जोधपुर। दिव्यालोक सेवा संस्थान एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा क्लब के तत्वावधान में सावन मेला आयोजित किया गया जिसमें कौशल विकास की प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
सावन महोत्सव में आकर्षक भगवान शिव का पूर्ण रूप धर शिक्षा निकेतन की बालिका किरण ने शिव तांड़व किया। समूह डांस के साथ मिस सावन, मिसेज सावन, सोलह श्रृंगार, मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएं रखी गई। सावन महोत्सव में वरिष्ठ नागरिक क्लब की सदस्याओं ने भी हिस्सा लिया। सावन महोत्सव का मुख्य आकर्षण रैन डांस रहा। दिव्यालोक प्रंागण में आयोजित कृत्रिम फव्वारों के नीचे युवतियों ने बढ़ चढ़ कर नृत्य करके इन्द्रदेव से बारिश का आह्वान किया। उत्सव संयोजक टीम व कौशल विकास की प्रशिक्षणार्थियों ने सावन महोत्सव का आयोजन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें