बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

चार दिन पहले भी किया था प्रदर्शन, धरना देकर बैठे कर्मचारी

चार दिन पहले भी किया था प्रदर्शन, धरना देकर बैठे कर्मचारी

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार वार को कर्मचारियों व शिक्षकों ने वेतन-पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वे यहां कुलपति कार्यालय में धरना देकर बैठ गए। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर चार दिन पहले भी प्रदर्शन किया था। आश्वासन के बाद उन्हें अभी तक वेतन नहीं मिला है।

विवि कर्मचारियों व शिक्षकों ने बताया कि दिवाली नजदीक आ गई है लेकिन उन्हें अभी तक वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। बिना वेतन वे दिवाली कैसे मनाएंगे। कई बार विवि प्रशासन से वेतन की मांग की गई लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला है। वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर इन कर्मचारी और शिक्षकों ने गत शुक्रवार को प्रदर्शन किया था। जेएनवीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डूंगरसिंह खींची व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्रसिंह चारण के नेतृत्व में शिक्षक व कर्मचारियों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था। उस दौरान कुलसचिव अयूब खान ने दोनों संघों के अध्यक्षों को सोमवार तक उनके खाते में वेतन एवं पेंशन के भुगतान का आश्वासन दिया। कुलसचिव के आश्वासन के बाद दोनों संघों के अध्यक्षों ने अपने प्रदर्शन को समाप्त किया था लेकिन अभी तक पेंशन व वेतन का भुगतान नहीं होने पर आज फिर यहां धरना देकर प्रदर्शन किया गया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डूंगर सिंह खींची ने बताया कि विवि में व्याप्त अव्यवस्थाओं द्वारा समय पर शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन एवं पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। पूर्व में भी कईं मर्तबा इसकी लिखित शिकायत विवि प्रशासन को दी जा चुकी है इसके बावजूद आज तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है।

 



source https://krantibhaskar.com/four-days-ago-also-did-was/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें