शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

एनएसयूआई के कार्यकर्ताआें ने निकाली रैली, नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याआें को दूर करने और छात्र हितों की मांगों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताआें और अन्य छात्र-छात्राआें ने शुक्रवार को दोपहर में रैली निकाली और केंद्रीय कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद यहां कुलसचिव को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। यह रैली प्रदर्शन छात्र नेता सुनील चौधरी के नेतृत्व में किया।

जेएनवीयू में छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित होने के साथ ही छात्र नेता पूरी तरह से सक्रिय हो गए है। प्रतिदिन विश्वविद्यालय के किसी ना किसी संकाय और कुलपति कार्यालय में प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद की दावेदारी जता रहे छात्रनेता सुनील चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इससे पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ता और अन्य छात्र-छात्रा सुबह स्वर्ण जयंती पार्क (छात्रसंघ कार्यालय) एकत्रित हुए। यहां से ये सभी विद्यार्थी हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां और बैनर लिए नारेबाजी करते हुए पैदल एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए केंद्रीय कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने काफी देर तक अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए यहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात था। कुलपति कार्यालय के भीतर प्रवेश को लेकर प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों की पुलिस से बहस भी हुई। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने भीतर प्रवेश कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।  कुलपति के नहीं मिलने पर रजिस्ट्रार को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से बीएससी व बीए के नया परिसर और केएन कॉलेज में एसएफएस के दो नए कोर्स बढ़ाना, नया परिसर में कैंटीन खुलवाना, सभी हॉस्टल में साफ-सफाई की सुविधाएं तुरंत प्रभाव से लागू करवाने की मांग रखी गई।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें