सोमवार, 20 अगस्त 2018

बैंसला ने वसुंधरा राजे पर लगाया धोखे का आरोप

जोधपुर। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनकी सरकार ने गुर्जर समाज के साथ धोखा किया है। सुराज संकल्प यात्रा में उनके द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए है। साथ ही उनके द्वारा जो पांच प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी वो भी अभी तक पूरी नहीं की गई है। अगर एमबीसी आरक्षण मामले में सरकार जल्द फैसला नहीं लेती तो वापस आंदोलन किया जाएगा। बैंसला जोधपुर में देवासी समाज की ओर से आयोजित बैठक में हिस्सा लेने आए थे। बैठक में संभाग स्तर के सभी नेता मौजूद थे। इस दौरान बैंसला ने देवासी समाज के अलग-अलग गुटों के साथ बैठक कर आरक्षण आंदोलन को तेज करने की अपील की।

उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए। बैसला ने कहा कि हर जाति वर्ग के लिए सिर्फ आरक्षण ही एक जरिया है जिसके माफऱ्त आप अपना हक ले सकते है। बैंसला ने सरकार को खुली चेतावनी देकर कहा कि गुर्जर, रेबारी और सिविल राजपूत तीनों मिलकर एक संगठन बनाएंगे। बैंसला ने दूसरे समाज के लोगों को भी कहा कि अगर आप लोग अपना हक और आरक्षण चाहते है तो हमको ज्वॉइन करे। हमारे सभी मत उसी पार्टी को जाएंगे जो हमको आरक्षण देगा क्योंकि अब राजपूत समाज को भी आरक्षण की जरुरत हैै। अब हम चुनाव से पहले रणनीति बनाएंगे और सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें