शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

बीएसएफ जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन

जोधपुर। हर परिस्थितियों में पूरे देश की रक्षा करने वाले सेना व सीमा सुरक्षा बल के जवान रक्षाबंधन के दिन अपने घर पर नहीं जा सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए वनबंधु परिषद महिला समिति की तमाम बहनों ने बीएसएफ जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

बनवंधु परिषद की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि बीएसएफ सीमांत मुख्यालय के आईजी अनिल पालीवाल व डीआईजी रवि गांधी, महेश शर्मा व सीमा रक्षकों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर आरती की तथा उन्हें दीर्घायु रहने की शुभकामना दी। इस अवसर पर वनवंधु परिषद महिला समिति की सदस्याएं प्रेरणा मंत्री, आशा फोफलिया, फूलकौर मूंदड़ा, सुशीला राठी, प्रभा वैद्य, अनिता मेहता, संतोष भूतड़ा, संतोष माहेश्वरी, सुष्मिता व ऊमा बिड़ला मौजूद थी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें