बुधवार, 22 अगस्त 2018

आसमां से बरसी राहत की बूंदे, बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, पिकनिक स्पॉट पर उमड़े लोग 

जोधपुर। ईदुल अजहा पर्व पर बुधवार को मारवाड़ में एक बार फिर मानसूनी बारिश हुई। इस बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोग ईदुल अजहा की छुट्टी का आनंद लेने पिकनिक स्पॉट पर उमडऩे लग गए। इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी व उमस से भी राहत मिल गई।

एक बार फिर मारवाड़ पर मानसून मेहरबान हो गया है। जोधपुर शहर में बुधवार सुबह से ही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश से मौसम सुहावना हो गया हैै। बारिश से घुली ठंडक का आनंद लेने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट पर उमडऩे लगे। कई लोगों ने घर पर ही खाने पीने का आनंद लिया। इससे पहले जोधपुर शहर में मंगलवार को दोपहर में छाए काले घने बादलों ने जोरदार बारिश की उम्मीद जगाई थी लेकिन थोड़ी देर बाद हवा के साथ बादल छंट गए थे। इसके बाद शाम को एक बार फिर बादलों ने शहर पर डेरा जमाया और आसमान में चमकती तेज बिजली के साथ लोगों की उम्मीद भी बढ़ गई, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा। देर रात शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश अवश्य हुई, लेकिन लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। बुधवार सुबह से शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया। लगातार बरस रही फुहारों के बीच बारिश कभी तेज तो कभी हल्की होती रही। बुधवार को ईद का अवकाश भी था। ऐसे में सुबह से हो रही बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने आज छुट्टी का भरपूर आनंद घरों व पिकनिक स्पॉट पर उठाया। पिकनिक स्थल कायलाना, तख्त सागर, भीमभडक़, मंडोर और पब्लिक पार्क में लोगों की काफी रौनक देखने को मिली।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें