सुनीता व्यास आदि ने डांस और कविताओं की प्रस्तुति की। कुमारी कुंजल व्यास के डांस पर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। पल्लवी जोशी ने ठाड़े रहियो पर डांस किया। विजय व्यास ने सभी पुष्करणा बन्धुओं से समन्वय का साथ इसी तरह निभाने की सलाह दी और अंत में सबसे वरिष्ठ 76 वर्ष की शान्ति व्यास ने आशीर्वाद दिया और राजस्थानी गायन म्हारी आंखडल्यां रो तारों म्हाने प्यारो लागे रे गाया।


गहलोत के गढ़ में वसुंधरा का चुनावी शंखनाद, गौरव यात्रा के दूसरे चरण की जैसलमेर में शुरुआत, राजपूत महिलाआें ने की मुख्यमंत्री को तलवार भेंट

जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार को जैसलमेर से हो गई। मुख्यमंत्री ने शक्ति सम्मेलन और हनुमान चौक में आम सभा में शिरकत की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ माने जाने वाले मारवाड़ में चुनावी शंखनाद कर दिया। शक्ति  सम्मेलन की कामयाबी से पूर्व विदेशमंत्री जसवंतसिंह के परिवार और उनके समर्थकों की खिलाफत की मुहिम को करारा झटका लगा। वहीं उन्होंने आम सभा में जनता से समर्थन मांग मारवाड़ में फिर से भगवा पताका लहराने का इरादा जता दिया। गौरतलब है कि मारवाड़ कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन पिछले दो दशकों से एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार भाजपा अपना परचम लहराती रही है। पिछली बार भाजपा ने 33 में से 30 सीटे हासिल कर अपना कब्जा जमा लिया था।

गौरव यात्रा का दूसरा चरण में शिरकत करने मुख्यमंत्री आज दोपहर हेलीकॉप्टर में जैसलमेर पुलिस लाइन पहुंची। वहां से वे सीधे शक्ति सम्मेलन में शिरकत करनी पहुंची। वहां उन्हें चुंदडी ओढ़ाई गई और तलवार भेंट की गई। इस मौके पर राजे ने कहा कि महिलाओं के जीवन में चाहे जितनी भी चुनौतियां आए, वे हर चुनौती को मात देकर आगे बढऩा बखूबी जानती है। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मेरे सामने भी कई चुनौतियां आती है तब आप जैसी साहसी और ऊजार्वान महिलाओं को देखकर ही मुझे आगे बढऩे का हौसला मिलता है। उन्होंने कहा कि मैं 36 की 36 कौम को साथ लेकर चलती हूं, लेकिन महिलाओं के बीच आकर मेरी हिम्मत और हौसला दोगुना हो जाता है। आपका साथ मुझे एक नई ऊर्जा देता है।

गौरतलब है कि राजपूत महिलाओं के इस सम्मेलन को विफल बनाने के लिए जसंवतसिंह की पुत्रवधु और शिव विधायक मानवेंन्द्रसिंह की पत्नी चित्रासिंह ने पूरी कोशिश की थी लेकिन राजपूत महिलाओं ने मुख्यमंत्री का शानदार स्वागत कर उनके मंसूबों को विफल कर दिया जबकि राजपूत समुदाय की नाराजगी दूर करने के लिए मंत्री गजेंन्द्रसिंह शेखावत, पुष्पेन्द्रसिंह व जेडीए चेयरमेन महेंन्द्र सिह राठौड पूरी ताकत लगाए थे।

जैसलमेर को दी सौगातें

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शक्ति सम्मेलन के बाद विभिन योजनाओं के विकास कार्यो का किया। लोकार्पण कर जैसलेमर को बडी सौगातें दी। मुख्यमंत्री ने हनुमान चौक में आम सभा को संबोधित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पोकरण परमाणु विस्फोट से लेकर कारगील युद्व तक की उपलब्धियों गिनाते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर राजे ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और जनता से फिर से समर्थन मांगते हुए कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर बरसी। मुख्यमंत्री सभा के बाद रामदेवरा के लिए रवाना हो गई। वहां बाबा रामेदव की समाधि पर धोक लगाने के बाद आम सभा को संबोधित किया। बाद में खारा होती हुई फलोदी पहुंची। वहां माता लटियाल के दर्शन कर आम सभा को संबोधित किया।

आज यह रहेगा कार्यक्रम

शनिवार को सुबह वे सेखाला पहुंचेगी और वहां आम सभा को संबोधित कर ओसिंया पहुंचेगी। वहां सच्चिायाय माता के दर्शन कर सभा को संबोधित कर बावडी आएगी और वहां पीपाड़ जाएगी। रात्रि विश्राम खेजडला फोर्ट में रविवार सुबह बिलाडा में आम सभा को संबोधित कर वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएगी। यात्रा का दूसरे चरण आज आरंभ हो गया जो 7 दिन बाद 2 सितम्बर को कल्याणुपरा में खत्म होगी। इस दौरान कुल 19 सभाओं में से पहली सभा जैसलमेर में हुई। करीब 1235 किमी की यात्रा 33 में से 30 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। यात्रा जैसलमेर के बाद जोधपुर, पाली, सिरोही, जालोर, बाड़मेर जिले से गुजरेगी।



22 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने दिया धरना, जिला कलक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जोधपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एसएम के तत्वावधान में 22 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया गया।

कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा ने बताया कि सातवां वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप जनवरी 2016 से नकद भुगतान करने, वर्कचार्ज प्रथा बंद करने, सभी कर्मचारियों को नियमित कर पदोन्नति देने आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया गया। उन्होंने कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत ये धरना दिया। धरने के दौरान जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने बताया कि धरने के बाद आंदोलन आेर अधिक तेज किया जाएगा।

 



विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने धरना देकर गेट मीटिंग की

जोधपुर। राइका बाग बस स्टैंड पर संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन से संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ एवं सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना और गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।

महासंघ की जोधपुर शाखा के अध्यक्ष घनश्याम सिंह चम्पावत ने बताया कि संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन ने सरकार द्वारा रोडवेज कर्मचारी हितों के साथ उदासीन रवैया के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय की है। इसके तहत प्रथम चरण में आगार स्तर पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज राइका बाग बस स्टैंड पर धरना देकर गेट मीटिंग की गई। गेट मीटिंग को राष्ट्रीय मंत्री एवं परिवहन प्रभारी राजबिहारी शर्मा, गोपाल शर्मा ओर आनन्द सिंह निहाल सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इसके बाद रोडवेज प्रबंधन को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि आंदोलन की अगली कड़ी में चार सितम्बर को सिन्धी कैंप जयपुर पर अनिश्चितकालीन धरना। 5 सितम्बर को प्रदेश स्तरीय रैली जयपुर में, छह सितम्बर से बारह सितम्बर तक क्रमिक अनशन और तेरह सितम्बर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी।



एनएसयूआई के कार्यकर्ताआें ने निकाली रैली, नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याआें को दूर करने और छात्र हितों की मांगों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताआें और अन्य छात्र-छात्राआें ने शुक्रवार को दोपहर में रैली निकाली और केंद्रीय कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद यहां कुलसचिव को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। यह रैली प्रदर्शन छात्र नेता सुनील चौधरी के नेतृत्व में किया।

जेएनवीयू में छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित होने के साथ ही छात्र नेता पूरी तरह से सक्रिय हो गए है। प्रतिदिन विश्वविद्यालय के किसी ना किसी संकाय और कुलपति कार्यालय में प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद की दावेदारी जता रहे छात्रनेता सुनील चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इससे पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ता और अन्य छात्र-छात्रा सुबह स्वर्ण जयंती पार्क (छात्रसंघ कार्यालय) एकत्रित हुए। यहां से ये सभी विद्यार्थी हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां और बैनर लिए नारेबाजी करते हुए पैदल एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए केंद्रीय कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने काफी देर तक अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए यहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात था। कुलपति कार्यालय के भीतर प्रवेश को लेकर प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों की पुलिस से बहस भी हुई। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने भीतर प्रवेश कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।  कुलपति के नहीं मिलने पर रजिस्ट्रार को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से बीएससी व बीए के नया परिसर और केएन कॉलेज में एसएफएस के दो नए कोर्स बढ़ाना, नया परिसर में कैंटीन खुलवाना, सभी हॉस्टल में साफ-सफाई की सुविधाएं तुरंत प्रभाव से लागू करवाने की मांग रखी गई।

 



गुरुवार, 23 अगस्त 2018

लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित है प्रदेश के हजारों ट्रांसजेंडर, राजस्थान में है हजारों ट्रांसजेंडर, पर वोटर लिस्ट में मात्र 349 ट्रांसजेंडरों का नाम

जोधपुर। किन्नरों (ट्रांसजेंडर) को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे की दिशा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अलग पहचान के आदेश दिए जाने के बावजूद यह तबका लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित है। पूरे देश में इस तबके कि आबादी लगभग पांच लाख है लेकिन मतदान के लिए इनकी गणना सिर्फ करीब 35 हजार ही है। राजस्थान में तो स्थिति और भी खराब है। यहां हजारों ट्रांसजेंडर है लेकिन मतदाता सूची में सिर्फ 349 का नाम है।
राजस्थान में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है। पहली बार 2011 की जनगणना में ट्रांसजेंडरों अलग से गिना गया। उस दौरान राजस्थान में ट्रांसजेंडर की आबादी 16 हजार 512 पाई गई। दोबारा 2013 में किए गए सर्वे में इसकी संख्या 22 हजार से अधिक आंकी गई, जो बालिग थे। इनके नाम मतदाता सूची में जुड़े जा सकते थे लेकिन, चुनाव आयोग के अनुसार जनवरी 2018 में मात्र 349 ट्रांसजेंडर वोटर ही राजस्थान में पंजीकृत पाए गए है। राजस्थान में सर्वाधिक ट्रांसजेंडर मतदाता आबादी अलवर में 65 है। कई जिलों में तो इन्हें मतदाता सूची में जोड़ा ही नहीं गया है।
एेसा नहीं है कि ट्रांसजेंडर समाज द्वारा स्वीकार्य नहीं हैं। कई उदाहरण हैं, जिससे साबित होता है कि लोग इन्हें वोट देकर इनका प्रतिनिधित्व भी स्वीकारते हैं। वर्ष 1998 में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सोहागपुर विधानसभा सीट से शबनम मौसी विधायक बनी। साल 2004 में राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ में निर्दलीय पार्षद बनी ममता बाई को लोगों ने इतना पसंद किया कि साल 2009 में उन्हें बेगूं का नगरपालिका चेयरमैन बना दिया। साल 2015 में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मधु किन्नर महापौर पद पर जीती। साल 2003 में तो देश में जेजेपी अर्थात जीती जिताई पार्टी नाम से किन्नरों का राजनीतिक दल गठित किया गया। साल 2005 में शबनम मौसी के नाम से फिल्म भी बनी थी।


मुस्लिम खेल प्रतिभाओं का सम्मान

जोधपुर। हेल्पिंग हैण्ड्स संस्था ओर नेनू बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में कारवां गार्डन में मुस्लिम खेल प्रतिभाओं का सम्मान व ईद स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करने वाली सभी खेल प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक मेहबूब खान ने बताया कि मुख्य अतिथि मोहम्मद रफीक कारवां, मोहम्मद साजिद, मोइनुल हक, रज्जाक मोयल, अरशद खान व इम्तियाज खान थे। इस अवसर पर शूटिंग, सॉफ्टबॉल, बैडमिंटन, नेशनल क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराने वाली अलीशा बेगम को मोहम्मद साजिद व मो. रफीक कारवां ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इसी तरह बेडमिंटन के खिलाड़ी रेहान खान, सुमेया को भी सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन करने वाले फैसल सैय्यद को ताइक्वांडो कोच रज्जाक मोयल व अरशद खान के हाथों सम्मानित किया गया। शूटिंग में ही जुनैद खान सैय्यद व साइमा सैय्यद को भी सम्मानित किया गया। समारोह में स्केटिंग में मो. रहबर काजी, टेबल टेनिस में मोहम्मद नजमुल, बास्केटबॉल में नमीरा शेख का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रज्जाक मोयल ने कहा कि मुस्लिम समाज में बहुत सी खेल प्रतिभाएं छिपी हुई है जिन्हें सामने लाना बहुत जरूरी है। समाज में प्रतिभाएं होने के बावजूद उन्हें उचित मार्गदर्शन व सहयोग नहीं मिलता हैं। इस कारण प्रतिभाएं आगे नहीं आ पाती है। वहीं मोइनुल हक ने कहा कि मुस्लिम समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन इन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को किसी तरह का सहयोग व गाइडेंस नहीं मिल पाने से आगे नहीं बढ़ पाते है। उन्होंने खिलाडिय़ों को कहा कि अगर आपमें प्रतिभा है और आप अपने खेल में निरन्तर कड़ी मेहनत करते रहते है तो आपको अवश्य फल मिलेगा। प्रतिभा अपना रास्ता खुद बनाती है उसको आगे आने से कोई नहीं रोक सकता। अंत में आयोजक मेहबूब खान व संयोजक वकील अहमद ने पधारे हुए सभी अतिथियों व प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया और सभी ईद की मुबारकबाद पेश की। मंच का संचालन मोहम्मद शकील ने किया।

 



बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए सडक़ पर उतरे स्कूली बच्चे, सहायता राशि जुटाई, कलेक्टर के मार्फत भेजेंगे केरल

जोधपुर। केरल में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए गुरुवार को भी सहायता अभियान जारी रहा। इस दौरान स्कूली बच्चें भी सहायता राशि जुटाने में सहयोग कर रहे है।

रामेश्वर नगर स्थित अरेबिक पाठशाला के बच्चों ने गुरुवार को केरल में बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए चंदा एकत्रित किया। अरेबिक पाठशाला के बच्चों ने संकल्प लिया कि लंच के समय लंच नही करके केरल में आई प्राकृतिक आपदा बाढ़ पीडि़तों के लिए चंदा एकत्रित करेंगे। उसी संकल्प को पूरा करने के लिए बच्चों ने हाथ में गुल्लक ओर तख्तियां लेकर रामेश्वर नगर व आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर व्यापारियों से चंदा एकत्रित किया। बच्चों का कहना था कि जो चन्दे से पैसे एकत्रित होगा उसे कलेक्टर के मार्फत केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए भेजा जाएगा। अरेबिक पाठशाला के शिक्षक ने बताया कि संस्थान के डायरेक्टर मनीष आसोपा की प्रेरणा से इस अभियान की शुरुआत की गई है।

वहीं ग्रेट इंडिया हेल्प इंडिया एवं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केरल के बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ गणेश मन्दिर और किसान भवन के बाहर सहायता जुटाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने आर्थिक सहयोग दिया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा पंवार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुन्ती देवड़ा ने बताया कि अभियान में बड़ी संख्या शहरवासियों ने आर्थिक मदद की। ये सहायता अभियान क्रम कुछ दिन और चलेगा। डॉ. अजय त्रिवेदी के नेतृत्व में संचालित कार्यक्रम में विशाल शर्मा, ललित सुराणा, कुन्ती देवड़ा, मनीषा पंवार, शारदा चौधरी, शुभ लक्ष्मी पुरोहित, दिव्या गहलोत सांखला, गीता पंवार, चेतन मरवण, पंकज सुराणा, सुनील भोजासर, मोहम्मद जीशान ने सेवाएं दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गणपत सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित हुए ।



जेएनवीयू में नहीं रूक रहा प्रदर्शनों का दौर, न्यू कैंपस का गेट बंद कर फिर किया प्रदर्शन, काफी देर तक बाहर खड़े रहे शिक्षक व विद्यार्थी

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही छात्र नेताआें की हलचल शुरू हो गई है। छात्र नेता छात्र-छात्राआें का ध्यान आकर्षण करने के लिए अब आए दिन किसी ना किसी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने विवि के केंद्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ा था। अब फिर गुरुवार को छात्रों ने न्यू कैंपस का प्रवेश द्वारा बंद कर प्रदर्शन किया।

छात्र नेता हनुमान तरड़ ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को एक बार फिर न्यू कैंपस के बाहर विभिन्न छात्र हितों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने यहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उसके बाद ये छात्र कैंपस का प्रवेश द्वार बंद कर धरना देकर बैठ गए। गेट बंद होने से कैंपस आने वाले विद्यार्थी और शिक्षकों को काफी देर तक बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

बता दे कि कुछ दिन पहले ही छात्र नेता हनुमान तरड़ ने अपने समर्थकों के साथ जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय के बाहर प्रवेश द्वार बंद कर प्रदर्शन किया था। उस दौरान उसकी वहां एक अन्य छात्र गुट से झड़प हो गई थी। तब वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस ने हालात बिगडऩे पर इन छात्रों को डंडा फटकार के खदेड़ दिया था और एक छात्र को गिरफ्तार भी किया था।



मॉल में लगी आग, अफरा-तफरी मची, बड़ा हादसा टला, हजारों रुपए का नुकसान

जोधपुर। कल्पतरू शॉपिंग सेंटर स्थित आशापूर्णा मॉल में गुरुवार शाम को आग लग गई। आग पर समय रहते काबू पा लिया वरना यहां बड़ा हादसा हो सकता था। आग मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित अलीबाबा प्ले रूम के पैनल बोर्ड में लगी थी। यह बच्चों का प्ले रूम है। घटना के दौरान यहां बच्चे नहीं थे इसलिए बड़ा हादसा टल गया। आग से हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पतरू शॉपिंग सेंटर स्थित आशापूर्णा मॉल की तीसरी मंजिल पर बच्चों के खेलने के लिए अलीबाबा प्ले रूम है। यहां बच्चों के खेलने के सामान भी पड़े है। गुरुवार शाम करीब पौने पांच बजे इसके बिजली के पैनल बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस दौरान यहां बच्चे नहीं थे। बताया गया है कि यहां हर आधा घंटे के प्ले के बाद कुछ देर विश्राम के लिए बच्चों के खेल को रोक दिया जाता है। आग लगने की घटना के दौरान यहां विश्राम चल रहा था और बच्चे नहीं थे। इस कारण यहां बड़ा हादसा होने से रह गया।

आग की सूचना मिलने पर शास्त्रीनगर दमकल स्टेशन से प्रशांतसिंह, शांतिस्वरूप, मुकेश, ललिता आदि फायरकर्मी एक दमकल वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। तीसरी मंजिल पर आग लगने के कारण उन्हें उस पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान इस आग में जलने से एक एसी, दो प्रोजेक्टर, करीब एक दर्जन कुर्सियां व अन्य फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए। आग से बिजली का पूरा पैनल बोर्ड जल गया। आग के कारण यहां अफरातफरी का माहौल रहा। बता दे कि यहां मिराज बाइस्कोप भी है जहां हमेशा फिल्म का प्रदर्शन जारी रहता है।

 



पुलिस लाइन में किया पौधारोपण

जोधपुर। समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान व पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रातानाडा स्थित पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एडीसीपी (मुख्यालय) कैलाशसिंह सांधू द्वारा पौधारोपण कर किया गया। सांधू ने पौधारोपण के लिए ने अपनी देखरेख में समस्त पौधों को लगाने की रूपरेखा तैयार की तथा पौधों को लगाने व समय-समय पर उनकी देखभाल करने के लिए पुलिस के जवानों व अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। आरआई रिचपालसिंह ने संस्थान द्वारा दिए गए पौधों को पुलिस लाइन क्वाटर्स व परिसर में ही विद्यालय के आसपास लगवाए एवं क्र्वाटर में निवास करने वाली महिलाओं को पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी। उन्हें अनार, नींबू, जामुन व अन्य फलदार पौधे वितरित किए गए।

समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष कपिल अरोड़ा ने बताया कि समर्पण मारवाड सेवा संस्थान व पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 सितम्बर तक पांच हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 2800 पौधे पुलिस लाइन में लगाए जा चुके है।



खाध्य विभाग के भ्रष्टाचार और वसूली जा रही रकम में किस किस का कितना हिस्सा?

जोधपुर में भ्रष्टाचार से जनता कितनी परेशान है, इसका अंदाजा लगाने के लिए, जोधपुर के उन तमाम नेताओं को पहले अपनी आलीशान कोठियो से निकल कर आम जनता बनकर उन तमाम विभागो का मुआइना करना होगा, जिनहोने भ्रष्टाचार खत्म करने का जनता से वादा किया। वैसे सरकारी विभागो में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिकारियों द्वारा हो रही वसूली को देखकर तो यही लगता है की जारी भ्रष्टाचार उन तमाम नेताओं की समझ से परे है जिनका जिम्मा भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का रहा।

आज बात चाहे राशन कार्ड की हो या वोटर कार्ड की, चाहे बिजली का कनेकसन चाहिए या नए वाहन का रजिस्ट्रेशन, मामला चाहे पुलिस चोकी में शिकायत दर्ज करवाने का हो या अवेध मटके का अवैध अड्डा चलाने का, चाहे मामला नई दुकान के फूड लाइसेन्स का हो या बड़ी कंपनी और उधोग खोलने का लगभग सभी मामलो में, कभी अधिकारियों की सीधी मांग तो कभी दलालो द्वारा वसूली जा रही रकम से जोधपुर की जनता त्रस्त ही देखी गई। कई विभागीय अधिकारियों ने तो मानों जनता को लूटने की ठान ली। रिश्वत के पैसे के बिना ना फाइल आगे बढ़ाते है ना ही जनता को शंतोषजनक जवाब मिलता है, साधारण से साधारण काम के लिए भी रिश्वत ना देने पर आम आदमी को सरकारी विभागो के सेकड़ों चक्कर कटवाना मानो आम बात हो गई हो।

इस सब के बाद मुसीबत और तब बढ़ जाती है जब आम आदमी को पता ही नहीं होता कि शिकायत कहा करनी है, जब पता चलता है तो शिकायत करने के बाद भी आलम देखा गया की शिकायत पर सुनवाई ही नहीं होती, बडी से बडी शिकायत और अख़बार में छपी सुर्खियां भी मामूली आरोप बताकर दरकिनार कर दी जाती है, यदि किसी शिकायत में सुनवाई हुई तो जांच नहीं होती और जांच होती है तो सजा नहीं मिलती, शिकायतकर्ता माथा पीटता रहता है और आरोपी अधिकारी मौज उड़ाते रहते है। ना जाने कब तक ऐसे ही अधिकारी अपनी ऐशगाह आबाद करते रहेंगे और जनता के साथ साथ जांच एजेंसियो को भी ठेंगा दिखाते रहेंगे?

जांच एजेंसिया भी पढे उक्त विभाग के मशहूर किस्से!

सरकार चाहे कांग्रेस की रही या भाजपा की, भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा सबने किया, लेकिन भ्रष्टाचार में कितनी कमी आई जनता अच्छी तरह जानती है। जो नहीं जानते लगता है उनका सरकारी कार्यालयो से अब तक पाला नहीं पड़ा, जब पड़ेगा उन्हे भी पता चल जाएगा की जांच एजेंसियो की औकात भी अब भ्रष्ट अधिकारियों के सामने बोनी दिखाई देने लगी है, अधिकारी ना जनता से रिश्वत मांगने से डरते है ना जांच एजेंसियों की कार्यवाही से यदि जांच एजेंसियों को यह बात कड़वी लगे तो जोधपुर जेल के बगल में स्थित खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकलापों एवं अधिकारियों की कार्यप्रणाली तथा काली कमाई की एक बार जांच कर ले, हो सकता है जांच एजेंसियो की इस जांच से, जांच एजेंसियो के स्वास्थ्य में भी कुछ सुधार आ जाए!

भ्रष्टाचार और वसूली में, शर्मा जी को कोई शर्म नहीं!

वैसे इस विभाग एवं विभागीय अधिकारी की जांच की मांग इस लिए भी जा रही है क्यो कि इस वक्त जोधपुर में इस विभाग द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के चर्चे काफी अधिक है वैसे इस विभाग एवं विभागीय अधिकारियों की खराब कार्यप्रणाली को लेकर क्रांति भास्कर ने अपने पिछले अंकों में एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, लेकिन लगता है उक्त खबर भी जनता की शिकायतों की तरह जांच के लिए धूल चाट रही है। बड़े ताज्जुब की बात है कि जब जेल के बगल में ही अनियमितता और भ्रष्टाचार के फल-फूलने के चर्चे हो तो अन्य विभागो एवं विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली और भ्रष्टनिती का आलम क्या होगा? यह एक संयोग ही है कि जोधपुर के खाद्य विभाग का कार्यालय जोधपुर की जेल के बिलकुल बगल में स्थित है और पिछले लंबे समय से जोधपुर की जनता खाद्य विभाग के अधिकारी रजनीश शर्मा की करतूतों और भ्रष्टनिती के चर्चे खुलेतौर पर बाजारो में कर रही है जिसकी जानकारी अब तक शायद वरीय प्रशासन को नहीं। जनता की माने तो इस अधिकारी का भ्रष्टाचार भी उतना ही प्रसिद्ध है जितनी जोधपुर की जेल। जनता का कहना है कि साधारण मिठाई की दुकान हो या बड़ी घी-तेल की इकाई, शर्मा जी किसी की शर्म नहीं करते, खाद्या विभाग के नियम तोड़ने है तो शर्मा जी को मलाई देनी पड़ेगी, जनता में चर्चा है की पिछले लंबे समय से खाध्य विभाग के अधिकारियों ने अवैध वसूली और भ्रष्टाचार हेतु कई एजेंट भी पाल रखे है जहां अधिकारी नहीं पहोच पाते वहा अधिकारियों के एजेंट पहोच जाते है। यह और बात है की उक्त अधिकारी अभी तक जांच एजेंसियों के शिकंजे में नहीं आया, वैसे इस पर पर जनता को घोर आश्चर्य भी है और ताज्जुब भी। शायद हो सकता है की जैसे अब तक उक्त अधिकारी शिकायतकर्ताओ को नहीं मिला, वैसे ही जांच एजेंसियों को भी ना मिला हो, अब ऐसा क्यो कहा जा रहा है यह भी जान लीजिए।

राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री भी इसे पढ़ ले।

बताया जाता है की जोधपुर खाद्य विभाग का अधिकारी रजनीश शर्मा खाद्य विभाग के कार्यालय में हाजरी लगाने के लिए तो आता है लेकिन उसके बाद हाजिर नहीं रहता, फ़ील्ड के नाम पर और निरक्षण के नाम पर उक्त अधिकारी कहा जाता है और किस किस से मिलता है इसका पता जांच एजेंसिया सवय लगाए तो ही बेहतर होगा। वैसे इस मामले में जनता का कहना है की उक्त अधिकारी कार्यालय में आने के बाद तुरंत निरक्षण के नाम पर उगाही को निकल जाता है अब यह उगाही जायज़ है या नाजायज इसका पता करने के लिए तो जांच एजेंसिया है ही, लेकिन किसी अधिकारी के बारे में इस प्रकार की चर्चा विभाग एवं प्रशासन दोनों के लिए काफी शर्मिंदगी की बात है।

खाद्य विभाग के मुख्य अधिकारी तथा राजधानी में बैठे सचिव भी इसे अवश्य पढे और जांच के आदेश जारी करें।

विभाग में मौजूद अन्य कर्मचारियो से जनता को पता चलता है कि शर्मा जी तो फील्ड पर चले गए, अब कोनसे फील्ड पर गए है और क्या लेने गए है इसकी जानकारी यदि अन्य कर्मचारियो को हो भी तो जनता को नहीं दी जाती, प्रबुद्ध जनता अपने अंदाज में सवय ही अंदाजा लगा लेती है। वैसे बात केवल इतनी ही नहीं है जोधपुर के कई छोटे-बड़े उधोग रजनीश शर्मा के नाम से कापते है कापते इस लिए नहीं की शर्मा जी नियमानुसार कार्यवाही करेंगे, बल्कि इस कपकापाहट का कारण यह है की इस बार इकाई में आए तो ना जाने कितनी मांग करेंगे। चर्चे यह भी है कि जोधपुर में रजनीश शर्मा के कई ऐसे अघोषित और अवैध एजेंट है जो उक्त अधिकारी के लिए उधोगों एवं व्यापारियो से उगाही करते है, इस पूरे मामले में कितनी हकीकत है इसका पता लगाने के लिए समय रहते जोधपुर खाद्य विभाग मे मुख्य अधिकारी को इस मामले में जांच करने की आवश्यकता है तथा राजस्थान सरकार के खाद्य एवं स्वस्थ्य निदेशक को चाहिए की तत्काल उक्त अधिकारी की जांच किसी केंद्रीय जांच एजेंसी से करवाए जिससे इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। शेष फिर।



बुधवार, 22 अगस्त 2018

सारण नगर में फिर भरा बारिश का पानी, जनप्रतिनिधियों ने किया क्षेत्र का दौरा

जोधपुर। बनाड़ रोड स्थित सारण नगर में एक बार फिर बारिश का पानी जमा हो गया है। क्षतिग्रस्म रोड पर जमा इस पानी के कारण यहां आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने बुधवार सुबह इस क्षेत्र का दौरा किया।

सारण नगर के आसपास के इलाकों में और बनाड़ रोड पर पिछले लंबे समय से सडक़ टूटी हुई है। इन टूटी सडक़ों के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। सबसे ज्यादा यहां बारिश के दिनों में दिक्कत बढ़ जाती है। बारिश का पानी जमा होने के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ दिखाई नहीं देती है और दोपहिया वाहन चालक नीचे गिरकर जख्मी हो जाते है। जमा पानी के कारण यहां से पैदल आने-जाने में भी दिक्कतें होती है। पास में स्कूलें, मंदिर होने के कारण बच्चों व श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने यहां पर कई बार धरना-प्रदर्शन किया लेकिन हर बार प्रशासन की तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। पिछले महीने भी यहां रास्ता रोका गया था। इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पाया। बुधवार को सुबह हुई बारिश के बाद यहां एक बार फिर पानी जमा हो गया। इसके बाद निगम में प्रतिपक्ष नेता व पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी और कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं ने यहां दौरा किया और क्षेत्रवासियों से समस्या की जानकारी ली।

 



सावन मेले में जमकर नाची युवती व महिलाएं, कौशल विकास की प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया

जोधपुर। दिव्यालोक सेवा संस्थान एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा क्लब के तत्वावधान में सावन मेला आयोजित किया गया जिसमें कौशल विकास की प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

सावन महोत्सव में आकर्षक भगवान शिव का पूर्ण रूप धर शिक्षा निकेतन की बालिका किरण ने शिव तांड़व किया। समूह डांस के साथ मिस सावन, मिसेज सावन, सोलह श्रृंगार, मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएं रखी गई। सावन महोत्सव में वरिष्ठ नागरिक क्लब की सदस्याओं ने भी हिस्सा लिया। सावन महोत्सव का मुख्य आकर्षण रैन डांस रहा। दिव्यालोक प्रंागण में आयोजित कृत्रिम फव्वारों के नीचे युवतियों ने बढ़ चढ़ कर नृत्य करके इन्द्रदेव से बारिश का आह्वान किया। उत्सव संयोजक टीम व कौशल विकास की प्रशिक्षणार्थियों ने सावन महोत्सव का आयोजन किया था।

 



एमजीएच में बापू की प्रतिमा के पास हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, उम्मेद अस्पताल किया रैफर

जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एक प्रसूता का प्रसव हो गया। बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र से आई इस महिला से प्रसव पीड़ा सहन नहीं हुई और उसका बापू की प्रतिमा के पास ही प्रसव हो गया। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों की जांच की गई जो स्वस्थ है। बाद में उन्हें उम्मेद अस्पताल रैफर कर दिया गया।

नर्सिंग अधीक्षक उषाकिरण बोड़ा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे धुंधाड़ा निवासी खम्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए थे। उन्हें यह पता नहीं था कि प्रसव के लिए उम्मेद अस्पताल जाना है। प्रसूता खम्मा जब महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़ी थी तब उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया। सूचना मिलने पर चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ वहां पहुंचे और महिला और उसके नवजात शिशु को इमरजेंसी लेकर गए। वहां दोनों की जांच की गई जो स्वस्थ पाए गए। चिकित्सा जांच के बाद दोनों को उम्मेद अस्पताल रैफर कर दिया गया।



वाजपेयी को श्रद्धांजलि स्वरूप लगाया पौधा

जोधपुर। पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार सुबह बरकतउल्लाह खां स्टेडियम परिसर में सभा आयोजित की गई। पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति में पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर लोकतंत्र सैनानी ओमप्रकाश राठी, खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी, पूर्व उप निदेशक जन सम्पर्क आनन्दराज व्यास, शहर जिला भाजपा महिला की उपाध्यक्ष कान्ता राठी, मसूरिया मंडल अध्यक्ष उषा सोतवाल, खेल प्रशिक्षक विक्रम सिंह आर्य व भवानी सिंह खंगारोत, ललित भंसाली, विजय शर्मा, प्रभात अरोड़ा, विक्रमसिंह सांखला सहित कई खेल प्रशिक्षणार्थियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही अटल बिहारी बाजपेयी अमर रहे जैसे नारे लगाए गए। विक्रमसिंह आर्य द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बड़ का पौधा लगाया गया। सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र व शान्ति पाठ किया गया औऱ दो मिनट का मौन रखा।

 



खुदा की बारगाह में झुके हजारों शीश, अकीदत व एहतराम के साथ मनाई बकरीद, अल्लाह की राह में दी कुर्बानी

जोधपुर। कुर्बानी का प्रतीक पर्व ईदुल अजहा (बकरीद) बुधवार को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। ईदुल अजहा की मुख्य नमाज जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह में अदा की गई। इसके साथ ही शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने अल्लाह की राह में कुर्बानी दी।

बकरीद की मुख्य नमाज बड़ी ईदगाह में शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी की मौजूदगी में पेश इमाम हाजी मौलाना याकुब कादरी ने अदा करवाई। पेश इमाम हाजी मौलाना मोहम्मद याकुब कादरी ने ईदुल अजहा के मौके पर हज पर गए यात्रियों की सलामती के लिए दुआ की, साथ ही देश मे अमनों-चैन, खुशहाली, सौहार्द, आपसी मुहब्बत, भाईचारगी, देश-प्रेम, सद्भावना के साथ बीमारों को सफात, परेशान हाल की परेशानियों का दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, हर इंसान की जायज तमन्नाओं को पूरा करने की दुआ की। इससे पूर्व नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही नमाजी ईदगाह में आना शुरू हो गए थे। उनके लिए आसपास की सडक़ों पर भी विशेष व्यवस्था की गई थी। नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को बकरीद की गले मिलकर व हाथ मिलाकर मुबारकबाद दी। ईद की मुख्य नमाज पांचवी रोड स्थित छोटी ईदगाह, खेतानाड़ी, नागौरी गेट, शिप हाउस, इक मीनार मस्जिद, चौपासनी रोड, सोजती गेट स्थित मस्जिदों में भी पढ़ी गई। बड़ी ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद कांग्रेसी नेता इकबाल खान ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर से मुस्लिम समुदाय के लिए शांति, आपसी सौहार्द, मुहब्बत का पैगाम पढक़र सुनाया। इस मौके पर ईद की नमाज और तकरीरे सुनाकर इस त्यौहार की महत्ता समझाई गई।

स्वागत-अभिनन्दन किया

ईदेन अभिनन्दन समिति के अध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि ईदुल अजहा के मौके पर शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी का महापौर घनश्याम ओझा व जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी व वरिष्ठ कांग्रेसी सुपारस भंडारी द्वारा और पेश इमाम हाजी मौलाना मोहम्मद याकुब कादरी का पूर्व नेरश गजसिंह की ओर से साफा और मालाओं से गुलपोशी कर स्वागत-अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं बल्कि मारवाड़ के समूचे मुस्लिम कौम का सम्मान है।

यह थे उपस्थित

समिति के मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि इस मौके पर महापौर घनश्याम ओझा, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, वरिष्ठ कांग्रेसी सुपारस भंडारी, निगम के पूर्व प्रतिपक्ष नेता गणेश बिजाणी, डीसीपी पश्चिम मोनिका सैन, एडीसीपी सरिता, इकबाल खान, मोहम्मद युसुफ चौधरी, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव इलियास मोहम्मद, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल सोसायटी के सचिव मोहम्मद अतीक, सहकारी बाजार के पूर्व अध्यक्ष राहुल पाराशर, ओमकार वर्मा, एंटीकरप्शन टाइगर संस्थान के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास, पुलिस अधिकारी महेन्द्र सिंह, धन्नापुरी, कमल सिंह, कैलाश पारीक, सीमा हिंगोलिया का ईदगाह व मुस्लिम समाज के मोहम्मद साजिद, जहीरूद्दीन, मोहम्मद साबिर बुन्दू, अब्दुल हमीद, सैय्यद मन्सूर अली, मोहम्मद यासीन, सैयद इकराम अली, बबली, साबिर गोप, अब्दुल वहीद, मोहम्मद जावेद, पीर मोहम्मद की ओर से मालाओं से गुलपोशी कर स्वागत किया गया।

सम्मान का लिफाफा बदला

स्वागत समोराह के दौरान पेश इमाम हाजी मौलाना मोहम्मद याकुब कादरी का सम्मान का लिफाफा बदल गया। शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा जब उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया तो भूलवश पेश इमाम हाजी मौलाना मोहम्मद याकुब कादरी के लिए पूर्व नरेश गजसिंह द्वारा भेजा गया मुस्लिम समुदाय की मुबारकबाद का लिफाफा व मारवाड़ी साफा उन्हें भेंट कर दिया गया। भीड़ के दौरान मुबारकबाद का लिफाफा व मारवाड़ी साफा ससम्मान पैक होने के कारण वह भी उन्हें दे दिया गया। घर पहुंचने पर जब इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत पेश इमाम हाजी मौलाना मोहम्मद याकुब कादरी को पूरे घटना की जानकारी दी और वापस लिफाफा व मारवाड़ी साफा ससम्मान लौटाया। उन्होंने कहा कि किसी की अमानत को अपने पास रखना या वापस नहीं लौटाना बहुत बडा गुनाह है। इसे हम अमानत में खयानत भी कहते है।

तीन दिन तक चलेगा कुर्बानी का दौर

कुर्बानी का दौर आज ईदुल अजहा से तीन दिन तक चलेगा। हजरत इब्राहीम खलीलुल्लाह की सुन्नत और इस्लाम के पांचवे रूक्न से जुड़े वाकये की याद ताजा करने वाले त्योहार ईदुल अजहा पर कुर्बानी देने की परंपरा है। इब्राहीम खलीलुल्लाह ने अपने बेटे इस्माइल अलैहिस्स्लाम को अल्लाह के हुक्म के मुताबिक कुर्बान करना चाहा लेकिन रब ने बाप-बेटे के जज्बे और उनकी सच्ची मोहब्बत को कबूल करते हुए जन्नत से दुंबा भेज कर कुर्बानी करवाई और हजरत इस्माइल अलैहिस्स्लाम को फरिश्तों के जरिए बचा लिया। यह सिर्फ रब का इम्तिहान था जिसमें हजरत इब्राहीम और हजरत इस्माइल कामयाब हुए। खुदा ने इस सच्ची मोहब्बत और फरमान बरदारी को कयामत तक जिंदा रखने के लिए उम्मते मुस्लिम पर वाजिब फरमा दिया। इसका मकसद हर मुसलमान खुदा की राह में दी जाने वाली इस बेमिसाल कुर्बानी को याद रखने और खुदा के हुक्म पर हर वक्त तैयार रहें। साल में एक बार कुर्बानी का हुक्म देकर मालदार मुसलमान पर कुर्बानी वाजिब फरमाई, ताकि मुसलमानों में रब के हुक्म पर झुकने और उसके हुक्म की फरमान बरदारी का जज्बा सलामत रहे। इसी को लेकर आज अल्लाह की राह में कुर्बानी दी गई।



आसमां से बरसी राहत की बूंदे, बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, पिकनिक स्पॉट पर उमड़े लोग 

जोधपुर। ईदुल अजहा पर्व पर बुधवार को मारवाड़ में एक बार फिर मानसूनी बारिश हुई। इस बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोग ईदुल अजहा की छुट्टी का आनंद लेने पिकनिक स्पॉट पर उमडऩे लग गए। इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी व उमस से भी राहत मिल गई।

एक बार फिर मारवाड़ पर मानसून मेहरबान हो गया है। जोधपुर शहर में बुधवार सुबह से ही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश से मौसम सुहावना हो गया हैै। बारिश से घुली ठंडक का आनंद लेने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट पर उमडऩे लगे। कई लोगों ने घर पर ही खाने पीने का आनंद लिया। इससे पहले जोधपुर शहर में मंगलवार को दोपहर में छाए काले घने बादलों ने जोरदार बारिश की उम्मीद जगाई थी लेकिन थोड़ी देर बाद हवा के साथ बादल छंट गए थे। इसके बाद शाम को एक बार फिर बादलों ने शहर पर डेरा जमाया और आसमान में चमकती तेज बिजली के साथ लोगों की उम्मीद भी बढ़ गई, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा। देर रात शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश अवश्य हुई, लेकिन लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। बुधवार सुबह से शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया। लगातार बरस रही फुहारों के बीच बारिश कभी तेज तो कभी हल्की होती रही। बुधवार को ईद का अवकाश भी था। ऐसे में सुबह से हो रही बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने आज छुट्टी का भरपूर आनंद घरों व पिकनिक स्पॉट पर उठाया। पिकनिक स्थल कायलाना, तख्त सागर, भीमभडक़, मंडोर और पब्लिक पार्क में लोगों की काफी रौनक देखने को मिली।



पीपा क्षत्रिय न्याति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत 

जोधपुर। श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति, जोधपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पावटा स्थित ‘प्रभुकुंज’ में स्वागत किया गया। भजनिक पंडित रामचन्द्र गोयल के सान्निध्य में स्वागत कार्यक्रम रखा गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कब्बूलाल दैया, उपाध्यक्ष पुखराज पंवार, सचिव तेजाराम राखेचा, उपसचिव अशोक चावड़ा, कोषाध्यक्ष गंगाराम चौहान, उपकोषाध्यक्ष राजू दैया सहित कार्यकारिणी सदस्य दिनेश गोयल, अशोक चावड़ा, गंगाराम सांलंकी, लूणाराम भाटी, नरेन्द्र कुमार सोलंकी, राकेश भाटी तथा ओमप्रकाश तंवर ने गोयल से आशीर्वाद लिया तथा समाज विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर लक्ष्मीकान्त गोयल, मिश्रीलाल पंवार, पूर्व न्याति अध्यक्ष आसूलाल दैया,भींवराज राखेचा, डा. विजय लक्ष्मी गोयल सहित कईं लोग मौजूद थे।

 



जेल में बंद विचाराधीन बंदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

जोधपुर। केंद्रीय कारागाह में दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के एक विचाराधीन बंदी ने जेल परिसर में हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे जेल डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया गया है। उसे 22 फरवरी को जेल भेजने के आदेश हुए थे। रातानाडा थाने में जेल अधीक्षक द्वारा भेजी गई डाक के  आधार पर आईपीसी धारा 309 में प्रकरण दर्ज किया गया। जांच एसआई बुधाराम की तरफ से की जा रही है।

  • दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट का है आरोपी, हाथ की नसें काटी, जेल डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया

जांच अधिकारी एसआई बुधाराम ने बताया कि केंद्रीय कारागाह में बंदी बाड़मेर के मंडली थानान्तर्गत कोरना निवासी गोपालराम पुत्र बस्तीराम रैगर ने गत मंगलवार को जेल परिसर में बाथरूम में जाकर किसी नुकीली चीज से अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। जेल के वार्ड नंबर 12 के पास उसने बाथरूम में यह हरकत की। पता लगने पर उसे जेल डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया गया। एसआई बुधाराम ने बताया कि उसे इसी साल 22 फरवरी को मजिस्ट्रेट ने पॉक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने के आदेश जारी किए थे। उस पर नाबालिग को भगा ले जाने एवं दुष्कर्म किए जाने का आरोप है और वह विचाराधीन बंदी है। उसक ा अभी जेल में उपचार चल रहा है। रातानाडा थाना पुलिस ने आत्महत्या प्रयास का मामला दर्ज किया है।

 



मंगलवार, 21 अगस्त 2018

प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा, दो अलग-अलग छात्र गुट कर रहे थे जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नजदीक आने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। छात्र नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ आए दिन विभिन्न छात्र हितों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर कर रहे है। सोमवार को सुबह भी विवि के कुलपति कार्यालय के बाहर दो छात्र नेताआें ने अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने एक गुट के छात्रों को सख्ती दिखाते हुए खदेड़ दिया। इस गुट ने कुलपति व केंद्रीय कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया था। बाद में पुलिस कुछ छात्रों को अपने साथ थाने भी ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह छात्र नेता हड़मान अपने समर्थकों के साथ जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय के विभिन्न छात्रहितों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन छात्रों ने कार्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया था। वहीं केंद्रीय कार्यालय के अंदर कुलपति कार्यालय के बाहर छात्र नेता लक्षदीपसिंह अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। दो प्रदर्शनों की सूचना पर यहां भारी तादात में पुलिस जाब्ता भी तैनात था।

पुलिस अधिकारियों ने छात्र नेता हड़मान व उनके समर्थकों को केंद्रीय कार्यालय के प्रवेश द्वार को खोलने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने तब पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस वे छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रनेता लक्षदीपसिंह व उसके समर्थकों को पुलिस ने कुछ नहीं कहा। पुलिस का कहना था कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रनेता हड़मान व उनके समर्थकों द्वारा ज्यादा उत्पात मचाने पर पुलिस उन्हें जीप में बिठाकर साथ ले गई।

 



बम और एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण, हेलिना ने लक्ष्य पर लगाया सटीक निशाना, साल के अंत तक सेना में की जाएगी शामिल

जोधपुर। संभाग के जैसलमेर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर गाइडेड बम और एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ। पोकरण फायरिंग रेंज में एंटी टैंक स्वदेशी गमिसाइल हेलिना के अपग्रेड वर्जन का सफल परीक्षण किया गया। नाग श्रेणी की इस मिसाइल को लड़ाकू हेलीकॉप्टर से दागा गया। पांच से आठ किलोमीटर रेंज की इस मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया। इसे फायर एंड फॉरगेट (दागो और भूल जाओ) का दर्जा प्राप्त है। इस साल के अंत तक इसे सेना में शामिल कर लिया जाएगा। बताया गया है कि यह रात में भी लक्ष्य पर सटीक निशाना लगा सकती है। डीआरडीओ ने इसे विकसित किया है। वहीं चांधण रेंज में वायुसेना के विमान से स्मार्ट एंटी एयरफिल्ड वीपन (एसएएडब्ल्यू) का भी सफल परीक्षण हुआ है। गाइडेड बम और एंटी टैंक मिसाइल को सेना के लिए तैयार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत ने सफलतापूर्वक विकसित किए गए स्वदेशी विकसित हेलीकॉप्टर को पोकरण फायरिंग रेंज में एक सेना हेलीकॉप्टर से एंटी-टैंक निर्देशित मिसाइल हेलिना लॉन्च किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि हथियार प्रणाली की पूरी श्रृंखला के लिए परीक्षण किया गया था। लॉन्च प्लेटफ़ॉर्म से इसकी सुचारु रिलीज के बाद, मिसाइल ने उच्च परिशुद्धता के साथ इसे नष्ट करने से पहले अपने पाठ्यक्रम के माध्यम से लक्ष्य को ट्रैक किया। दरअसल हेलिना का तीन साल पहले भी परीक्षण किया गया था लेकिन तब यह तीन में से दो लक्ष्य ही भेद पाई थी। इसके बाद इसमें कुछ और सुधार किए गए। इस बार इसने अपने दोनों लक्ष्यों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अब इसे विकसित करने और परीक्षण का काम पूरा हो गया है। अब यह सेना में शामिल होने के लिए तैयार है।

एसएएडब्ल्यू का भी परीक्षण

रक्षा सूत्रों के मुताबिक चांधण रेंज में वायुसेना के विमान से स्मार्ट एंटी एयरफिल्ड वीपन (एसएएडब्ल्यू) का भी सफल परीक्षण हुआ है। एसएएडब्ल्यू युद्धक सामग्री से लैस था और पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधने में यह सफल रहा। वहीं पोखरण फायरिंग रेंज में हेलिना मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल ने सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेद डाला। यह दुनिया में अत्याधुनिक एंटी टैंक हथियारों में से एक है। इन हथियारों को डीआरडीओ ने विकसित किया है। गाइडेड बम को वायुसेना और हेलिना मिसाइल को सेना के लिए तैयार किया गया है।

चार तरह की है नाग मिसाइल

नाग मिसाइल चार तरह की है। इनमें से नेमिका जंगी जहाज से दागी जाती है। हेलिना हेलिकॉप्टर से दागी जाती है। दो और कैटेगरी एयरक्राफ्ट और कंधे से दागी जाने वाली है। नाग की हेलिना मिसाइल इमेज के जरिए संकेत मिलते ही लक्ष्य को भांप लेती है। दुश्मन के टैंक का पीछा करते हुए उसे तबाह कर देती है। यह सिर्फ 42 किलो की है। हल्की होने की वजह से इसे पहाड़ी या एक जगह से दूसरी जगह मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल से ले जाया जा सकता है। यह रात में भी लक्ष्य पर सटीक निशाना लगा सकती है। इस मिसाइल को 10 साल तक बिना किसी रख-रखाव के इस्तेमाल किया जा सकता है। यह अपने साथ आठ किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकती है। 230 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से यह अपने लक्ष्य पर प्रहार करती है। इसे विकसित करने में अब तक 350 करोड़ से ज्यादा का बजट लग चुका है।

रक्षा मंत्री ने दी बधाई

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस कामयाबी के लिए बधाई दी है। रक्षा मंत्री ने देश की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए सफल उड़ान परीक्षण पर डीआरडीओ, सेना, आईएएफ और एचएएल को बधाई दी। उन्होंने कहा, इन सफल परीक्षणों से देश की रक्षा क्षमता को मजबूती मिलेगी। वहीं, हेलीना भारतीय सेना के अस्त्रागार की शोभा बढ़ाएगा।



सांसी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन

जोधपुर। सांसी समाज युवा विकास समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया।

सांसी समाज में शिक्षा, खेल कौशल, सामाजिक कार्यों व समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए 22 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह एयरपोर्ट रोड स्थित गौरवपथ पार्क में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसी समाज के जोधपुर जिले के लगभग 14 गांवों में निवास करने वाली प्रतिभाओं को संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष पूनाराम सांसी, अजय सांसी, ओमप्रकाश, सोहनलाल आर्य, प्रभु दासावत, अर्जुन, प्रकाश, देवाराम, विनोद माछावत, गुरजीत, बुधाराम, रमेश, नृसिंह रामधारी, गंगाराम आदि मौजूद थे।



सब जूनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

जोधपुर। जोधपुर जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा सब जूनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई।

संगठन सचिव संजय चन्दीरमानी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता महर्षी दयानन्द स्मृति भवन में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता में कुल 163 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता वजनानुसार अलग-अलग वर्ग में आयोजित की गई। बालक वर्ग (पुरूष वर्ग) में 21 किलो तक के वर्ग में मन सोलंकी ने स्वर्ण व गर्वित शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार 23 किलो वर्ग में दिवित सोनी ने स्वर्ण, 25 किलो वर्ग में प्राग्य ने स्वर्ण, लोकेश सोनी ने रजत, वैभव चांण्डक व अभिमन्यु शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया, 27 किलो वर्ग में शुभम आदित्य ने स्वर्ण, शंकर ने रजत, अखिलेश चौधरी व वेदान्त जैन ने कांस्य पदक प्राप्त किया, 29 किलो वर्ग में जसवन्त सिंह राजपुरोहित ने स्वर्ण, 32 किलो वर्ग में श्रैयांश ने स्वर्ण व आरव त्रिपाठी ने रजत पदक प्राप्त किया।

35 किलो वर्ग में लक्ष्य बोहरा ने स्वर्ण, मयंक ने रजत, तनय परिहार व रिजुल ने कांस्य पदक प्राप्त किया, 38 किलो वर्ग में लक्ष्य सैनी ने स्वर्ण, अर्जुन खोखर ने रजत, मयंक व आदित्य सिंधवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा 45 किलो वर्ग में शशांक मिश्रा ने स्वर्ण, मान सिंह ने रजत, कैशव गौड़ व संदीप सोलंकी ने कांस्त पदक प्राप्त किया।

इसी प्रकार बालिका वर्ग (महिला वर्ग) में 20 किलो वर्ग में नित्या कौशिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा 22 किलो वर्ग में खुशी सोनी के स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही 24 किलो वर्ग में रूचिका जैन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 26 किलो वर्ग में निक्की चौधरी ने स्वर्ण, यशस्वी भाटी ने रजत, देवयांशी सिंघल व हिमांशी चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया, 29 किलो वर्ग में दिविता सोनी ने स्वर्ण, नव्या राठी ने रजत पदक प्राप्त किया। 32 किलो वर्ग समृधि माथुर ने स्वर्ण, वैदेही सिंह सोलंकी ने रजत व स्वास्थिका गुप्ता ने कांस्य पदक प्राप्त किया। संघ अध्यक्ष हुकुम सिंह राठौड़ व संगठन सचिव संजय चन्दीरमानी द्वारा विजेताओं को मेडल दिए गए। अंत में सचिव महावीर सिंह ने आभार व्यक्त किया।

 



जेट एयरवेज जोधपुर-अहमदाबाद-इंदौर विमान सेवा एक सितंबर से, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ एयरपोर्ट पर काउंटर शुरू

जोधपुर। जोधपुर से अहमदाबाद व इंदौर एक दिन में जाकर वापस आना आसान हो गया है। जेट एयरवेज की एक सितंबर से जोधपुर-अहमदाबाद-इंदौर के लिए नई विमान सेवा चालू होने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ एयरपोर्ट पर भी काउंटर चालू कर दिया है। बुकिंग में इंदौर का करीब ढ़ाई हजार व अहमदाबाद के लिए 3 हजार रूपए से अधिक में टिकट बुक हुए।

डायरेक्टर गोविंद कुमार खरे ने बताया कि जोधपुर से मैट्रो सिटी की अधिक से अधिक कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जोधपुर से अहमदाबाद व इंदौर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए नई विमान सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा पहले मई-जून में शुरू करने की योजना थी लेकिन ऑफ सीजन की वजह से उस दौरान इसे टाल दिया गया था। अब यह सेवा एक सितंबर से चालू की जा रही है। इसके लिए जेट कंपनी से मौखिक व लिखित में विचार-विमर्श होने के बाद सहमति बन गई है। मुख्यालय ने भी इसकी अनुमति दे दी है।

यह रहेगा रूट

अहमदाबाद से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर जेट एयरवेज (एटीआर) 76 यात्री को बिठाकर रवाना होगा। यह विमान 11 बजकर 20 मिनट पर जोधपुर पहुंचेगा। कुछ देर रूकने के बाद 12 बजकर 15 मिनट पर जोधपुर से उड़ान भरकर दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर इंदौर पहुंचेगा। जेट एयरवेज विमान इंदौर से 3 बजे उड़ान भरकर शाम 4 बजकर 45 मिनट पर जोधपुर उतरेगा। कुछ देर रुकने के बाद 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगा। यह विमान शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचाएगा।

 



शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, सावन का चौथा सोमवार: हर-हर महादेव और बम-बम भोले से गूंजे शिवालय

जोधपुर। सावन के चौथे सोमवार को सभी शिव मंदिर और शिवालयों में सुबह से ही हर-हर महादेव और बम-बम भोले की गूंज सुनाई देने लग गई। शिवालयों में सवेरे से ही भक्तों की भीड़ रही। जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा।

सावन के चौथे सोमवार को दुग्ध, शहद, इक्षुरस, घृत, गंगाजल आदि से अभिषेक कर महादेव को मनाया गया। शहर के भीतर स्थित अचलनाथ महादेव मंदिर में प्रात: दुग्धाभिषेक किया गया। वहीं चांदपोल स्थित रामेश्वर सिद्धपीठ धाम, जूना खेड़ापति महादेव, महाकालेश्वर महादेव, एकलिंग महादेव, मंडलनाथ, जबरनाथ आदि मंदिरों में सवेरे से भक्तों की भीड़ लगी रही। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जैकारे गुंजायमान होते रहे। सुबह से ही ओमकारा के भजनों और मंत्रों के बीच शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक और अन्य प्रकार के अभिषेक होने के साथ फूल मंडलियां सजाई गई। भक्तों ने शिवालयों में आक, धतूरा, बिल्व पत्र व भांग चढ़ाकर शिव आराधना की।

यहां हुए धार्मिक कार्यक्रम

शहर के भीतरी इलाके में अचलनाथ महादेव मंदिर, पब्लिक पार्क स्थित सार्वजनिक महादेव मंदिर, भूतनाथ, मंडलनाथ, माताजी का थान, रामसागर, सोजती गेट, रातानाड़ा शिव मंदिर, जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर और शहर के अन्य प्राचीन व नए बने शिवालयों में सावन के चौथे सोमवार को विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए गए। शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। मंदिरों में भजन-कीर्तन हुए। भगवान शिव को प्रसन्न करने का यह सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। इस अवसर पर फूल मण्डली एवं रंग बिरंगी रोशनी भी की गई। प्रमुख शिवालयों में विशेष अनुष्ठान व महारुद्राभिषेक कर मारवाड़ में सुखद वर्षा की कामना की गई। इस कड़ी में चारों तरफ पहाडिय़ों से घिरे वनखंड स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में पंडितों द्वारा प्राचीन शिव पर पंचामृत से अभिषेक कर सभी की मंगल कामना की गई। माता का थान रिद्धि सिद्धि नगर स्थित मां दधीमति नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शंकर का दस हजार घड़ों से जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया। 151 किलो हवन सामग्री से पंडित सत्यनारायण पाटोदिया व पंडित जगदीश दाधीच  ने यज्ञ करवाया। श्री घांची युवा संगठन और घांची महिला मंडल महामंदिर की ओर से महादेव का रुद्राभिषेक किया गया और अमरनाथ बर्फानी बाबा की झांकी सजाई गई। युवा संगठन के अध्यक्ष प्रतीक परिहार व सचिव महेश परिहार ने बताया कि घांचियों का बास स्थित शिव मंदिर में बर्फानी बाबा के दर्शन किए गए। समाज के लिए सुरवाड़ी में सरकारी जमीन के पुन आवंटन के लिए भगवान शिव का महाभिषेक किया गया।



सद्भावना दिवस के रूप में मनाई राजीव जयंती, कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया गंगाजलाभिषेक

जोधपुर। भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। उनकी जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। कई स्थानों पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनकी प्रतिमा पर गंगाजलाभिषेक किया गया।

जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पार्टी मुख्यालय पर सुबह शहर अध्यक्ष सईद अंासारी के नेतृत्व में स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कमेटी के महासचिव आनन्दसिंह चौहान ने बताया कि पार्टी कार्यालय में स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने माला व पुष्प अर्पित कर अपने दिवंगत नेता का स्मरण किया। साथ ही उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम के बाद गांधी नेहरू विचार मंच व भारत रत्न राजीव गांधी विकास मंच के तत्वावधान में नई सडक़ चौराहा के पास स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर गंगाजलाभिषेक करके पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही वहां उपस्थित कांग्रेसजनों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलवाई गई। मंच के संस्थापक अध्यक्ष सत्यनारायण गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष सईद अंसारी, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र चौधरी, सुनील परिहार, रमेश बोराणा, पूर्व महापौर डॉ. आेमकुमारी गहलोत, इकबाल खान, अब्दुल गनी फौजदार आदि कांग्रेसी उपस्थित थे। वहीं मानजी का हत्था स्थित भारत सेवा संस्थान पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के प्रभारी नरपतसिंह कच्छवाहा ने बताया कि संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थी, कर्मचारी, समाजसेवियों ने स्व. राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

मेघ वाटिका में पौधारोपण

कांग्रेस सेवादल के जिला संगठक अब्दुल कय्यूम कुरैशी ने बताया कि राजीव जयंती पर जोधपुर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक हरेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार महामंदिर तीसरी पोल के बाहर मेघ वाटिका में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सेवादल के यूसुफ़ नागौरी के नेतृत्व में चेतन चौहान, सुधीर सामरिया, नीरज, सोहन लाल गरबा, विजय रामावत, बन्नेदान चारण, अशोक कड़ेला, रविन्द्र कड़ेला, त्रिलोक पंवार, गणेश बैरवा, भोमाराम हिंगरा, अनिल जयपाल, लेखराज, अशोक मेहरा सहित अनेक कांग्रेसजन व सेवादल कार्यकर्ता मौजूद थे।

सद्भावना की प्रतिज्ञा ली

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा ली गई। अपर जिला कलेक्टर शहर प्रथम जवाहर चौधरी ने बताया कि आज सभी विभागों में यह प्रतिज्ञा ली गई। इसी तरह कमला नेहरू महिला महाविद्यालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की निर्देशिका ने स्व. राजीव गांधी के व्यक्तित्व के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं तथा अध्यापकों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज नामा और डॉ. आरएल सैनी उपस्थित थे।



सीमा प्रहरियों ने ली बिना भेदभाव सेवा करने की प्रतिज्ञा

जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल सीमान्त मुख्यालय जोधपुर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयन्ती के उपलक्ष में सद्भावना दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान सीमान्त के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल द्वारा बल के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।



साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे अभिनेता सुमन तलवार

जोधपुर। कई हिंदी व साउथ की फिल्मों में विलेन व चरित्र अभिनेता का किरदार निभाने वाले सुमन तलवार सोमवार को हवाई मार्ग से सूर्यनगरी पहुंचे। उनके साथ साउथ अभिनेता श्रीमुरली सहित अन्य क्रू मेंबर्स भी यहां आए है। ये सितारे साउथ की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए है।

गब्बर इज बैक, शिवाजी- द बॉस सहित तमिल, भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सुमन निर्माणाधीन साउथ की फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। वहीं साउथ की बजरंगी, काथा, साकी सहित दर्जनों फिल्म में अभिनय करने वाले श्रीमुरली साउथ की अनाम फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे है। फिल्म की शूटिंग मंगलवार से सूर्यनगरी के अलग-अलग क्षेत्र में की जाएगी। इससे पूर्व सुमन दिल्ली विमान से यहां आए। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रशंसकों ने गब्बर इज बैक फिल्म के विलेन सुमन की एक झलक देखते ही पहचान लिया। उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए फोटो खिंचवाए। उधर श्रीमुरली एयर इंडिया मुंबई विमान से जोधपुर आए।

 



सोमवार, 20 अगस्त 2018

बैंसला ने वसुंधरा राजे पर लगाया धोखे का आरोप

जोधपुर। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनकी सरकार ने गुर्जर समाज के साथ धोखा किया है। सुराज संकल्प यात्रा में उनके द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए है। साथ ही उनके द्वारा जो पांच प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी वो भी अभी तक पूरी नहीं की गई है। अगर एमबीसी आरक्षण मामले में सरकार जल्द फैसला नहीं लेती तो वापस आंदोलन किया जाएगा। बैंसला जोधपुर में देवासी समाज की ओर से आयोजित बैठक में हिस्सा लेने आए थे। बैठक में संभाग स्तर के सभी नेता मौजूद थे। इस दौरान बैंसला ने देवासी समाज के अलग-अलग गुटों के साथ बैठक कर आरक्षण आंदोलन को तेज करने की अपील की।

उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए। बैसला ने कहा कि हर जाति वर्ग के लिए सिर्फ आरक्षण ही एक जरिया है जिसके माफऱ्त आप अपना हक ले सकते है। बैंसला ने सरकार को खुली चेतावनी देकर कहा कि गुर्जर, रेबारी और सिविल राजपूत तीनों मिलकर एक संगठन बनाएंगे। बैंसला ने दूसरे समाज के लोगों को भी कहा कि अगर आप लोग अपना हक और आरक्षण चाहते है तो हमको ज्वॉइन करे। हमारे सभी मत उसी पार्टी को जाएंगे जो हमको आरक्षण देगा क्योंकि अब राजपूत समाज को भी आरक्षण की जरुरत हैै। अब हम चुनाव से पहले रणनीति बनाएंगे और सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।



30 Epaper 20-08-2018



रविवार, 19 अगस्त 2018

परिणाम लिफाफों में बंद, 20 अगस्त को होगी सुनवाई, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन के चुनाव: नवनिर्वाचित 25 सदस्यों ने भाग लिया

जोधपुर। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन के चुनाव हाईकोर्ट परिसर वकीलों की भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुए। इस दौरान उम्मीदवारों के समर्थक वकीलों की खासी रौनक रही। प्रत्याशियों के साथ साथ मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया। परिणाम लिफाफों में बंद हो गया है। ये बंद लिफाफे अब राजस्थान हाइकोर्ट में पेश किए जाएंगे। चुनाव में सभी नवनिर्वाचित 25 सदस्यों ने भाग लिया।

बता दे कि अध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार शर्मा व महेश कुमार शर्मा में मुकाबला था। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए घनश्याम दास बंसल व देवेन्द्र सिंह राठौड उम्मीदवार थे। मतदान के बाद परिणाम बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की गई, जहां 20 अगस्त को बीसीआर पदाधिकारियों के चुनाव बाबत सुनवाई होगी।

बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सचिव राजेद्र पाल मलिक ने बताया कि शुक्रवार को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख पर बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से कौंसिल ऑफ इंडिया में प्रतिनिधि के लिए पर्चा दाखिल कराने वाले दो उम्मीदवारों में से एक भुवनेश शर्मा के नाम वापस लेने से सुरेशचंद्र श्रीमाली एक मात्र दावेदार रह गए थे। इसी प्रकार चार सह अध्यक्षों के पद के लिए कुल चार सदस्यों के ही नामांकन पेश किए गए थे, इसलिए इन पदों पर भी मतदान की आवश्यकता नहीं हुई। सह अध्यक्ष के पद पर राजेश पंवार, कुलदीप शर्मा, आरपी सिंघारिया व सैयद शाहिद हुसैन का निर्विरोध चयन सुनिश्चित है।



सुन्नी यूथ फोर्स जोधपुर शाखा ने किया पौधारोपण

ईमान तंजीम सुन्नी यूथ फोर्स जोधपुर राजस्थान शाखा की तरफ से आस्ताना ए आलिया सरकार हुजूर मुफ़्ती ए आज़म राजस्थान की दरगाह में पौधरोपण किया गया।

इस दौरान मोहम्मद ताहिर, हाफिज गुलाम सरवर कादरी, सुन्नी यूथ फोर्स वार्ड 38 के अध्यक्ष वसीम खान इस्हाकिया, मुहम्मद वसीम, मुहम्मद वसीम अंसारी, मुहम्मद इरफान अंसारी, कोषाध्यक्ष अब्दुर्रहमान, मुहम्मद जुबैर कादरी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।



वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कारों की घोषणा, 380वीं जयन्ती समारोह पर 25 अगस्त को दिए जाएंगे पुरस्कार

जोधपुर। वीर दुर्गादास राठौड़ की 380वीं जयन्ती समारोह वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट, मरुगंधा संस्था, लॉयन्स क्लब जोधाणा व नवीन शिशु निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में होगा। समारोह की अध्यक्षता महापौर घनश्याम ओझा करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक सूर्यकान्ता व्यास एवं प्रान्त 3233 ई-2, लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के उप प्रान्तपाल अविनाश शर्मा होंगे। वीर दुर्गादास राठौड़ समिति एवं मरुगंधा संस्था जोधपुर की ओर से दिये जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। सभी पुरस्कार  25 अगस्त को श्री जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

वीर दुर्गादास स्मृति समिति के अध्यक्ष जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि वीर दुर्गादास की जयन्ती के अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति, मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट, मरुगंधा संस्था, लायन्स क्लब जोधाणा एवं नवीन शिशु निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दिन सर्वप्रथम मसूरिया पहाड़ी पर प्रात: 8 बजे मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी। स्मारक स्थल पर पूजा अर्चना के बाद श्री जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में प्रात: 8.45 बजे समारोह प्रारम्भ होगा। इसमें समिति एवं मरुगंधा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कारों के तहत शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श मानकों की स्थापना एवं दुर्ग गाथा नाटक के भव्य मंचन के क्षेत्र में प्रबन्ध समिति आदर्श विद्या मंदिर, दुर्ग गाथा उपन्यास लेखन एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अयोध्या प्रसाद गौड़, जरूरतमंदों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने एवं विधि क्षेत्र में अधिवक्ता पी.सी. सोलंकी, मानव मात्र की सेवा के क्षेत्र में हिन्दू सेवा मण्डल, बालिका शिक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमती धापू कंवर, पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीव जन्तुओं की सेवा के क्षेत्र में शरद पुरोहित, फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कई हिन्दी फिल्मों के सहायक निर्देशक घनश्यामकरण राठौड़, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नव उन्मेषणूपर्ण योगदान हेतु सुश्री नौशीन खिलजी, पारम्परिक राजस्थानी एवं रजवाड़ी नृत्य के संरक्षण के क्षेत्र में सुश्री सीमा राठौड़ एवं समाज सेवा एवं मानव जीवनरक्षण के क्षेत्र में रघुवीरसिंह पंवार को प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार स्व. प्रमोदपुरी स्मृति पुरस्कार पर्यावरण व वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध के क्षेत्र में प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. डॉ. एस. सुन्दरामूर्ति को एवं स्व. मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार विरासत संरक्षण के क्षेत्र में सुश्री प्रियम्वदासिंह को प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मरुगंधा संस्था, जोधपुर की ओर से भी प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के उपलक्ष्य में विभिन्न महानुभावाओं को सम्मानित किया जाता है।  इस वर्ष कृषि विज्ञान एवं शोध के क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराजसिंह, असहाय बालक-बालिकाओं की अनवरत व समर्पित सेवाओं के क्षेत्र में नवजीवन संस्थान (लव-कुश आश्रम), आध्यात्मिक भजन गायन के क्षेत्र में श्रीमती सरिता जोशी, समाज सेवा के क्षेत्र में सुरेश राठी, चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डॉ. अरूण वैश्य, नाट्य विद्या एवं दुर्ग गाथा नाटक के भव्य निर्देशन एवं मंचन के क्षेत्र में अरु स्वाति व्यास, बालिका शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती शीला आसोपा, लोक संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में कालूनाथ जोगी, ग्रामीण विकास एवं नव समाज निर्माण के क्षेत्र में श्रीमती अनिता बिंजारिया, विविधपूर्ण एवं खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में केआर मून्दियाड़, हर भूखे को अन्न जैसी समाज सेवा के क्षेत्र में रॉबिन हुड आर्मी को एवं साम्प्रदायिक सद्भावपूर्ण समाज सेवा के क्षेत्र में हैल्पिंग हैण्ड संस्था को प्रदान किया जाएगा।

 



पीपाड़ सिटी में पंचायत समिति भवन बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज

जोधपुर। पंचायत समिति बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पंचायत समिति भवन को पीपाड़ सिटी के स्थान पर रिंया गांव में बनाए जाने के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के दूसरे चरण में शनिवार को तीसरे दिन 23 जने भूख हड़ताल पर बैठे तथा मांगों को नहीं माने जाने की स्थिति में उक्त आंदोलन को और तेज करते हुए 19 अगस्त से आमरण अनशन व अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी।

  • दूसरे चरण के तीसरे दिन 23 जने बैठे भूख हड़ताल पर, आज से आमरण अनशन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

पंचायत समिति बचाओ संघर्ष समिति के भैरूसिंह खारिया ने बताया कि वर्तमान में पंचायत समिति पीपाड़ में ही संचालित है। पंचायत समिति का नाम भी पीपाड़ पंचायत समिति रखा गया है लेकिन अब पंचायत समिति का नया भवन पीपाड़ सिटी मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रिंया में बनाया जा रहा है जिससे नानाण, मादलिया, बोरुंदा, हरियाढाणा, रणसी गांव, साथीन, कोसाना, चौकड़ी सहित एक दर्जन से अधिक गांवों की ग्रामीण जनता को पंचायत समिति के नए भवन में आने जाने के आवागमन को लेकर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में उपखंड कार्यालय तहसील कार्यालय पीपाड़ सिटी में संचालित है। यदि पंचायत समिति रिंया ग्राम में में बनती है तो ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली गरीब जनता को अपने कार्य के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने पड़ेंगे साथ ही उन्हें समय के साथ आर्थिक नुकसान भी होगा जो जनहित में नहीं है।

संघर्ष समिति सदस्य वीपी सिंह कुङ ने बताया की 18 ग्राम पंचायतों के सरपंच 13 मंडल सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पीपाड़ सिटी में पंचायत समिति भऩ बनाने के पक्ष में हैं। साथ ही अधिकांश ग्रामीणों की भी इच्छा है कि पंचायत समिति भवन पीपाड़ मुख्यालय पर ही बने। शनिवार को उपखंड कार्यालय के समक्ष जारी आंदोलन के तीसरे दिन पीपाड़ सिटी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग धरने पर उपस्थित थे।

यह बैठे भूख हड़ताल पर

सुखदेव सैनी, महेंद्र टाक, राजेंद्रसिंह, विजय परिहार, धर्मेंद्र, प्रकाश, अबुल कलाम, प्रमोद, आशीष, सुमेरसिंह, विजयराज सोनी, गुदडऱाम, दलाराम, बाबूलाल, बगदाराम, गौरव, कल्याणसिंह, बीजाराम, बोरुंदा भरत, अजय, अर्जुन, सुरेंद्र और महेंद्र सिलारी आदि भूख हड़ताल पर बैठे।