जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल सीमान्त मुख्यालय जोधपुर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयन्ती के उपलक्ष में सद्भावना दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान सीमान्त के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल द्वारा बल के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें