जोधपुर। चुंदड़ीघर (चढ़वा) समाज समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन चुन्दड़ीघर समाज के सभाभवन में किया गया।
इस अवसर पर चुन्दड़ीघर समाज की आमसभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद अबरार को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद निसार, माहमंत्री सलाउद्दीन, कोषाध्यक्ष मोहम्मद यासीन, मंत्री मोहम्मद यूनुस एवं कार्यकारिणी सदस्यों में मोहम्मद फारूक, अब्दुल हमीद, सोहेब हुसैन, मोहम्मद फिऱोज़, मोहम्मद इमरान आदि को मनोनीत किया गया।
source https://krantibhaskar.com/chundari-ghar-samaj-samiti/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें