गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

जोधपुर सैन्य स्टेशन में ओलिव ग्रीन के प्रति समर्पण सेमिनार का आयोजन

जोधपुर सैन्य स्टेशन में ओलिव ग्रीन के प्रति समर्पण सेमिनार का आयोजन

जोधपर। सैन्य स्टेशन में कोणार्क आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी श्रीनिवास के मार्गदर्शन में ओलिव ग्रीन के प्रति समर्पण नामक एक संवादात्मक सेमिनार का आयोजन किया गया। जोधपुर सैन्य स्टशन मे तैनात सभी सैन्य अधिकारियों की पत्नियों ने सेमिनार में भाग लिया।

सेमिनार में आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएसन में बदलते परिवेश में सैनिकों के पत्नियों की भूमिका को पुनर्परिभाषित करना, सेना की प्रतिबद्धताओं और कैरियर का संतुलन बनाना, आर्मी स्कूलों और वैवाहिक सामंजस्य सहित कई मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। वरिष्ठ लेडीज ने अपने ज्ञान और अनुभवों को दर्शकों के साथ साझा किया। सेमिनार में बताया गया कि सेना जीवन का एक तरीका है और सेना के परिवार में शामिल होने वाली एक युवा पत्नी इस विस्तारित परिवार का हिस्सा बन जाती है। युवा सैन्य अधिकारी की पत्नियों का सेना के जीवन से सम्बंधित रीति रिवाजों और जिम्मेदारियों के बारे में मार्गदर्शन करना और उन्हें जानना बहुत महत्वपूर्ण है।

 



source https://krantibhaskar.com/jodhpur-military-station-in-o/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें