बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

भारत-पाक सीमा पर बम धमाके की गूंज!

भारत-पाक सीमा पर बम धमाके की गूंज!

जोधपुर। संभाग के सरहदी जिले जैसलमेर में मंगलवार दोपहर को ज़ोरदार बम धमाके की आवाज ने सेना सहित आमजन को सकते में ला दिया। बम धमाके की ये गूंज मोहनगढ़ क्षेत्र में सुनाई दी। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी में सामने आया है कि मोहनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य युद्धाभ्यास चल रहा है। इसी दौरान एक बम मिस फायर हो गया। जिस ओर बम को जाना था वो उस दिशा में जाने की बजाये अन्य स्थान पर गिरा। मोहनगढ़ में युद्धाभ्यास अभी तीन दिन और चलेगा।

दरअसल मोहनगढ़ क्षेत्र में दोपहर में ज़ोरदार बम गिरने की आवाज़ सुनाई दी। धमाके की आवाज़ सुनकर क्षेत्र के लोग हैरान हो गए। घरों से बाहर निकलकर लोग एक-दूसरे से धमाके के बारे में जानकारी लेने लगे। बाद में पता चला कि ये धमाका सैन्य क्षेत्र में हो रहे युद्धाभ्यास का हिस्सा था। यहां एक बम मिस फायर हो गया। राहत इस बात की रही कि मिस फायर हुआ बम किसी रिहायशी क्षेत्र में नहीं गिरा। ऐसे में घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। मोहनगढ़ में फरवरी 2017 में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब युद्धाभ्यास के दौरान ही बम का निशाना चूक गया था। तब भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

 



source https://krantibhaskar.com/bomb-blast-on-indo-pak-border-a/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें