जोधपुर। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से काजरी में कशेरूकी नाशी जीव प्रबन्धन पर आठ दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो गया।
अखिल भारतीय कशेरूकी नाशीजीव नेटवर्क परियोजना के राष्ट्रीय समन्वयक एवं पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. आरएस त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. गंगाराम जाखड़ थे तथा अध्यक्षता काजरी के प्रभारी निदेशक डॉ. प्रवीण भट्टनागर ने की।
उन्होंने बताया कि आठ दिनों तक कशेरूकी नाशी जीवों जैसे, नीलगाय, जंगली सूअर, बन्दर, चमगादड़, पक्षियों तथा कृन्तकों के प्रबन्ध पर विषय विशेषज्ञों द्वारा सैद्धान्तिक व्याख्यान एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के सहनिदेशक डॉ. विपिन चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, राज्यों के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों के करीब तीस अधिकारी भाग ले रहे है।
source https://krantibhaskar.com/kasherukee-naashee-jeevon-ke-prati/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें