शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

मुख्यमंत्री जन आवास योजना ग्राम लोरड़ी पंडितजी की लॉटरी निकाली 

जोधपुर। ग्राम लोरड़ी पंडितजी के प्रस्तावित आवासों की लॉटरी शुक्रवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में निकाली गई।

जेडीए आयुक्त दुर्गेश कुमार बिस्सा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत ग्राम लोरड़ी पंडितजी के खसरा सं. 100, 103 तथा 104 में आवास गृहों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए अनुसूचित जाति के 89, अनुसूचित जनजाति के 6, सैनिक वर्ग के 6, राज्य कर्मचारी वर्ग में 7, विकलांग वर्ग में 5 एवं सामान्य वर्ग के 334 आवेदकों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। सभी आवेदकों को लॉटरी में शाामिल किया गया। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 247 एवं अल्प आय वर्ग को 200 आवास गृह का आवंटन लॉटरी द्वारा किया गया है।

आर्थिक रूप से कमजोर व अल्प आय वर्ग को 3.90 लाख तथा 6.00 लाख में आवास उपलब्ध करवाए जा रहे है तथा इन आवासों के सफल आवेदकों को आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.50 लाख का अनुदान तथा अल्प आय वर्ग के लिए 6 लाख तक का ऋण 6.50 प्रतिषत वार्षिक रिहायती दर पर दिया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें