बुधवार, 22 अगस्त 2018

एमजीएच में बापू की प्रतिमा के पास हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, उम्मेद अस्पताल किया रैफर

जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एक प्रसूता का प्रसव हो गया। बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र से आई इस महिला से प्रसव पीड़ा सहन नहीं हुई और उसका बापू की प्रतिमा के पास ही प्रसव हो गया। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों की जांच की गई जो स्वस्थ है। बाद में उन्हें उम्मेद अस्पताल रैफर कर दिया गया।

नर्सिंग अधीक्षक उषाकिरण बोड़ा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे धुंधाड़ा निवासी खम्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए थे। उन्हें यह पता नहीं था कि प्रसव के लिए उम्मेद अस्पताल जाना है। प्रसूता खम्मा जब महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़ी थी तब उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया। सूचना मिलने पर चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ वहां पहुंचे और महिला और उसके नवजात शिशु को इमरजेंसी लेकर गए। वहां दोनों की जांच की गई जो स्वस्थ पाए गए। चिकित्सा जांच के बाद दोनों को उम्मेद अस्पताल रैफर कर दिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें