शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने धरना देकर गेट मीटिंग की

जोधपुर। राइका बाग बस स्टैंड पर संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन से संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ एवं सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना और गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।

महासंघ की जोधपुर शाखा के अध्यक्ष घनश्याम सिंह चम्पावत ने बताया कि संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन ने सरकार द्वारा रोडवेज कर्मचारी हितों के साथ उदासीन रवैया के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय की है। इसके तहत प्रथम चरण में आगार स्तर पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज राइका बाग बस स्टैंड पर धरना देकर गेट मीटिंग की गई। गेट मीटिंग को राष्ट्रीय मंत्री एवं परिवहन प्रभारी राजबिहारी शर्मा, गोपाल शर्मा ओर आनन्द सिंह निहाल सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इसके बाद रोडवेज प्रबंधन को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि आंदोलन की अगली कड़ी में चार सितम्बर को सिन्धी कैंप जयपुर पर अनिश्चितकालीन धरना। 5 सितम्बर को प्रदेश स्तरीय रैली जयपुर में, छह सितम्बर से बारह सितम्बर तक क्रमिक अनशन और तेरह सितम्बर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें