जोधपुर। कई हिंदी व साउथ की फिल्मों में विलेन व चरित्र अभिनेता का किरदार निभाने वाले सुमन तलवार सोमवार को हवाई मार्ग से सूर्यनगरी पहुंचे। उनके साथ साउथ अभिनेता श्रीमुरली सहित अन्य क्रू मेंबर्स भी यहां आए है। ये सितारे साउथ की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए है।
गब्बर इज बैक, शिवाजी- द बॉस सहित तमिल, भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सुमन निर्माणाधीन साउथ की फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। वहीं साउथ की बजरंगी, काथा, साकी सहित दर्जनों फिल्म में अभिनय करने वाले श्रीमुरली साउथ की अनाम फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे है। फिल्म की शूटिंग मंगलवार से सूर्यनगरी के अलग-अलग क्षेत्र में की जाएगी। इससे पूर्व सुमन दिल्ली विमान से यहां आए। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रशंसकों ने गब्बर इज बैक फिल्म के विलेन सुमन की एक झलक देखते ही पहचान लिया। उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए फोटो खिंचवाए। उधर श्रीमुरली एयर इंडिया मुंबई विमान से जोधपुर आए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें