जोधपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एसएम के तत्वावधान में 22 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया गया।
कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा ने बताया कि सातवां वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप जनवरी 2016 से नकद भुगतान करने, वर्कचार्ज प्रथा बंद करने, सभी कर्मचारियों को नियमित कर पदोन्नति देने आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया गया। उन्होंने कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत ये धरना दिया। धरने के दौरान जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने बताया कि धरने के बाद आंदोलन आेर अधिक तेज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें