बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

आमजन को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

आमजन को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

जोधपुर। यातायात पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर एवं टीवीएस मोटर्स के संयुक्त तत्वाधान में आमजन एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को वाहन रैली निकाली गई।

सडक़ सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को सुबह कल्पतरू शॉपिंग सेंटर स्थित भूत मोटर्स के सामने से वाहन रैली निकाली गई। रैली को एडीसीपी नाथूसिंह भाटी, एसीपी चैनसिंह महेचा व निशांत भारद्वाज ने झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर स्थानीय भूत मोटर्स के प्रदीप भूत उपस्थित थे। रैली में करीब सौ बाइक सवारों एवं एक वैन ने शामिल होकर पूरे जोधपुर शहर में घूूमकर यातायात के प्रति जनता को जागरूक रहने का संदेश दिया। रैली ने विभिन्न मार्गों पर घूमकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देने के लिए यातायात नियमों के पेंपलेट्स व पोस्टर वितरित किए गए। कार्यक्रम में सडक़ दुर्घटना के दौरान की जाने वाली त्वरित कार्यवाही, गुड सैमेरिटन (अच्छे मददगार) घायल व्यक्ति की मदद के दौरान उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन की जानकारी भी दी गई।

 



source https://krantibhaskar.com/general-public/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें