जोधपुर। समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान व पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रातानाडा स्थित पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडीसीपी (मुख्यालय) कैलाशसिंह सांधू द्वारा पौधारोपण कर किया गया। सांधू ने पौधारोपण के लिए ने अपनी देखरेख में समस्त पौधों को लगाने की रूपरेखा तैयार की तथा पौधों को लगाने व समय-समय पर उनकी देखभाल करने के लिए पुलिस के जवानों व अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। आरआई रिचपालसिंह ने संस्थान द्वारा दिए गए पौधों को पुलिस लाइन क्वाटर्स व परिसर में ही विद्यालय के आसपास लगवाए एवं क्र्वाटर में निवास करने वाली महिलाओं को पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी। उन्हें अनार, नींबू, जामुन व अन्य फलदार पौधे वितरित किए गए।
समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष कपिल अरोड़ा ने बताया कि समर्पण मारवाड सेवा संस्थान व पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 सितम्बर तक पांच हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 2800 पौधे पुलिस लाइन में लगाए जा चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें