शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

डिस्कॉम अधिकारियों को विद्युत चोरी रोकने के निर्देश

डिस्कॉम अधिकारियों को विद्युत चोरी रोकने के निर्देश

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने गुरुवार को न्यू पावर हाउस के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक मे राजस्व बढ़ाने, अवैध ट्रांसफर हटाने व उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने, विद्युत चोरी रोकने, निरंतर विजिलेंस करने, बढ़े घाटा कम करने, मीटर से रीडिंग लाने व वास्तविक बिलिंग करने, 31 मार्च तक डिमांड नोट जमा को कनेक्शन देने, 5 लाख तक कृषि बिल नहीं जमा तो ट्रांसफर हटाने, पूरी प्लानिंग व सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जहां घरेलू विद्युत चोरी अधिक हो वहां सब डिवीजन में हर फीडर वाइज उस वृत में एक एक हजार मीटर लगाए जाएंगे। बैठक में निदेशक तकनीकी केपी वर्मा, निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाह सहित डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 



source https://krantibhaskar.com/discom-officers-co-v/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें