जोधपुर। पंचायत समिति लूणी के मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के पद पर गायत्री भारद्वाज के पदभार ग्रहण करने पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने स्वागत किया
संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मांगीलाल बूडिय़ा ने बताया कि संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गायत्री भारद्वाज का माला भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर बूडिय़ा ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि ब्लॉक में कार्यरत अल्पमानदेय भोगी शिक्षा कर्मियों को समय पर मानदेय भुगतान के लिए जो पीईईओ समय पर उनके वेतन बिल बनाकर कार्यालय फॉरवर्ड करने में विलम्ब करते है उनको निर्देशित करे कि हर माह 20 तारीख तक मानदेय भुगतान बिल ब्लॉक कार्यालय प्रेषित करें। साथ ही ब्लॉक के कई पीईईओ के अधीन कार्यरत शिक्षकों को सातवें वेतनमान एरियर का भुगतान अभी तक नही हुआ है उनके भी तुरन्त भुगतान की कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर सीबीईईओ द्वारा जल्द समाधान के आश्वासन दिया गया। इस दौरान स्वागत प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष रामकिशोर डूडी, जिलामंत्री महिपाल सिंह, रहमततुला खां, श्यामसिंह आदि शिक्षक नेता मौजूद थे।
source https://krantibhaskar.com/cbeo-luni-ka-kiya-swag/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें