जोधपुर। प्रतापनगर पुलिस ने धारदार तलवार सहित चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से पुलिस ने चोरी का एक महंगा मोबाइल भी जब्त किया है।
प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सूथला रोड स्थित पानी की टंकी के पास एक युवक धारदार तलवार लिए बैठा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सूरसागर स्थित इंद्रोका निवासी रविंद्र सिंह पुत्र अर्जुनसिंह को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया। वहीं जब बदमाश से बाइक के दस्तावेज मांगे तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब बाइक के चेसिस नंबर देख जांच की तो बाइक उदयमंदिर थाना इलाके से चोरी होना सामने आई। बदमाश के पास मिले महंगे मोबाइल पर भी संदेह हुआ तो उसकी जांच में सामने आया कि बदमाश ने मोबाइल बासनी या शास्त्रीनगर थाना इलाके से चुराया था।
source https://krantibhaskar.com/stolen-bike-and-sword-with-d/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें