जोधपुर। प्रदेश के एकमात्र राजकीय फिजियोथैरेपी महाविद्यालय सुविधा व संसाधन को तरस रहा है। कॉलेज के लिए जगह दिए जाने के बावजूद अब तक झालामंड स्थित संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय में मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है।
न्यू पावर हाउस स्थित एक भवन में मंगलवार को फिजियोथैरेपी छात्र संघ अध्यक्ष संजय कुमावत ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट 2009-10 में जोधपुर में राजकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज की घोषणा कर एक करोड़ के बजट का आवंटन किया। एक करोड़ रुपए की राशि संयुक्त निदेशक कार्यालय में स्थित पूर्व सीएमएचओ कार्यालय में स्थानांतरित की गई। साल 2010-11 में कॉलेज का संचालन राजकीय डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। आठ सालों से कॉलेज डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहा है। वर्ष 2016 में छात्रों के आंदोलन के बाद झालामंड संयुक्त निदेशक कार्यालय के पास प्रशासनिक भवन आवंटित किया गया। ये भवन अब तक जर्जर हालत में है। एक करोड़ की राशि अभी कहां है, किसी के पास जानकारी नहीं है। वर्तमान में छात्र राजकोष में जमा राशि से निर्माण कराया जा रहा है। अब हमारी मांग है कि राजस्थान में स्वतंत्र फिजियोथैरेपी काउंसिल का गठन किया जाए। फिजियोथैरपी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उचित संसाधन व सुविधा मुहैया करवाई जाए। बीपीटी को मेडिकल एमएससी के योग्य आरयूएचएस से जोड़ा जाए। इस मौके पर सहीराम, यामिनी, रक्षिता, दीपक राठौड़़, भानूप्रताप, पंकज, धीरेश व अंजली सहित समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें