बुधवार, 22 अगस्त 2018

पीपा क्षत्रिय न्याति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत 

जोधपुर। श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति, जोधपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पावटा स्थित ‘प्रभुकुंज’ में स्वागत किया गया। भजनिक पंडित रामचन्द्र गोयल के सान्निध्य में स्वागत कार्यक्रम रखा गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कब्बूलाल दैया, उपाध्यक्ष पुखराज पंवार, सचिव तेजाराम राखेचा, उपसचिव अशोक चावड़ा, कोषाध्यक्ष गंगाराम चौहान, उपकोषाध्यक्ष राजू दैया सहित कार्यकारिणी सदस्य दिनेश गोयल, अशोक चावड़ा, गंगाराम सांलंकी, लूणाराम भाटी, नरेन्द्र कुमार सोलंकी, राकेश भाटी तथा ओमप्रकाश तंवर ने गोयल से आशीर्वाद लिया तथा समाज विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर लक्ष्मीकान्त गोयल, मिश्रीलाल पंवार, पूर्व न्याति अध्यक्ष आसूलाल दैया,भींवराज राखेचा, डा. विजय लक्ष्मी गोयल सहित कईं लोग मौजूद थे।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें