जोधपुर। बनाड़ रोड स्थित सारण नगर में एक बार फिर बारिश का पानी जमा हो गया है। क्षतिग्रस्म रोड पर जमा इस पानी के कारण यहां आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने बुधवार सुबह इस क्षेत्र का दौरा किया।
सारण नगर के आसपास के इलाकों में और बनाड़ रोड पर पिछले लंबे समय से सडक़ टूटी हुई है। इन टूटी सडक़ों के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। सबसे ज्यादा यहां बारिश के दिनों में दिक्कत बढ़ जाती है। बारिश का पानी जमा होने के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ दिखाई नहीं देती है और दोपहिया वाहन चालक नीचे गिरकर जख्मी हो जाते है। जमा पानी के कारण यहां से पैदल आने-जाने में भी दिक्कतें होती है। पास में स्कूलें, मंदिर होने के कारण बच्चों व श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने यहां पर कई बार धरना-प्रदर्शन किया लेकिन हर बार प्रशासन की तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। पिछले महीने भी यहां रास्ता रोका गया था। इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पाया। बुधवार को सुबह हुई बारिश के बाद यहां एक बार फिर पानी जमा हो गया। इसके बाद निगम में प्रतिपक्ष नेता व पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी और कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं ने यहां दौरा किया और क्षेत्रवासियों से समस्या की जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें