जोधपुर। फेमिना वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सिंदुरा 3 करवाचौथ का आयोजन होटल फर्ऩ रेसीडेंसी में किया गया। रंगबिरंगी शाम में महिलाओं गल्र्स व कपल ने खूब एन्जॉय किया। महिलाएं अलग अलग कैरेक्टर में तैयार होकर आई। कोई माधुरी दीक्षित तो कोई श्रीदेवी, विद्या बालन के किरदार में सज-धज कर आई। मंच संचालन एंकर अरूण सिंह चौहान, कोमल भाटी व पीयूष ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजपूत महासभा की अध्यक्ष करिश्मा हाड़ा, भाग्यश्री, विनोद सिंघवी, सुनीता सिंघवी, भावना अरोड़ा, ज्मीनाक्षी कट्टा, नमिता प्रजापत, शीतल प्रजापत गीतांजलि सोनी रेशमबाला मौजूद थी। जज हिनाक्षी राजपुरोहित, कोमल राठौड़ ने कार्यक्रम में तीन विनर चुने। बेस्ट कपल भावेश मंगलानी-पूजा मंगलानी, बेस्ट रेट्रो थीम मीनाक्षी सोनी, बेस्ट डांस पूजा सांखला, इंजन समृद्धि ऑइल के कमलेश पारीक ने विजेताओं को 5100, 2100, 1100 के गिफ्ट हैम्पर दिए। ब्यूटी प्रो की गीतांजलि सोनी द्वारा विजेताओं को 1000, 700, 500, 300 के कैश वाउचर प्रदान किए गए एवं प्रत्येक पास वालों को स्योर गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक एसआरडीजे, स्लिम लाइन फिटनेस सेंटर, सीस डी फोटोग्राफी, चीकू प्रजापत फोटोग्राफी, ब्यूटी प्रो यूनिसेक्स सैलून, आरके आर्ट ज्वैलरी, भारत तिब्बत मैत्री संघ, सखी सहेली ग्रुप, सिद्धार्थ ग्रुप, होटल फर्ऩ रेसीडेंसी, फेमिना वेलफेयर सोसायटी से अध्यक्षा रश्मि चौहान, सोनिया चोपड़ा सुमित गौड़, मधुसूदन चौहान, गोविंद बुरडक़, लक्ष्मण सिंह परिहार, स्नेहा भंडारी, माला चौहान,कैलाश मकवाना मीनाक्षी गौड़, मीनाक्षी सोनी, प्रियंका चौहान निश्चल सोलंकी, अनिल पुरोहित ने सहयोग किया।
source https://krantibhaskar.com/femina-welfare-society-no/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें