जोधपुर। शिकारियों ने एक मादा हिरण का शिकार कर लिया। मंगलवार दोपहर को लांबा-मालकोसनी मार्ग के खेतों में इस मादा हिरण का शव मिला। इसके साथ ही चार हिरण के कटे सींग भी मिले है। इनको वन्य जीव प्रेमियों ने बरामद कर बिलाड़ा वन विभाग को सूचना दी।
वन्यजीव प्रेमी प्यारेलाल लांबा ने बताया कि खेतों में गाय चरा रहे चरवाहा ने फोन कर गांव में सूचना दी कि खेतो में रक्त रंजित हिरणों के सींग व एक मादा हिरण का शव पड़ा है। सूचना पर रिटायर्ड शिक्षक हरीराम सहित दर्जनों ग्रामीण वहां पहुंचे और कटे सींग व मृत हिरण को बरामद कर बिलाड़ा वन विभाग अधिकारी को सूचना दी। ग्रामीणों ने वन क्षेत्र में सोमवार रात को शिकारियों द्वारा हिरणों का शिकार करने का अंदेशा जताया है। वहीं मृत हिरण के शरीर में बन्दूक की गोली के छर्रे होने का भी अंदेशा है। वन्य जीव प्रेमियों ने शिकार की घटना पर आक्रोश जताया है।
source https://krantibhaskar.com/four-deer-bitten-horn-too-me/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें